गंगानगर जिले का 10 दिनों का मौसम

  1. rajasthan weather update On June 3 and 4 once again activities of thunderstorms will increase
  2. गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू क्षेत्र में कल से बारिश; बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर क्षेत्र में आंधी के आसार
  3. श्री गंगानगर का मौसम कैसा रहेगा आज
  4. Rajasthan Weather Update Rain alert in Ganganagar Hanumangarh and Churu know the condition of your district
  5. गंगानगर, हनुमानगढ़ में बरसा पानी; 10 साल बाद इस बार रिकॉर्ड बरसात


Download: गंगानगर जिले का 10 दिनों का मौसम
Size: 6.72 MB

rajasthan weather update On June 3 and 4 once again activities of thunderstorms will increase

Rajasthan weather Update: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही कई इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी महसूस की जा रही है. न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री की वृद्धि अजमेर में दर्ज की गई. वहीं सवाईमाधोपुर जिले में दिन के तापमान में 4 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई. प्रदेश में दिन का तापमान एक बार फिर 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. बूंदी, बांरा जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार पहुंच गया. 3-4 जून को एक बार फिर आंधी बारिश वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर जिले का 19.5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केन्द्र ने अगले दिनों का पूर्वानुमान भी जारी किया है. आज भी प्रदेश के कुछ स्थानों पर आंधी बारिश दर्ज होने की संभावना है. 3-4 जून को एक बार फिर आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग के जिलों में तेज मेघगर्जन, तेज अंधड़, तेज बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. वहीं आंधी बारिश की गतिविधियां राज्य के पश्चिमी, उत्तरी, पूर्वी भागों में आगामी 5-6 जून तक जारी रहने की संभावना है. 7-8 जून से आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने और तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. प्रदेश के तापमान की बात जाए तो अजमेर जिले का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री दर्ज किया गया वहीं. भीलवाड़ा जिले का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री दर्ज हुआ. राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री दर्ज हुआ. आपके जिले के में कितना तापमान सीकर जिले का अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री रहा. वहीं कोटा जिले का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री दर्ज किया गया. बूंदी जिले का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री दर्ज किया गय...

गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू क्षेत्र में कल से बारिश; बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर क्षेत्र में आंधी के आसार

राजस्थान में मंगलवार से मौसम में बदल सकता है। उत्तर इलाके में जहां बादल छाने के साथ कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के जिलों में धूल भरी आंधी चलने की आशंका है। मौसम विभाग ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से आने वाली तेज हवाओं के कारण पश्चिमी राजस्थान में धूलभरी आंधी चलेगी। हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ(नए वेदर सिस्टम) के सक्रिय होने से 22 फरवरी को बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में बादलों की आवाजाही रहेगी। उन्होंने बताया कि जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर क्षेत्र में 25 से 35 किलोमीटर की गति से तेज आंधी चल सकती है। वहीं, गंगानगर, हनुमानगढ़ बेल्ट में उत्तर भारत में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाने के साथ-साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा शेष राज्य में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। 9 शहरों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे प्रदेश में सोमवार को मौसम की स्थिति देखें तो सभी शहरों में सुबह से मौसम साफ है। धूप निकली है। 9 शहरों में बीती रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। सबसे कम तापमान 6.3 हनुमानगढ़ जिले में रिकॉर्ड हुआ। वहीं, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, अलवर में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड हुआ। बाड़मेर में रात का न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पश्चिमी राजस्थान में गर्म होने लगे दिन उत्तर-पूर्वी राजस्थान में राते भले ही ठंडी हो, लेकिन पश्चिमी राजस्थान में तापमान बढ़ने से ठंड का असर कम हो गया है। जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, जोधपुर, पाली बेल्ट में दिन का अधिकतम...

श्री गंगानगर का मौसम कैसा रहेगा आज

Contents • 1 7 दिनोंमेंश्रीगंगानगरकामौसमकैसारहेगा • 1.1श्रीगंगानगरमेंआजमौसमकैसारहेगा • 1.2श्रीगंगानगरजिलेमेंबारिशकबहोगी? • 1.3कलश्रीगंगानगरकामौसमकैसारहेगा? • 1.4श्रीगंगानगरमेंधूपकबनिकलेगी? • 1.5श्रीगंगानगरमेंआजरातकामौसमकैसारहेगा? 7 दिनोंमेंश्रीगंगानगरकामौसमकैसारहेगा श्रीगंगानगरजिलेमेंआजकामौसमऔरअगले 7 दिनोंकेलिएमौसमकापूर्वानुमाननीचेचार्टमेंदियागयाहै. इसचार्टमेंआपपूरेहफ्तेकेतापमान, आंधी, तूफान, बारिशऔरखराबमौसमकीस्थितिकेबारेमेंजानकारीप्राप्तकरसकतेहैं. आजरातश्रीगंगानगरमेंआंशिकरूपसेबादलछाएरहेंगे. उपरोक्तश्रीगंगानगरमौसमपूर्वानुमानकीजानकारीहर 24 घंटेमेंअपडेटकीजातीहै. इसलिएअपनेशहरसेजुड़ीमौसमऔरबारिशकीखबरोंकेलिएइससाइटकोचेककरतेरहें. ऊपरदियागयामौसमचार्टश्रीगंगानगरजिलेकातापमान, आंधी, तूफान, सर्दी, गर्मीऔरवर्षासेसंबंधितसभीजानकारीदेताहै. इनशहरोंकामौसमभीदेखें:- Latest News • बुरहानपुरकामौसमकैसारहेगाआज– Burhanpur Ka Mausam 2023 • भोपालकामौसमकैसारहेगाआज– Bhopal Ka Mausam 2023 • अशोकनगरकामौसमकैसारहेगाआज | Ashok Nagar Ka Mausam 2023 • 22 कैरेटसोनेकाभाव– 22 Karat Sone Ka Bhav 2023 • 24 कैरेटसोनेकाभाव– 24 Karat Sone Ka Bhav 2023 • भिंडकामौसमकैसारहेगाआज | Bhindi Ka Mausam 2023 • बैतूलकामौसमकैसारहेगाआज | Betul Ka Mausam 2023 • बड़वानीकामौसमकैसारहेगाआज | Barwani Ka Mausam 2023 • बालाघाटकामौसमकैसारहेगाआज | Balaghat Ka Mausam 2023 • अनूपपुरकामौसमकैसारहेगाआज | Anuppur Ka Mausam 2023

Rajasthan Weather Update Rain alert in Ganganagar Hanumangarh and Churu know the condition of your district

Rajasthan Weather Update Rain alert in Ganganagar Hanumangarh and Churu know the condition of your district | Rajasthan Weather Update: गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरु में बारिश का अलर्ट, जानिए आपके जिले का हाल | Hindi News, जयपुर Rajasthan Weather Update: गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरु में बारिश का अलर्ट, जानिए आपके जिले का हाल Jaipur: फरवरी का महीना खत्म होने को है और लोगों को अब गर्मी और उमस से सताना शुरू कर दिया है. प्रदेश में प्रदेश का तापमान जहां करीब 28 डिग्री से पार दर्ज किया जा रहा है. वहीं, करीब एक दर्जन जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है. रात का औसत तापमान भी करीब 14 से 15 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है. बीती रात प्रदेश के कई जिलों में मिला जुला तापमान दर्ज किया गया, लेकिन प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का तापमान 14 डिग्री के पार ही दर्ज किया गया. प्रदेश में बीती रात का तापमान मिला जुला दर्ज किया गया. करीब एक दर्जन जिलों में जहां रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. वहीं, करीब एक दर्जन जिलों में रात के तापमान करीब 1 डिग्री तक की हल्की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई. बीती रात 17 डिग्री के साथ फलोदी में सबसे गर्म रात दर्ज की गई. जयपुर में भी बीती रात का तापमान 16.5 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री से ज्यादा दर्ज होने से लोगों को रात की उसम भी सताती हुई नजर आई. प्रदेश में बीती रात मिला जुला रहा रात का तापमान कहीं हल्का बढ़ा तो कहीं हल्का गिरा रात का तापमान अजमेर 14.6 डिग्री भीलवाड़ा 9.8 डिग्री वनस्थली 13.8 डिग्री अलवर 11.4 डिग्री जयपुर 16.5 डिग्री पिलानी 13.4 डिग्री सीकर 12.5 डिग्री को...

गंगानगर, हनुमानगढ़ में बरसा पानी; 10 साल बाद इस बार रिकॉर्ड बरसात

राजस्थान में मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है। 5 अक्टूबर तक मानसून के पूरे प्रदेश से विदा होने की संभावना है। हालांकि मौसम विशेषज्ञों ने जाते मानसून में भी बारिश होने के आसार जताए हैं। राज्य के 6 जिलों में बारिश हो सकती है। इस सीजन में औसतन 592.6MM बरसात हुई, जो सामान्य से 37 फीसदी और साल 2011 के बाद सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में गंगानगर, हनुमानगढ़ में बारिश हुई। सबसे ज्यादा 22MM बारिश गंगानगर के रायसिंहनगर में हुई। गंगानगर शहर में 17, हनुमानगढ़ में 14MM बरसात हुई। इसके अलावा पाली, राजसमंद जिलों में भी पानी बरसा। मौसम विशेषज्ञों ने उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिलों में अगले 4 दिन में बारिश होने की संभावना जताई है। श्रीगंगानगर में अचानक मौसम का मिजाज बदला। दोपहर होते-होते आसमान में बादल छाने लगे। इसके साथ ही बूंदाबांदी शुरू हो गई। मौसम केन्द्र के मुताबिक इस मानसून सीजन में करौली को छोड़कर बाकी जिलों में सामान्य से ज्यादा बरसात हुई है। अच्छी बरसात का ही नतीजा रहा है कि इस बार राज्य में फसल भी अच्छी हुई, हालांकि पिछले दिनों हुई बरसात से जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा संभाग के कई जिलों में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा। इस बार जुलाई के महीने में सबसे ज्यादा बरसात हुई, जबकि सितंबर में बारिश अब तक औसत से भी कम है। जुलाई में टूटा था 66 साल पुराना रिकॉर्ड राजस्थान में इस बार अच्छे मानसून के चलते एक नया रिकॉर्ड बना है। जुलाई के महीने में 270MM औसत बरसात हुई थी, जो पिछले 66 साल में इस महीने की सर्वाधिक बारिश रही। मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक साल 1956 में 308.7MM बरसात हुई थी, जिसके बाद इस साल सर्वाधिक बारिश हुई है। सितम्बर में इस बार कम बारिश इस साल सितम्बर ...