दीपिका पादुकोण

  1. Deepika Padukone Biography in Hindi
  2. Cannes 2022: Deepika Padukone stuns on the red carpet of cannes 2022
  3. ऋतिक रोशन राम और दीपिका पादुकोण बनेंगी सीता, AI ने बताई'रामायण' की रीमेक में कैसी होगी स्टार कास्ट
  4. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone): उम्र, मूवी, फोटो, जीवनी, तस्वीरें, फिल्म, वीडियो,परिवार, करियर और न्यूज़
  5. दीपिका पादुकोण बायोग्राफी मराठीत – Deepika Padukone Biography in Marathi – Marathi Biography
  6. दीपिका पादुकोण 'बेस्ट एक्ट्रेस' का 'ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड' पाने वाली पहली इंडियन एक्टर बनीं!


Download: दीपिका पादुकोण
Size: 50.72 MB

Deepika Padukone Biography in Hindi

जीवन परिचय वास्तविक नाम दीपिका पादुकोण व्यवसाय अभिनेत्री शारीरिक संरचना लम्बाई से० मी०- 174 मी०- 1.74 फीट इन्च- 5' 8½" वजन/भार (लगभग) 58 कि० ग्रा० शारीरिक संरचना (लगभग) 34-26-36 आँखों का रंग काला बालों का रंग भूरा व्यक्तिगत जीवन जन्मतिथि 5 जनवरी 1986 आयु (2018 के अनुसार) 32 वर्ष जन्मस्थान कोपेनहेगन, डेनमार्क राशि मकर राष्ट्रीयता भारतीय गृहनगर बेंगलुरु, कर्नाटक, भारत स्कूल/विद्यालय सोफिया हाई स्कूल, बेंगलुरु माउन्ट कार्मल कॉलेज, बेंगलुरु महाविद्यालय/विश्वविद्यालय इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय शैक्षिक योग्यता College Dropout (पढ़ाई बीच में छोड़ दी) डेब्यू कन्नड़ फिल्म : ऐश्वर्या (2006) हिंदी (बॉलीवुड) फिल्म : ओम शांति ओम (2007) परिवार पिता - प्रकाश पादुकोण (पूर्व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी) माता - उज्जला पादुकोण (ट्रैवल एजेंट) भाई - लागू नहीं बहन- अनीशा पादुकोण (छोटी बहन, गोल्फर) धर्म हिन्दू पता बी विंग, कोजिहोम, पाली हिल, बांद्रा पश्चिम, मुंबई, महाराष्ट्र पसंद नापसंद पसंद :- दक्षिणी भारतीय स्नैक्स खाना, भारतीय परिधान पहनना (साड़ी, चुड़ीदार सूट) नापसंद :- डिज़ाइन किए हुए कपड़े शौक/अभिरुचि नृत्य करना, किताबें पढ़ना, बैडमिंटन खेलना विवाद • सुप्रसिद्ध समाचार पत्र " टाइम्स ऑफ़ इंडिया" के द्वारा ट्विटर पर दीपिका के प्रति अनुचित शीर्षक प्रकाशित किया गया, जिसके खिलाफ दीपिका ने विरोध किया। जिसमें फिल्मजगत की अन्य हस्तियों ने उनका समर्थन किया। • रणबीर कपूर के साथ संबंध टूटने के बाद, दीपिका ने लोकप्रिय कार्यक्रम "कॉफ़ी विद करन" में रणबीर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि "रणबीर को कंडोम ब्रांड का विज्ञापन करना चाहिए।" पसंदीदा चीजें पसंदीदा भोजन दक्षिण भारतीय व्यंजन पसंदीदा...

Cannes 2022: Deepika Padukone stuns on the red carpet of cannes 2022

Deepika Padukone Cannes 2022: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) के लिए फ्रांस में हैं. वहां वो अपनी खूबसूरती और स्टाइल से लोगों के होश उड़ा रही हैं. दीपिका का हर अंदाज फैंस को उनका दीवाना कर रहा है. रेट्रो शर्ट-ट्राउजर से लेकर सीक्वेन साड़ी तक में दीपिका ने अपने लुक्स से लोगों को इम्प्रेस किया. अब वो रेड गाउन में फैंस का दिल चुरा रही हैं. https://zeenews.india.com/hindi/entertainment/bollywood/photo-gallery-cannes-2022-deepika-padukone-stuns-on-the-red-carpet-of-cannes-2022-wins-hearts-with-her-stunning-look/1190446 इससे पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के रेट्रो लुक की भी जमकर तारीफ हुई थी. आपको बता दें कि इस साल दीपिका कान्स में बतौर जूरी मेंबर शामिल हुई हैं. ये दीपिका के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है. वहीं, बात करें दीपिका की आने वाली फिल्मों की तो जल्द ही वो शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ फिल्म पठान में नजर आने वाली हैं.

ऋतिक रोशन राम और दीपिका पादुकोण बनेंगी सीता, AI ने बताई'रामायण' की रीमेक में कैसी होगी स्टार कास्ट

फिल्म 'आदिपुरुष' के चर्चे काफी जोरों से चल रहे हैं। ये तो हमें पता है कि माइथोलॉजी जैसे टॉपिक पर फिल्म बनाने के लिए बॉलीवुड के निर्देशक और निर्माता कितने आतुर रहते हैं। हम अक्सर रामायण और महाभारत से जुड़े कैरेक्टर्स पर शो और फिल्में बनते देखते हैं। ये तो आपको पता ही होगा कि निर्देशक नितेश तिवारी ने 'रामायण' जैसे प्रोजेक्ट को बनाने की घोषणा की थी। तभी से अफवाह है कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आ सकते हैं। हालांकि, अभी फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में खुलासा नहीं हुआ है। भगवान राम के किरदार में होंगे ये एक्टर्स भगवान राम के रूप में रणबीर और ऋतिक रोशन को अच्छी चॉइस बताई गई है। चूंकि दोनों ही एक्टर्स अपनी वर्सेटैलिटी और स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर्स प्ले करने के लिए जाने जाते हैं, इसलिए भगवान के रूप में इन दोनों का नाम चैटजीपीटी ने सजेस्ट किया है। इसे भी पढ़ें: माता सीता के रोल को बखूबी निभाएंगी ये अदाकारा चैटजीपीटी के मुताबिक, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट दोनों ही माता सीता के रोल के लिए अच्छी चॉइस है। माता सीता जैसे सदाचारी किरदार को निभाने के लिए इन दो टैलेंटेड स्टार्स के बारे में सोचा जा सकता है। लक्ष्मण का किरदार निभा सकते हैं ये एक्टर्स वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की पॉपुलैरिटी के चर्चों से चैटजीपीटी भी वाकिफ है, इसलिए लक्ष्मण की भूमिका निभाने के लिए एआई ने इन दो एक्टर्स को चुना है। चैटजीपीटी का मानना है कि दोनों ही एक्टर्स ने इंटेंस और इमोशनल कैरेक्टर्स प्ले करने की अपनी क्षमता को दर्शाया है, जिसके कारण ये दोनों लक्ष्मण के किरदार के लिए अच्छे हैं। राजा दशरथ के किरदार में हो सकते हैं ये एक्टर्स चैटजीपीटी के मुताबिक, अनुपम खेर या पंकज कपूर राजा ...

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone): उम्र, मूवी, फोटो, जीवनी, तस्वीरें, फिल्म, वीडियो,परिवार, करियर और न्यूज़

दीपिका पादुकोणहिन्‍दी फिल्‍म अभिनेत्री और मॉडल हैं। दीपिका ने अपनी मेहनत और लगन से बॉलीवुड में अपनीपहचान बनाई है और वे भारतीय सेलिब्रिटीज में सबसे चर्चित और आर्कषक सेलिब्रिटी हैं। वे किशोरावस्‍था में राष्‍ट्रीय स्‍तर की बैंडमिंटन खिलाड़ी रहीं हैं लेकिन फैशन मॉडल बनने के लिए उन्‍होंने खेल में अपना करियर नहीं बनाया और वे फिल्‍मों में आ गईं। उन्‍हें आलोचकों के साथ साथ जनता का भी खूब प्‍यार मिला है और इसी के बदौलत उनका नाम आज की शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार है। आज उनके प्रशंसकों की संख्‍या लाखों करोड़ों में है। अभिनेत्री को तीन बार फिल्मफेयर अवार्ड से नवाज़ा जा चूका है।

दीपिका पादुकोण बायोग्राफी मराठीत – Deepika Padukone Biography in Marathi – Marathi Biography

दीपिका पादुकोण बायोग्राफी मराठीत – Deepika Padukone Biography in Marathi दीपिका पादुकोण ही एक भारतीय चित्रपट अभिनेत्री आणि निर्माता आहे. भारतातील सर्वाधिक मानधन मिळालेल्या अभिनेत्रींपैकी एक आहे. २००६ सालापासून बॉलिवूडमध्ये काम करीत असलेली दीपिका सध्या भारतामधील सर्वात लोकप्रिय व सुंदर अभिनेत्री मानली जाते. बॅडमिंटनपटू प्रकाश पादुकोण यांची मुलगी पादुकोणचा जन्म कोपेनहेगन येथे झाला आणि त्याचा संगोपन बंगळुरूमध्ये झाला. लहान वयातच तिने राष्ट्रीय स्तरावरील चॅम्पियनशिपमध्ये बॅडमिंटनचा खेळ खेळला परंतु फॅशन मॉडेल होण्यासाठी तिने तो खेळ सोडला. त्यांनी २००६ मध्ये ऐश्वर्या या कन्नड चित्रपटात काम केले. हा त्यांचा पहिला चित्रपट आहे. त्यानंतर पादुकोणने शाहरुख खानच्या बॉलिवूडमध्ये पहिल्यांदा रिलीज झालेल्या ओम शांती ओम २००७ मध्ये या चित्रपटात दोन भूमिका साकारल्या. त्यामुळे त्यांना महिला फिल्मफेअर पुरस्कार मिळाला. बॉलीवूड मध्ये काम करत असतांना, त्यांना हॉलिवूड ची पण ऑफर मिळाली, ती म्हणजे विन डिझेल यांच्या सोबत काम करण्याची संधी. २०१८ मध्ये त्यांनी स्वत: ची प्रोडक्शन्स कंपनी स्थापन केली, ज्या अंतर्गत त्यांनी छपाक (२०२०) या चित्रपटाची निर्मिती केली, ज्यात त्यांनी अ‍ॅसिड अटॅक मधून वाचलेल्या महिलेची भूमिका केली. दीपिका पादुकोण यांचे जीवनचरित्र – Deepika Padukone Age, Life, Husband, Daughter, Family in Marathi पूर्ण नाव दीपिका पादुकोण टोपण नाव दिपू जन्म ५ जानेवारी, १९८६ जन्मस्थान कोपनहेगन, डेन्मार्क मूळ_गाव कोपनहेगन वडिलांचे नाव प्रकाश पादुकोण आईचे नाव उज्ज्वला पादुकोण भाऊ-बहीण – पतीचे नाव रणवीर सिंह अपत्ये – कार्यक्षेत्र अभिनेत्री, मॉडेलिंग भाषा हिंदी, कोंकणी, कानडी, इंग्रजी पुरस्कार फिल्मफेअर ...

दीपिका पादुकोण 'बेस्ट एक्ट्रेस' का 'ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड' पाने वाली पहली इंडियन एक्टर बनीं!

मुंबई. ग्लोबल डॉमिनेंस की ताकत साबित करते हुए दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने एक अंतरराष्ट्रीय मंच द्वारा ‘बॉलीवुड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’ के लिए फिल्म इंडस्ट्री में उनकी उपलब्धियों के लिए ‘ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड 2021’ हासिल किया है. इस सूची में बराक ओबामा, जेफ बेजोस, क्रिस्टियानो रोनाल्डो इत्यादि जैसे दुनिया भर के अन्य लोकप्रिय नाम शामिल हैं. ग्लोबल अवार्ड 2021 को इस वर्ष 3000 से अधिक नामांकन प्राप्त हुए है. जूरी के लिए विजेताओं को शॉर्ट-लिस्ट करना कठिन था क्योंकि सभी नामांकनों का अपने-अपने क्षेत्र में एक सफल ट्रैक रिकॉर्ड रहा है. इस अवॉर्ड के लिए फिल्म इंडस्ट्री से केवल दीपिका का नॉमिनेशन हुआ था. वे एकमात्र भारतीय एक्टर होने के नाते यह पुरस्कार जीतने में सफल रहीं है. वे एक ग्लोबल आइकन हैं, जो न केवल अपने फैशन स्टेटमेंट से बल्कि अपनी फिल्मों और परफॉर्मेंस स्किल्स से अपने फैंस को मंत्रमुग्ध कर देती हैं. भारत में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में जानी जाने वाली दीपिका पादुकोण ने अपनी कड़ी मेहनत से सफलतापूर्वक अपना नाम कमाया है. साल 2018 में टाइम मैगजीन ने उन्हें दुनिया भर के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में स्थान दिया था. वे सूची में स्थान हासिल करने वाली एकमात्र भारतीय अभिनेत्री बनीं थी. एक साल बाद दीपिका को मेंटल हेल्थ के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 26वें वार्षिक क्रिस्टल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, जिसके साथ वे दावोस 2020 विजेताओं की सूची में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय अभिनेत्री बनी थीं. दीपिका पादुकोण वैराइटी की लगातार दूसरी बार ‘इंटरनेशनल वीमेन इम्पैक्ट रिपोर्ट’ में प्रदर्शित होने वाली एकमात्र भारतीय अभिनेत्री थीं, जो दुनिया भर में एंटरटेनमेंट की ...