Essay on mahatma gandhi in hindi

  1. महात्मा गांधी Essay
  2. Mahatma Gandhi 10 Lines in Hindi Essay


Download: Essay on mahatma gandhi in hindi
Size: 28.54 MB

महात्मा गांधी Essay

गांधी जी का परिवार- गांधी की मां पुतलीबाई अत्यधिक धार्मिक थीं। उनकी दिनचर्या घर और मंदिर में बंटी हुई थी। वह नियमित रूप से उपवास रखती थीं और परिवार में किसी के बीमार पड़ने पर उसकी सेवा सुश्रुषा में दिन-रात एक कर देती थीं। मोहनदास का लालन-पालन वैष्णव मत में रमे परिवार में हुआ और उन पर कठिन नीतियों वाले जैन धर्म का गहरा प्रभाव पड़ा। जिसके मुख्य सिद्धांत, अहिंसा एवं विश्व की सभी वस्तुओं को शाश्वत मानना है। इस प्रकार, उन्होंने स्वाभाविक रूप से अहिंसा, शाकाहार, आत्मशुद्धि के लिए उपवास और विभिन्न पंथों को मानने वालों के बीच परस्पर सहिष्णुता को अपनाया। विद्यार्थी के रूप में गांधी जी - मोहनदास एक औसत विद्यार्थी थे, हालांकि उन्होंने यदा-कदा पुरस्कार और छात्रवृत्तियां भी जीतीं। वह पढ़ाई व खेल, दोनों में ही तेज नहीं थे। बीमार पिता की सेवा करना, घरेलू कामों में मां का हाथ बंटाना और समय मिलने पर दूर तक अकेले सैर पर निकलना, उन्हें पसंद था। उन्हीं के शब्दों में - 'बड़ों की आज्ञा का पालन करना सीखा, उनमें मीनमेख निकालना नहीं।' युवा गांधी जी - 1887 में मोहनदास ने जैसे-तैसे 'मुंबई यूनिवर्सिटी' की मैट्रिक की परीक्षा पास की और भावनगर स्थित 'सामलदास कॉलेज' में दाखिल लिया। अचानक गुजराती से अंग्रेजी भाषा में जाने से उन्हें व्याख्यानों को समझने में कुछ दिक्कत होने लगी। इस बीच उनके परिवार में उनके भविष्य को लेकर चर्चा चल रही थी। अगर निर्णय उन पर छोड़ा जाता, तो वह डॉक्टर बनना चाहते थे। लेकिन वैष्णव परिवार में चीर-फाड़ की इजाजत नहीं थी। साथ ही यह भी स्पष्ट था कि यदि उन्हें गुजरात के किसी राजघराने में उच्च पद प्राप्त करने की पारिवारिक परंपरा निभानी है तो उन्हें बैरिस्टर बनना पड़ेगा और ऐसे में गांधीजी ...

Mahatma Gandhi 10 Lines in Hindi Essay

इस पोस्ट मे महात्मा गाँधी पर हिंदी में 10 पंक्तिया ( Mahatma Gandhi 10 Lines in Hindi Essay ) लिखेंगे। जो की इन 10 पॉइंट को Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है। तो चलिये इन Mahatma Gandhi 10 Lines in Hindi Essay – महात्मा गांधी पर 10 लाइन निबंध को जानते है। महात्मा गांधी पर 10 लाइन निबंध – Mahatma Gandhi 10 Lines in Hindi Essay Mahatma Gandhi 10 Lines in Hindi Essay • मोहनदास करमचंद गाँधी का जन्म 02 अक्टूबर1869 में गुजरात के पोरबंदर गाँव में हुआ था। • महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था। उनके पिताजी का नाम करमचंद गांधी था और माता जी का नाम पुतलीबाई था । • भारत की स्वतंत्रता में गांधीजी का काफी अहम योगदान था। • गांधीजी अहिंसा के पुजारी और प्रचारक थे, वे लोगों से आशा करते थे की वे भी अहिंसा का रास्ता अपनाये। • गांधीजी ने 1930 दांडी यात्रा करके नमक सत्याग्रह किया था। • गांधीजी सबके प्यारे थे, जिसके कारण लोग गाँधीजी को प्यार से बापू कहते है। • बापू ने लंदन से वकालत की पढ़ाई की और बैरिस्टर (वकील) बने। • “अंग्रेजों भारत छोड़ो” ये बापू का नारा था लेकिन बापू हिंसा के खिलाफ थे। • अहिंसा का रास्ता अपनाते हुए भी बापू अंग्रेजों के लिए काफी बड़ी मुश्किल बने हुए थे। • आजादी में बापू के योगदान के कारण उन्हे राष्ट्रपिता की उपाधि से सम्मानित किया गया था। —गांधीजी के इन पोस्ट को भी पढे—- महात्मा गाँधी के जीवनी पर निबंध महात्मा गाँधी के 100 अनमोल विचार महात्मा गाँधी की 5 अनसुनी कहानिया गांधीजी के तीन बन्दर के सन्देश की कहानी महात्मा गांधी पर 5 लाइन निबंध – 5 Lines On Mahatma Gandhi In Hindi • मोहनदास करमचंद गाँधी का जन्म 02 अक्टूबर1869 मे...