ग्रहण किस तारीख को है

  1. सूर्य ग्रहण 2022 : कब, कैसे, क्यों और कहां, जानिए 25 खास बातें
  2. Surya Grahan 2022: साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा 30 अप्रैल को, राशियों पर पड़ेगा असर
  3. Surya Grahan 2023: साल का दूसरा सूर्य ग्रहण किस दिन लगेगा और किन राशियों पर पड़ेगा इसका प्रभाव, जानिए यहां


Download: ग्रहण किस तारीख को है
Size: 11.73 MB

सूर्य ग्रहण 2022 : कब, कैसे, क्यों और कहां, जानिए 25 खास बातें

5. क्या होता है आंशिक सूर्य ग्रहण (Anshik surya grahan) : आंशिक ग्रहण तब होता है जब सूर्य और चंद्रमा एक सीधी लाइन में नहीं होते और चंद्रमा सूर्य के एक हिस्से को ही ढंक पाता है। यह स्थिति खण्ड-ग्रहण कहलाती है खंडग्रास का अर्थ अर्थात वह अवस्था जब ग्रहण सूर्य या चंद्रमा के कुछ अंश पर ही लगता है। अर्थात चंद्रमा सूर्य के सिर्फ कुछ हिस्से को ही ढंकता है। 10. क्या करें इस अमान्य सूतक ग्रहण में (Sutak kaal me kya na kare) : यह सही है कि भारत में सूर्य ग्रहण नहीं दिखाई देगा तो इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। फिर भी सावधानी रखें। भोजन और पानी में तुलसी का प्रयोग करके ही उन्हें उपयोग में लें। श्रमशील कार्यों और यात्रा से बचें। गर्भवती महिलाएं और बच्चे इस दौरान सावधानी रखें। घर से बाहर ना निकलें। 21. ताजा भोजन ही करें : यह भी माना जाता है कि भोजन पर भी ग्रहण का असर होता है इसीलिए ग्रहण समाप्त होने के बाद ही भोजन पकाकर खाया जाता है। ग्रहण से दो घंटे पहले हल्का और आसानी से पचने वाला भोजन खाने की सलाह दी जाती है। ग्रहण के बाद ताजे भोजन में भी तुलसी का पत्ता डालकर उसे खाया जाता है। ग्रहण के बाद भोजन ताजा ही बनाकर खाएं। 25. कैसे होता है सूर्य ग्रहण (How does a solar eclipse happen): सूर्य ग्रहण तब होता है जब सूर्य आंशिक अथवा पूर्ण रूप से चंद्रमा द्वारा आवृत्त हो जाए। वैज्ञानिकों के अनुसार धरती सूरज की परिक्रमा करती है और चंद्रमा धरती की परिक्रमा करता है। जब सूर्य और धरती के बीच चंद्रमा आ जाता है तो वह सूर्य की रोशनी को कुछ समय के लिए ढंक लेता है। इस घटना को ही सूर्य ग्रहण कहते हैं।

Surya Grahan 2022: साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा 30 अप्रैल को, राशियों पर पड़ेगा असर

• • Faith Hindi • Surya Grahan 2022: साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा 30 अप्रैल को, राशियों पर पड़ेगा असर Surya Grahan 2022: साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा 30 अप्रैल को, राशियों पर पड़ेगा असर Surya Grahan 2022: साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल 2022 लगने जा रहा है. इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ने जा रहा है. ऐसे में जानते हैं ये ग्रहण किस तरह से राशियों को प्रभावित कर सकता है. Surya Grahan after Diwali 2022: Do's And Don'ts to Stay Safe During The Solar Eclipse Surya Grahan 2022: साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को 12:15 मिनट से शाम 4:07 मिनट तक लगेगा. जब चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से ढक लेता है तब सूर्य ग्रहण लगता है. चूंकि चंद्रमा सूर्य के बीच के भाग को ढक देता है. ऐसे में सू्र्य की किरण पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाती है. मान्यता है कि ग्रहण के समय ना कुछ खाना चाहिए और ना ही कोई शुभ काम करना चाहिए. सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) का असर राशियों पर भी पड़ता है. जी हां, हमारा आज का लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि सूर्य ग्रहण का क्या असर राशियों पर देखने को मिलेगा. पढ़ते हैं आगे… सूर्य ग्रहण से राशियां कैसे होंगी प्रभावित • मेष – मेष राशि वाले जातकों को धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में ये लोग सूर्य ग्रहण के दौरान पैसों से संबंधित काम को करने से बचें. • वृषभ – वृषभ राशि वाले जातकों के आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. • मिथुन – मिथुन राशि के जातक अपने घर पर रहें वे ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जानें से बचें. • कर्क – विवाह से जुड़ी समस्याएं और आर्थिक स्थिति दोनों ही दूर होंगी. • सिंह – सिंह राशि वाले जातक सूर्य ग्रहण के ...

Surya Grahan 2023: साल का दूसरा सूर्य ग्रहण किस दिन लगेगा और किन राशियों पर पड़ेगा इसका प्रभाव, जानिए यहां

Facebook Twitter WhatsApp Instagram Linkedin Koos Surya Grahan 2023: सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है जिसका विशेष धार्मिक महत्व भी होता है. माना जाता है कि ग्रहण कई तरह से राशियों को प्रभावित करते हैं और जातक के जीवन पर असर डालते हैं. इस साल कुल 4 ग्रहण लगने वाले हैं जिनमें 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण हैं. इसी क्रम में पहला सूर्य ग्रहण बीते 20 अप्रैल के दिन लग चुका है जिसके बाद साल का पहला चंद्र ग्रहण 5-6 मई की रात लगा था. अब जल्द ही अक्टूबर के महीने में साल का दूसरा सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लगने जा रहा है. साल 2023 का दूसरा सूर्य ग्रहण | Second Solar Eclipse Of Year 2023 इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर, शनिवार के दिन लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण वलयाकार सूर्य ग्रहण (Annular Solar Eclipse) होगा. वलयाकार सूर्य ग्रहण वह सूर्य ग्रहण होता है जिसमें चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह नहीं ढक पाता है. इस कारण सूर्य आग के रिंग की तरह यानी रिंग ऑफ फायर की तरह प्रतीत होता है और देखने में छोटा नजर आता है. इस सूर्य ग्रहण को संसार के कुछ हिस्सों से देखा जा सकता है. इन जगहों में अफ्रीका का पश्चिमी हिस्सा, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अटलांटिक, प्रशांत महासागर और आर्कटिक शामिल हैं. राशियों पर पड़ने वाला असर इस सूर्य ग्रहण को भारत से नहीं देखा जा सकेगा जिस चलते मान्यतानुसार भारत में इसका सूतक काल (Sutak Kaal) मान्य नहीं होगा. हालांकि, इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव कुछ राशियों पर पड़ सकता है. कन्या राशि- इस राशि के लिए सूर्य ग्रहण शुभ नहीं माना जा रहा है. कन्या राशि (Virgo) के लोगों के परिवार व दोस्तों से मतभेद हो सकते हैं. इस चलते इन्हें सावधानी बरतने की आवश्यक्ता है. मेष राशि - सूर्य ग्र...