गाड़ी सफारी या में

  1. International Driving Permit: विदेशों में गाड़ी चलाने का है शौक? परमिट कैसे करें प्राप्त, कितना लगता है फीस?
  2. बीहड़ सफारी : चंबल के डाकुओं से रियल लाइफ किस्से सुनने का पर्यटकों को मिल रहा मौका
  3. सफारी पर निकले थे टूरिस्ट, जंगल के राजा
  4. How to maintain car in flooding or waterlogged follow these easy tips and tricks
  5. Best Polish For Car Bike and Scooter In Low Price at amazon
  6. आंध्र प्रदेश में चुराई पुलिस की गाड़ी, चलाते
  7. Animal Video Tigers start teasing adventure seen in Ranthambore


Download: गाड़ी सफारी या में
Size: 49.14 MB

International Driving Permit: विदेशों में गाड़ी चलाने का है शौक? परमिट कैसे करें प्राप्त, कितना लगता है फीस?

International Driving Permit: भारत में ड्राइविंग के लिए एक लीगल लाइंसेंस की जरूरत होती है. चाहे दोपहिया वाहन हो या चौपहिया वाहन या इससे बड़ी कोई गाड़ी, ड्राइविंग के लिए लाइंसेंस जरूरी है. ड्राइविंग लाइसेंस को वाहन के प्रकार के आधार पर बांटा गया है जैसे कि गियर व्हीकल, नॉन-गियर व्हीकल, कमर्शियल और हैवी व्हीकल. लाइंसेंस एक फ्रीडम पासपोर्ट है, जिसके आधार आप देश में कहीं भी गाड़ी चला सकते हैं. हालांकि विदेश यात्रा के दौरान कैसे ड्राइविंग करें और इसकी परमिट कैसे मिलती है इसको लेकर अभी भी जानकारी का अभाव है. लेकिन आप IDP यानी इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट लेकर विदेशों में गाड़ी दौड़ा सकते हैं. ऑनलाइन कर सकते हैं प्राप्त बहुत से लोग इसके बारे में जानते हैं, लेकिन अधिकांश लोग इसके बारे में पूरी तरह से अनजान हैं. भारत में अधितर चीजें ऑनलाइन उपलब्ध हैं ऐसे में इसकी प्रक्रियाओं को आसान करने के इसका प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन हो गया है. इसके अलावा, आपको विदेश में ड्राइविंग करनी है इसलिए हमारी सलाह यही है आप पर्याप्त समय रहते हुए इसके लिए अप्लाई करें और अंतिम समय में कोई भागदौड़ न करें. आपको यह ध्यान देने की जरूरत है कि IDP अधिकतर एक साल तक ही वैध रहता है. भारत में IDP के लिए कैसे करें आवेदन? IDP के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास एक लीगल भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. हां, जो व्यक्ति IDP प्राप्त करना चाहता है उसे भारत का निवासी भी होना चाहिए. पहली दो शर्तें पूरी होने के बाद, आपको फॉर्म 4ए भरना होगा. इसके अलावा आप अपने क्षेत्र के आरटीओ को जानकारी देनी होगी कि आप कौन से देश में जा रहे हैं और कितने दिनों तक रहेंगे आदि बताने होंगे. इसे वेरिफाई करने के लिए आपको पासपोर्ट, वीजा, टिकट आदि की एक प्...

बीहड़ सफारी : चंबल के डाकुओं से रियल लाइफ किस्से सुनने का पर्यटकों को मिल रहा मौका

चंबल के बीहड़ का नाम सुनते ही हमें सबसे पहले हाथों में रायफल और गले में गोलियों वाला बेल्ट डाले खुंखार डाकूओं का ख्याल आता है। इनमें पान सिंह तोमर से लेकर फूलन देवी तक शामिल हैं। लेकिन डाकूओं की वजह से कुख्यात चंबल वास्तव में कितना खूबसूरत है, इसे दिखाने के लिए ही अब यहां बीहड़ सफारी शुरू की गयी है। मुरैना से 60 किमी का है सफर बीहड़ सफारी की शुरुआत मुरैना से होगी। मुरैना से चंबल की दूरी 60 किमी की होगी। चंबल के रास्ते इतने खराब व उबर-खाबड़ हैं कि उनपर दो पहिया वाहन लेकर नहीं जाया जा सकता है। इसके लिए थार, बोलेरो या स्कॉर्पियो गाड़ियों से ही ले जाया जा रहा है। सफारी के दौरान आप चाहे तो घोड़ा या ऊंट गाड़ी की सवारी का भी आनंद ले सकते हैं। झुंडपुरा से आगे का 10 किमी का उबड़-खाबड़ रास्ता एजेंसी की तरफ से पर्यटकों को चंबल के बीहड़ का नजारा दिखाते हुए कढ़ावना घाट ले जाया गया। यहां पर पर्यटकों ने सनसेट के शानदार नजारे का लुत्फ उठाया। पर्यटकों को बीहड़ में चाट-पकौड़ी और स्नैक्स का भी आनंद उठाने का मौका भी मिलेगा। पर्यटक भी बनेंगे डाकू बीहड़ सफारी के दौरान पर्यटकों को भी डाकू बनने का मौका मिलेगा। दरअसल, यहां पर्यटकों को डाकूओं की ड्रेस और नकली बंदूक दी जाएगी, जिसे पहनकर पर्यटक बीहड़ में फोटो सेशन भी करा सकेंगे। बीहड़ सफारी में पर्यटकों को आत्मसमर्पण कर चुके डाकूओं, उनके परिजनों से बात करने और उनके अनुभवों को जानने का भी मौका मिलेगा। बीहड़ सफारी के दौरान स्थानीय ग्रामीण भी डाकूओं की वेश-भूषा में पर्यटकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। पहले दिन स्थानीय ग्रामिण महिलाओं ने पर्यटकों पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। बीहड़ में पर्यटकों को विभिन्न प्रकार के जंगली पक्षियों का घोसला देखने को भी मि...

सफारी पर निकले थे टूरिस्ट, जंगल के राजा

Lion-Lioness Jumped on Safari: आपने लोगों को अक्सर घूमने-फिरने के लिए जंगल सफारी पर जाते हुए देखा होगा. इस दौरान उनकी तमन्ना यही होती है कि कहीं टाइगर या शेर जैसे जानवर दिख जाएं, हालांकि हर किसी की ये इच्छा पूरी नहीं होती है. वहीं कुछ लोगों पर ये जानवर इतने मेहरबान हो जाते हैं कि उनकी सारी इच्छाएं वहीं मर जाती हैं. कुछ ऐसा ही हुआ पर्यटकों के एक ग्रुप के साथ. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक अफ्रीका में मौजूद सेंगल के बैंडिया रिज़र्व का है. यहां सफारी के लिए बहुत से सैलानी एक गाड़ी में बैठकर आए थे. इसी बीच उनके साथ जो हुआ, वो किसी को भी पसीने-पसीने करने के लिए काफी है. दरअसल इनकी गाड़ी पर आकर ऊपर से जंगल के राजा ने ऐसा नज़ारा दिखाया कि इनकी शेर देखने की इच्छा ज़िंदगी भर के लिए पूरी हो गई होगी. गाड़ी पर शेर-शेरनी का रोमांस सफारी जीप में बैठकर सैलानियों का एक ग्रुप जा रहा था, जिसमें इबाउ थायु नाम का एक शख्स भी मौजूद था, जिसने इस घटना का वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं. जैसे ही ये ग्रुप आगे की ओर बढ़ा जंगल का राजा शेर और एक शेरनी गाड़ी में बने पिंजरे की छत पर बैठ गए. उन दोनों को नीचे बैठे सैलानियों से ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा था और वे वहीं पर रोमांस करने लगे. डरा-सहमा एक पर्यटक अपनी जगह से उठकर नीचे आने की कोशिश करने लगा तो शेर ने दहाड़कर पिंजरे पर पंजा मारा और वो वापस बैठ गया. लोगों ने कहा -पैसा वसूल शो! जहां सैलानी बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर आए, वहीं इस वीडियो और तस्वीरों को देखने वाले यूज़र्स ने कमेंट करते हुए कहा कि इन लोगों को पूरा शो देखने को मिला और इनके पैसे वसूल हो गए. अफ्रीका में जंगल सफारी के दौरान लोगों को ऐसे नज़ारे देखने को मिल जाते हैं. कभी चीता तो कभी तेंदुआ...

How to maintain car in flooding or waterlogged follow these easy tips and tricks

भारत में मानसून की शुरुआत के साथ वाहन चलाने वालों की समस्याओं में इजाफा हो जाता है जिसमें वाहनों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाला मामला जलभराव का है जो सड़कों के अलावा के अलावा बेसमेंट वाली पार्किंग में भी हो सकता है। बरसात के मौसम में अक्सर रोड साइड पार्किंग की हुई या बेसमेंट में लगाई गई गाड़ी में पानी भर जाता है जिससे इंजन से लेकर वायरिंग तक गाड़ी में कई प्रकार की समस्या खड़ी हो जाती हैं। Car Maintenance Tricks in Monsoon अगर आप भी खड़ी गाड़ी में पानी घुसने के बाद भारी नुकसान उठा चुके हैं या इस स्थिति से बचना चाहते हैं यहां जान लीजिए कि गाड़ी में पानी भरने के बाद उसकी मेंटेनेंस किसी तरह का नुकसान झेले बिना कैसे की जा सकती है। कार स्टार्ट न करें सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण, अगर आपकी गाड़ी में बाढ़ या सड़क पर जलभराव के चलते पानी भर गया है तो सबसे पहले गाड़ी को चालू करने से बचें, क्योंकि ऐसा करना आपकी गाड़ी के लिए सबसे ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है। कार को मैन्युअल रूप से अनलॉक करें (key fob का उपयोग किए बिना) और सभी दरवाजे खोलें। अगर पानी ज्यादा है, तो उसे निकलने दें और कार के इंटीरियर में थोड़ी हवा आने दें। कार में किसी भी इलेक्ट्रिकल सिस्टम को चालू करने से बचें। इसके अलावा, कार को पूरी तरह से सूखने दें और यदि आवश्यक हो तो प्रक्रिया को तेज करने के लिए एक पोर्टेबल पंखे का उपयोग करें। कार के अधिकृत सर्विस सेंटर पर कॉल करें दूसरा सबसे जरूरी कदम है एक अधिकृत सर्विस सेंटर पर कॉल करना और एक एक्सपर्ट कार मैकेनिक को मौके पर बुलवाना। गाड़ी में पानी भरने के बाद यह करना सही है और हम इसकी सलाह भी देते हैं। बैटरी टर्मिनलों को डिस्कनेक्ट करें लगभग सभी कारों में कार के अंदर बोनट रिली...

Best Polish For Car Bike and Scooter In Low Price at amazon

बाइक या स्कूटर का कलर एक समय के बाद फीका होने लगता है। यानी उसकी शाइनिंग धीरे-धीरे खत्म हो जाती है। ऐसे में फिर से नई जैसी शाइनिंग के लिए नया पेंट करना होता है, या किसी मैकेनिक के यहां ले जाकर पॉलिश करना होती है। कुल मिलाकर ये खर्चे वाला काम होता है। हालांकि, एक पॉलिश ऐसी है जिसे लगाने से आपकी गाड़ी नई जैसी चमकने लगती है। इतना ही नहीं, इस पॉलिश की कीमत सिर्फ 33 रुपए से शुरू हो जाती है। तो चलिए आज हम आपको इसी पॉलिश के बारे में बताते हैं। 33 रुपए में चमकेगी मोटरसाइकिल और स्कूटर बाइक, स्कूटर को चमकाने वाली इस पॉलिश को आप polish for bike के नाम से सर्च कर सकते हैं। जिसे ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकता है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर इसकी कीमत सिर्फ 33 रुपए से शुरू हो जाती है। फिर ज्यादा कीमत के हिसाब से इसकी क्वांटिटी बढ़ती जाती है। इन्हें आप पैकेट पैकिंग में भी खरीद सकते हैं। एक पैकेट में करीब 10ml पॉलिश आती है। वहीं, 10ml पॉलिश वाले पैकेट को बल्क में भी खरीद सकते हैं। 15 से 20 दिन में करें पॉलिश का इस्तेमाल इस पॉलिश को हर 15 से 20 दिन में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पॉलिश का यूज करना काफी आसान है। सबसे पहले बाइक या स्कूटर को अच्छी तरह से धो लें। जब गाड़ी का पानी पूरी तरह सूख जाए तब एक फॉम पर इस पॉलिश को थोड़ा सा निकाल लें। इसके बाद इस पॉलिश को गाड़ी की पूरी बॉडी पर लगा दें। पॉलिश को ज्यादा लेने की जरूरत नहीं होती। जब पॉलिश पूरी गाड़ी पर लग जाए, तब कॉटन का कपड़ा लेकर इस पॉलिश को साफ कर लें। जैसे ही पॉलिश साफ होती जाएगी गाड़ी में चमक आने लगेगी। कुछ समय बाद पूरी गाड़ी चमकने लगेगी। पॉलिश की खास बात है कि पानी का इस पर कोई असर नहीं होता और ये गाड़ी की चमक बरकरार रखती है।

आंध्र प्रदेश में चुराई पुलिस की गाड़ी, चलाते

डीएनए हिंदी: पुलिस का काम होता है अपराध को रोकना और अपराधी को पकड़ना. चोर भी पुलिस से दूर ही भागते हैं. इसके बावजूद आंध्र प्रदेश के एक कार चोर ने पुलिस की ही गाड़ी चुरा ली. हैरानी की बात यह थी कि इस चोर ने पुलिस की पेट्रोलिंग कार को थाने के ठीक बाहर से ही चुराया. अंजाम से अंजान यह चोर आंध्र प्रदेश से चुराई कार को चलाते हुए तमिलनाडु तक पहुंच गया. मामला आंध्र प्रदेश के चित्तूर वन टाउन पुलिस थाने का है. थाने के बाहर ही पुलिस की पेट्रोलिंग कार खड़ी थी. एक चोर आया और इस कार को लेकर फरार हो गया. कुछ देर बाद जब पुलिस को इसकी खबर लगी तो वह हैरान रह गई. इस कार को ढूंढने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई और पेट्रोलिंग कार के ड्राइवर को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया. यह भी पढ़ें- तमिलनाडु में पकड़ा गया चोर चित्तूर के एसपी वाई रिशांत रेड्डी ने एक स्पेशल ऑपरेशन शुरू किया. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो यह गाड़ी तमिलनाडु के वेल्लूर की ओर जाती दिखी. इसके बाद आंध्र प्रदेश की पुलिस ने तमिलनाडु की पुलिस से संपर्क किया. तमिलनाडु की पुलिस ने भी ट्रेसिंग शुरू की और कई इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.

Animal Video Tigers start teasing adventure seen in Ranthambore

Animal Video : इंसानों की तरह एक दूसरे को छेड़ने लगे बाघ, रणथंभौर में दिखा जादुई रोमांच Tiger Video, Ranthambore : राजस्थान का रणतथंभौर रॉयल बंगाल टाइगर्स के लिए प्रसिद्ध है. बंगाल टाइगर्स को देखने के लिए हजारों पर्यटक हर साल यहां आते हैं. रणथंभौर में कब क्या नजारा दिख जाए कहा नहीं जा सकता. और ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां दो बाघ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें ही पर्यटकों को रोमांचित करती है. देखिए वीडियो- Tiger Video, Ranthambore : राजस्थान का रणतथंभौर रॉयल बंगाल टाइगर्स के लिए प्रसिद्ध है. बंगाल टाइगर्स को देखने के लिए हजारों पर्यटक हर साल यहां आते हैं. रणथंभौर में कब क्या नजारा दिख जाए कहा नहीं जा सकता. और ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां दो बाघ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें ही पर्यटकों को रोमांचित करती है. देखिए वीडियो-