दीपक हूडा

  1. IPL 2023 में दीपक हूडा ने 7.64 की औसत से बनाए सिर्फ 84 रन, जानिए आंकड़े
  2. IPL 2023 : करोड़ों के 2 खिलाड़ी LSG पर बने बोझ, पिछले सीजन में मचाई थी धूम
  3. दीपक हूडा के अद्भुत शॉट का फैन हुआ सोशल मीडिया, हो रही तारीफ, कोहली भी थे हैरान
  4. Deepak Hooda Cricketer, दीपक हूडा वो खिलाड़ी जिसे बड़ौदा ने निकाला था टीम से
  5. दीपक हूडा ने गेंदबाजी में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, जसप्रीत बुमराह को छोड़ा पीछे
  6. Pro Kabaddi League 2022 Bengal Beat Telugu Titans Maninder Singh Deepak Hooda Shine
  7. दीपक हूडा का जीवन परिचय।


Download: दीपक हूडा
Size: 73.63 MB

IPL 2023 में दीपक हूडा ने 7.64 की औसत से बनाए सिर्फ 84 रन, जानिए आंकड़े

May 25, 2023 | 06:32 pm 1 मिनट में पढ़ें बेहद खराब रहा दीपक हूडा के लिए ये सीजन (तस्वीर: ट्विटर/@IPL) एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए उस मुकाबले में जीत के लिए मिले 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए LSG की टीम 101 रन पर ही सिमट गई। उस मैच में आइए इस सीजन में हूडा के निराश करने वाले आंकड़ों पर नजर डालते हैं। IPL 2023 में हूडा ने बनाए कुल 84 रन हूडा के लिए यह सीजन बेहद खराब बीता। उन्होंने इस बीच 18 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा, जो उन्होंने वह इस सीजन में 8 मौकों पर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और सबसे खराब औसत (कम से कम 10 पारियों) वाले बल्लेबाज रहे। इस सीजन में ऐसे रहे हूडा के स्कोर IPL 2023 में हूडा के खराब प्रदर्शन का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वह एक बार भी 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सके। उनके स्कोर क्रमशः 17(18), 2(6), 7(8), 9(10), 2(3), 2(4), 2(2), 11*(6), 1(2), 11(11), 5(7) और 15(13) रन रहे हैं। हूडा ने बनाए ये अनचाहे रिकॉर्ड्स इस सीजन में कम से कम 12 पारियों में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों में हूडा के सबसे कम रन हैं। इस सूची में IPL का मौजूदा सीजन रनों के मामले में हूडा का तीसरा सबसे खराब सीजन साबित हुआ है। इससे पहले उन्होंने IPL 2019 में 10.66 की औसत से 64 रन और 2017 सीजन में 26.00 की औसत के साथ केवल 78 रन बनाए थे। स्पिन और तेज गेंदबाजों के खिलाफ हूडा का प्रदर्शन IPL 2023 में हूडा स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 5 बार आउट हुए। तेज गेंदबाजों के विरुद्ध भी वह इतने ही मौकों पर आउट हुए। तेज गेंदबाजी के खिलाफ उनकी स्ट्राइक रेट 96.87 की रही, जबकि स्पिनरों के खिलाफ यह और नीचे 91.37 हो गई। हूडा को शुरुआती कुछ मैचों में नंबर 3 पर मौका दिया गया था, लेकिन उन्होंने हर बार टीम को नि...

IPL 2023 : करोड़ों के 2 खिलाड़ी LSG पर बने बोझ, पिछले सीजन में मचाई थी धूम

नई दिल्‍ली. आईपीएल-2023 के Eliminator में मुंबई इंडियंस के हाथों मिली हार के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स (Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants)के इस सीजन के अभियान पर विराम लग गया.आईपीएल के पिछले सीजन में ही ‘एंट्री’ करने वाली LSG ने लगातार दूसरे साल टूर्नामेंट के प्‍लेऑफ में स्‍थान बनाया था लेकिन दोनों ही बार वह चौथे स्‍थान पर रही. टूर्नामेंट के दौरान ही कप्‍तान केएल राहुल (KL Rahul) का चोटिल होना टीम के लिए बड़ा झटका रहा. रही-सही कसर एक प्रमुख गेंदबाज और एक बल्‍लेबाज के बेहद कमजोर प्रदर्शन ने पूरी कर दी. LSG को इस सीजन में जिन खिलाड़‍ियों के प्रदर्शन ने सबसे ज्‍यादा निराश किया है, वह हैं तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan)और बल्‍लेबाज दीपक हूडा (Deepak Hooda). मजे की बात यह है कि पिछले सीजन में ये दोनों खिलाड़ी टीम के लिए स्‍टार परफॉर्मर थे. जहां आवेश ने आईपीएल-2022 में LSG की ओर से सबसे ज्‍यादा 18 विकेट (औसत 23.11 और इकोनॉमी रेट 8.72)लिए थे, वहीं हूडा रन के मामले में टीम के तीसरे नंबर के बल्‍लेबाज रहे थे. उन्‍होंने 15 मैचों में 32.21 के औसत से 451 रन (स्‍ट्राइक रेट 136.66 )बनाए थे.एलएसजी की ओरसे केएल राहुल (616 रन) और क्विंटन डिकॉक (508 रन)रनों के मामले में उनसे आगे रहे थे. 15 मैचों में 84 रन ही बना पाए दीपक हूडा आईपीएल-2023 में ये दोनों खिलाड़ी अपने पिछले प्रदर्शन की ‘छाया’ मात्र नजर आए.5.75 करोड़ के खिलाड़ी हूडा तो 12 मैचों में कुल मिलाकर 100 रन भी नहीं बना पाए. 12 मैचों की 12 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए उन्‍होंने 90 गेंदों पर84 रन (औसत 7.63 और स्‍ट्राइक रेट 93.33) बनाए . इस दौरान 17 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा. जाहिर है शार्टर फॉर्मेट में भारतीय टीम के सदस्‍य रहे हू...

दीपक हूडा के अद्भुत शॉट का फैन हुआ सोशल मीडिया, हो रही तारीफ, कोहली भी थे हैरान

दुबई में एशिया कप सुपर चार के मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों टीम इंडिया को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की आलोचना हो रही है, मगर मैच के दौरान दीपक हूडा का खेला गया एक शॉट चर्चा का विषय बना हुआ है. दीपक हूडा के इस शॉट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. दीपक हूडा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सिर्फ 16 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने सिर्फ दो चौके लगाये, मगर मो. हसनैन की गेंद पर जिस तरह उन्होंने अपने शरीर को लगभग 90 डिग्री मोड़ते हुये अपर कट शॉट लगाकर गेंद को बांउड्री लाइन के बाहर भेजा, वह काफी हैरान करने वाले था. दीपक हूडा के इस अजीबोगरीब शॉट को देखकर विराट कोहली भी दंग रह गये और उन्होंने भी इस शॉट की जमकर तारीफ की. Even king kohli ? is enjoying that shot of Deepak hooda What a shot ? — blackwood (@vroofamily) सोशल मीडिया पर दीपक हूडा के इस शॉट के बाद मीम्स बनाकर उनकी तारीफ की जा रही है. कुछ यूजर्स इसे एशिया कप का सबसे बेहतरीन शॉट बता रहे हैं, तो कुछ फैंस मॉर्डन क्रिकेट का सबसे अच्छा खिलाड़ी बता रहे हैं. I’m not hesitating to say that Deepak Hooda played the shot of the Asia Cup ?? This level of band and — 24 Frames Movie updates (@24Crafts707025)

Deepak Hooda Cricketer, दीपक हूडा वो खिलाड़ी जिसे बड़ौदा ने निकाला था टीम से

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया इन दिनों आयरलैंड के दौरे पर है. 26 जून को खेले गये पहले टी20 मुक़ाबले में भारत ने आयरलैंड को हरा दिया है. बारिश से प्रभावित इस मुक़ाबले में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुये 12 ओवरों में 108 रन बनाये. इसके जवाब में भारत ने 9.2 ओवरों में लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. भारत की इस जीत के हीरो दीपक हूडा (Deepak Hooda) रहे. इस दौरान हूडा ने 29 गेंदों पर 47 रनों की शानदार मैच जिताऊ पारी खेली. अब आप सोच रहे होंगे कि आख़िर ये दीपक हूडा है कौन, जो टीम इंडिया की जीत के हीरो बने हैं. हरियाणा के रोहतक निवासी 27 वर्षीय दीपक हूडा (Deepak Hooda) 14 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं. दीपक ने साल 2009 में ‘केंद्रीय विद्यालय’ की टीम के लिए खेलते हुये अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. तब वो टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के तौर पर खेले थे. इसके बाद वो अपने कोच संजीव सावंत के कहने पर विकेटकीपिंग छोड़ ऑलराउंडर बन गये. IPL में अपने पहले ही मैच में किया धमाका फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले दीपक हूडा (Deepak Hooda) को साल 2015 के IPL में ‘राजस्थान रॉयल्स’ ने ख़रीद लिया था. 10 अप्रैल, 2015 को ‘राजस्थान रॉयल्स’ के लिए खेलते हुये उन्होंने ‘पंजाब किंग्स’ के ख़िलाफ़ अपना आईपीएल डेब्यू किया. इस दौरान हूडा ने 15 गेंदों में 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर हर किसी को चौंका दिया था. इसके बाद ‘दिल्ली डेयरडेविल्स’ के ख़िलाफ़ अपने दूसरे ही मैच में उन्होंने 25 गेंदों में 54 रन बनाकर ‘मैन ऑफ़ द मैच’ बने. Deepak Hooda Cricketer IPL बनाया स्टार क्रिकेटर साल 2016 की ‘आईपीएल नीलामी’ में दीपक हूडा को ‘सनराइज़र्स हैदराबाद’ ने 4.2 करोड़ रुपये में ख़रीदा. 4 साल तक सनराइज़...

दीपक हूडा ने गेंदबाजी में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, जसप्रीत बुमराह को छोड़ा पीछे

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 65 रनों की बड़ी जीत हासिल की है। माउंट मांगनुई में खेले गए इस मुकाबले के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने ताबड़तोड़ 111 रनों की नाबाद पारी खेली। न्यूज़ीलैंड की तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने 61 रनों की धीमी पारी खेली, जो उनकी टीम की हार का कारण भी बनी। इसके अलावा मैच में टिम साउदी ने हैट्रिक प्राप्त की, तो भारत की तरफ से दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। दीपक हूडा ने इन विकटों के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत की तरफ से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट और बेस्ट बॉलिंग फिगर का बड़ा रिकॉर्ड दीपक हूडा ने अपने नाम किया। उन्होंने अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जिन्होंने 3-3 विकेट अपने नाम किये हुए थे। अक्षर पटेल ने 9 रन देकर 3 विकेट हासिल किये हुए थे, तो जसप्रीत बुमराह ने भी 12 रन देकर 3 विकेट न्यूज़ीलैंड के खिलाफ प्राप्त किये हुए हैं। दीपक हूडा ने 2.5 ओवर में 10 रन देकर चार विकेट हासिल किये। आपको बता दें कि दीपक हूडा ने अपना पहला विकेट डेरिल मिचेल के रूप में लिया उसके बाद पारी के 19वें ओवर में उन्होंने तीन बल्लेबाजों को चार गेंदों के अन्दर पवेलियन की राह दिखा दी। एक समय पर दीपक हूडा हैट्रिक पर थे लेकिन लॉकी फर्ग्युसन ने सिंगल लेकर उनकी हैट्रिक झटकने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दीपक हूडा ने अपने तीसरे ओवर में सबसे पहले इश सोढ़ी को आउट किया उसके बाद टिम साउदी को पवेलियन पहुँचाया और फिर अंत में एडम मिल्ने का विकेट लेकर मैच को खत्म किया। गेंदबाजी के अलावा दीपक हूडा को बल्लेबाजी में आखिरी में मौ...

Pro Kabaddi League 2022 Bengal Beat Telugu Titans Maninder Singh Deepak Hooda Shine

Telugu Titans vs Bengal Warriors: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के आठवें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगु टाइटंस को बड़े अंतर से हराया है. बंगाल ने मुकाबले को 45-25 से अपने नाम किया है. बंगाल ने सीजन की पहली जीत हासिल कर ली है. उन्होंने अपना पहला मुकाबला आठ प्वाइंट के अंतर से गंवाया था, लेकिन अब इतने बड़े अंतर से जीत हासिल करके उन्होंने अपना स्कोर डिफरेंस भी अच्छा कर लिया है. शुरुआती पांच मिनट में खेल बराबरी का लग रहा था, लेकिन अगले पांच मिनट बंगाल के नाम रहे. बंगाल ने पहले 10 मिनट समाप्त होने के बाद 13-5 की बढ़त हासिल कर ली थी. बंगाल के बढ़त में आने के बाद से टाइटंस की वापसी मुश्किल हो गई और पहला हाफ समाप्त होने तक बंगाल की टीम 25-10 के स्कोर से आगे थी. मनिंदर सिंह ने आठ और श्रीकांत जाधव ने छह रेड प्वाइंट्स लिए थे. पहले हाफ में टाइटंस की टीम दो बार ऑल आउट हुई थी. दूसरे हाफ में मैट पर आने वाले टाइटंस के मोनू गोयत और विनय ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद अपनी टीम के हार के अंतर को अधिक कम नहीं कर पाए. बंगाल की तरफ से मनिंदर सिंह और दीपक हूडा दोनों ने सुपर 10 लगाए हैं. खास तौर से दीपक ने पिछले मैच की निराशा को पूरी तरह भुलाते हुए दमदार वापसी की है. टाइटंस के सिद्धार्थ देसाई ने एक बार फिर से निराश किया है. सात रेड में केवल दो प्वाइंट लेने वाले सिद्धार्थ को 10 मिनट के बाद ही बाहर बुला लिया गया था. यह भी पढ़ें: Published at : 09 Oct 2022 09:47 PM (IST) Tags: हिंदी समाचार,

दीपक हूडा का जीवन परिचय।

दीपक हूडा का जीवन परिचय, दीपक हूडा की बायोग्राफी, उम्र और जीवनी | Deepak Hooda Biography in Hindi, Age, Wiki, Family & Career दीपक हूडाएक भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में राजस्थान के लिए खेलते हैं.वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं.उन्होंने फरवरी 2022 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। दीपक हूडा का जीवन परिचय पूरा नाम दीपक जगबीर हूडा जन्म 19 अप्रैल 1995 जन्म स्थान रोहतक, हरियाणा, भारत आयु/उम्र 27 वर्ष जन्मदिन 19 अप्रैल पेशा क्रिकेटर राष्ट्रीयता भारतीय धर्म हिंदू धर्म नेट वर्थ ज्ञात नहीं क्रिकेट कोच संजीव सावंत बल्लेबाजी शैली दाएं हाथ के बल्लेबाज गेंदबाजी शैली दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज भूमिका ऑलराउंडर घरेलू टीम राजस्थान प्रमुख टीमें भारत, बड़ौदा, किंग्स इलेवन पंजाब, लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू वनडे डेब्यू –6 फरवरी 2022, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू –अभी तक नहीं T20I डेब्यू –24 फरवरी 2022, श्रीलंका के खिलाफ • Also Read: • Also Read: Also Read: नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय। | Neeraj Chopra Biography in Hindi वह पहले एक विकेटकीपर बल्लेबाज थे और फिर एक ऑलराउंडर बन गए। करियर उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 10 अप्रैल 2015 को आईपीएल में पदार्पण किया था.2022 की आईपीएल नीलामी में, उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने ₹5.75 करोड़ में खरीदा था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जनवरी 2022 में, उन्हें वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए भारत की एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) टीम में नामित किया गया था। 6 फरवरी 2022 को, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। फरवरी 2022 में, ...