गोविंदा की उम्र कितनी है

  1. Govinda Net Worth: 'हीरो नंबर 1' कहे जानें वाले गोविंदा इतने करोड़ के हैं मालिक, जानें कैसे करते हैं कमाई
  2. Govinda Got Married Again With His Wife Sunita
  3. कबूतर की उम्र कितनी होती है?
  4. राजीव गोविंदा पिल्लई जन्म तिथि
  5. गोविंदा जन्म तिथि


Download: गोविंदा की उम्र कितनी है
Size: 31.31 MB

Govinda Net Worth: 'हीरो नंबर 1' कहे जानें वाले गोविंदा इतने करोड़ के हैं मालिक, जानें कैसे करते हैं कमाई

• • Entertainment Hindi • Govinda Net Worth: 'हीरो नंबर 1' कहे जानें वाले गोविंदा इतने करोड़ के हैं मालिक, जानें कैसे करते हैं कमाई Govinda Net Worth: 'हीरो नंबर 1' कहे जानें वाले गोविंदा इतने करोड़ के हैं मालिक, जानें कैसे करते हैं कमाई Govinda Net Worth: गोविंदा हैं इतने करोड़ के मालिक, जानें एक्टर के पास है कितनी संपत्ति. Govinda Net Worth: गोविंदा (Govinda) ने अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में अपने लिए जगह बनाई है और उन्होंने कॉमेडी,एक्शन और साथ ही गंभीर फिल्मों में कमाल का काम किया है. हालांकि गोविंदा (Govinda) की एक्टिंग से ज्यादा लोग उन्हें उनके डांस के लिए याद करते हैं.तीन दशकों से अधिक के करियर में उन्होंने कमाल की फिल्में दी हैं. ऐसे में आज चलिए जानते हैं कि सभी के दिलों पर राज करने वाले गोविंदा (Govinda) आखिर कितनी संपत्ति के हैं मालिक. Also Read: • • • 151.28 करोड़ रुपये है पूरी संपत्ति एक ऑनलाइन पोर्टल की एक रिपोर्ट के अनुसार ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा (Govinda) की कुल संपत्ति 151.28 करोड़ रुपये (20 मिलियन डॉलर) आंकी गई है. गोविंदा की नेटवर्थ उनके ब्रांड एंडोर्समेंट के कारण है. खबरों के अनुसार गोविंदा (Govinda) हर साल करीब 16 करोड़ रुपए कमाते हैं.

Govinda Got Married Again With His Wife Sunita

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) आज भी सबसे बड़े कॉमेडी किंग हैं. अपनी शानदार एक्टिंग और डांस के दम पर वो लोगों के दिलों पर राज करते हैं, उनका करियर जितना शानदार रहा उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ धमाकेदार रही. गोविंदा की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं थी, गोविंदा ने शुरुआती दिनों में ही सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) से शादी की. उनके दो बच्चे हैं. बावजूद इसके 51 साल की उम्र में गोविंदा ने एक बार फिर अपनी पत्नी के साथ ही सात फेरे लिए. सुनीता-गोविंदा की लव स्टोरी गोविंदा के मामा की शादी सुनीता की बड़ी बहन से हुई थी. स्ट्रगलिंग के दिनों में गोविंदा तीन साल तक अपने मामा के घर में रहे थे. सुनीता भी अक्सर अपने दीदी और जीजा जी के घर आती रहती थी. शुरुआत में गोविंदा और सुनीता के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था. ईटी टाइम्स से बात करते हुए सुनीता ने बताया था कि "हमारे काफी झगड़े हुए करते थे. जब हम छोटे थे तो साथ में डांस करते थे और मेरे जीजाजी भी हमारा हौसला बढ़ाते थे. इसके बाद हमारी दोस्ती बढ़ने लगी और फिर हमने शादी का फैसला ले लिया. गोविंदा ने जब सुनीता से शादी की तब सुनीता की उम्र सिर्फ 18 साल थी. गोविंदा ने सालोंं तक अपनी शादी की बात छुपा कर रखी थी ताकि उनका करियर खराब न हो. 51 साल की उम्र में गोविंदा ने फिर की शादी गोविंदा और सुनीता की शादी कई तरह के उतार-चढाव से होकर गुजरी. दोनों दो बच्चों के माता-पिता बने. लेकिन फिर भी गोविंदा ने 51 साल की उम्र में एक बार फिर सुनीता से शादी की. ये शादी पूरे रीति रिवाजों के साथ हुई थी. गोविंदा सुनीता की शादी में बैंड बाजा बारात सब कुछ शामिल था. इसके पीछे वजह भी काफी दिलचस्प थी. इस शादी के बारे में जिक्र करते हुए गोविंदा ने बताया था कि मेरी मां न्यूमरोलॉज...

कबूतर की उम्र कितनी होती है?

Explanation : कबूतर की उम्र 15 से 20 साल के बीच होती है। कैद में कबूतर 15 साल से अधिक नहीं जी पाते, जबकि स्वतंत्र कबूतर 15 साल से 3 या 5 साल ही अधिक जीते हैं। कबूतर (Pigeon) का वैज्ञानिक नाम कोलुंबिदाए (Columbidae) है। यह ऐसा पक्षी है, जो पूरे विश्व में पाया जाता है और इंसानों के संपर्क में रहना ज्यादा पसंद करता है। इसे अनाज, मेवा और दाल बहुत भाती है। मादा कबूतर एक साल में 48 बच्चों को जन्म दे सकती है। भारत में कबूतर दो रंगों में मिलता है सफेद ओर स्लेटी। कबूतर का पूरा शरीर परों से ढका रहता है। कबूतर 6000 फीट तक उड़ सकता है और एक दिन में 200 से 1000 किलोमीटर तक दूरी तय करके वापस आ सकता है। कबूतर कभी रास्ता नहीं भूलता। Tags : Explanation : कवक लाइकेन एवं माइकोराइजा में जिनमें कवक क्रमशः नील-हरित शैवाल एवं उच्च पादपों जैसे-पाइनस की मूल के साथ भोजन एवं आश्रय हेतु सहजीवी सम्बन्ध बनाते हैं। पैरामीशियम प्रोटोजोआ एवं क्लोरेला शैवाल के माध्यम जिसमें क्लोरेला को पोषक तत्व, • अपशिष्ट उत्पादों को खाने वाले जीवों को क्या कहा जाता है?

राजीव गोविंदा पिल्लई जन्म तिथि

Rajeev Govinda Pillai एक व्यावहारिक और क्षमतावान व्यक्ति हैं, Rajeev Govinda Pillai की योग्यता पर कोई भी प्रश्नचिह्न नहीं लगा सकता। Rajeev Govinda Pillai अनुशासित हैं और व्यवस्था को पसन्द करते हैं। ये गुण Rajeev Govinda Pillai में पर्याप्त विकसित हैं और छोटी से छोटी बातों पर आवश्यकता से अधिक ध्यान देने के कारण Rajeev Govinda Pillai जीवन की बृहत उपलब्धियों को प्राप्त नहीं कर पाते।Rajeev Govinda Pillai संवेदनशील और सहृदय हैं। यदि Rajeev Govinda Pillai को पता लगे कि Rajeev Govinda Pillai का कोई निकट व्यक्ति अत्यन्त पीड़ा व दुःख में है, तो Rajeev Govinda Pillai तुरन्त उसकी सहायता हेतु पहुँच जाते हैं।Rajeev Govinda Pillai के अन्दर हिचकिचाहट है। यद्यपि Rajeev Govinda Pillai के भीतर संसार में अपना मार्ग बनाने की क्षमता है। Rajeev Govinda Pillai के अन्दर इतनी ऊर्जा है कि Rajeev Govinda Pillai सफलता की किसी भी सीड़ी पर चढ़ सकें। किन्तु Rajeev Govinda Pillai अपनी हिचकिचाहट के कारण अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाते, जबकि अन्य कम क्षमतावान लोग वहां तक पहुंच जाते हैं। अतः Rajeev Govinda Pillai को अपनी काल्पनिक सीमाओं के बारे में सोचना नहीं चाहिए। Rajeev Govinda Pillai को यह मानकर चलना चाहिए कि Rajeev Govinda Pillai को सफलता मिलेगी हीे मिलेगी।Rajeev Govinda Pillai वास्तविक तथा व्यावहारिक सोच रखते हैं। Rajeev Govinda Pillai सदैव कुछ न कुछ प्राप्त करना चाहते हैं। Rajeev Govinda Pillai के अन्तःकरण में कुछ पाने की इच्छा सदैव दीप्तिमान रहती है। यह Rajeev Govinda Pillai को कभी-कभी व्यग्र बना देता है। लेकिन Rajeev Govinda Pillai को अपनी उपलब्धियों पर सदैव हीे गर्व रहता है। Rajeev Govinda Pillai क...

गोविंदा जन्म तिथि

अपने दमदार डांस के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा का जन्म 1963 में हुआ था। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है और हर तरह के किरदार किये हैं लेकिन अपनी कॉमिक टायमिंग के लिए इन्हें सबसे ज्यादा सराहना मिलती रही है। गोविंदा के नाम एक साल में सबसे ज्यादा फ़िल्में करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। गोविंदा के डांस को आज भी लोग पसंद करते हैं। डांस करते वक्त जिस प्रकार के हावभाव गोविंदा दिखाते हैं शायद ही कोई और ऐसा कर पाता हो। Govinda का जन्म किस साल में हुआ था? Govinda के अन्दर अनेक वांछनीय गुण हैं। प्रथमतः Govinda काम का आनन्द लेते हैं, Govinda में अपना काम करने की असीम शक्ति और सामथ्र्य है। Govinda स दैव सजग रहते हैं। इन सभी गुणों के समागम के कारण Govinda का Govinda ने क्रियाक्षेत्र परव्यापक प्रभाव होता है।आश्चर्यजनक रूप से Govinda अपने काम में व्यावहारिक हैं, Govinda में छोटी-छोटी बातों को याद रखने का अद्भुत सामथ्र्य है। Govinda के लिये ये छोटी-छोटी बातें इतनी महत्वपूर्ण होती हैं कि इनके कारण Govinda अपने सहकर्मियों को कभी-कभी परेशान कर देते हैं। Govinda किसी चहरे को कभी नहीं भूलते हैं, हांलाकि नाम याद रखने में Govinda अपेक्षाकृत उतने अचूक नहीं हैं।Govinda एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिसे सभी विषयों से जुड़े ‘क्यों व कहां’ जैसे प्रश्नों के उत्तर चाहिए होते हैं। जब तक Govinda इनसे संतुष्ट नहीं हो जाते है, Govinda कार्य प्रारम्भ नहीं करते हैं। साथ ही साथ कभी-कभी Govinda बड़ी चूक कर देते हैं, जिसके कारण लोग Govinda को ‘काम को टालनेे वाला’ समझते हैं।Govinda बहुत हीे संवेदनशील हैं और प्रायः आगे बढ़ने के अवसरों पर पीछे लौट जाते हैं। यह Govinda के नेतृत्व के गुण में बाधक है। Govinda अ...