दुनिया का सबसे बड़ा फूल

  1. world largest flower found in Indonesia know the scientific name video viral
  2. दुनिया का सबसे बड़ा फूल रेफ्लेसिया [Details Weight Smell]
  3. This Is The Worlds Largest Flower Rafflesia Looks Like A Creature From Another World
  4. which are the stinkiest flowers in the world bml


Download: दुनिया का सबसे बड़ा फूल
Size: 23.80 MB

world largest flower found in Indonesia know the scientific name video viral

Largest Flower In The World: जो लोग एडवेंचर करना पसंद करते हैं, वो जंगलों में जाकर एक्सप्लोर जरूर करते हैं. ऐसी जगहों पर टहलना एक बढ़िया एक्टिविटी है जो आपके शरीर और मस्तिष्क के लिए अच्छी है. हाल ही में, एक व्यक्ति जो इंडोनेशिया के एक जंगल में ट्रेकिंग कर रहा था, उसे एक दुर्लभ फूल दिखाई दिया. जब उसके बारे में पता करने की कोशिश की तो पता चला, यह फूल रैफलेसिया अर्नोल्डी है जो दुनिया में सबसे बड़ा है. यह अत्यधिक बदबूदार गंध के लिए जाना जाता है. इंडोनेशिया के रेनफॉरेस्ट इलाके में पाया जाता है. यह 3 फीट तक बढ़ सकता है और इसका वजन 15 पाउंड तक हो सकता है. ट्विटर पर Now This द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में विशाल फूल जंगल में जमीन पर पड़ा हुआ दिख रहा है. रैफलेसिया अर्नौल्डी (Rafflesia Arnoldii) का कलर लाल है और जब यह पूरी तरह से खिल जाता है तो सफेद धब्बों वाली पांच पंखुड़ियां भी देखी जा सकती है. वीडियो के कैप्शन में जानकारी दी गई है कि इंडोनेशिया के एक जंगल से गुजरते हुए एक आदमी को जंगल में एक दुर्लभ फूल मिला. इस फूल का वैज्ञानिक नाम रैफलेसिया अर्नोल्डी है और दुनिया में सबसे बड़ा और दुर्लभ फूलों में से एक है. यह लगभग 4-दिन में पूरी तरह से खिलता है.' A man came across this rare flower while walking through an Indonesian forest. The rafflesia arnoldii is the largest flower in the world & only blooms for a couple of days. It is colloquially known as a corpse flower for the overpoweringly stinky odor it emits while mid-bloom. — NowThis (@nowthisnews) लोगों ने देखा तो दी ऐसी प्रतिक्रिया जब यूजर्स ने इस विशालकाय फूल को देखा तो मोहित हो गए और वह कई तरह के सवाल करने लगे. इतना ही नहीं, सैक...

कौन

दुनिया में करीब 4 लाख पौधों की प्रजातिया हैं, जिसमें से फूलों की प्रजातियां सबसे अधिक यानि 70 फीसदी है। इन प्रजातियों में आपको विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंग फूल देखने को मिल जाते हैं, जो अपनी सुगंध और बनावट से अपनी ओर खींचते हैं। हालांकि, क्या आपको दुनिया के सबसे बड़े फूल के बारे में पता है। यदि नहीं, तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम दुनिया के सबसे बड़े फूल के बारे में जानेंगे। दुनिया में आपको विभिन्न प्रकार के फूल मिल जाएंगे, जो कि अपने रंग-बिरंगे रंगों और खूशबू से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। विश्व में पौधों की प्रजातियों की बात करें, तो करीब 4 लाख प्रजातियां हैं, जिसमें फूलों की प्रजाति वाले पौधे करीब 70 फीसदी हैं। यानि एक बड़ा हिस्सा फूलों की प्रजाति वाले पौधों का है। आपने भी अपने घर व आसपास बगीचे में भी अलग-अलग प्रकार के पौधे देखे होंगे, हालांकि क्या आपको दुनिया के सबसे बड़े फूल के बारे में पता है। यदि नहीं, तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको दुनिया के सबसे बड़े फूल के बारे में बताने जा रहे हैं। खास बात यह है कि यह फूल खुशबू नहीं, बल्कि बदबू देता है। यह दुर्गंध इतनी तेज होती है कि इसे सहन करना बहुत मुश्किल होता है। जानने के लिए यह पूरा आर्टिकल पढ़ें। यह है दुनिया का सबसे बड़ा फूल दुनिया का सबसे बड़ा फूल रैफलेसिया(Rafflesia) है। यह फूल जब पूरी तरह से खिल जाता है, तो इसका कुल व्यास(डायमीटर) तीन फीट तक फैल जाता है। यही वजह है कि यह फूल दुनिया का सबसे बड़ा फूल बना है। किस देश में है यह फूल आपको बता दें कि दुनिया का सबसे बड़ा फूल इंडोनेशिया के सुमात्रा में पाया जाता है। एक व्यक्ति जब सुमात्रा के जंगलों में पहुंचा, तो घूमते हुए उसे यह फूल मिला। उस व्यक्ति ने जब फूल की फोटो...

दुनिया का सबसे बड़ा फूल रेफ्लेसिया [Details Weight Smell]

Rafflesia flower in hindi, Details Weight Smell, pronunciation Benefits, Fact about In india रेफ्लेसिया फ्लावर विश्व दुनिया का सबसे बड़ा फूल कैसा होता है Common name पुष्प Ke bare me नमस्कार दोस्तों स्वागत हमारे वेबसाइट gardendunia.com पर आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले Raflasia Flower Ke bare me जो दुनिया का सबसे वजनदार और बदसूरत फूलों में से एक है और यह इंडोनेशिया और मलेशिया मे पाया जाता है । जिसकी वजन लगभग 10 किलोग्राम तक होती है । आपने कभी सोचा है दुनिया का सबसे बड़ा फूल कौन सा है अगर आप नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दूं कि रेफ्लेसिया दुनिया का सबसे बड़ा फूल है । जो एक परजीवी पौधा है। अब आप लोगों के मन में यह बात जानने के बाद प्रश्न जरूर आएगा कि आखिर उसका परिचय क्या है वह देखने में कैसा होता है अगर आप इन सब के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी चाहते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े- Raf f lasia Flower का परिचय ( रेफ्लेसिया फ्लावर की जानकारी ) रेफ्लेसिया दुनिया का सबसे वजनदार और बदसूरत फूलों में से एक है यह विशेष तौर पर इसके अलावा यह दुनिया के दूसरे देश जैसे – सुमात्रा और फिलीपींस मे भी पाया जाता है। रेफ्लेसिया फुल की खासियत होती है कि इसके तने और पत्ते नहीं होते हैं जमीन से भोज्य पदार्थ अपनी जड़ों के माध्यम से प्राप्त करती है। Rafflesia flower दुनिया का यह पहला ऐसा पौधा है जिसका सभी भाग जमीन के अंदर होता है सिर्फ फूल को छोड़कर। रेफ्लेसिया के पौधे से आपको दुर्गंध ऐसी आएगी जैसे लगता है कि अगल-बगल आपके कोई सड़ा हुआ मांस रखा है। रेफ्लेसिया पौधे का फूल कैसा होता है रेफ्लेसिया का फूल दुनिया का सबसे बड़ा फूल होता है यह कुल मिलाकर 5 पंखुड़ियों वाला ...

This Is The Worlds Largest Flower Rafflesia Looks Like A Creature From Another World

इस दुनिया में लगभग 4 लाख पौधों की प्रजातियां पाई जाती हैं. वहीं इनमें से फूलों की प्रजातियां 70 फीसदी हैं. इनमें से कुछ खुशबू देती हैं तो कुछ के औषधिया फायदे हैं. लेकिन एक फूल ऐसा है जो इन सब में सबसे बड़ा है. ये इतना बड़ा फूल है कि जब आप इसे करीब से देखते हैं तो ऐसा लगता है जैसे ये किसी दूसरी दुनिया का फूल है. हालांकि, इस फूल से खुशबू नहीं बल्कि बदबू आती है. तो चलिए आपको बताते हैं दुनिया के सबसे बड़े फूल के बारे में. कहां खिलता है दुनिया का सबसे बड़ा फूल दुनिया के सबसे बड़े फूल को रैफलेसिया (Rafflesia) के नाम से जाना जाता है. इसका कुल व्यास तीन फीट से ज्यादा होता है. इसी वजह से इसे दुनिया का सबसे बड़ा फूल कहते हैं. यह फूल इंडोनेशिया के सुमात्रा में पाया जाता है. कहा जाता है कि ये फूल किसी वैज्ञानिक ने नहीं बल्कि एक इंसान ने अचानक खोज निकाला था. दरअसल, एक बार सुमात्रा के जंगलों में एक आदमी घूमने गया और जब उसने यहां इन फूलों को देखा तो हैरान रह गया. इसके बाद इस शख्स ने इसकी फोटो ली और इंटरनेट पर डाल दी, जिसके बाद ये पूरी दुनिया में फैल गया. 7 किलो से ज्यादा होता है इसका वजन रैफलेसिया फूल का वजन सात किलो से ज्यादा होता है. लाल रंग का ये फूल दूर से ही दिख जाता है. हालांकि, जैसे ही आप इस फूल के नजदीक जाएंगे आपको एक सड़ी सी बदबू आएगी. इसी बदबू की वजह से हर तरह के जीव इस फूल से दूर रहते हैं. लेकिन इस फूल के साथ एक दिक्कत ये है कि ये एक दिन के लिए ही पूरी तरह से खिलता है, इसके बाद ये मुरझाने लगता है और फिर धीरे धीरे टूट कर गिर जाता है. लोकल भाषा में इस फूल को सुमात्रा के लोग मुर्दा फूल कहते हैं. ये भी पढ़ें:

which are the stinkiest flowers in the world bml

हम सभी के मन में यह आम धारणा है कि फूल, संसार में खुशबू फैलाने के लिए बने हैं. फूलों की यह खुशबू, मुख्यतः परागणक कीट (पॉलीनेटर्स) जैसे- मधुमक्खी, तितलियों इत्यादि को लुभाने के लिए होती हैं. ये परागणक कीट जब फूलों का मीठा रस चूसते हैं, तो पौधों में निषेचन की क्रिया होती है. हालांकि, यहां हरेक परागणक कीट, सुगंध से ही आकर्षित नहीं होता है, जैसे- मक्खियां भी मधुमक्खियों की ही तरह परागण करती हैं, लेकिन वे सुगंध के पीछे भागनेवालों में से नहीं हैं. वे कचरों पर मंडराने वाली होती हैं. अतः दुनियाभर में कई फूलों में इस तरह के परागणकों को लुभाने के लिए विशेष गंध होती है. दरअसल, हमारी धरती जैव विविधता का भंडार है. प्रकृति में अनोखी चीजें विद्यमान हैं, जिन पर सहसा यकीन नहीं होता है. दक्षिण अफ्रीका में पाये जाने वाले इस मांसल फूल से मल जैसी दुर्गंध आती है. इस फूल का मुख्य परागणक, गुबरैला कीट है. यह भी बता दें कि यह एक परजीवी पौधा है. अपने खिलने के समय को छोड़कर यह बाकी समय लगभग पूरी तरह से भूमिगत हो जाता है. इसका पौधा एक फल का उत्पादन करता है, जो भूमिगत रूप से बढ़ता है और पूरी तरह से पकने में दो साल तक का समय लेता है. वह फल स्वाद और बनावट में आलू के समान होता है. इन उभयलिंगी फूलों की कलियां भूमिगत रूप से विकसित होती हैं और पूर्णतः विकसित होने पर लगभग 100 से 150 मिमी की ऊंचाई तक पहुंचती हैं. फूल गोलाकार, बाहर की तरफ भूरे रंग का और भीतरी सतह पर चमकीला गेरुआ या नारंगी होता है. अरेसियाई कुल का यह फूल मुख्यतः ग्रीस में पाया जाता है. संयुक्त राज्य अमेरिका में भी इनकी उपस्थिति है, जिनमें कैलिफॉर्निया का पश्चिमी तट, वॉशिंगटन जैसे हिस्से शामिल हैं. कनाडा के ओंटारियो प्रांत में भी इसे उगाया जाता ह...