दीपिका चिखलिया

  1. Dipika Chikhlia Reel Life Sita Got Life Partner In Real Life Because Of Cream Powder Know Her Love Story
  2. deepika chikhlia bashed kriti sanon for his careless behaviour
  3. "रामायण हे..."; 'आदिपुरुष' ट्रेलरमधील सीताहरण दृष्यावर दीपिका चिखलिया यांचं भाष्य ; म्हणाल्या... dipika
  4. Deepika Chikhaliya who playing Sita in ramayan is comeback to the screen after 33 years with the show Dhartiputra Nandani
  5. Ramayan fame mata sita aka Deepika Chikhaliya vidai from mithila and she shared an emotional post
  6. Dipika Chikhlia Biography in Hindi


Download: दीपिका चिखलिया
Size: 62.5 MB

Dipika Chikhlia Reel Life Sita Got Life Partner In Real Life Because Of Cream Powder Know Her Love Story

नई दिल्ली: टीवी पर आने वाले रामायण के चलते दीपिका चिखलिया घर घर में सीता के रूप में पहचानी जाने लगी थीं. कई बार तो ऐसे किस्से भी हुए कि उस दौर की रामायण में राम,सीता,लक्ष्मण और हनुमान का किरदार प्ले करने वाले कलाकारों को भगवान मान कर लोग पूजने लगे. रील की जिंदगी में तो रामायण के किरदारों को जीते हुए कमान और प्रत्यंचा चढ़ा कर भगवान राम ने सीता का स्वयंवर जीता था. असल जिंदगी में पर्दे की इस सीता को जीवन साथी क्रीम,पाउडर और दूसरी कॉस्मेटिक की बदौलत मिला था. दीपिका चिखलिया और उनके पति हेमंत टोपीवाला की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है. यह भी पढ़ें • अपनी मां की तरह बेहद खूबसूरत हैं, टीवी की 'सीता' की ये दोनों बेटियां, देती हैं कई स्टार किड्स को मात • रामायण के इस एपिसोड ने लॉकडाउन में रच दिया था इतिहास, 7.7 करोड़ व्यूअरशिप पाकर बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड • रामायण की 'सीता' दीपिका चिखलिया का मॉडर्न अंदाज देख भड़के सोशल मीडिया यूजर्स, बोले- क्यों कर रही हो ये बात 1991 के आसपास की है. एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दीपिका चिखलिया और हेमंत टोपीवाला की मुलाकात हुई. इस फिल्म के लिए तैयार होने के लिए दीपिका चिखलिया जिस कॉस्मेटिक का उपयोग कर रही थीं वो हेमंत टोपीवाला की कंपनी का ही था. ये उस समय की बात है जब हेमंत टोपीवाला इंडियन ट्रेडिशन कॉस्मेटिक नाम से कॉस्मेटिक का काम करते थे. इस वजह से दीपिका चिखलिया और हेमंत टोपीवाला की मुलाकात अक्सर होती रहती थी. धीरे-धीरे दीपिका चिखलिया की हेमंत टोपीवाला से मुलाकातें दोस्ती में बदली. फिर दोनों की मुलाकातें प्यार में तब्दील हो गईं.इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. Listen to the शादी के बाद दीपिका चिखलिया ने पर्दे से दूरी ही बना ली. दोनों की दो बेटियां हैं जिनका न...

deepika chikhlia bashed kriti sanon for his careless behaviour

Deepika chikhlia: दीपिका चिखलिया (Deepika chikhlia) ने सीता के रोल से घर- घर में लोगों को अपना फैन बना लिया है. आज भी लोग उन्हें सीता की तरह पूजते हैं. रामानंद सागर की रामायण में सीता की भूमिका में नजर आने वाली दीपिका की लोगों के दिलों में एक अलग जगह है. टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड में चाहे हजारों लोगों ने सीता का रोल किया होगा लेकिन दीपिका चिखलिया हमेशा पहली सीता रहेंगी. हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि रामायण जैसे शो में आने वाले अभिनेताओं को भगवान की तरह माना जाता जाता था. उन्होंने अपने दौर को याद करते हुए बताया कि वे किसी को गले भी नहीं लगा सकती थी और "किस करने का सवाल ही नहीं उठता था." दरअसल, इन दिनों कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म के सक्सेस के लिए एक्ट्रेस तिरुपति पहुंची थी. जहां उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत भी मौजूद थे. जहां ओम ने कृति को अलविदा कहते हुए उनके गालों पर किस कर दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब बवाल हो रहा है. ओम राउत का कृति को किस करने वाला वीडिया सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. ऐसे में कृति के इस वीडियो पर दीपिका ने टिप्पणी देते हुए कहा कि, "कृति आज की जेनरेशन की एक्ट्रेस हैं और आज के समय में किस करना और गले लगाना एक स्वीट जेस्चर के तौर पर देखा जाता है. उसने कभी अपने आप को सीता नहीं समझा.”उन्होंने आगे कहा कि जब वो सीता का किरदार निभा रही थीं, तो वो "सीता के रूप में रहती थीं लेकिन आज के एक्टर फिल्म खत्म होने के बाद सब भूल जाते है." बीजेपी नेता ने कृति और ओम को लताड़ा बता दें तिरुपति में मंदिर जाने वाली आदिपुरुष की टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वीडियो में ओम राउत और कृति सनोन नजर आ...

"रामायण हे..."; 'आदिपुरुष' ट्रेलरमधील सीताहरण दृष्यावर दीपिका चिखलिया यांचं भाष्य ; म्हणाल्या... dipika

मसाबा गुप्ताशी घटस्फोटानंतर मधू मंटेनाने केलं दुसरं लग्न, पत्नीबरोबरचे फोटो पाहून नीना गुप्तांची कमेंट, म्हणाल्या… आता या चित्रपटाच्या ट्रेलरवर रामानंद सागर यांच्या ‘रामायण’ मालिकेत सीतेची भूमिका साकारणाऱ्या दीपिका चिखलिया यांनी आक्षेप घेतला आहे. ट्रेलरमधील काही दृष्यांचा संदर्भ लागत नसल्याचं मत चिखलिया यांनी व्यक्त केलं आहे. “जेव्हा कृती सेनन (सीता) रावणाला भीक्षा देण्यासाठी लक्ष्मण रेषा ओलांडते तेव्हा अचानक विजा चमकू लागतात. तसेच ट्रेलमध्ये सीता रावणाच्या मागे जाताना दाखवण्यात आलं आहे. हे पूर्णपणे चूकीचं आहे” असं चिखलीया म्हणाल्या. एवढंच नाही तर चित्रपटात वापरण्यात आलेल्या वीएफएक्सवरुनही त्यांनी निर्मात्यांवर निशाणा साधला आहे. चिखलिया यांच्या मते रामायण, महाभारत यांसारख्या कथा भावनाप्रधान असतात. अशा कथांमध्ये, लोक नेहमीच भावनिक पातळीवर पात्रांचा न्याय करतात. मात्र, चित्रपटात भावनांपेक्षा वीएफएक्सचा जास्त वापर करण्यात आला आहे. चित्रपटातील ओव्हर व्हीएफएक्समुळे भावनांचा अभाव दिसून येत असल्याचे त्या म्हणाल्या. हेही वाचा- ‘आदिपुरुष’चा हा नवीन ॲक्शन ट्रेलर जबरदस्त व्हीएफएक्स आणि ॲक्शनने परिपूर्ण असा आहे. या टरेलरच्या सुरुवातीपासूनच नवे व्हीएफएक्स पाहायला मिळतात. पहिल्या ट्रेलरप्रमाणेच या नवीन ट्रेलरची सुरुवातही रावणाने सीतेला पळवून नेण्यापासून होते. तर यानंतर श्रीराम लक्ष्मण आणि हनुमानाबरोबर सीतेला परत आणण्यासाठी प्रयत्न करताना दिसत आहेत. यात हनुमान श्रीरामांची अंगठी घेऊन सीतेकडे जातो अशी काही नवीन दृश्यंही दाखवण्यात आली आहेत. तर याचबरोबर या नवीन ट्रेलरमध्ये वानर सेना आणि रावणाच्या सेनेमध्ये धुवाधार युद्ध होताना दिसत आहे. आणि या ट्रेलरच्या अखेरीस श्रीराम हनुमानाच्या पाठीवर बसू...

Deepika Chikhaliya who playing Sita in ramayan is comeback to the screen after 33 years with the show Dhartiputra Nandani

रामानंद सागर के सबसे लोकप्रिय सीरियल 'रामायण' में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया काफी सुर्खियों में रहती हैं। इतना ही नहीं लोग तो उन्हें माता सीता के नाम से ही पुकारते हैं। लेकिन अब दीपिका चिखलिया के फैन्स के लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल एक बार फिर से 33 साल के बाद एक्ट्रेस छोटे पर्दे से वापसी करने वाली है। एक्ट्रेस को छोटे पर्दे पर 1990 में प्रसारित संजय खान के एक धारावाहिक 'द सोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान' में देखा गया था। लेकिन हाल ही में खबर आई है कि दीपिका ने बीते मंगलवार से अपने सीरियल की शूटिंग को शुरू कर दिया है। इस सीरियल के जरिए वह निर्माता भी बन चुकी है। 33 साल बाद दीपिका चिखलिया कर रही है पर्दे वापसी जानकारी के लिए आपको बता दें कि दीपिका चिखलिया ने बीते मंगलवार से मुंबई में सीरियल 'धरतीपुत्र नंदिनी' की शूटिंग को शुरू कर दिया है। इस सीरियल में वह अभिनय भी कर रही है और इसी के साथ वह इस धारावाहिक का निर्माण भी खुद ही करने वाली है। दीपिका चिखलिया में इस पर कहा कि 'एक कलाकार के तौर पर काम करके मुझे कुछ खास अच्छा नहीं लग रहा है। जिस तरह के किरदार मुझे करने हैं वैसे किरदार मुझे मिल नहीं रहे। जिस वजह से मैंने सोचा कि मैं खुद का प्रोडक्शन शुरू करूं जिससे कि मैं अच्छी तरीके से काम कर पाऊं।' एक्ट्रेस ने कहा प्रोडक्शन संभालना है बड़ी जिम्मेदारी लेकिन प्रोडक्शन संभालना बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी है और यही सवाल जब दीपिका चिखलिया से पूछा गया तो एक्ट्रेस ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि शायद प्रोडक्शन संभालते संभालते में एक्टिंग नहीं कर पाऊं। लेकिन मुझसे जुड़े हुए क्रिएटिव लोगों से काफी लंबी चर्चा हुई है। एक्टिंग और प्रोडक्शन दोनों ही बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी है। लेकिन ह...

Ramayan fame mata sita aka Deepika Chikhaliya vidai from mithila and she shared an emotional post

रामानंद सागर की रामायण में माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है। वह जहां भी जाती है तो लोग उनका सीता माता की तरह ही स्वागत करते हैं। एक बार फिर से ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला है। दरअसल दीपिका चिखलिया मिथिला पहुंची और वहां पर जब उनकी विदाई हुई तो वह काफी ज्यादा भावुक हो गई थी। एक्ट्रेस की आंखों से आंसू तक झलकने लगे। मिथिला में दीपिका चिखलिया की बेटी की तरह की गई विदाई दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो वीडियो शेयर की है। जो कि अब तेजी से वायरल होती हुई नजर आ रही है। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि वह मिथिला में नज़र अ रही हैं। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से दीपिका चिखलिया को एक बेटी की तरह विदाई दी जा रही है। जैसे किसी बेटी की मां उसे विदा करते वक्त सारी रस्में निभाती है वैसे ही रामायण की माता सीता के साथ भी ऐसी ही रस्में निभाई जा रही है। वहां की औरतें उन्हें पानी पिलाती है और गोद खाली ना रहे। इसी वजह से उनकी कमर पर उन्होंने कुछ बांधा भी। इतना प्यार देखकर दीपिका चिखलिया भावुक हो गई और उनकी आंखो से आंसू झलकने लगे। दीपिका चिखलिया ने शेयर किया भावुक कर देने वाला पोस्ट दीपिका चिखलिया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक भावुक कैप्शन लिखते हुए कहा कि 'मिथिला में सीता जी की विदाई। उन्होंने मुझे पूरी तरह महसूस करवाया कि मैं उनकी बेटी हूं। मैं रामायण के काल में पूरी तरह से खो गई थी।' इस पोस्ट को देखकर लोग भी तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने तो कमेंट करते हुए लिखा कि 'मिथिला में आपका हार्दिक स्वागत है। यह आपका मायका ही है और रहेगा।' दीपिका चिखलिया की आंखों से गिरा आंसू दीपिका चिखलिया के दूसरे वीडियो में ...

Dipika Chikhlia Biography in Hindi

Dipika Chikhlia Biography in Hindi – रामायण की सीता दीपिका चिखलिया का जन्म 29 अप्रैल 1965 को मुम्बई में हुआ था, इनके पिता का नाम राजेश है। माता का नाम ज्ञात नहीं है। इनकी दो बेटियां है, जूही टोपीवाला और निधि टोपीवाला (Juhi Topiwala and Nidhi Topiwala) धर्मिक ग्रन्थ रामायण सीरियल में आने से पहले यह फिल्मों में एक अभिनेत्री थी। वर्ष 1983 में आयी मूवी Sun Meri Laila (सुन मेरी लैला) में इन्होंने जबरदस्त अभिनय किया था यह फिल्म इतनी हिट हुई की सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इन्होंने कन्नड़, मलयालम, तमिल बंगाली भाषा के फिल्मो में भी अच्छा अभिनय किया है इस समय (May 2020) यह 55 वर्ष की है। Dipika Chikhlia Biography in Hindi – संछिप्त जीवन परिचय नाम– दीपिका चिखलिया उपनाम– चिखलिया टोपीवाला प्रसिद्ध नाम– रामायण की सीता, देवी सीता (“Sita” in Ramanand Sagar’s “Ramayan”) जन्म– 29 अप्रैल 1965 जन्म स्थान– मुम्बई महाराष्ट्र, भारत पिता का नाम– राजेश माता का नाम– ज्ञात नहीं है Height (approx.)– 158Cm टीवी सीरियल– Rishte-Naate (1980) पहली मूवी– Bollywood Film: Sun Meri Laila (1983) पहली मलयालम मूवी– Ithile Iniyum Varu (1986) पहली भोजपुरी मूवी– Sajanwa Bairi Bhaile Hamar (1987) वडोडरा से पार्लियामेंट मेंबर (1991) वर्तमान पता– 46, Presidency Society, Kashivishwanath, N.S. Road No. 7, Juhu Scheme, Mumbai-400049 धर्म– हिंदी राष्ट्रीयता– भारतीय पसंदीदा– पढ़ना, लिखना, गाना गुनगुना और पेंटिंग करना शादी– 22 November 1991 पति– Hemant Topiwala (Businessman) इनके पास केवल दो बेटी ही है। पसंदीदा भोजन– कढ़ी राजनेता पसंद करती है– अटल बिहारी बाजपेयी और सुसमा स्वराज खेल में इनको Badminton, Swimming बहुत पसंद है। जाना...