गणेश जयंती 2023

  1. Ganesh Jayanti 2023 Date Vinayak Chaturthi Vrat Puja Vidhi
  2. Ganesh Jayanti 2023 गणेश जयंती आज जानिए शुभ मुहूर्त पूजा विधि भोग और मंत्र
  3. Ganesh Jayanti 2023 Date and Timing: कब है गणेश जयंती? रवि योग में करें गणपति का पूजन, सभी विघ्न होंगे दूर
  4. Ganesh Jayanti 2023 : गणेश जयंती के दिन आज करें बप्पा को प्रसन्न! जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि
  5. माघी श्री गणेश जयंती (Ganesh Jayanti 2023)
  6. Ganesh Jayanti 2023: गणेश जयंती पर बप्पा को इन 5 चीजों का भोग लगाते समय बोले ये मंत्र, खुलेंगे उन्नति के द्वार
  7. Ganesh Chaturthi 2023
  8. Vinayak Chaturthi 2023: विशेष योगों के संयोग एवं गणेश जी के शक्तिशाली मंत्रों के साथ करें पूजा! होंगी सारी मनोकामनाएं पूरी!
  9. Ganesh Jayanti 2023: कब है गणेश जयंती? रवि योग में करें गणपति बप्पा की पूजा, विघ्न


Download: गणेश जयंती 2023
Size: 62.43 MB

Ganesh Jayanti 2023 Date Vinayak Chaturthi Vrat Puja Vidhi

Ganesh Jayanti 2023 date : माघ महीने में पार्वती नंदन भगवान गणेश को समर्पित दो महत्वपूर्ण व्रत रखे जाते हैं, इनमें से एक है सकट चौथ और दूसरा गणेश जयंती। गणेश जयंती पर गणपति की पूजा से विनायक व्यक्ति की जीवन की सभी बाधाओं को दूर करते हैं और भक्त को सुख समृद्धि प्रदान करते हैं। इस साल 2023 में गणेश जयंती 25 जनवरी को पड़ रही है।

Ganesh Jayanti 2023 गणेश जयंती आज जानिए शुभ मुहूर्त पूजा विधि भोग और मंत्र

नई दिल्ली, Ganesh Jayanti 2023:हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जयंती का व्रत रखा जा रहा है। शास्त्रों के अनुसार, गणेश जयंती के दिन माता पार्वती और भगवान शिव के छोटे पुत्र यानी गणेश जी का जन्म हुआ था। इसी के कारण इसे गणेश जयंती के रूप में मनाते हैं। गणेश जयंती को माघी गणेशोत्सव, माघ विनायक चतुर्थी, वरद चतुर्थी और वरद तिल कुंद चतुर्थी भी कहा जाता है। माघ में पड़ने वाली गणेश चतुर्थी काफी खास है क्योंकि इस दिन बुधवार भी पड़ रहा है, जो श्री गणेश को ही समर्पित है। इसके साथ इस दिन रवि, शिव जैसे योग बन रहे हैं। जानिए गणेश जयंती का शुभ मुहूर्त, योग और पूजा विधि। उदया तिथि के अनुसार गणेश जयंती 25 जनवरी, बुधवार को है। गणेश जयंती 2023 शुभ मुहूर्त (Ganesh Jayanti 2023 Shubh Muhurat) पूजा का शुभ मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 29 मिनट से दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक रवि योग- सुबह 06 बजकर 44 मिनट से 08 बजकर 05 मिनट तक परिघ योग- 24 जनवरी को रात 9 बजकर 36 मिनट से 25 जनवरी शाम 6 बजकर 15 मिनट तक शिव योग- 25 जनवरी शाम 6 बजकर 15 मिनट से 26 जनवरी सुबह 10 बजकर 28 मिनट तक। गणेश जयंती 2023 चंद्रोदय का समय 25 जनवरी को सुबह 09 बजकर 54 मिनट से रात 09 बजकर 55 मिनट तक चंद्रमा का दर्शन न करें। भद्रा और पंचक का समय गणेश जयंती पर भद्रा 25 जनवरी को सुबह 01 बजकर 53 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 34 तक है। इसके साथ ही पंचक 27 जनवरी को रहेगा। भद्रा में मांगलिक कार्य करने की मनाही है। लेकिन पंचक और भद्रा में पूजा पाठ किया जा सकता है। गणेश जयंती पूजा विधि (Ganesh Jayanti 2023 Puja Vidhi) गणेश जयंती के दिन सूर्योदय से पहले उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान आदि कर लें। इसके बाद साफ सुथ...

Ganesh Jayanti 2023 Date and Timing: कब है गणेश जयंती? रवि योग में करें गणपति का पूजन, सभी विघ्न होंगे दूर

• • Faith Hindi • Ganesh Jayanti 2023 Date and Timing: कब है गणेश जयंती? रवि योग में करें गणपति का पूजन, सभी विघ्न होंगे दूर Ganesh Jayanti 2023 Date and Timing: कब है गणेश जयंती? रवि योग में करें गणपति का पूजन, सभी विघ्न होंगे दूर Ganesh Jayanti 2023 Date and Timing: माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश जयंती मनाई जाती है. कहते हैं कि इस दिन यदि भगवान गणेश का विधि-विधान से पूजन किया जाए तो वह प्रसन्न होते हैं. Ganesh Jayanti 2023 Date and Timing: हिंदू कैलेंडर के अनुसार अभी माघ माह चल रहा है और इस माह कई व्रत व त्योहार आते हैं. जिनमें गणेश चतुर्थी भी महत्वपूर्ण है और यह माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन मनाई जाती है. आमतौर पर इसे वरद तिल कुंद चतुर्थी के नाम से जाना जाता है कि इस गणेश चतुर्थी में गण​पति को तिल के लड्डूओं का भोग लगाया जाता है. कई जगइ से माघी गणेशोत्सव और माघ विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है. आइए जानते हैं कब है माघी विनायक या वरद तिल कुंद चतुर्थी? Also Read: • • • गणेश जयंती 2023 डेट हिंदू पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 24 जनवरी को दोपहर 3 बजकर 22 मिनट पर शुरू होगी और 25 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार गणेश चतुर्थी का व्रत 25 जनवरी 2023 को रखा जाएगा. बता दें कि हिंदू धर्म में कोई भी व्रत हमेशा उदयातिथि के अनुसार ही रखा जाता है. गणेश जयंती 2023 शुभ मुहूर्त कहते हैं कि यदि शुभ मुहूर्त में पूजा की जाए तो वह अधिक फलदायी होती है. इसलिए 25 जनवरी को गणेश जयंती के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 29 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. यानि भक्तों के पास पूजा के लिए क...

Ganesh Jayanti 2023 : गणेश जयंती के दिन आज करें बप्पा को प्रसन्न! जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि

संतान सुख और वैवाहिक जीवन में सुख कहा जाता है कि विघ्नहर्ता गणेश की जयंती पर व्रत और विधि-विधान से उनकी पूजा करने से संतान और वैवाहिक जीवन में सुख की प्राप्ति होती है, साथ ही मानव जीवन में हर समस्या और दुख से मुक्ति मिलती है। बुध-केतु की पीड़ा से मुक्ति मिलती है। इस साल गणेश जयंती 25 जनवरी 2023 यानी आज है। अगर आप इस दिन बप्पा को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र और गणपति पूजा के नियम। गणेश जयंती 2023 पर पूजा का शुभ मुहूर्त माघ मास के शुक्ल पक्ष में गणेश चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 25 जनवरी को दोपहर 3 बजकर 22 मिनट से होगा और इस तिथि का समापन बुधवार 25 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट पर होगा. हालांकि उदय तिथि के अनुसार गणेश जयंती 25 जनवरी बुधवार को है. ऐसे में गणेश चतुर्थी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 29 मिनट से 12 बजकर 34 मिनट तक और बुधवार को ही सुबह 06 बजकर 44 मिनट से 08 बजकर 05 मिनट तक रहेगा. 24 जनवरी को रात 9 बजकर 36 मिनट से 25 जनवरी को शाम 6 बजकर 15 मिनट तक पारिघ योग रहेगा। शिव योग 25 जनवरी की शाम 6 बजकर 15 मिनट से 26 जनवरी की सुबह 10 बजकर 28 मिनट तक रहेगा। गणेश जयंती पर यह न करें (Ganesh Jayanti Pooja Rules) -गणेश जयंती पूजा में तुलसी के पत्तों का प्रयोग न करें। पौराणिक कथा के अनुसार भगवान गणेश ने तुलसी को श्राप दिया था। - बप्पा की पूजा में सूखे फूल, केतकी का फूल, सफेद रंग की वस्तुएं (सफेद पशु, सफेद चंदन, सफेद वस्त्र), टूटा हुआ अक्षत वर्जित है. -गणेश जयंती पर भूलवश भी घर के बड़े बुजुर्गों का अनादर न करें. यह केतु को अशुभ प्रभाव देता है। साथ ही बोलने में भी दोष होता है। गणेश जयंती 2023 मुहूर्त माघ शुक्ल विनायक चतुर्थी तिथि प्रार...

माघी श्री गणेश जयंती (Ganesh Jayanti 2023)

माघी श्री गणेश जयंती एवं चतुर्थी का महत्त्व माघ शुक्ल पक्ष चतुर्थी अर्थात माघी श्री गणेश जयंती की विशेषता यह है कि इस दिन अन्य दिनों की तुलना में श्री गणेशजी का तत्त्व १ सहस्र गुना अधिक कार्यरत रहता है । श्री गणेश का जन्म चतुर्थी की तिथि पर होने से, गणपति के स्पंदन तथा चतुर्थी तिथि पर पृथ्वी के स्पंदन एक समान होते है । अर्थात किसी भी चतुर्थी पर गणपति के स्पंदन पृथ्वी पर अधिक मात्रा में आ सकते हैं । प्रत्येक महीने की चतुर्थी पर गणेश-तत्त्व अन्य दिनों की तुलना में पृथ्वी पर १००० गुना अधिक कार्यरत रहता है । इस तिथि पर की गई श्री गणेश की उपासना से गणेश-तत्त्व का लाभ अधिक होता है । श्री गणेश का मंत्र जाप करें ! देवता की विविध उपासना में, देवता का जप सबसे श्रेष्ठ एवं सरल साधना है जो कलियुग में देवता के साथ निरंतर हमारा अनुसंधान बनाए रखता है । हम में भक्ति शीघ्र बढे एवं देवता के तत्त्व का अधिक लाभ हो, इसलिए भगवान के मंत्र अथवा जप का उचित उच्चारण करना आवश्यक है । देवता का मंत्र जाप भावपूर्ण करने पर ही वह भगवान तक पहुंचता है । जप करते समय उसका अर्थ समझकर बोलने पर वह अधिक भावपर्ण होने में सहायता होती है । आइए सुनते है भगवान श्री गणेश का मंत्र जप कैसे करें । सात्त्विक अक्षरोंमें चैतन्य होता है । सात्त्विक अक्षर एवं उनके चारों ओर निर्मित देवता-तत्त्व के अनुसार चौखट से युक्त श्री गणेश की नामजप -पट्टी सनातन संस्था ने बनाई है । यह नामजप-पट्टी संबंधित देवता का तत्त्व अधिक मात्रा में आकर्षित एवं प्रक्षेपित करती हैं । इस नामजप-पट्टी को घर में लगाने से घर में सात्त्विकता का अनुभव होता है । उस पर नामजप करने का स्मरण भी होता है। श्री गणेशजी का स्तोत्र पठन करें ! ‘स्तोत्र’ अर्थात भगवान का स्तवन...

Ganesh Jayanti 2023: गणेश जयंती पर बप्पा को इन 5 चीजों का भोग लगाते समय बोले ये मंत्र, खुलेंगे उन्नति के द्वार

Ganesh Jayanti 2023: गणेश जयंती पर बप्पा को इन 5 चीजों का भोग लगाते समय बोले ये मंत्र, खुलेंगे उन्नति के द्वार | ganesh jayanti 2023 ravi yog do offer these 5 bhog things to ganesh ji for money and prosperity | Hindi News, Ganesh Jayanti 2023: गणेश जयंती पर बप्पा को इन 5 चीजों का भोग लगाते समय बोले ये मंत्र, खुलेंगे उन्नति के द्वार Ganesh Chaturthi Bhog Mantra: हिंदू धर्म शास्त्रों में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है. हर माह दोनों पक्षों की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन उपवास रखने और कुछ जरूरी उपाय करने से व्यक्ति का भाग्योदय होता है. इस बार गणेश जयंती 25 जनवरी बुधवार के दिन पड़ रही है. ऐसे में आज के दिन का महत्व कई गुना बढ़ जाता है. इतना ही नहीं, आज रवि योग, परिघ योग, रवि योग और शिव योग का निर्माण हो रहा है. ऐसे में आज गणेश जयंती के शुभ मौके पर गणेश जी को उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाने से व्यक्ति के उन्नति के द्वार खुलते हैं. साथ ही, मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है. रवि योग में मनेगी गणेश जयंती ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गणेश जंयती के दिन रवि योग बन रहा है. बता दें कि रवि योग सुबह 07 बजकर 13 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 05 मिनट तक रहेगा. वहीं, इस दिन गणेश पूजन का मुहूर्त 11 बजकर 29 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 34 मिनट पीएम तक है. ऐसे में रवि योग में तिलकुंद चतुर्थी मनाई जाएगी. मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा धार्मिक कथा के अनुसार मां लक्ष्मी ने जब गणेश जी को अपना पुत्र माना था, तब उन्हें ये वरदान दिया था कि जिस घर में गणेश जी की पूजा होगी वहां मां लक्ष्मी का स्थायी निवास रहेगा. इस वजह से गणेश जयंती की पूजा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है....

Ganesh Chaturthi 2023

Thursday June 15, 2023 • Home • Calendars • 2023 Calendar • 2024 Calendar • 2023 Printable Calendars • 2024 Printable Calendars • June 2023 Calendar • Holidays • 2023 Holidays • 2024 Holidays • June 2023 Holidays • Federal Holidays 2023 • Calculators • Todays Date • Span of Days • Birthday Countdown • Perpetual Monthly • Moon Phases • Today's Moon Phases • June Moon Phases • July Moon Phases • 2023 Moon Phases • 2024 Moon Phases Su Mo Tu We Th Fr Sa 1 2 3 4 Labor Day 2 months, 20 days or 81 days 5 6 7 8 9 10 Grandparents Day 2 months, 26 days or 87 days 11 12 13 14 15 16 17 Constitution Citizenship Day 3 months, 2 days or 94 days 18 Ganesh Chaturthi 3 months, 3 days or 95 days 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 Ganesh Chaturthi for the year 2023 is celebrated/ observed on Monday, September 18. Ganesh Chaturthi or Vinayaka Chaturthi is the Hindu celebration of the birth of Lord Ganesh. His life represents prosperity, wisdom, and good fortune. The festival falls in August/September which is in the month of Bhadra on Shukla Chaturthi in the Hindu calendar. Days to Ganesh Chaturthi 2023 Monday, September 18th is day number 261 of the 2023 calendar year with 3 months, 3 days until Ganesh Chaturthi 2023.

Vinayak Chaturthi 2023: विशेष योगों के संयोग एवं गणेश जी के शक्तिशाली मंत्रों के साथ करें पूजा! होंगी सारी मनोकामनाएं पूरी!

Vinayak Chaturthi 2023: विशेष योगों के संयोग एवं गणेश जी के शक्तिशाली मंत्रों के साथ करें पूजा! होंगी सारी मनोकामनाएं पूरी! सनातन धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य देवता माना गया है. यही वजह है कि किसी भी देवी-देवता की पूजा एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान से पूर्व गणेश जी की पूजा आवश्यक रूप से की जाती है. ऐसा करने से कार्य सफलता के साथ पूरा होता है. Maghi Ganesh Jayanti 2023: सनातन धर्म में भगवान गणेश (Lord Ganesha) को प्रथम पूज्य देवता माना गया है. यही वजह है कि किसी भी देवी-देवता की पूजा एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान से पूर्व गणेश जी की पूजा आवश्यक रूप से की जाती है. ऐसा करने से कार्य सफलता के साथ पूरा होता है. हिंदी पंचांग के अनुसार माघ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी 24 जनवरी से शुरू होकर 25 जनवरी 2023 तक रहेगी. चूंकि तिल अर्पित करने का यह अंतिम व्रत एवं पर्व है, इसलिए इसे तिलकुंद चतुर्थी (Tilkund Chaturthi) के नाम से भी जाना जाता है. आइये जानें माघ चतुर्थी के बारे में विस्तार से… इस वजह से माघी चतुर्थी का विशेष महत्व बन रहा है इस बार माघ चतुर्थी को लेकर ज्योतिषाचार्यों में विशेष उत्साह है, क्योंकि इस दिन पद्म योग एवं रवि योग का निर्माण हो रहा है, साथ ही भगवान गणेश को समर्पित दिन बुधवार को गणेश चतुर्थी पड़ रही है. ज्योतिषाचार्य पंडित रवींद्र पांडेय के अनुसार इन ग्रह योगों के शुभ संयोग में प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की पूजा एवं उन्हें तिल के लड्डुओं का भोग लगाने से सारे मानसिक एवं शारीरिक कष्ट दूर होते हैं साथ ही सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. तिलोत्सव का अंतिम व्रत होने के कारण इस दिन तिल का दान करना बहुत पुण्य दायक होता है. माघी गणेश चतुर्थी की तिथि एवं शुभ मुहूर्त चतुर्थी प्रारंभः 03.2...

Ganesh Jayanti 2023: कब है गणेश जयंती? रवि योग में करें गणपति बप्पा की पूजा, विघ्न

गणेश जयंती पर रवि योग, शिव योग और परिघ योग बन रहा है. गणेश जयंती के दिन भद्रा और पंचक भी है. Ganesh Jayanti 2023: माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जयंती मनाई जाती है. गणेश जयंती को माघी गणेशोत्सव, माघ विनायक चतुर्थी और वरद तिल कुंद चतुर्थी के नाम से भी जानते हैं. गणेश जयंती हर साल जनवरी या फरवरी माह में पड़ती है. भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र गणेश जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में हर साल गणेश जयंती मनाई जाती है. इस दिन भगवान गणेश की विधिपूर्वक पूजा करते हैं और उनकी प्रिय वस्तुओं का भोग लगाते हैं. इससे वे प्रसन्न होकर मनोकामनाएं पूरी करते हैं और संकटों को दूर करते हैं. गणेश जयंती 2023 तिथि केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र बताते हैं कि इस साल गणेश जयंती पर रवि योग, शिव योग और परिघ योग बन रहा है. पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 24 जनवरी को दोपहर 03 बजकर 22 मिनट पर प्रारंभ हो रही है. यह 25 जनवरी को बुधवार को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक है. उदयातिथि के अनुसार, इस साल गणेश जयंती 25 जनवरी बुधवार को मनाई जाएगी. बुधवार का दिन भी गणेश पूजा के लिए होता है. यह भी पढ़ें: कब है होली? किस दिन होगी होलिका दहन? नोट करें मुहूर्त और भद्रा काल गणेश जयंती 2023 पूजा का मुहूर्त 25 जनवरी को गणेश जयंती के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त दिन में 11 बजकर 29 मिनट से दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक है. इस दिन आपको गणेश पूजा के लिए एक घंटे से अधिक का शुभ समय प्राप्त होगा. गणेश जयंती 2023 न करें चंद्रमा का दर्शन गणेश जयंती विनायक चतुर्थी है, इसलिए इस दिन चंद्रमा का दर्शन वर्जित होता है. चंद्रमा को देखने से कलंक लगता है. गणेश जयंती के दिन सुबह 09 बजक...