डॉक्टर भूपेन हजारिका

  1. Bhupen Hazarika Family Will Not Receive Bharat Ratna Award Hk
  2. Sarbananda Sonowal says Bharat Ratna for Hazarika was long
  3. Bhupen Hazarika Assamese Singer Who Will Get Bharat Ratna Ps
  4. Bhupen Hazarika and Lata Mangeshkar Affair
  5. डॉ. भूपेन हजारिका का जीवन परिचय
  6. डॉ भूपेन हजारिका जीवनी
  7. Google ने Doodle लगाकर मनाई भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की 96वीं जयंती।


Download: डॉक्टर भूपेन हजारिका
Size: 50.12 MB

Bhupen Hazarika Family Will Not Receive Bharat Ratna Award Hk

सिनेमा, संगीत और कला के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए मशहूर डॉक्टर भूपेन हजारिका को भारत रत्‍न देने का ऐलान किया गया था. लेकिन अब उनके परिवार ने भारत रत्न नहीं लेने का फैसला किया है. नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध के कारण हजारिका के परिवार ने ये घोषणा की है. भूपेन हजारिका न केवल हिंदी बल्कि असमिया और बंगाली भाषाओं के कलाजगत के प्रमुख स्तंभ रहे. पद्म और दादा साहेब फालके सहित अनेक प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजे गए. हजारिका ने पहला गीत सिर्फ 10 बरस की उम्र में गाया था. वहीं इस साल उन्हें भारत रत्न देने का ऐलान किया गया था. हालांकि नागरिकता कानून के विरोध के कारण अब उनका परिवार ये सम्मान नहीं लेगा. वहीं इस मामले में भूपेन हजारिका के बेटे तेज हजारिका का कहना है कि नागरिकता को लेकर एक अलोकप्रिय बिल पास करने की योजना चल रही है. जिसके लिए उनके पिता के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस कारण तेज हजारिका ने नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में भारत रत्न सम्मान लौटाने का निर्णय किया है. नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर असम में काफी वक्त से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. विरोध के चलते कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया. दरअसल, नागरिकता संशोधन विधेयक 2016 के तहत नागरिकता कानून 1955 में संशोधन कर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए गैर मुस्लिम धार्मिक अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता दिए जाने की बात कही गई है. वहीं लोगो के जरिए इस बिल को लेकर विरोध किया जा रहा है कि इससे उनकी सांस्कृतिक, भाषाई और पारंपरिक विरासत के साथ खिलवाड़ होगा.

Sarbananda Sonowal says Bharat Ratna for Hazarika was long

बता दें शुक्रवार को घोषणा की गई कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रसिद्ध संगीतकार-गायक भूपेन हजारिका और भारतीय जनसंघ के नेता एवं समाजसेवी नानाजी देशमुख को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ प्रदान किया जाएगा. एक आधिकारिक बयान में सरकार ने कहा कि देशमुख और हजारिका को मरणोपरांत इस सम्मान के लिए चुना गया है. चार साल के अंतराल के बाद भारत रत्न पुरस्कार दिया जाएगा. वर्ष 2015 में नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक मदन मोहन मालवीय को इस सम्मान से नवाजा गया था. पीएम मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि हजारिका के गीत और संगीत को हर पीढ़ी के लोग पसंद करते हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'उनसे न्याय, सौहार्द और भाइचारे का संदेश प्रसारित होता है. उन्होंने दुनियाभर में भारतीय संगीत परंपराओं को लोकप्रिय कराया. खुश हूं कि भूपेन दा को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा.' (इनपुट - भाषा)

Bhupen Hazarika Assamese Singer Who Will Get Bharat Ratna Ps

सिनेमा, संगीत और कला के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए मशहूर डॉक्टर भूपेन हज़ारिका को भारत रत्‍न दिया जाएगा. वे न केवल हिंदी बल्कि असमिया और बंगाली भाषाओं के कलाजगत के प्रमुख स्तंभ रहे. पद्म और दादा साहेब फालके सहित अनेक प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाज़े गए हज़ारिका ने पहला गीत सिर्फ 10 बरस की उम्र में गाया था. हज़ारिका के संगीत सफर की शुरूआत बचपन में ही हो चुकी थी. 12 साल की उम्र में हज़ारिका ने पहली बार प्लेबैक सिंगिंग की थी. असमिया के मशहूर गीतकार, नाटककार और फिल्मकार अगरवाला की 1939 में रिलीज़ हुई फिल्म इंद्रमालती के लिए हज़ारिका ने दो गाने गाए थे. इन दो गानों के बोल थे — 'काक्षोते कोलोसी लोई' और 'बिस्वो बिजयी नौजवान'. पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं, यह कहावत चरितार्थ करते हुए चौंकाने का सिलसिला हज़ारिका ने जारी रखा. 13 बरस की उम्र में उन्होंने पहला गीत खुद लिखा और खुद कंपोज़ किया. यह गीत था 'अग्निजुगोर फिरिंगोती मोई' जिसे खासी प्रसिद्धि और सराहना भी मिली थी. बचपन से शुरू हुआ संगीत का उनका यह सफर आगे ही बढ़ता चला गया और उनकी ख्याति बनता गया. संगीत के प्रति हज़ारिका की लगन और नैसर्गिक प्रतिभा का एक कारनामा यह भी था कि उन्होंने कई ट्रेंड सेट किए. असमिया संगीत के वह अग्रदूत माने जाते हैं. इसके साथ ही, बंगाल के संगीत की एक धारा पर भी उनका प्रभाव है. बंगाल के ख्यात कंपोज़र और गायक कबीर सुमन का 'ज्वालामुखी गीत' शैली अस्ल में, हज़ारिका के संगीत से ही प्रभावित रही है. अमेरिका से वापसी और अमेरिका का असर हज़ारिका को उनके एक प्रसिद्ध गीत 'गंगा बहती हो क्यों' के ज़रिए उनके प्रशंसक हमेशा याद करते हैं. अमेरिका में शिक्षा और काम के लिए उनका प्रवास उनके संगीत के लिए भी महत्वपूर्ण ब...

Bhupen Hazarika and Lata Mangeshkar Affair

यह 8 सितंबर 1926 कीबातहै, जबभारतकेसमृद्धइतिहासकेसबसेमहानगायकोंमेंसेएककाजन्महुआथा।असमियागायक‘सुधाकंथो’केनामसेमशहूरभूपेनहजारिका ( Bhupen Hazarika) नेभारतीयसंगीतमेंअपनेयोगदानसेकईपीढ़ियोंकोप्रेरितकियाहै।उनकेकुछकाफीप्रसिद्धगीत‘बिस्तिरनोपारोरे’, ‘मोईएतिजजबोर’, ‘गंगामोरमां’, ‘बिमुर्तोमुरनिक्सतीजेन’हैं।अपनेशानदारम्यूजिककरियरमेंभूपेनहजारिकाको‘पद्मश्री’, ‘पद्मभूषण’, ‘भारतरत्न’और‘दादासाहबफाल्के’पुरस्कारजैसेकईअवार्डमिलेऔरयहलिस्टआगेभीबढ़तीगई। 'शोले' की मौसी लीला मिश्रा की पर्सनल लाइफ: 17 की उम्र में बन गई थीं दो बच्चों की मां, ऐसी है स्टोरी हालांकि, करियरकेअलावाअगरउनकीपर्सनललाइफकेबारेमेबातकरेंतो, आजभीहरकोईउनकीप्राइवेटलाइफसेरुबरूनहींहै।अपनेप्यारकोपानेऔरअमेरिकामेंउससेशादीकरनेसेलेकरभारतआनेकेबादअपनीपत्नीसेअलगहोनेतक, भूपेनकीअपनीपत्नीप्रियंवदापटेलकेसाथलवस्टोरीबहुतहीखासथी।इसकाकारणकुछऔरनहींबल्किउनकेजीवनमेंप्रसिद्धगायिकालतामंगेशकर ( Lata Mangeshkar) काकथितरूपसेशामिलहोनाथा। (येभीपढ़ें: लतामंगेशकरकाभूपेनहज़ारिकाकेसाथअफेयर Sonnalli Seygall ने शेयर कीं पहली रसोई की झलकियां, फ्लॉन्ट किया अपना मंगलसूत्र और डायमंड रिंग उनकीमृत्युकेलगभगएकवर्षबादनवंबर 2012 मेंदिवंगतमहानगायकभूपेनहजारिकाकीपत्नीप्रियंवदापटेलनेएकइंटरव्यूदियाथा, जिसनेसबकुछबदलदियाथा।समाचारचैनलोंसेलेकरअखबारोंतक,हरकोईइसबारेमेंबातकररहाथाकिभूपेनकीपत्नीनेउनकेऔरप्रतिष्ठितगायिकालतामंगेशकरकेबारेमेंयहक्याशेयरकरदिया। एकअसमियाटेलीविजनचैनलकेसाथबातचीतमेंप्रियंवदानेउनचीजोंकेबारेमेंबातकीथी, जिन्होंनेभूपेनकेसाथउनकीशादीकेरिश्तेकोखराबकरनेमेंकोईकसरनहींछोड़ीथी।उसीकाजवाबदेतेहुए, उन्होंनेअपनेअलगहुएपतिकीप्राइवेटलाइफकेबारेमेंमीडियाकेसामनेएकराजकाखुलासाकियाथा। Gauahar Kh...

डॉ. भूपेन हजारिका का जीवन परिचय

डॉ. भूपेन हजारिका का जीवन परिचय ( Biography of Dr. Bhupen Hazarika ) डॉक्टर भूपेन हजारिका आज 96 वीं जयंती मनाया जा रहा है। इस मौके पर गूगल ने एक खास तरह का टूटन लगाकर उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी है। इस लेख में जानते हैं आखिर कौन है डॉक्टर भूपेन हजारीका और क्यों है इतने फेमस सब कुछ इस लेख के माध्यम से आपको बताने का प्रयास रहेगा। कौन है डॉ.भूपेन हजारीका ( Who is Dr. Bhupen Hazarika ) :- • नाम -भूपेन हजारीका • प्रसिद्ध नाम - Xudha Kontho • जन्म-8 सितंबर 1926 • जन्म स्थान- तिनसुकिया असम • पिताजी का नाम -नीलकांत हजारीका • माता का नाम -शांतिप्रिया हजारीका • पत्नी का नाम - प्रियवंदा पटेल • पेशा-संगीतकार कवि लेखक गायक • बच्चे-एक • मृत्यु- 5 नवंबर 2011 • मृत्यु स्थान - मुंबई महाराष्ट्र • भाई बहन - एक भाई • पुरस्कार-भारत रत्न से सम्मानित मरणोपरांत डॉ.भूपेन हजारिका प्रारंभिक जीवन परिचय ( Dr. Bhupen Hazarika Early Biography ):- अपनी आवाज से लोगों के दिलों में राज करने वाले डॉक्टर भूपेन हजारिका का जन्म 8 सितंबर 1926 को असम के तिनसुकिया जिले के सदिया नामक गांव में हुआ था बचपन से ही उन्हें गायन - संगीतका बड़ा शौक था।डॉक्टर भूपेन हजारिका को गायन की रूचि उनके माता के वजह से हुआ। भूपेन हजारिका को प्राप्त पुरस्कार ( Bhupen Hazarika received award ) :- • साल 1975 में डॉक्टर भूपेन हजारीका सर्वोत्कृष्ट क्षेत्रीय फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। • साल 1992 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया जो फिल्म जगत के सर्वोच्च पुरस्कार माने जाते हैं। • साल 2009 में असोम रत्न से सम्मानित किया गया था। • इसी साल साल 2009 में ही संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित किय...

डॉ भूपेन हजारिका जीवनी

आज इस लेख के माध्यम से आप डॉ भूपेन हजारिका की जीवनी (Dr Bhupen Hazarika Biography in Hindi) से परिचित होने वाले है, क्यूंकि आज हम डॉ भूपेन हजारिका की Biography, Age, Wiki, Family, Parents, Education, Awards, Cast, Death Music Life के बारे में बात करने वाले है तो आपसे निवेदन है इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ना। नाम (Name) भूपेन हजारिका (Bhupen Hazarika) प्रसिद्ध नाम (Other Name) Xudha Kontho (শুদ্ধা কণ্ঠ) जन्म (Date of Birth) 8 सितंबर 1926 जन्म स्थान (Birth Place) तिनसुकिया, असम पिता का नाम (Father Name) नीलकांत हजारिका माता का नाम (Mother Name) शांतिप्रिया हजारिका पत्नी का नाम (Wife Name) प्रियंवदा पटेल पेशा (Occupation ) संगीतकार, कवि, लेखक, गायक बच्चे (Children) 1 मृत्यु (Death) 5 नवम्बर 2011 (85 वर्ष) अवार्ड (Award) आर्टिकल पढ़े.. डॉ भूपेन हजारिका जीवनी – Dr Bhupen Hazarika Biography in Hindi डॉ भूपेन हजारिका Bio डॉ भूपेन हजारिका (1926–2011) असम और भारत के एक गायक, संगीतकार, गीतकार और संगीत निर्देशक थे। वह एक चित्रकार, लेखक, विश्वविद्यालय शिक्षक, फिल्म निर्देशक और पत्रिका संपादक भी थे। डॉ. भूपेन हजारिका अपनी कर्कश बैरिटोन आवाज और निर्दोष उच्चारण के लिए जाने जाते हैं, असम के एक प्रसिद्ध संगीत निर्देशक, नाटककार, अभिनेता, पत्रकार, लेखक, गीतकार, राजनेता और फिल्म-निर्माता थे। उन्होंने 10 साल की उम्र में अपना पहला गाना लिखा और गाया और 1939 में दूसरी असमिया फिल्म इंद्रमालती के लिए काम किया, जब वह 12 साल के थे। वह महान जन गायकों में से अंतिम और भारत के महान गाथागीत गायकों में से एक थे। पारिवारिक शिक्षा डॉ भूपेन हजारिका का जन्म 8 सितंबर, 1926 को सदिया, असम में हुआ था। उनका जन्म एक शिक्...

Google ने Doodle लगाकर मनाई भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की 96वीं जयंती।

Table of Contents • • • • • • • • Google ने Doodle लगाकर मनाई भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की 96वीं जयंती। आज डॉ. भूपेन हजारिका की 96वीं जयंती है।आज ही के दिन इनका जन्म हुआ था। उसे ही सेलिब्रेट करने के लिए गूगल ने इनका डूडल अपने सर्च इंजन पर लगाया है। आगे हम इनके बारे में ज्यादा जानकारी जानेंगे ये कौन थे और क्या करते थे? आपको इनके जीवन से कुछ अलग सीखने को जरूर मिलेगा। इनके द्वारा असम राज्य की संस्कृति को अपनी कला के द्वारा देश के सभी हिस्सों में पहुंचाया। Google ने एक कलात्मक डूडल के साथ डॉ भूपेन हजारिका की 96वीं जयंती मनाई। हजारिका एक प्रशंसित असमिया-भारतीय गायक, संगीतकार और फिल्म निर्माता थे। डूडल को मुंबई की गेस्ट आर्टिस्ट रुतुजा माली ने बनाया है। कलाकृति असमिया सिनेमा और लोक संगीत को लोकप्रिय बनाने के लिए हजारिका के काम का जश्न मनाती है। Major Highlights : Points Information नाम भूपेन हजारिका (Bhupen Hazarika) उप-नाम Xudha Kontho (শুদ্ধা কণ্ঠ) जन्म 8 सितंबर 1926 स्थान तिनसुकिया, असम पिता नीलकांत हजारिका माता शांतिप्रिया हजारिका पेशा संगीतकार, कवि, लेखक, गायक पत्नी प्रियंवदा पटेल बच्चे 01 मृत्यु 5 नवम्बर 2011(मुंबई, महाराष्ट्र) सम्मान भारत रत्न, पद्म भूषण, दादा साहब फाल्के सम्मान, संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड, असोम रत्न डॉ. भूपेन हजारिका सम्मान और पुरष्कार साभार-google • साल 1975 में भूपेन हजारिका को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। • साल 1992 में इनको फिल्म जगत का सबसे बड़ा पुरस्कार दादा साहेब फाल्के इनको दिया गया। • साल 2009 में इन्हे असम रत्न और संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। • साल 2011 में इनको अपनी कला के लिए पद्म भूषण स...