धूप से चेहरा काला होना

  1. हमेशा के लिए धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें
  2. tanning removal home remedies how to remove tanning and make face fairer know coconut oil benefits samp
  3. चेहरा काला हो गया तो क्या लगाना चाहिए? – ElegantAnswer.com
  4. Baal Kaale Karne Ke Liye Methi Ke Gharelu Upay, Fenugreek Seeds For White Hair
  5. काला चेहरा को कैसे साफ करें? – ElegantAnswer.com
  6. Health Tips: धूप से चेहरा पड़ गया है काला तो फॉलो करें ये नुस्खे, खिल उठेगी फेस


Download: धूप से चेहरा काला होना
Size: 33.23 MB

हमेशा के लिए धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें

धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें, गर्मी में चेहरा गोरा कैसे करे?, गर्मियों में चेहरे पर ग्लो कैसे लाएं, स्किन की टैनिंग दूर कैसे करें , गर्मियों में काली त्वचा को गोरा कैसे करें, धूप का सांवलापन कैसे दूर करें, गर्मी में चेहरा गोरा कैसे करे? धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें(How to lighten dark skin with sunlight): गर्मी का मौसम हो या फिर सर्दी का धूप से स्किन को बहुत ही ज्यादा नुकसान हो जाता है और इस स्किन पर टैनिंग हो जाती है चाहे आप अपने चेहरे पर कोई भी क्रीम अप्लाई कर ले तो उसकी वजह से आया कालापन जल्दी हटने का नाम ही नहीं लेता है अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही यूज़फुल होने वाला है क्योंकि आज मैं इस आर्टिकल में अपने एक्सपीरियंस के हिसाब से यह बताऊंगी कि आप धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें और आप की त्वचा अगर धूप से काली हो जाए तो इसे सिर्फ 10 मिनट में कैसे फिर से पहले की तरह सफेद बना लें स्किन पर जमे धूल की वजह से मेरी स्किन डैमेज होती है तो यह तरीके काफी ज्यादा कारगर साबित होते हैं और आपको भी इन्हें लगाने के गजब के फायदे मिलेंगे बस आप सही तरीके से इनका इस्तेमाल करें धूप से काली त्वचा को गोरा करने के लिए आपको ना तो पैसे खर्च करने की जरूरत है और ना ही पार्लर में जाकर महंगे से महंगे ट्रीटमेंट लेने की जरूरत है बस आप अपने घर पर रखी हुई तीन से चार चीजों को इस्तेमाल करें इससे आपका स्किन इतना ज्यादा ग्लोइंग इतना ज्यादा गोरा और सॉफ्ट दिखेगा कि आप खुद हैरान हो जाएंगे कि हम फालतू में ही पैसे खर्च कर रहे थे और नेचुरल चीजें आपको पता होगा कि नुकसान नहीं पहुंचाती है या फिर इन की बहुत कम ही साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं वह भी शायद किसी किसी को इसलिए ...

tanning removal home remedies how to remove tanning and make face fairer know coconut oil benefits samp

धूप में ज्यादा देर तक रहने से त्वचा डैमेज हो जाती है और स्किन काली पड़ने लगती है. ऐसा सूरज की हानिकारक किरणों के कारण होता है. इस समस्या को टैनिंग (Tanning Treatment) कहते हैं. यूं तो ब्यूटी पार्लर में टैनिंग के कई ट्रीटमेंट किए जाते हैं. लेकिन एक घरेलू नुस्खा सबसे ज्यादा असरदार होता है. जो ना सिर्फ ब्यूटी पार्लर के खर्चे को बचाकर टैनिंग दूर करने में मदद करेगा, बल्कि त्वचा को हेल्दी भी बनाता है. इसके लिए आपको सिर्फ नारियल तेल का इस्तेमाल करना है. नारियल तेल में कई औषधीय गुण होते हैं, जो त्वचा को हेल्दी बनाते हैं. इस तेल में एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटीऑक्सीडेंट, फैटी एसिड, एंटी-माइक्रोबियल, विटामिन ई, विटामिन-के समेत कई गुण और पोषक तत्व मौजूद होते हैं. वहीं, इस तेल में सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षा प्रदान करने वाला विटामिन डी भी मौजूद होता है. ये भी पढ़ें: Tanning Removal: कैसे लगाना है नारियल तेल टैनिंग दूर करने के लिए आपको नारियल तेल चेहरे या टैनिंग से प्रभावित जगह पर लगाना है. फेस पर इसे लगाने के लिए रात में सबसे पहले अपना चेहरा धोएं. उसके बाद तौलिये की मदद से हल्के हाथों से चेहरा पोंछ लें. अब नारियल तेल की कुछ बूंदें हाथ में लेकर चेहरे या टैनिंग से प्रभावित जगह पर रब करें. सुबह उठकर चेहरे को सामान्य पानी से धो लें. अगर आप नियमित रूप से इस उपाय को अपनाएंगे, तो टैनिंग दूर हो जाएगी. स्किन इंफेक्शन में भी फायदेमंद अगर आपको स्किन इंफेक्शन की परेशानी है, तो भी आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि इसके एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण स्किन इंफेक्शन का कारण बनने वाले सूक्ष्मजीवों को नष्ट करने में मदद करते हैं. साथ ही इससे त्वचा की इंफ्लामेशन भी कम होती है. अग...

चेहरा काला हो गया तो क्या लगाना चाहिए? – ElegantAnswer.com

चेहरा काला हो गया तो क्या लगाना चाहिए? धूप से चेहरा काला पड़ गया हो तो इन 2 चीजों को मिलाकर लगाएं, निखर… • शहद और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर फेस पर लगा लें सूखने पर धो लें, चेहरा निखर जाएगा • मसूर दाल का पाउडर लें औऱ इसमें दूध मिला लें इस पेस्ट को फेस पर लगा लें सूखने पर धो लें, डेड स्किन निकल जाएगी • केसर से स्किन का कलर साफ होता है काले से काले चेहरे को गोरा कैसे करें? गोरा रंग पाने के 10 आसान उपाय • हल्दी और दूध को मिक्स करें और उस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। • आलू को नैचुरल स्किन लाइटनिंग माना जाता है। • मसूर की दाल भी गोरी रंगत पाने के लिए बड़ा ही कारगर उपाय है। • नींबू और टमाटर फेयर स्किन पाने के लिए रामबाण हैं। • चेहरे का रंग निखारने का सबसे आसान तरीका है भाप लेना। चेहरे को गोरा और चमकदार कैसे बनाएं? चेहरे को गोरा बनाने का तरीका है दूध – Milk for fair face in Hindi • दूध और शहद को मिलाकर एक मुलायम पेस्ट तैयार करें। • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथ से रगड़ें। • फिर इसे 15 मिनट ऐसे लगा हुआ छोड़ दें। • फिर चेहरे को पानी से साफ़ कर लें। क्या काली लड़की गोरी हो सकती है? इसे सुनेंरोकेंहाँ बिल्कुल हो सकती हैं । वातावरण, रहन- सहन औऱ माहौल का भी स्किन ग्लो पेर प्रभाव पड़ता है । मनुष्य का रंग काला या गोरा किस कारण होता है? लोगों का रंग गोरा या काला होना हमारी त्वचा में पाए जाने वाले मेलेनिन नामक वर्णक की मात्रा के आधार पर तय होता है। ऑयली स्किन के लिए कौन सा साबुन अच्छा होता है? ऑयली स्किन के लिए बेस्ट साबुन के नाम • हिमालया हर्बल्स नीम और टर्मरिक साबुन • मेडिमिक्स आयुर्वेदिक क्लासिक 18 हर्बस साेप • संतूर सैंडल और टर्मरिक सोप फॉर टोटल स्किन केयर • वादी ...

Baal Kaale Karne Ke Liye Methi Ke Gharelu Upay, Fenugreek Seeds For White Hair

Hair Care: बालों का सफेद होना एक ऐसी दिक्कत है जिससे अनेक लोगों को दोचार होना पड़ता है. बाल समय से पहले कई कारणों से सफेद हो सकते हैं. बालों में पोषण की कमी, जरूरत से ज्यादा केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, बालों की सही तरह से देखरेख ना करना और धूप में बालों को खुला रखने पर भी बाल कम उम्र में सफेद (White Hair) हो जाते हैं. इसके अलावा, जेनेटिक्स भी बालों को सफेद बनाते हैं. बहुत बार तनाव के कारण भी सेहत प्रभावित होती है और बाल सफेद होना शुरू हो जाते हैं. ऐसे में घर की ही कुछ आम चीजों को अपनाकर सफेद बालों को फिर से काला करने की कोशिश की जा सकती है. मेथी ऐसी ही एक घर की चीज है जो बालों को बनाती है सफेद. सफेद बालों के लिए मेथी के दाने | Fenugreek Seeds White Hair बालों को पोषण देने के लिए और सफेद बालों को फिर से काला करने के लिए मेथी के दानों (Methi ke Dane) का इस्तेमाल किया जा सकता है. मेथी के दाने एक नहीं बल्कि कई तरह से बालों पर असर डालते हैं और बालों को लंबा बनाने में भी मददगार हैं. मेथी के दानों में आयरन और प्रोटीन पाया जाता है जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है. इन दानों में पौटेशियम की भी अच्छी मात्रा होती है जो बालों को सफेद होने से रोकती है और सफेद बालों को काला करने में मददगार है. Photo Credit: iStock मेथी के दानों का पानी सफेद बालों पर मेथी के दानों का पानी (Fenugreek Seed Water) भी लगाया जा सकता है. इस पानी को बनाने के लिए मेथी के दानों में पानी डालें और इसे आंच पर चढ़ा दें. इस पानी को कुछ देर उबालने के बाद ठंडा करके छान लें. इस पानी को हर दूसरे दिन बालों पर लगाया जा सकता है. इससे बालों की सफेदी कम होती नजर आने लगती है. मेथी और नींबू का हेयर मास्क मेथी के दानों क...

काला चेहरा को कैसे साफ करें? – ElegantAnswer.com

काला चेहरा को कैसे साफ करें? इसे सुनेंरोकेंक्योंकि इससे त्वचा काली होती है। चेहरे के कालेपन को दूर करने के लिए आप गेहूं के आटे का स्क्रब तैयार करें। इसके लिए आप एक चम्मच आटे में आधा चम्मच नींबू का रस और आधा चम्मच गुलाब जल मिलाकर इसे अच्छे से घोल लें और इसे चेहरे पर लगाएं। करीब आधे घंटे तक इसे चेहरे पर लगा रहने दे और जब यह सूख जाए तो ठंडे पानी से धो लें। चेहरा साफ करने के लिए क्या क्या इस्तेमाल किया जाता है? इसे सुनेंरोकेंचेहरा साफ करने के लिए आप कई घर में मिलने वाली चीज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे डीटॉक्स वाटर, नारियल का तेल, सेब के सिरके, ग्रीन टी, नींबू, शहद, एलोवेरा, ग्रीन जूस, जैतून का तेल, ओट्स, गुलाब जल, आलू, हल्दी और टमाटर। • शहद और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर फेस पर लगा लें सूखने पर धो लें, चेहरा निखर जाएगा • मसूर दाल का पाउडर लें औऱ इसमें दूध मिला लें इस पेस्ट को फेस पर लगा लें सूखने पर धो लें, डेड स्किन निकल जाएगी • केसर से स्किन का कलर साफ होता है चेहरा काला क्यों हो रहा है? इसे सुनेंरोकेंझाइयां: हॉर्मोनल असंतुलन, थॉयराइड प्रॉब्लम, खूनी की कमी होना। पिंपल्स और एक्ने, पीरियड साइकिल गड़बड़ाना, पॉलिसिस्टिक ओवरी, बालों का ज्यादा आना। बालों का झ़ड़ना: विटामिंस, खून की कमी। गर्दन व आंतरिक हिस्सों का काला पड़ना: लिपिड प्रोफाइल खराब होने पर रंग काला पड़ने लगता है। चेहरा साफ करने वाला कौन सा क्रीम है? इसे सुनेंरोकेंPOND’S White Beauty Anti-Spot Fairness Day Cream : इसलिए पोंड्स इंस्टिट्यूट की ये एंटी स्पॉट फेयरनेस क्रीम उन दागो को कम करके चेहरा साफ करने वाली क्रीम के नामो में से एक है। इसमें मौजूद प्रो विटामिन B3 जो की एक लाइटनिंग एजेंट की तरह काम करता है दाग...

Health Tips: धूप से चेहरा पड़ गया है काला तो फॉलो करें ये नुस्खे, खिल उठेगी फेस

अंबाती रायडू का बड़ा खुलासा, पूर्व सेलेक्टर ने अपने बेटे के कारण मेरा करियर बर्बाद कर दिया © Zee News हिन्दी द्वारा प्रदत्त Health Tips: गर्मियों का मौसम आते ही चिलचिलाती धूप से सभी को टैनिंग और स्किन की समस्या होने लगती हैं. धूप से स्किन खराब और काली पड़ने लग जाती है. वैसे तो धूप से हमारी बॉडी को विटामिन डी मिलता है, लेकिन ज्यादा टाइम धूप में रहने से स्किन में सन बर्न के साथ कई समस्याएं होने लगती हैं. इसके अलावा स्किन काली और डल होने लगती है इसलिए बहुत से लोग घर से निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाते हैं. इसके साथ ही तपती धूप से बचने के लिए कई घरेलू नुस्खे हैं, जो आपकी त्वचा को जलने और काला पड़ने से बचा सकते हैं. जानें सन टैन का दूर करने के घरेलू नुस्खे नींबू सन टैन को दूर करने के लिए नींबू सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है. नींबू में पाया जाने वाला विटामिन सी एक एंटी-ऑक्सीडेंट का काम करता है. इस रस अगर स्किन पर लगाया जाए तो इससे स्किन की सन टैन खत्म होने लगती है और त्वचा निखरने लगती है. हल्दी और दूध हल्दी सन टैन को दूर करने का रामबाण इलाज है. वहीं, हल्दी और दूध में एक पेस्ट बनाकर इसे चेहरे पर लगाने से सन टैन खत्म हो जाता है और चेहरा निखरने लगता है. इसकी पेक बनाने के लिए एक कटोरी में 4 चम्मच दूध लें और उसमे 1 चम्मच हल्दी पाउडर मिला लें. खीरा और गुलाबजल खीरा खाने के जितने फायदे है उतने ही फायदे इसे चेहरे और स्किन पर लगाने के भी हैं. खीरा को चेहरे पर लगाने के लिए उसका रस निकाल लें और इसमें बराबर मात्रा में गुलाब जल मिला लें. इसके बाद कॉटन बॉल से इसे चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. इससे आपके चेहरे और स्किन का कालापन दूर हो जाएगा. यह भी पढ़ेंः टमाटर और दही द...