दिवाली कब है 2022 में

  1. Diwali 2022 Date Maa Lakshmi Pujan Shubh Muhurat Exact Time And Puja Vidhi Make Many Shubh Sanyog
  2. 2022 में दिवाली कब है New Delhi, India में
  3. Diwali 2022 Date And Time Celebrate Diwali In This Special Nakshatra And Shubh Yoga There Will Be No Inauspicious Effect Of Solar Eclipse


Download: दिवाली कब है 2022 में
Size: 67.61 MB

Diwali 2022 Date Maa Lakshmi Pujan Shubh Muhurat Exact Time And Puja Vidhi Make Many Shubh Sanyog

Diwali 2022 Date Time, Shubh Muhurt: पूरे भारत में दिवाली का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. यह दीपों और खुशियों का त्योहार है. दीपों का उत्सव दिवाली 5 दिनों तक मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार, इस बार दिवाली पर कई शुभ संयोग बन रहें हैं. आइये जानें दिवाली की तारीख और लक्ष्मी पूजन का सटीक समय. दिवाली कब है ? ( Diwali 2022 Date Time) पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दिवाली का पर्व मनाया जाता है. इस साल दीपों का यह त्योहार 24 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार को है. सुख-समृद्धि की प्रतीक दिवाली के इस पर्व को मां लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की विधि –विधान पूर्वक पूजा –उपासना की जाती है. दिवाली शुभ मुहूर्त ( Diwali Muhurat 2022) • कार्तिक अमावस्या तिथि प्रारम्भ : 24 अक्टूबर को 06:03 बजे • कार्तिक अमावस्या तिथि समाप्त : 24 अक्टूबर 2022 को 02:44 बजे • अमावस्या निशिता काल : 23:39 से 00:31, 24 अक्टूबर • कार्तिक अमावस्या सिंह लग्न : 00:39 से 02:56, 24 अक्टूबर • दिवाली 2022 : 24 अक्टूबर 2022 को • अभिजीत मुहूर्त : 24 अक्टूबर सुबह 11:19 से दोपहर 12:05 तक • विजय मुहूर्त : 24 अक्टूबर दोपहर 01:36 से 02:21 तक दिवाली पर लक्ष्मी पूजन का समय व मुहूर्त लक्ष्मी पूजन समय मुहूर्त : 24 अक्टूबर शाम 06:53 से रात 08:16 तक • पूजा अवधि : 1 घंटे 21 मिनट • प्रदोष काल : 17:43:11 से 20:16:07 तक • वृषभ काल : 18:54:52 से 20:50:43 तक दिवाली पर बन रहा है शुभ संयोग ज्योतिष गणना के अनुसार, इस साल दिवाली 24 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार को है और उसके बाद 26 अक्टूबर को बुध ग्रह तुला राशि में प्रवेश करेंगे. यहां पर सूर्य, शुक्र और केतु पहले से विराजमान रहेंगे. इससे तुला राशि में अद्भुत संयोग का निर्माण ह...

2022 में दिवाली कब है New Delhi, India में

आइए जानते हैं कि 2022 में दिवाली कब है व दिवाली 2022 की तारीख व मुहूर्त। दिवाली या दीपावली हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्यौहार है। हिंदू धर्म में दिवाली का विशेष महत्व है। धनतेरस से भाई दूज तक करीब 5 दिनों तक चलने वाला दिवाली का त्यौहार भारत और नेपाल समेत दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है। दीपावली को दीप उत्सव भी कहा जाता है। क्योंकि दीपावली का मतलब होता है दीपों की अवली यानि पंक्ति। दिवाली का त्यौहार अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है। हिंदू धर्म के अलावा बौद्ध, जैन और सिख धर्म के अनुयायी भी दिवाली मनाते हैं। जैन धर्म में दिवाली को भगवान महावीर के मोक्ष दिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीं सिख समुदाय में इसे बंदी छोड़ दिवस के तौर पर मनाते हैं। दिवाली कब मनाई जाती है? 1.कार्तिक मास में अमावस्या के दिन प्रदोष काल होने पर दीपावली (महालक्ष्मी पूजन) मनाने का विधान है। यदि दो दिन तक अमावस्या तिथि प्रदोष काल का स्पर्श न करे तो दूसरे दिन दिवाली मनाने का विधान है। यह मत सबसे ज्यादा प्रचलित और मान्य है। 2.वहीं, एक अन्य मत के अनुसार, अगर दो दिन तक अमावस्या तिथि, प्रदोष काल में नहीं आती है, तो ऐसी स्थिति में पहले दिन दिवाली मनाई जानी चाहिए। 3.इसके अलावा यदि अमावस्या तिथि का विलोपन हो जाए, यानी कि अगर अमावस्या तिथि ही न पड़े और चतुर्दशी के बाद सीधे प्रतिपदा आरम्भ हो जाए, तो ऐसे में पहले दिन चतुर्दशी तिथि को ही दिवाली मनाने का विधान है। दिवाली पर कब करें लक्ष्मी पूजा? मुहूर्त का नाम समय विशेषता महत्व प्रदोष काल सूर्यास्त के बाद के तीन मुहूर्त लक्ष्मी पूजन का सबसे उत्तम समय स्थिर लग्न होने से पूजा का विशेष महत्व महानिशीथ काल मध्य रात्रि के समय आने वाला मुहूर्त माता काली के पूजन का विधा...

Diwali 2022 Date And Time Celebrate Diwali In This Special Nakshatra And Shubh Yoga There Will Be No Inauspicious Effect Of Solar Eclipse

Diwali 2022 Shubh Muhurat: दिवाली का त्योहार हर साल कार्तिक अमावस्या को मनाया जाता है. दीपों के इस उत्सव को लोग बेहद उत्साह के साथ मनाते हैं. हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार दीपावली के दिन श्रीगणेश और मां लक्ष्मी की पूजा का विधान हैं. पांच दिनों तक चलने वाले दीपोत्सव का त्योहार धनतेरस से शुरू हो जाता है जो कि गोवर्धन पूजा तक चलता है. इस साल दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इसके अगले दिन यानी 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण भी लगने जा रहा है. ऐसे में जानते हैं कि इस साल दिवाली किस नक्षत्र और शुभ योग में मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, दिवाली इस साल 24 अक्टूबर को पड़ रही है और इसके अगले दिन सूर्य ग्रहण लग रहा है. बता दें कि सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है. ऐसे में इस साल की दिवाली सूतक काल में मनाई जाएगी. हालांकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार दिवाली पर शुभ नक्षत्र और शुभ योग का खास संयोग बन रहा है. दिवाली 2022 शुभ नक्षत्र और योग ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दिवाली के दिन हस्त नक्षत्र और चित्रा नक्षत्र का खास संयोग बन रहा है. इसके साथ ही इस दिन बुध ग्रह अपनी उच्च राशि में विराजमान रहेंगे. इसके अलावा गुरु, शुक्र और शनि ग्रह भी अपनी स्वराशि में विराजमान रहने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र के जानकार नक्षत्र और ग्रहों की इस स्थिति को बेहद शुभ मान रहे हैं. प्रदोष काल में मनाएं दिवाली इस साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि 24 अक्टूबर की शाम 5 बजकर 08 मिनट से शुरू हो रही है. वहीं अमावस्या तिथि का समापन 25 अक्टूबर 2022 को शाम 4 बजकर 34 मिनट पर हो रहा है. हांलाकि उदया तिथि के अनुसार, अमावस्या तिथि 25 अक्टूबर को है, लेकिन अमावस्या तिथि का प्रदोष काल 24 अक्टूबर क...