Dm ki salary kitni hoti hai

  1. District Collector Kaise Bane? District Collector Banne ke Liye Kya Kare?
  2. DM की सैलरी कितनी होती है
  3. Civil Judge क्या होता है
  4. GNM Ki Salary Kitni Hoti Hai


Download: Dm ki salary kitni hoti hai
Size: 78.11 MB

District Collector Kaise Bane? District Collector Banne ke Liye Kya Kare?

नमस्कार दोस्तों! आज मैं आपको District Collector Kaise Bane? के बारे में बताने जा रही हूँ. आज के समय में हर कोई सरकारी नौकरी पाना चाहता है. कोई कलेक्टर, एसडीओ तो कोई डीसी/ डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर बनना चाहते हैं. क्योंकि कलेक्टर को अच्छा वेतन मिलता है, उसके साथ ही समाज सेवा करने का अवसर भी मिलता है. अधिकतर युवाओं का सपना कलेक्टर बनने का होता है. लेकिन जिला कलेक्टर (DC) बनना इतना आसान नहीं है. कलेक्टर बनने के लिए बहुत पढाई करनी पड़ती है. क्योंकि आज के समय में प्रतियोगिता ( Competition) बहुत अधिक बढ़ गयी है. जहाँ 200 पदों की भर्ती के लिए जॉब अधिसूचना निकलती है, वहां लगभग लाखों लोग आवेदन करते है. ऐसे में सरकारी नौकरी मिलना काफी मुश्किल है. लेकिन अगर आपमें कलेक्टर बनने का लक्ष्य है और आप मेहनत और लग्न के साथ कलेक्टर बनने की तैयारी करते हैं, तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी. पहली बार में नहीं लेकिन दूसरी बार में सफलता अवश्य मिलेगी. इसके लिए धैर्य और दृढनिश्चय के साथ मेहनत करनी होगी. अगर आप कलेक्टर बनना चाहते हैं तो आपको मालूम होना चाहिए कि Collector Kaise Bante Hai? District Collector Kaise Bane? District Collector Banne ke Liye Kya Kare? एवं District Collector Banne ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए. तो आज मैं आपसे District Collector Kaise Bante Hai? के बारे में बात करने जा रही हूँ. अगर आप सोच रहे हैं कि District Collector Banne ke Liye Kya Kare? तो आप यह आर्टिकल District Collector Kaise Bane? अंत तक जरुर पढ़िए. कलेक्टर क्या होता है? District Collector Kise Kahte Hai? डीसी/कलेक्टर राज्य के किसी जिले का मुख्य प्रशासनिक अधिकारी होता है. जिले के सभी विभाग डीसी के अधीनस्थ होते हैं. वह सभी विभागों ...

DM की सैलरी कितनी होती है

तो नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे कि DM की सैलरी क्या होती है और और हम इनकी सैलरी के बारे में पूरा विवरण जानेंगे आज और आज आपको इस पोस्ट में यह क्लियर हो जाएगा यानी पूरा आपको समझ में आ जाएगा की DM की सैलरी क्या होती है स्टार्टिंग से लेकर लास्ट तक आप यह पोस्ट अच्छे से पर हैं और समझे और ऐसे पोस्ट देखने के लिए हमारे इस blogger को सब्सक्राइब करें और पोस्ट अच्छी लगे दोस्तों आपको तो आप पोस्ट के नीचे कमेंट करके बताएं कि आपको यह पोस्ट कैसी लगी तो आइए दोस्तों अब हम जान लेते हैं की DM की सैलरी कितनी होती है यानी कितना उसको वेतन मिलता है सीनियर टाइम स्केल 15600 – 39100 डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट (डीएम) या कलेक्टर या किसी सरकार मंत्रालय का संयुक्त सचिव जूनियर ऐडमिनिस्ट्रेटिव 15600-39100 विशेष सचिव या सरकारी विभागों के प्रमुख सिलेक्शन ग्रेड 37400-67000 किसी मंत्री का सचिव सुपर टाइम स्केल 37400-67000 सरकार के काफी अहम विभाग का सचिव Pay Level Basic Pay Posts 11 INR 67,700 ADM/Deputy Secretary/ Undersecretary 12 INR 78,800 DM/ Joint Secretary/ Deputy Secretary 13 INR 1,18,500 DM/ Special Secretary cum director/ Director 14 INR 1,44,200 Divisional Commissioner/ Secretary Cum Commissioner/ Joint दोस्तों ये थी dm की सैलरी उम्मीद करता हु की आपको पता चल गया होगा अगर आपको वीडियो देखनी हो तो निचे दिए लिंक पर क्लिक करे और हमारे चैनल को भी सब्सक्राइब करे। …….. ये पोस्ट पढ़ने के लिए आप सभी का बहोत बहोत धन्यबाद। .. आज हमने इस ब्लॉग में एसीपी ऑफिस के बारे में जाना है। इस आर्टिकल में हमने dm से जुड़ी उन महत्वपूर्ण जानकारियों को जाना है. DM Kaise Bane आइये अब आपको आगे बताते है, डीएम कैसे बने, DM Ke Liye Kya ...

Civil Judge क्या होता है

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Civil Judge Kya Hota Hai और Civil Judge Ki Taiyari Kaise Karen इसके साथ ही जानेंगे की इसकी Salary कितनी हैं. अगर आपको Civil Judge बनना है तो इसके लिए क्या Percentage चाहीये और इसके साथ ही आपकी क्या Qualification होनी चाहिए. इन सब के बारे में इस Post में विस्तार से जानेंगे. Contents • • • • • • • • • • • • Civil Judge Kya Hota Hai सिविल जज की जॉब बहुत जिम्मेदारी की होती है क्योंकि इसमें जज को दोनों पक्षों की बात को सुनना होता है और उसके बाद सही और गलत का फैसला देना होता है जिससे उस फैसले से किसी को कोई भी हानि ना हो और किसी के अधिकार का हनन भी ना हो इन सभी का ध्यान रखें जज को फैसला देना होता है| सिविल जज को न्यायिक मजिस्ट्रेट को प्रथम श्रेणी मे रखा जाता है,अपराधिक मामलों को देखने,सुनने का अधिकार दिया गया है.इसके साथ वर्तमान में आपराधिक मामलों की सुनवाई करने का अधिकार होता है. सिविल जज यह मजिस्ट्रेट आपराधिक मामलों की सुनवाई करते हैं उसी के साथ उनका फैसला भी करते हैं यह सभी काम वह संविधान और law मे किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता हैं| उसी के अनुसार मामले की सुनवाई की जाती है और निर्णय लिया जाता है Civil Judge Ka Kya Kaam Hota Hai सिविल जज का काम अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है ,जैसे कि सिविल जब कोई मामले देखता है तो उन्हें डिस्टिक जज कहते हैं| जब यही जज क्रिमिनल मामले देखता है तो उन्हें सेशन जज कहते हैं |जज एक ही होता है जो दोनों तरह के मामलों की कार्रवाई करता है,डिस्ट्रिक्ट जज और सेशन जज कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी जाती है| सिविल जज सैलरी Civil Judge की सैलरी 27700 से 44770 रुपये दिए जाते है|इसके साथ ही कई प्रकार के ...

GNM Ki Salary Kitni Hoti Hai

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि जीएनएम की सैलरी कितनी होती है? (GNM ki salary kitni hoti hai). अगर आप एक विद्यार्थी हैं और मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि जीएनएम की सैलरी कितनी होती है? तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत GNM Ki Salary Kitni Hoti Hai | GNM की सैलरी कितनी होती है? Telegram Group नर्सिंग के फील्ड में अपना कैरियर बनाने के लिए जीएनएम नर्सिंग कोर्स आपके लिए बेस्ट कोर्स है आज के समय में जितनी तेजी से मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। उस हिसाब से हॉस्पिटल्स का निर्माण किया जा रहा है तथा हॉस्पिटल्स में मरीजों की देखभाल करने के लिए उतनी ही तेजी से नर्स की आवश्यकता पड़ रही है। इसलिए नर्स की डिमांड हॉस्पिटल्स में ज्यादा होती है क्योंकि हॉस्पिटल्स को सुचारू रूप से चलाने में नर्स की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। मरीजों की देखरेख करना डॉक्टर को उनके कार्य में हेल्प करना आदि जैसे कार्य नर्स ही करती है और इनके कार्य को नर्सिंग कहा जाता है। इसलिए नर्सिंग कोर्स को करने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल्स में मरीजों की देखरेख कर सकते हैं जिसमें आपको अच्छा वेतन दिया जाता हैं आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि • GNM की salary कितनी होती है? • जीएनएम कोर्स क्या है? • जीएनएम का फुल फॉर्म क्या है? • जीएनएम कैसे करें? • जीएनएम के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? • जीएनएम की फीस कितनी होती है? • जीएनएम कोर्स कितने साल का होता है? • जीएनएम के बाद कैरियर ऑप्शन? जीएनएम की सैलरी कितनी होती है? (GNM ki salary kitni hoti hai) जीएनएम नर्सिंग में अलग अलग पद होते हैं जिसमें काम करने वाले कैंडिडेट्स को उनके पद, एक्सपीरियंस...