ग्राम सभा की बैठक

  1. निक्षेप 4 के लिए ग्राम सभा की बैठक: पंचायतों से प्रस्ताव के लिए सहमति के लिये ग्राम सभा बुलवाई
  2. [Solved] ग्राम सभा की एक वर्ष में कितनी न्यूनतम बैठकें
  3. Meeting of village heads in Arya Panchayat Bhavan
  4. In the Gram Sabha meeting the villagers kept the demand for housing
  5. ग्राम सभा के कार्य


Download: ग्राम सभा की बैठक
Size: 5.64 MB

निक्षेप 4 के लिए ग्राम सभा की बैठक: पंचायतों से प्रस्ताव के लिए सहमति के लिये ग्राम सभा बुलवाई

फकरे आलम/बैलाडीला – बचेली -भांसी: निक्षेप 4 के लिये ग्राम सभा भांसी पंचायत में आयोजित की गई जिसमे ग्राम पंचायत के सरपंच पंच एन.एम.डी.सी रायपुर से आये अधिकारी राज्य प्रशासन के अधिकारी के सम्मलित हुऐ। 4 न.परियोजना को प्रारम्भ हेतु एन.एम.डी.सी रायपुर से आये अधिकारियों ने पंचायत के समक्ष प्रस्ताव को रखा जिसमे खदान के लिये रखरखाव तथा अन्य कार्य हेतु खदान क्षेत्र के प्रभावित पंचायतों से प्रस्ताव हेतु सहमति के लिये ग्राम सभा बुलवाई । सूचना मिलने मीडिया ग्राम सभा भांसी पहुचने पर एन.एम.डी.सी के आये हुऐ अधिकारी निकलते दिखे। सरपंच भी ग्राम सभा में हुई बातचीत को बताने से बचते रहे बस इतना बताया की नई परियोजना क्र 4 भांसी हेतु ग्राम सभा में ग्रामीणों की क्या राय है जानना बताया कुछ ने पक्ष और कुक्ष ने विरोध जताया है।सेलरी पाईप लाईन मे किये गये वादे अनुसार पंचायतो की सुविधा नही दी गई ना तो प्रति वर्ष पंचायत के विकास की राशि दी गई और ना ही पंचायतों की मांग अनुरूप विकास कार्य हेतु राशि दी गई सहयोग ना मिलने का रोष पाया गया। प्रशासन के उपस्थित तहसीलदार अधिकारी में अनुविभागीय अधिकारी बचेली भी ग्राम सभा की जानकारी उच्च अधिकारी से बात कर ही मीडिया को देने की बात कही। एन.एम.डी.सी भी गुप्त ग्राम सभा कर इस तरह प्रस्ताव पारित कर क्षेत्र के स्थानीय लोगो से सहमति लेने का प्रयास समझ से हट कर लगता है क्षेत्र की उपेक्षा से स्थानीय जनप्रतिनिधि तो पहले से ही नाराज है अब देखना है एन.एम.डी.सी क्षेत्र के लोगो को किस तरह का सपना दिखा रहा है । प्रतिक्रिया देने से सभी बचते रहे.

[Solved] ग्राम सभा की एक वर्ष में कितनी न्यूनतम बैठकें

उपर्युक्तप्रश्न का सही उत्तर विकल्प 1 है। Key Points • एक वर्ष में ग्राम सभा की कम से कम चार अनिवार्यबैठकें होना अनिवार्य है। Additional Information • ​ सरपंच को ग्राम सभा की बैठक आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई है। • लेकिन ग्राम सभा के सदस्यों की मांग पर विशेष बैठक भी बुलाई जा सकती है। • वर्ष में कम से कम 4 बार ग्राम सभा की बैठक बुलाने का प्रावधान है। • जिसके लिए 26 जनवरी, 1 मई, 15 अगस्त या 2 अक्टूबर की तारीख तय की गई है। • लेकिन यह बैठक देश भर के अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग भी हो सकती है। • कुछ राज्यों में इस बैठक को साल में दो बार बुलाने का प्रावधान है। • जिसमें एक बैठक खरीफ की फसल की कटाई के बाद और दूसरी रबी की फसल की कटाई के बाद हो सकती है।

Meeting of village heads in Arya Panchayat Bhavan

बसिया। प्रदान संस्था के मार्गदर्शन में ग्राम सभा को मजबूत बनाने के लिये आर्या पंचायत भवन में ग्राम प्रधान दुखिया पहान की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की बैठक हुई।बैठक में आर्या,कलिगा,मोरेंग,ईटाम,तुरबुंगा पंचायत के ग्राम प्रधान शामिल हुए। बैठक में ग्राम सभा के माध्यम से गांव का विकास के लिए योजना चयन को लेकर चर्चा किया गया। साथ ही ग्राम सभा को मजबूत करने के लिये ग्राम सभा व ग्राम प्रधान के अधिकार व कर्तव्य की भी चर्चा की गई। और ग्राम सभा कीनियमित बैठक करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे बैठक में सरकार द्वारा ग्राम प्रधानों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में अनियमितता को लेकर सीओ से शिकायत करने पर भी चर्चा हुई। मौके पर प्रदान संस्था के अंकित कुमार,मधुप्रिया कुमारी,मनीषा सारंगी,सुषमा देवी व विभिन्न गाँव के ग्राम प्रधान शामिल थे।

In the Gram Sabha meeting the villagers kept the demand for housing

सूरजपुर। दोहरीघाट ब्लाक अंतर्गत सूरजपुर ग्राम पंचायत में सोमवार को ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इसमे ग्राम सभा के अंदर सड़क, नाली, विधवा पेंशन और आवास सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। वहीं, ग्रामीणों ने पक्के आवास की मांग की। इस पर ग्राम प्रधान ने बजट आते ही पक्के आवास देने का आश्वासन दिया। ग्राम प्रधान प्रभुनाथ ने बताया कि ग्रामसभा में विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। साथ ही शासन को भी अवगत करा दिया गया है। ग्राम पंचायत अधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि विगत के वर्षों में आवास के लिए जिनके नाम से प्रस्ताव गया था उन्हें सर्वप्रथम मिलेगा। बैठक में रामकुमार, अखिलेश कुमार, मनभावती देवी, कंचन देवी, सुमित्रा देवी साहित लोग रहे।

ग्राम सभा के कार्य

आसान भाषा में कहें तो ग्रामसभा (gram shabha) पूर्ण रूप से वयस्क लोगों की एक आम सभा है। जिसमें सभी वयस्क मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, वे इसके सदस्य होते हैं। आपको बता दें, हमारे देश में ग्राम स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर ग्राम सभा, विधान सभा, लोकसभा और राज्य सभा आयोजित की जाती है। लेकिन इन चारों सभाओं में केवल ग्राम सभा ही एक मूल सभा है। ‘ग्रामसभा’ भी राज्य सभा की तरह कभी विघटित नहीं होने वाली सभा है। इस सभा की अवधि का कोई परिसीमन नहीं है। यह सदैव अस्तित्व में बनी रहती है। राज्य सभा, लोकसभा और विधान सभा के सदस्य जनता द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित किए जाते हैं। जबकि ग्राम पंचायत के सभी मतदाता 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही ग्रामसभा के सदस्य हो जाते हैं। ग्रामसभा की बैठक (gram sabha meeting) ग्रामसभा की बैठक आयोजित कराने की जिम्मेदारी सरपंच को दी गई है, परन्तु ग्रामसभा के सदस्यों की मांग पर विशेष बैठक भी बुलाई जा सकती है। ग्रामसभा की बैठक वर्ष में कम-से-कम 4 बार बुलाए जाने का प्रावधान है। जिसके लिए 26 जनवरी, 1 मई, 15 अगस्त या 2 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है। परन्तु यह बैठक देशभर में अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग भी हो सकती है। किन्हीं-किन्हीं राज्यों में यह बैठक वर्ष में 2 बार बुलाए जाने का प्रावधान है। जिसमें एक बैठक ख़रीफ़ की फसल कटने के बाद तथा दूसरी रबी की फसल कटने के बाद कराया जा सकता है। ग्रामसभा के बैठक की सूचना (Notice of Gram Sabha meeting) ग्रामसभा की बैठक के बारे में ग्रामवासियों को इसकी सूचना एक सप्ताह या 15 दिन पहले दी जाती है। यह सूचना डुगडुगी बजाकर या लाउडस्पीकर के माध्यम से पूरे गाँव में प्रसारित की जाती है। इसके अलावा ग्राम...