एक विलेन रिटर्न्स

  1. क्या रहा "एक विलेन रिटर्न्स" का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
  2. Simran Met Rahul Radhe Got Injured These Railway Stations Are The First Choice Of Bollywood Filmmakers For Shooting
  3. साल 2018 की रिलीज 'रेस 3'
  4. Ek Villain Returns Box Office Collection Day 2 Ek Villain Returns Earned Alot
  5. एक विलेन रिटर्न्स
  6. Ek Villain Returns: Arjun Kapoor Will See A Different Style In 'Ek Villain Returns', The Actor Said
  7. Disha Patani Birthday: एम.एस धोनी से एक विलेन.. दिशा पटानी की 5 बेस्ट फिल्में
  8. Disha Patani got stuck in the crowd of fans in Dubai video goes viral
  9. Ek Villain Returns
  10. 'एक विलेन रिटर्न्स' को मिली नई रिलीज डेट, 29 जुलाई को आएगी फिल्म


Download: एक विलेन रिटर्न्स
Size: 10.32 MB

क्या रहा "एक विलेन रिटर्न्स" का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

साल 2014 में आई “एक विलन” लव कैटेगरी में इतिहास रचने वाली फिल्म थी। आज से लगभग 8 साल पहले एक विलन फिल्म की सफलता आसमान छू रही थी। एक विलन ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 16 से 17 करोड़ रुपए की दमदार शुरुआत की थी और दर्शकों ने इस फिल्म को भरपूर प्यार दिया। लोगों की उम्मीद थी कि इस साल यानी कि 2022 में आने वाली “एक विलन रिटर्न्स” फिर से उसी की तरह एक नया रिकॉर्ड बनाएगी लेकिन ये अनुमान कुछ ठीक नही रहा। इस फिल्म को मोहित सूरी के निर्देशक में बनाया गया तथा यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जोकि एक विलन का ही दूसरा भाग था। इस फिल्म ने पहले दिन तो ठीक-ठाक शुरुआत की लेकिन जो अनुमान लगाया जा रहा था उसके बिल्कुल विपरीत कमाई करने सकी। इस फिल्म को काफी नकारात्मक रिएक्शन भी मिले हैं दर्शकों ने सिर्फ एक विलन नाम से इस फिल्म को देखना चाहा क्योंकि एक विलन का दूसरा भाग देखने को लोग वर्षो से प्रतीक्षा में थे। इसी फिल्म का पहला भाग लोगों के दिलों पर राज करता है लेकिन उस फिल्म का यह दूसरा भाग एक फ्लॉप भाग रहा। एक विलन रिटर्न्स लव रोमांस तथा सस्पेंस थ्रिलर क्षेत्र की एक सुपर फ्लॉप फिल्म साबित हुई वही बात करें शमशेरा की तो इस फिल्म ने एक विलन रिटर्न्स से बढ़कर ओपनिंग की। शमशेरा फिल्म ने अच्छी शुरुआत की। शमशेरा ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन साढ़े दस करोड़ ( ₹10.5 करोड़) की कमाई की और एक विलन रिटर्ंस में साडे सात करोड़ (₹7.5 करोड़) कमाए थे । पहले दिन यह फिर भी कमाई का ठीक-ठाक आंकड़ा था लेकिन दूसरे दिन से लगातार गिरता गया। जहां एक विलन करोड़ों रुपए कमा कर रिकॉर्ड बनाने में सफल रही वहीं एक विलन रिटर्न्स उस फिल्में के मुकाबले 20% भी नहीं चल सकी और पब्लिक रिस्पांस की बात करें तो 80% नकारात्मक रिस्पांस ही मिला है। ...

Simran Met Rahul Radhe Got Injured These Railway Stations Are The First Choice Of Bollywood Filmmakers For Shooting

शूटिंग के लिए ये रेलवे स्टेशन हैं बॉलीवुड फिल्ममेकर्स की पहली पसंद, कहीं राहुल से मिली सिमरन तो कहीं राधे का फूटा सिर ट्रेनें हमेशा से फिल्मों का हिस्सा रही हैं. यही वजह से कि कुछ स्टेशन्स और ट्रेनें फिल्मों की शूटिंग के लिए पसंदीदा रहे हैं. इन सब का फायदे रेलवे को भी खूब होता है. रेलवे इन फिल्मों की शूटिंग से एक साल में करोड़ों रुपए की कमाई करती है. नई दिल्ली : कभी हीरोइन दौड़ते हुए स्टेशन पर पहुंचती है और हीरो ट्रेन की गेट पर हाथ बढ़ाए उसका इंतजार कर रहा होता है, फिर चलती ट्रेन में उसे खींचता है. तो कभी हीरो-हीरोइन ट्रेन की सफर में ही पहली बार मिलते हैं और प्यार हो जाता है. वहीं कभी-कभी तो पूरी की पूरी फिल्म भी एक ट्रेन के अंदर बन जाती है. हिंदी सिनेमा और ट्रेन का पुराना नाता रहा है. हीरो गांव छोड़ कर मुंबई जा रहा हो या फिर लंबे इंतजार के बाद हीरो-हीरोइन एक हो रहे हों, ट्रेनें हमेशा से फिल्मों का हिस्सा रही हैं. यही वजह से कि कुछ स्टेशन्स और ट्रेनें फिल्मों की शूटिंग के लिए पसंदीदा रहे हैं. इन सब का फायदे रेलवे को भी खूब होता है. रेलवे इन फिल्मों की शूटिंग से एक साल में करोड़ों रुपए की कमाई करती है. आइए जानते हैं कि वो कौन से स्टेशन्स हैं, जो फिल्मों के लिए हमेशा पसंद किए जाते रहे हैं. यह भी पढ़ें • Odisha Train Accident: IRCTC सिर्फ 35 पैसे के प्रीमियम पर दे रहा 10 लाख का इंश्योरेंस, जानें किसे मिलेगा लाभ • कांग्रेस का दावा- ओडिशा हादसे के बाद रद्द हुए 'हजारों टिकट', रेलवे ने कहा, ' ये तथ्यात्मक रूप से गलत' • गोविंदा के गाने पर महिला ने रेलवे स्टेशन पर झूमकर किया ऐसा डांस, देखने वालों की छूट गई ट्रेन शूटिंग के लिए कौन से हैं फेवरेट स्पॉट रिपोर्ट्स के अनुसार वेस्टर्न रेल...

साल 2018 की रिलीज 'रेस 3'

एक विलेन रिटर्न्स मोहित सूरी की 'एक विलेन' उस वक्त की हिट साबित हुई थी। अब जल्द ही मोहित सूरी इसका सीक्वल 'एक विलेन रिटर्न्स' की शूटिंग करने जा रहे हैं। हालांकि फिल्म प्रोड्यूसर चाहते थे कि सिद्धार्थ इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाए, लेकिन फिल्म के मेकर्स और सिद्धार्थ के बीत बात नहीं बनी। बीच में यह भी अफवाह उठी थी कि सिद्धार्थ और मेकर्स के बीच आपसी कुछ मतभेद है। फिल्म में अब जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में होंगे। ​थाडम 'थाडम' के ऑफिशियल हिंदी रीमेक की घोषणा कर दी गई है। इस फिल्म को लेकर बीच में यह भी अफवाह थी कि सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म के मुख्य किरदार में नजर आएंगे। हालांकि, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक ऐक्टर ने शांति से फिल्म से बाहर होना ही सही समझा क्योंकि वह फिल्म की नई स्क्रिप्ट से प्रभावित नहीं थे। फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने अब इसके लिए आदित्य रॉय कपूर को चुना है। वह फिल्म में दोहरी भूमिका निभाएंगे, जिसमें मृणाल ठाकुर भी मुख्य भूमिका में होंगी। किरिक पार्टी हिट कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक में सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका निभाने वाले थे। हालांकि, ऐक्टर ने बाद में फिल्म को रिजेक्ट कर दिया। फिल्म में निर्माताओं ने सिद्धार्थ के बजाय कार्तिक आर्यन को साइन कर लिया था। फिल्म मेकर्स ने ऑफिशियली घोषणा भी कर दी थी। हालांकि बाद में कार्तिक आर्यन और फिल्म मेकर्स के बीच आपसी मतभेद के बाद कार्तिक ने भी इस फिल्म को छोड़ दिया। उसके बाद से फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है। भावेश जोशी फिल्म 'भावेश जोशी' सुपरहीरो के लिए फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद शाहिद कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और यहां तक कि इमरान खान जैसे ऐक्टर्स थ...

Ek Villain Returns Box Office Collection Day 2 Ek Villain Returns Earned Alot

Ek Villain Returns Box Office Collection Day 2: एक विलेन रिर्टन्स की दूसरे दिन की कमाई ने उड़ाए फैन्स के होश, इतने करोड़ का रहा कलेक्शन सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार साथ काम कर रही जोड़ी जॉन अब्राहम, दिशा पटानी, तारा सुतारिया और अर्जुन कपूर की मेहनत थोड़ा धीरे ही सही पर रंग ला रही है. 'एक विलेन रिर्टन्स' (Ek Villain Returns) 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. नई दिल्ली: सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार साथ काम कर रही जोड़ी जॉन अब्राहम, दिशा पटानी, तारा सुतारिया और अर्जुन कपूर की मेहनत थोड़ा धीरे ही सही पर रंग ला रही है. 'एक विलेन रिर्टन्स' (Ek Villain Returns) 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मोहित सूरी द्वारा बनाई गई इस फिल्म में एक विलेन के आगे की स्टोरी को दिखाने की कोशिश की गई है. फिल्म में केमिस्ट्री के साथ ही सस्पेंस भी बहुत है. किसी को फिल्म की स्टोरी बेहद पसंद आ रही है तो फिल्म क्रिटिक्स इसे सिर्फ Disappointment का नाम दे रहे हैं. फिलहाल तो पहले दिन के ठीक ठाक कलेक्शन के बाद अब फिल्म के दूसरे दिन (Ek Villain Returns Box Office Collection Day 2) का रिपोर्ट कार्ड तैयार है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन- 7.5 करोड़ रुपये दूसरा दिन- 7.50 करोड़ रुपये फिल्म की कहानी में सस्पेंस के साथ ही ढेर सारी रोमांटिक केमिस्ट्री फिल्म की स्टोरी की बात करें तो फिल्म में एक्शन और रोमांस जमकर भरा गया है. फिल्म दो पुरुषों के ऊपर दिखाई गई है. जिन्हें किसी से वन साइड प्यार हो जाता है. इसके बाद से कहानी में फुल सस्पेंस बन जाता है. पुलिस एक विलेन को ढूंढ रही होती है. कहानी में दिलचस्प मोड़ भी आपको देखने को मिल सकते हैं. बता दें कि यह फिल्म एक विलेन का सीक्वल है. पहली फिल्म ने 170 क...

एक विलेन रिटर्न्स

अनुक्रम • 1 कहानी • 2 पात्र • 3 उत्पादन • 3.1 ढलाई • 3.2 फिल्माने • 4 संगीत • 5 संदर्भ • 6 बाहरी कड़ियाँ कहानी [ ] एक नकाबपोश घुसपैठिया एक अपार्टमेंट परिसर में घुस गया और आरवी मल्होत्रा ​​​​नाम की एक प्रसिद्ध गायिका को मार डाला। जांच के बाद, पुलिस यह निष्कर्ष निकालती है कि आरवी का पूर्व प्रेमी गौतम मेहरा हत्यारा है। एक फ्लैशबैक में, यह दिखाया गया है कि गौतम एक बिगड़ैल अमीर बव्वा है, जिसे उसके उद्योगपति पिता देवेश मेहरा ने डांटा है क्योंकि गौतम ने अपनी पूर्व प्रेमिका की शादी में हंगामा किया था। आरवी ने गौतम के हंगामे को रॉक सॉन्ग में बदल दिया है . गौतम एक संगीत समारोह में आरवी से मिलता है और प्रसिद्धि पाने के लिए हंगामा के वीडियो क्लिप का उपयोग करने के लिए उससे बदला लेने के लिए उससे प्यार करने का नाटक करता है। हालांकि संदेहास्पद, आरवी गौतम से दोस्ती करती है, जब वह फेस्ट में उसकी प्रतिद्वंद्वी, किरन, जिसे वह जानता है, को बदलने में उसकी मदद करता है। घटनाओं के दौरान, जब वे एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं, आरवी अपने पिता बालकृष्णन शास्त्री के बारे में बताती है, जो एक लोकप्रिय गायक था, जिसका उसकी माँ के साथ विवाहेतर संबंध था, लेकिन उसने स्वीकार नहीं किया क्योंकि उसका पहले से ही एक परिवार था। वह गौतम को बताती है कि उसका मुख्य लक्ष्य एक प्रसिद्ध गायिका बनकर उसके पिता को अपनी बेटी के रूप में स्वीकार करना है। हालाँकि, आरवी के बचपन की तस्वीरें गौतम द्वारा लीक की जाती हैं, जहाँ शास्त्री सार्वजनिक रूप से उसे अपनी बेटी के रूप में अस्वीकार करते हैं। आरवी को गौतम की हरकत और चाल के बारे में पता चलता है, जिससे उसका दिल टूट जाता है। वर्तमान समय में, पूर्व सीबीआई डीसीपी आदित्य राठौर की अध्...

Ek Villain Returns: Arjun Kapoor Will See A Different Style In 'Ek Villain Returns', The Actor Said

Ek Villian Returns: 'एक विलेन रिटर्न्स ' में Arjun Kapoor का दिखेगा अलग अंदाज, एक्टर बोले- 'फैंस को दिखेगी मेरी...' Arjun Kapoor:अर्जुन का मानना है कि वो फिल्म दर फिल्म अपने क्राफ्ट को और फाइन कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि फैंस को ये फर्क नजर आएगा. अर्जुन जल्द ही 'एक विलेन रिटर्न्‍स' में नजर आने वाले हैं. Arjun Kapoor Is Grown Up As An Actor: अर्जुन कपूर जल्द ही बड़े पर्दे पर 'एक विलेन रिटर्न्‍स' में नजर आने वाले हैं. अर्जुन का मानना है कि वो फिल्म दर फिल्म अपने क्राफ्ट को और फाइन कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि फैंस को ये फर्क नजर आएगा. वहीं इसके बाद अर्जुन की फिल्में 'कुट्टी' ,'द लेडी किलर' भी दर्शकों को देखने को मिलेगी. तो ऐसे में अभिनेता का कहना है कि लोग अब उनमें एक नई फिल्मों के साथ विकास देखेंगे. हिंदी सिनेमा में एक दशक के लंबे सफर के साथ, अर्जुन एक अभिनेता के रूप में कैसे विकसित हुए हैं? आईएएनएस के साथ बातचीत में, अभिनेता ने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि मैं सिनेमा का छात्र रहूं. मैंने कई अलग-अलग फिल्मों में काम करके सभी पहलुओं में विकास किया है. 'लेडी किलर' मेरी 18 वीं फिल्म है और अंत में मेरे लिए हर फिल्म एक सीखने का अनुभव है." उन्होंने कहा, "मैंने कुछ ऐसी फिल्में की होंगी जो शायद मेरा सबसे अच्छा काम नहीं रही हो, लेकिन यह मेरी कोशिश की कमी के कारण नहीं है, लेकिन आज मुझे लगता है कि तीन फिल्में जो आ रही हैं .. 'सरदार का पोता' से लेकर 'संदीप और पिंकी फरार' और 'भूत पुलिस' में आप तीनों भूमिकाओं के साथ न्याय करने और करने की कोशिश की गई विभिन्न भूमिकाओं को देख सकते हैं." 37 वर्षीय स्टार अर्जुन ने आगे कहा, "अब मेरे पास 'एक विलेन रिटर्न्‍स', 'कुट्टी' और 'द लेडी किलर' ...

Disha Patani Birthday: एम.एस धोनी से एक विलेन.. दिशा पटानी की 5 बेस्ट फिल्में

एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी-2016 क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर कमाल कर दिया. इस फिल्म को फैंस का भरपूर प्यार मिला, इस फिल्म में धोनी के किरदार में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत नजर आये थे और उनके अलावा कियारा आडवाणी, दिशा पटानी और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में थे. फिल्म 30 सितंबर 2016 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. नीरज पांडेय द्वारा निर्देशित इस फिल्म के लिए दिशा पटानी ने स्टारडस्ट अवार्ड - फीमेल और स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर - फीमेल के लिए आईफा अवार्ड जीता था. राधे-2021 फिल्म राधे में दिशा पटानी बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ नजर आईं. यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म थी, जो प्रभु देवा ने निर्देशित की थी. फिल्म में सलमान खान और दिशा पटानी के साथ-साथ जैकी श्रॉफ और रणदीप हूडा, मुख्य भूमिका में नजर आये. यह फिल्म 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'वांटेड' की सीक्वल थी. फिल्म में दिशा की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया.

Disha Patani got stuck in the crowd of fans in Dubai video goes viral

उत्तर प्रदेश के बरेली में जन्मीं दिशा पाटनी इंडस्ट्री में खुद की पहचान बनाने में कामयाब रही हैं। दिशा 13 जून को 31वां जन्मदिन मना रही हैं। सोशल मीडिया पर सेलेब्स से लेकर फैन्स तक उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर वह दुबई में हैं। जहां वह फैन्स की भीड़ के बीच फंस गईं। दिशा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वह चारोंतरफ से फैन्स से घिरी हुई हैं। कोई उनकी फोटो ले रहा है तो कोई उन्हें हैलो बोल रहा है। वायरल वीडियो में दिशा भीड़ के बीच से गुजरती हैं और हाथ वेव करते हुए आगे बढ़ती जाती हैं। मौनी रॉय ने शेयर किया था वीडियो इससे पहले 11 जून को दिशा ने प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया। उनके साथ पार्टी में मौनी रॉय थीं। दोनों के बीच इन दिनों जबरदस्त बॉन्डिंग देखी जा रही है। मौनी रॉय ने दिशा के साथ पार्टी का वीडियो शेयर किया था। पाइपलाइन में कई बड़ी फिल्में दिशा की पिछली रिलीज 'एक विलेन रिटर्न्स' थी। फिल्म के अन्य कलाकारों में अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और तारा सुतारिया हैं। दिशा की आने वाली फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन की 'योद्धा' है। फिल्म में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट हैं। साउथ स्टार सूर्या के साथ दिशा तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी। फिल्म का नाम 'सूर्या 42' है। इसके अलावा वह 'प्रोजेक्ट के' में अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ दिखेंगी। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

Ek Villain Returns

Running time 129 minutes Country India Language Hindi Budget ₹62–₹80 crore Box office est. ₹68.64 crore Ek Villain Returns ( transl. One Villain Returns) is a 2022 Indian Hindi-language The film was released theatrically on 29 July 2022 and opened to mixed reviews from critics and became a box office bomb. Plot [ ] This article's plot summary may be Please ( July 2022) ( A masked intruder barges into an Flashback: Gautam is a spoilt brat, who is berated by Divesh for having created a commotion at his ex-girlfriend Siya's wedding. The commotion video has been made into a Present: Gautam escapes from the cops. Ganesan surmises that Gautam hasn't killed Aarvi. The cops interrogate Bhairav Purohit, whom Aarvi had called from her phone, the day she was murdered, but he denies committing the crime and there is no evidence either. Ganesan determines a pattern, that the killer only targets young girls with Flashback: Bhairav is a cab driver who works part-time as a zookeeper along with his widower friend Keshav, who has a son Yash, but ignores him for random girls he brings to the zoo. He meets Rasika Mapuskar, a retail salesgirl at a mall, falls deeply in love with her, and harbors plans for marriage. One day, Rasika injures a group of rogues that were eve-teasing her, which reveals her dark side to Bhairav. The day Bhairav decides to propose to Rasika, he witnesses her getting intimate with her married manager Atul, and is heartbroken. Rasika subsequently instigates him to kill ...

'एक विलेन रिटर्न्स' को मिली नई रिलीज डेट, 29 जुलाई को आएगी फिल्म

May 11, 2022 | 11:57 am 1 मिनट में पढ़ें 'एक विलेन रिटर्न्स' को मिली नई रिलीज डेट यह फिल्म 29 जुलाई को दर्शकों के बीच आएगी। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है, जिन्होंने ऑरिजनल फिल्म को भी डायरेक्ट किया था। निर्देशक मोहित ने मोहित ने ट्विटर पर दी जानकारी मोहित ने ट्विटर पर एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठाया है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' को 29 जुलाई, 2022 की नई रिलीज डेट मिली है।' साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में फिल्म के लीड कलाकारों को टैग किया है। जॉन के अलावा अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में दिखने वाले हैं। यहां देखिए ट्विटर पोस्ट विलेन की भूमिकाओं में दिखेंगे जॉन और अर्जुन खास बात यह है कि इस फिल्म में जॉन और अर्जुन विलेन की भूमिकाओं में दर्शकों से मुखातिब होंगे। निर्देशक मोहित के साथ जॉन पहली बार काम कर रहे हैं। वहीं, अर्जुन इससे पहले अपनी फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' में मोहित के साथ काम कर चुके हैं। यह फिल्म टी-सीरीज और बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बन रही है। इन फिल्मों से होगा 'एक विलेन रिटर्न्स' का क्लैश सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और रकुल प्रीत सिंह की दोनों बॉलीवुड की कमर्शियल फिल्में हैं, इस लिहाज से जबरदस्त क्लैश होने की संभावना है। इसके अलावा दक्षिण भारतीय अभिनेता किच्चा सुदीप की 2014 में आई थी फिल्म 'एक विलेन' फिल्म में रितेश ने एक साइको सीरियल किलर का किरदार निभाया था। सभी सितारों के अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म को केवल 39 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया था, जबकि बॉक्स ऑफिस पर इसने 169 करोड़ रुपये कमाए थे। न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट) मोहित सूरी ...