दिवाली लक्ष्मी पूजन शुभ मुहूर्त

  1. दिवाली लक्ष्मी पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त अपने शहर के अनुसार यहां जानिए
  2. Diwali Laxmi Puja Muhurat
  3. Diwali 2020 Laxmi Puja Muhurat: दिवाली लक्ष्मी पूजन, जानें अपने शहर का शुभ मुहूर्त, Diwali Lakshmi Pujan, know the auspicious time for your city.
  4. Diwali 2021 Laxmi Puja Muhurat: दिवाली लक्ष्मी पूजन, जानें देश के प्रमुख शहरों में पूजन का शुभ मुहूर्त, Diwali Lakshmi Puja, know auspicious time of worship in major cities.
  5. Diwali 2021 Live Updates: Know Dhanteras Kaali Puja Deepawali Laxmi Puja Shubh Muhurat Time Vidhi Upay In Hindi


Download: दिवाली लक्ष्मी पूजन शुभ मुहूर्त
Size: 70.10 MB

दिवाली लक्ष्मी पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त अपने शहर के अनुसार यहां जानिए

दिवाली पूजन शुभ मुहूर्त में करना विशेष रूप से फलदायी माना जाता है। कहते हैं जो व्यक्ति दिवाली वाले दिन विधि विधान महालक्ष्मी की पूजा करता है उसके जीवन में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती। लेकिन कोई भी पूजा पाठ अगर शुभ मुहूर्त में किया जाए तो उससे मिलने वाला फल दोगुना हो जाता है। यहां आप जानेंगे नई दिल्ली, पुणे, गुरुग्राम, नोएडा, पटना, अहमदाबाद समेत अन्य शहरों में दिवाली पूजन का कौन सा मुहूर्त रहेगा सबसे शुभ और क्या है लक्ष्मी पूजा की विधि। दिवाली लक्ष्मी पूजा मुहूर्त: दिवाली का पर्व कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाया जाता है। अमावस्या तिथि की शुरुआत 4 नवंबर को सुबह 06:03 बजे से हो रही है और इसकी समाप्ति 5 नवंबर को 02:44 AM पर होगी। लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 06:09 बजे से शुरू होकर रात 08:04 बजे तक रहेगा। यानी इस मुहूर्त की कुल अवधि 01 घण्टा 56 मिनट की है। शहरों में लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त: नई नोएडा 06:08 PM से 08:04 PM पुणे 06:39 PM से 08:32 PM जयपुर 06:17 PM से 08:14 PM चेन्नई 06:21 PM से 08:10 PM गुरुग्राम 06:10 PM से 08:05 PM हैदराबाद 06:22 PM से 08:14 PM चण्डीगढ़ 06:07 PM से 08:01 PM मुम्बई 06:42 PM से 08:35 PM कोलकाता 05:34 PM से 07:31 PM बेंगलूरु 06:32 PM से 08:21 PM अहमदाबाद 06:37 PM से 08:33 PM दिवाली 2021 पूजा सामग्री: लकड़ी की चौकी, देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियां/चित्र, चौकी को ढकने के लिए लाल या पीला कपड़ा, कुमकुम, हल्दी, चंदन, रोली, अक्षत, साबुत नारियल अपनी भूसी के साथ, पान और सुपारी, अगरबत्ती, दीपक के लिए घी, पीतल का दीपक या मिट्टी का दीपक, कपास की बत्ती, पंचामृत, गंगाजल, कलश, पुष्प, फल, आम के पत्ते, जल, कपूर, कलाव, साबुत गेहूं के दाने, दूर्वा घा...

Diwali Laxmi Puja Muhurat

दिवाली लक्ष्मी पूजा मुहूर्त, Diwali Laxmi Puja Muhurat, Choghadiya Diwali Laxmi Puja Muhurat, Diwali Laxmi Puja Muhurat Time, Diwali Laxmi Puja Muhurat Samay, Diwali Laxmi Puja Muhurat Batao, Diwali Laxmi Puja Muhurat Bataye. 10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री ( Lal Kitab Horoscope ) बनवाए केवल 500/- ( Only India Charges ) में ! Mobile & Whats app Number : +91-9667189678 नोट : यदि आप अपने जीवन में किसी कारण से परेशान चल रहे हो तो ज्योतिषी सलाह लेने के लिए अभी ज्योतिष आचार्य पंडित ललित त्रिवेदी पर कॉल करके अपनी समस्या का निवारण कीजिये ! +91- 9667189678 ( Paid Services ) 30 साल के फ़लादेश के साथ वैदिक जन्मकुंडली बनवाये केवल 500/- ( Only India Charges ) में ! Mobile & Whats app Number : +91-9667189678 दिवाली लक्ष्मी पूजा मुहूर्त || Diwali Laxmi Puja Muhurat Diwali Laxmi Puja Muhurat 2022 दिवाली इस दिन है, जानें शुभ मुहूर्त, रात्रि में लक्ष्मी पूजा किस समय करें : हमारे भारत देख में अनेक त्यौहार आते है पर दीवापली हिन्दू का सबसे प्रमुख त्यौहार है दीवापली के त्यौहार का सब लोंगो को साल भर से बड़ा इन्तजार रहता है दीवापली को दीपों का त्यौहार कहा जाता है ! कार्तिक मास की अमावस्या के दिन दीपावली के रूप में पूरे देश में बडी धूम-धाम से मनाया जाता हैं. इसे रोशनी का पर्व भी कहा जाता है. कहा जाता है कि कार्तिक अमावस्या को भगवान रामचन्द्र जी चौदह वर्ष का वनवास पूरा करके अयोध्या लौटे थे. अयोध्या वासियों ने श्री राम चन्द्र जी के स्वागत में दीप जला कर और चारों तरफ रोशनी करके की थी इस कारन दीपावली को दीपों का त्यौहार कहते है और इसी कारण आज तक दीपावली पर दीपक जलाए जाते हैं ! इस दिन...

Diwali 2020 Laxmi Puja Muhurat: दिवाली लक्ष्मी पूजन, जानें अपने शहर का शुभ मुहूर्त, Diwali Lakshmi Pujan, know the auspicious time for your city.

Diwali 2020 Laxmi Puja Muhurat: दीपावली (Deepawali) का त्योहार इस साल 14 नवंबर का है. दिवाली के दिन शाम को शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि जो लोग दीपावली की रात जागकर लक्ष्मी पूजन करते हैं, उनके घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. साथ ही घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. Diwali 2020: शहरों में लक्ष्मी पूजन का शुभ महूर्त • लखनऊ- शाम 5 बजकर 18 मिनट से शाम 7 बजकर 15 मिनट तक. • नोएडा - शाम 5 बजकर 29 मिनट से शाम 7 बजकर 25 मिनट तक. • बनारस- शाम 5 बजकर 12 मिनट से शाम 7 बजकर 12 मिनट तक. • दिल्ली- शाम 5 बजकर 30 मिनट से शाम 7 बजकर 25 मिनट तक. • मुंबई- शाम 6 बजकर 03 मिनट से शाम 8 बजकर 03 मिनट तक. • पुणे- शाम 6 बजकर 00 मिनट - 8 बजकर 00 मिनट तक. • अहमदाबाद- शाम 5 बजकर 58 मिनट से शाम 7 बजकर 56 मिनट तक. • इंदौर- शाम 5 बजकर 17 मिनट से शाम 7 बजकर 17 मिनट तक. • पटना- शाम 5 बजकर 14 मिनट से शाम 7 बजकर 12 मिनट तक. Diwali 2020: ऐसे करें पूजन दिवाली की पूजा में सबसे पहले एक चौकी पर सफेद वस्त्र बिछाकर उस पर मां लक्ष्मी, सरस्वती और गणेश जी का चित्र या मूर्ति को विराजमान करें. इसके बाद हाथ में पूजा के जलपात्र से थोड़ा-सा जल लेकर उसे प्रतिमा के ऊपर निम्न मंत्र पढ़ते हुए छिड़कें. बाद में इसी तरह से स्वयं को और अपने पूजा के आसन को भी इसी तरह जल छिड़ककर पवित्र कर लें. संकल्प के लिए हाथ में अक्षत (चावल) लें और फिर फल-फूल भगवान गणेश और मां लक्ष्मी को अर्पित करें. इसके बाद गणेश जी और माता लक्ष्मी का पूजन करें. इसके बाद नवग्रहों का पूजन करें. सभी देवी-देवताओं के तिलक लगाकर स्वयं को भी तिलक लगवाएं. इसके बाद मां महालक्ष्मी की पूजा शुरू करें.

Diwali 2021 Laxmi Puja Muhurat: दिवाली लक्ष्मी पूजन, जानें देश के प्रमुख शहरों में पूजन का शुभ मुहूर्त, Diwali Lakshmi Puja, know auspicious time of worship in major cities.

Diwali 2021 Laxmi Puja Muhurat: दीपावली का त्योहार इस साल 4 नवंबर के दिन मानाया जा रहा है. दिवाली के दिन शाम के समय शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि जो लोग दीपावली के दिन पूजन करते हैं, उनके घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है साथ ही घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. Diwali 2021: दीपावली कब, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजन • दीपावली कब: 04 नवंबर 2021 के दिन मनाई जाएगी. • अमावस्‍या तिथि प्रारंभ: 04 नवंबर 2021 को सुबह के 06 बजकर 03 मिनट से • अमावस्‍या तिथि समाप्‍त: 05 नवंबर 2021 को सुबह के 02 बजकर 44 मिनट तक • लक्ष्‍मी पूजा मुहुर्त: 04 नवंबर 2021 को शाम 6:09 से 8:04 तक रहेगा. • प्रदोष काल: 05:34 पीएम से 08:10 पीएम तक • वृषभ काल: 06:09 पीएम से 08:04 पीएम तक Diwali 2021: शहरों में लक्ष्मी पूजन का शुभ महूर्त • पुणे- शाम 6 बजकर 39 मिनट से 8 बजकर 32 मिनट तक. • नई दिल्ली- शाम 6 बजकर 09 मिनट से शाम 8 बजकर 04 मिनट तक. • चेन्नई- शाम 6 बजकर 21 मिनट से शाम 8 बजकर 10 मिनट तक. • जयपुर- शाम 6 बजकर 17 मिनट से शाम 8 बजकर 14 मिनट तक. • हैदराबाद- शाम 6 बजकर 22 मिनट से शाम 8 बजकर 14 मिनट तक. • गुरुग्राम- शाम 6 बजकर 10 मिनट से शाम 8 बजकर 05 मिनट तक. • कोलकाता- शाम 5 बजकर 34 मिनट से शाम 7 बजकर 31 मिनट तक. • मुंबई- शाम 6 बजकर 42 मिनट से शाम 8 बजकर 35 मिनट तक. • नोएडा- शाम 6 बजकर 08 मिनट से शाम 8 बजकर 04 मिनट तक. • अहमदाबाद- शाम 6 बजकर 37 मिनट से शाम 8 बजकर 33 मिनट तक. चौघड़िया पूजा मुहूर्त • दिवाली लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त • सुबह मुहूर्त - 06:35 AM से 07:58 AM तक • सुबह का मुहूर्त (चारा, लाभ, अमृता) - सुबह 10:42 बजे से दोपहर 02:49 बजे तक • ...

Diwali 2021 Live Updates: Know Dhanteras Kaali Puja Deepawali Laxmi Puja Shubh Muhurat Time Vidhi Upay In Hindi

Diwali 2021 LIVE Updates: दीपावली लक्ष्मी पूजन शुभ मुहूर्त के साथ जानें धनतेरस एवं काली चौदस के त्यौहार से जुड़ी सभी ख़ास बातें ? खास बातें खास बातें : LIVE Diwali (दीपावली) 2021 Laxmi Puja Shubh Muhurat (लक्ष्मी पूजन शुभ मुहूर्त) Updates : दिवाली या दीपावली अपने भीतर को रोशन करने और सभी अंधेरे को दूर करने का महादिन है। इस साल, भारतीय 4 नवंबर को रोशनी का त्योहार दिवाली मनाएंगे जो गुरुवार को होगा। यह त्योहार व्यापक रूप से 'दीयों' और रोशनी से घरों को रोशन करने, मिठाई खाने, नए कपड़े पहनने और पटाखे जलाने के लिए जाना जाता है। यह हिंदू संस्कृति में सबसे बड़े त्योहारों में से एक है और दुनिया भर में मनाया जाता है। त्योहार को दीपावली के रूप में भी जाना जाता है जिसका अर्थ है 'रोशनी की पंक्ति' , यह पांच दिनों की अवधि में मनाया जाता है। दिवाली कार्तिक महीने के 15 वें दिन मनाई जाती है और हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुसार इसे सबसे पवित्र महीना माना जाता है। 03:00 PM, 01-Nov-2021 इस शुभ दिन पर, लोग दीपक और दीये जलाते हैं, विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा करते हैं, नए कपड़े पहनते हैं और मिठाई खाते हैं। इस साल दिवाली 4 नवंबर को मनाई जाएगी। दिवाली 2021: इतिहास और महत्व दिवाली भगवान राम के 14 साल के लंबे वनवास के बाद अयोध्या आगमन का उत्सव है। देश के कुछ हिस्सों में, यह माना जाता है कि दिवाली भगवान विष्णु के साथ देवी लक्ष्मी की शादी के उत्सव का प्रतीक है। कुछ किंवदंतियों का कहना है, देवी लक्ष्मी का जन्म कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था और इसीलिए हम इस दिन को मनाते हैं। दिवाली की रात कराएं लक्ष्मी कुबेर यज्ञ, होगी अपार धन, समृद्धि व् सर्वांगीण कल्याण की प्राप्ति 02:45 PM, 01-Nov-2021 दिवाली प्रकाश का त्य...