डसून शनका

  1. IND vs SL: इंडिया से मिली करारी हार के बाद श्रीलंका के कप्तान का बड़ा बयान
  2. दासुन शनाका


Download: डसून शनका
Size: 31.52 MB

:::Bharat24

SL vs AFG Dream11 Prediction: एशिया कप (Asia Cup 2022) के पहले मुकाबले में श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) की टीमें आज शाम 7.30 बजे दुबई के मैदान पर दो-दो हाथ करती हुई नजर आएंगी. एक तरफ डसून शनका की कप्तानी में श्रीलंका अच्छी शुरुआत करना चाहेगा तो वहीं मोहम्मद नबी की कप्तानी वाली अफगानिस्तान की टीम भी श्रीलंका को पटखनी देने की फिराक में है. एशिया के 'किंग' के लिए आज से 'महाजंग' एशिया कप 2022 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. श्रीलंका में आर्थिक हालात बिगड़ने के चलते इस टूर्नामेंट को यूएई में आयोजित किया जा रहा है. टी-20 फॉर्मेंट में दूसरी बार खेला जा रहा एशिया कप ये दूसरा मौका है जब एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. श्रीलंका और अफगानिस्तान के मुकाबले के साथ एशिया के 'किंग' के लिए जंग शुरू हो जाएगी. दोनों ही टीमों की बात करें तो श्रीलंका टी-20 रैंकिग में 8 वें नंबर पर है तो वहीं अफगानिस्थान 10वें नंबर पर मौजूद है. श्रीलंका- अफगानिस्तान एशिया कप 2022 मैच -1 रिपोर्ट (Sri Lanka vs Afghanistan Asia Cup 2022 Match 1) स्थान और समय- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, आज (27 अगस्त), शाम 7.30 बजे पिच रिपोर्ट- इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 155 रन है, रनों का पीछा करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहता है. SL vs AFG Dream11 Prediction: आइए आपको बताते हैं इस मुकाबले के लिए अपनी ड्रीम 11 टीम में किन खिलाड़ियों को चुनें और कप्तान और उपकप्तान किसे बनाना सही रहेगा. कप्तान- वानिंदु हसरंगा उपकप्तान-राशिद खान विकेटकीपर - कुसल मेंडिस बैटर- नजीबुल्लाह जादरान, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, दनुष्का गुनाथिलका ऑलराउंडर्स- ह...

6666666..शनाका

मैच (Dubai Capitals vs MI Emirates, 29th Match) पहले बल्लेबाजी करते हुए एमिरेट्स ने 7 विकेट खोकर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए दुबई कैपिटल्स ने 3 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। Dubai Capitals vs MI Emirates, 29th Match मुकाबले में दुबई ने टॉस जीतकर पहले एमिरेट्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। एमिरेट्स के ओपनर आंद्रे फ्लेचर महज 9 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद अन्य बल्लेबाज डी लीड 2 रन बनाकर चलते बने। टीम के लिए टकर ने 21 रनों की पारी खेली। उनके अलावा निकोलस पूरन के बले से 43 रनों की पारी देखने को मिली। See also IPL के पहले ही मैच में अर्जुन ने लूटी महफिल, कंजूसी से दिए रन, तो खुशी से झूम उठी बहन Sara इससे दुबई की स्थिति खराब हो गई लेकिन इस समय दसुन शनाका ने आकर मोर्चा संभाल लिया। श्रीलंकाई कप्तान शनाका ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 36 गेंदों का सामना कर नाबाद 58 रन बनाए। उनके अलावा सिकंदर रजा ने भी फिफ्टी जड़ी। वह 36 गेंदों में 56 रन बनाकर नाबाद लौटे। रजा ने चार चौके और चार छक्के जड़े जबकि शनाका ने 5 चौके और इन छक्के लगाये| इस तरह दुबई कैपिटल्स ने मुकाबला जीत लिया। एमिरेट्स के लिए जाहिर खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।

IND vs SL: इंडिया से मिली करारी हार के बाद श्रीलंका के कप्तान का बड़ा बयान

नई दिल्ली: कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को खेला गया. इस मैच को भारत ने चार विकेट से अपने नाम कर लिया. मैच जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया. श्रीलंका ने इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश की. लेकिन वह नाकाम रही. वनडे सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंका के कप्तान डसून शनाका का दर्द छलका. शनाका ने मुकाबला खत्म होने के बाद बड़ी बात कही है, आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है. श्रीलंका के कप्तान डसून शनाका ने वनडे सीरीज गंवाने के बाद कप्तान डसून शनाका ने कहा कि हमने बोर्ड पर काफी कम स्कोर खड़ा किया था. मैनें 300 से अधिक रन बनाने का सोचा था, लेकिन कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण हम ऐसा करने में नाकाम रहे. शुरु में विकेट लेने के बाद हमारे पास मौका बन गया था और हमारे गेंदबाजों ने बेहतर खेल दिखाया, लेकिन केएल राहुल ने एक छोर पकड़कर बेहरतीन बल्लेबाजी की और हमें मुकाबले से दूर कर दिया. यह भी पढ़ें: आपको बता दें पहले तो कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की. इसके बाद केएल राहुल शानदार बल्लेबाजी जिससे श्रीलंका ये मुकाबला हार गई. श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका 39.4 ओवर में 215 रनों पर ढेर हो गई. कुलदीप यादव ने 10 ओवर की गेंदबाजी की 58 रन खर्च कर तीन विकेट अपने नाम किया. मोहम्मद सिराज ने भी 5.4 ओवर की गेंदबाजी की 30 रन खर्च कर तीन विकेट झटका. इन दोनों गेंदबाजों की गेंदबाजी की आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं पाए. यह भी पढ़ें: जबाव में टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 43.2 ओवर में 219 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा र...

दासुन शनाका

• टेस्ट में पदार्पण (कैप 19 मई 2016बनाम अंतिम टेस्ट 24 नवंबर 2017बनाम 16 जून 2016बनाम अंतिम एक दिवसीय 2 अक्टूबर 2019बनाम टी20ई पदार्पण (कैप 1 अगस्त 2015बनाम अंतिम टी20ई 26 फरवरी 2022बनाम घरेलू टीम की जानकारी वर्ष टीम 2011–वर्तमान 2016 2017 2018 2018–वर्तमान कैरियर के आँकड़े प्रतियोगिता मैच 3 22 35 58 रन बनाये 29 468 434 655 औसत बल्लेबाजी 5.80 26.00 15.50 19.26 शतक/अर्धशतक 0/0 0/3 -/1 0/1 उच्च स्कोर 17 68 54 60 गेंद किया 439 282 145 696 विकेट 9 10 10 18 औसत गेंदबाजी 29.00 27.40 18.20 35.33 एक पारी में ५ विकेट 0 1 0 1 मैच में १० विकेट 0 0 0 0 श्रेष्ठ गेंदबाजी 3/46 5/43 3/16 5/43 कैच/स्टम्प 1/0 3/0 7/0 31/– स्रोत: मैदागमगामेज दासुन शनाका, या दासुन शनाका (जन्म 9 सितंबर 1991), एक पेशेवर श्रीलंकाई क्रिकेटर हैं, जो सभी प्रारूपों के लिए खेलते हैं। सन्दर्भ [ ]