घर में हनुमान जी की फोटो कैसी होनी चाहिए

  1. घर में हनुमान जी की फोटो कैसी होनी चाहिए, किस तस्वीर से क्या होगा?
  2. हनुमानजी की ऐसी मूर्ति रखने से घर पर बढ़ता है क्लेश, जबकि इन 3 तस्वीरों से बरसती है कृपा
  3. Vastu Tips For Hanuman Ji: घर में हनुमान जी की ऐसी फोटो दूर लगाने से पास नहीं आते दुख
  4. Vastu Tips For Hanuman Photo At Home Bajrangbali Picture Right Place For Money Benefit
  5. Vastu Rules to Hanuman Photo Want happiness peace and prosperity in life
  6. Hanuman Jayanti 2023: घर में नहीं रखनी चाहिए हनुमान जी की ये तस्वीरें, पूजा करने के पहले जान लें ये जरूरी बात


Download: घर में हनुमान जी की फोटो कैसी होनी चाहिए
Size: 9.22 MB

घर में हनुमान जी की फोटो कैसी होनी चाहिए, किस तस्वीर से क्या होगा?

हनुमानजी के हर रूप के चित्र, फोटो या तस्वीर आपको मिल जाएंगी। जैसे उड़ते हुए हनुमान या ध्यान करते हुए हनुमान। बजरंगबली जी की कौन सी तस्वीर को घर में रखने से क्या होगा और हमें घर में हनुमानजी की कौनसी फोटो रखना चाहिए, क्योंकि हर फोटो का अलग अलग महत्व और फल है। किस दिशा में लगाएं हनुमान जी का चित्र | • दक्षिणमुखी हनुमान : वास्तु के अनुसार हनुमानजी का चित्र हमेशा दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए लगाना चाहिए। यह चित्र बैठी मुद्रा में लाल रंग का होना चाहिए। • उत्तरामुखी हनुमान : हनुमानजी की जिस फोटो का उनका मुख उत्तर दिशा की ओर होता है, वह उत्तरामुखी हनुमानजी स्वरूप है। इस स्वरूप की पूजा करने पर सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है। • किस दिशा में रखें हनुमानजी का चित्र :वास्तु के अनुसार हनुमानजी का चित्र हमेशा दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए लगाना चाहिए। यह चित्र बैठी मुद्रा में लाल रंग का होना चाहिए। दक्षिण दिशा की ओर मुख करके हनुमानजी का चित्र इसलिए अधिक शुभ है क्योंकि हनुमानजी ने अपना प्रभाव सर्वाधिक इसी दिशा में दिखाया है। हनुमानजी का चित्र लगाने पर दक्षिण दिशा से आने वाली हर बुरी ताकत हनुमानजी का चित्र देखकर लौट जाती है। इससे घर में सुख और समृद्धि बढ़ती है। हनुमान जी की किस तस्वीर को घर में रखने से क्या होगा: • पंचमुखी हनुमान : वास्तुविज्ञान के अनुसार पंचमुखी हनुमानजी की मूर्ति या चित्र जिस घर में होती है वहां उन्नति के मार्ग में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और धन संपत्ति में वृद्घि होती है। इनका मुख भी दक्षिण पश्चिम दिशा की तरफ हो। • रामदरबार : बैठक रूम में आप श्रीराम दरबार का फोटो लगाएं, जहां हनुमानजी प्रभु श्रीरामजी के चरणों में बैठे हुए हैं। रामदरबार से जीवन के सभी कष्ट दूर...

हनुमानजी की ऐसी मूर्ति रखने से घर पर बढ़ता है क्लेश, जबकि इन 3 तस्वीरों से बरसती है कृपा

हनुमानजी को संकटमोचक इसलिए कहते हैं क्योंकि वह अपने भक्तों पर आने वाले तमाम तरह के कष्टों और परेशानियों को हर लेते हैं। ऐसी मान्यता है कि भगवान हनुमान जल्दी से प्रसन्न होने वाले देवता हैं। शायद यही वजह है कि हनुमान जी को पूजने वाले भक्तों की सबसे ज्यादा संख्या है। हम हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंदिर जाकर उनकी पूजा बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ करते हैं। साथ ही घर के मंदिर में हनुमान जी मूर्ति और तस्वीर को रखते हैं, लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं कि भगवान के किस स्वरूप को घर में विराजित किया जाए और किसको नहीं। बजरंगबली के कुछ रूपों को घर पर नहीं रखना चाहिए इससे क्लेश और अशांति रहती है। आइए जानते हैं हनुमान जी की कौन सी तस्वीरों को घर में नहीं रखनी चाहिए।

Vastu Tips For Hanuman Ji: घर में हनुमान जी की ऐसी फोटो दूर लगाने से पास नहीं आते दुख

Vastu Tips For Hanuman Ji: घर में हनुमान जी की ऐसी फोटो दूर लगाने से पास नहीं आते दुख-दर्द, बस इन बातों का रखें ध्यान | hanuman ji vastu tips keep this photo of bajrangbali in home ghar mein hanuman ji kaise photo lagaye | Hindi News, Vastu Tips For Hanuman Ji: घर में हनुमान जी की ऐसी फोटो दूर लगाने से पास नहीं आते दुख-दर्द, बस इन बातों का रखें ध्यान Hanuman ji Photo For Home: घर में देवी-देवताओं की फोटो लगाने के भी वास्तु में कई नियम बताए गए हैं. देवी-देवताओं के कौन-सी फोटो घर के लिए शुभ फलदायी होती है और कौन सी फोटो व्यक्ति की परेशानियां बढ़ा सकती है. ये शायद कम ही लगो जानते हैं. कई बार हम बिना सोचे समझे ही घर में देवी-देवताओं की तस्वीर लगा लेते हैं. लेकिन वास्तु में बताया गया है कि घर में कैसी फोटो लगाना शुभ होता है. मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. देशभर में हनुमान जी के करोड़ों भक्त हैं. अक्सर घरों में लोग हनुमान जी की फोटो लगा ही लेते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि हनुमान जी की कैसी फोटो को घर में लगाया जा सकता है. और लगाने से पहले उससे जुड़े कुछ जरूरी नियम. माना जाता है कि घर में हनुमान जी तस्वीर लगाने से घर में बुरी शक्तियों का वास नहीं होता. आइए जानें घर में वास्तु के अनुसार कैसी तस्वीर लगानी चाहिए. घर में लगाएं हनुमान जी की ये तस्वीर दक्षिणावर्ती हनुमान जी वास्तु के अनुसार हनुमान जिस फोटो में दक्षिण दिशा की ओर देख रहे हों. ऐसी तस्वीर को घर में लगाने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है. कहते हैं ये फोटो बैठी हुई मुद्रा में और लाल रंग का होना चाहिए. ये तस्वीर इसलिए शुभ मानी जाती है कि इसे लगाने से दक्षिण दिशा से आने वाली हर बुरी शक्ति हनुमान जी की फोटो देखकर ...

Vastu Tips For Hanuman Photo At Home Bajrangbali Picture Right Place For Money Benefit

Hanuman Photo: हिंदू धर्म में हनुमान जी को हर घर में पूजा जाता है. मान्यता है कि भगवान हनुमान जल्दी से प्रसन्न होने वाले देवता हैं. हनुमानजी को संकटमोचक इसलिए कहा जाता है क्योंकि वो अपने भक्तों पर आने वाले तमाम तरह के कष्टों और परेशानियों को हर लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बजरंगबली के किन तस्वीरों को घर में विराजित करना शुभ माना गया है. घर में कैसी फोटो, किसा दिशा में लगानी चाहिए.संकटमोचन की तस्वीर घर में रखने के भी नियम है इनका पालन कर लिया जाए तो क्लेश और अशांति से बच सकते हैं.आइए बताते हैं घर में बजरंगबली की कैसी तस्वीर लगाएं • हनुमान जी की युवा अवस्था में पीले रंग के वस्त्र पहने हुए फोटो लगाना शुभ होता है. पढ़ाई वाले कमरे में हनुमानजी की लंगोट पहने वाली तस्वीरे लगाना चाहिए. इससे पढ़ाई में मन एकाग्र होता है. • राम भजन करते हुए हनुमानजी की तस्वीर लगाना सबसे अच्छा माना जाता है. इससे आपके घर के सभी दोष, नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और घर में धन की वर्षा होती है. • राम दरबार में राम जी के चरणों में बैठे हनुमान जी का चित्र घर में लगाने से परिवार में एकता, प्रेम सदा बना रहता है. • अगर साहसी और आत्मविश्वास से भरपूर रहना चाहते हैं तो घर में पर्वत उठाते हुए हनुमान जी की तस्वीर लगाएं. आप हर परिस्थिति का डटकर सामने करेंगे. • वास्तु शास्त्र की मानें तो पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति घर के मुख्य द्वार पर लगाने से तरक्की के रास्ते में आने वाली बाधाएं अपने आप दूर हो जाती हैं और धन-संपदा में बढ़ोतरी होती है. किस दिशा में लगाएं वास्तु के अनुसार घर या दुकाम में पवनपुत्र की तस्वीर दक्षिण दिशा में लगाया शुभ माना गया है. इससे घर और दुकान दोनों में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता ...

Vastu Rules to Hanuman Photo Want happiness peace and prosperity in life

Vastu Rules to Hanuman Photo: संकटमोचक हनुमार की तस्वीर जिस घर में रहती है, वहां से भय, भूत-पिशाच से मुक्ति मिलती है. इंसान पर से शनि और पितृ दोष का प्रभाव भी कम हो जाता है. वास्तु में घर में हनुमान जी की तस्वीर लगाने के बारे में विस्तार से बताया गया है कि कौन सी तस्वीर लगाने से फायदा मिलता है. https://zeenews.india.com/hindi/astro/photo-gallery-vastu-rules-to-hanuman-photo-want-happiness-peace-and-prosperity-in-life/1365403

Hanuman Jayanti 2023: घर में नहीं रखनी चाहिए हनुमान जी की ये तस्वीरें, पूजा करने के पहले जान लें ये जरूरी बात

Hanuman Jayanti 2023: राम भक्त हनुमान जल्द प्रसन्न होने वाले भगवान माने जाते हैं. हम हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंदिर जाकर उनकी पूजा बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ करते हैं. साथ ही घर के मंदिर में हनुमान जी मूर्ति और तस्वीर को रखते हैं, लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं कि भगवान के किस स्वरूप को घर में विराजित किया जाए और किसको नहीं. बजरंग बली के कुछ रूपों को घर नहीं रखना चाहिए इससे घर में परेशानियां आती हैं. आइए जानते हैं हनुमान जी की कौन सी तस्वीरों घर में नहीं रखनी चाहिए. इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान के अध्यक्ष प्रसिद्ध (ज्योतिषाचार्य) गुरूदेव पंडित ह्रदय रंजन शर्मा. घर में न लगाएं हनुमान जी की ये फोटो • राक्षसों का संहार करते हुए या फिर लंका दहन की तस्वीरों को घर में नहीं लगाना चाहिए. ऐसी तस्वीरों से जीवन में परेशानियों का अंत आसानी से नहीं होता है. • घर के मंदिर में भगवान हनुमान जी की ऐसी तस्वीर कभी भी नहीं लगानी चाहिए जिसमें उन्होनें अपनी छाती को चीर रखा हो. • जिस तस्वीर में हनुमान जी संजीवनी लिए हुए आकाश में उड़ रहें हो ऐसी तस्वीर को घर में नहीं लगाना चाहिए. हनुमान जी के मूर्ति की पूजा हमेशा स्थिर अवस्था में ही करना चाहिए. • ऐसी तस्वीर जिसमें हनुमान जी ने अपने कंधों पर भगवान राम और लक्ष्मण को बैठा रखा हो उस तस्वीर को नहीं लगाना चाहिए. • घर में अक्सर लड़ाई-झगड़ा हो रहा तो हनुमान जी का बैठी मुद्रा में लाल रंग का चित्र दक्षिण की दिशा में लगाएं. हनुमान जी की कैसी तस्वीर घर में लगानी चाहिए अगर बात करें किस तरह की हनुमानजी मूर्ति या तस्वीरें को लगाने से घर में सुख और समृद्धि आती है, तो हनुमान जी की युवा अवस्था में पीले रंग के वस्त्र पहने...