गुजरात चेन्नई

  1. IPL 2023: 70 मैचों के बाद प्लेऑफ की 4 टीमें तय, चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जाएगा पहला क्वॉलिफायर मैच, जानें इनके जीत के रिकॉर्ड्स
  2. Live Scorecard IPL 2023 Final Match CSK vs GT: 🏆चेन्नई सुपर किंग्स ने जीती 5वीं आईपीएल ट्रॉफी🏆, गुजरात को 5 विकेट से रौंदा
  3. IPL 2023: इस आईपीएल में अबतक चेन्नई और गुजरात का कैसा रहा सफर, जानें शुभमन गिल का कोहली
  4. GT vs CSK Score Live Updates marathi Gujarat Titans vs Chennai Super Kings IPL 2023 Qualifier 1 Live streaming ball by ball commentary
  5. Csk Vs Gt:चेन्नई ने गुजरात को हराकर जीता खिताब, पांचवीं बार बने चैंपियन, जडेजा ने आखिरी दो गेंद पर 10 रन बनाए
  6. IPL 2023 Final CSK Vs GT Head To Head Stats, Record In Narendra Modi Stadium, Ahmedabad Chennai Super Kings Gujarat Titans Probable Xi
  7. GT vs CSK IPL Qualifier 1


Download: गुजरात चेन्नई
Size: 2.22 MB

IPL 2023: 70 मैचों के बाद प्लेऑफ की 4 टीमें तय, चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जाएगा पहला क्वॉलिफायर मैच, जानें इनके जीत के रिकॉर्ड्स

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीए) 2023 को लेकर खेल प्रेमियों में उत्साह चरम पर है. हालांकि अब इसका सफर अंतिम चरण में पहुंच गया है. 70 मैचों के बाद प्लेऑफ की चार टीमें तय हो चुकी हैं. लीग स्टेज खत्म होने के बाद गुजरात टाइटंस (जीटी) पहले, चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) दूसरे, लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) तीसरे और मुंबई इंडियंस (एमआई) प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर रहीं. टूर्नामेंट का पहला क्वॉलिफायर मुकाबला गुजरात टाइटन्स (जीटी) और सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच 23 मई 2023 को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए आज जानते हैं इन टीमों का पिछला जीत का रिकॉर्ड क्या रहा है? चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं. यह टीम इस बार 17 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर रही है. चेन्नई रिकॉर्ड 12वीं बार प्लेऑफ में पहुंची. इतन ही नहीं यह टीम अपने विरोधियों को मात देते हुए कुल नौ बार फाइनल में पहुंची और 2010, 2011, 2018 और 2021 में चार बार ट्रॉफी को अपने नाम किया है. आपको बता दें कि 2011 में पहली बार प्लेऑफ सिस्टम शुरू होने के बाद चेन्नई ने तीनों ट्रॉफी लीग स्टेज में नंबर-2 पर फिनिश करने के बाद ही जीती. 2010 में टीम नंबर-3 पर रहकर चैंपियन बनी थी, लेकिन तब सेमीफाइनल सिस्टम हुआ करता था. गुजरात टाइंटस गुजरात टाइटंस की टीम ने इस बार आईपीएल में हार्दिक पंड्या की कप्तान में शानदार खेल दिखाया है. यह टीम 20 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर रही है. टीम ने 14 में से 10 मुकाबले अपने नाम किए. 2022 में पहली बार आईपीएल में शामिल हुई टाइटंस लगातार दूसरे सीजन के प्लेऑफ में पहुंची. टीम ने पिछले साल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था. गुजरात इस बार 23 मई के क्वालिफाय...

Live Scorecard IPL 2023 Final Match CSK vs GT: 🏆चेन्नई सुपर किंग्स ने जीती 5वीं आईपीएल ट्रॉफी🏆, गुजरात को 5 विकेट से रौंदा

Team Score Wicket Over 4s 6s Extra Run Result CSK 171 5 15 11 10 5 WON GT 214 4 20 20 9 4 LOSS चेन्नई सुपर किंग्स ने जीती 5वीं आईपीएल ट्रॉफी .. (Chennai Super Kings won the 5th IPL trophy) चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 (16वां सीजन) का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मैच में चेन्नई ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। यह चेन्नई की आईपीएल इतिहास की रिकॉर्ड पांचवी ट्रॉफी है। इस खिताब के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के पांच खिताब की बराबरी कर ली है। चेन्नई की टीम महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में अब तक 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 के आईपीएल सीजन का खिताब जीता है। यह चेन्नई के बल्लेबाज अंबाती रायडू के आईपीएल करियर का आखिरी मुकाबला भी है। बारिश से बाधित मैच में चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। जिसका पीछा करते हुए चेन्नई की तरफ से सर्वाधिक 47 रन डेवोन कॉनवे (25 गेंद, 4 चौके-2 छक्के), शिवम दुबे 32* रन (21 गेंद, 2 छक्के), अंजिक्य रहाणे 27 रन (13 गेंद, 2 चौके-2 छक्के), ऋतुराज गायकवाड़ 26 रन (16 गेंद, 3 चौके-1 छक्का) और अंबाती रायडू ने 19 रन (8 गेंद, 1 चौका-2 छक्के) की पारी खेली। वही गुजरात की तरफ से सबसे अधिक 3 विकेट मोहित शर्मा (3 ओवर 36 रन) और नूर अहमद ने 2 विकेट (3 ओवर 17 रन) अपने नाम किये। 𝗣𝗥𝗘𝗦𝗘𝗡𝗧𝗜𝗡𝗚 𝗧𝗛𝗘 𝗖𝗛𝗔𝗠𝗣𝗜𝗢𝗡𝗦 𝗢𝗙 CONGRATULATIONS CHENNAI SUPER KINGS 👏👏 — IndianPremierLeague (@IPL) RAVINDRA JADEJA 🔥🔥 👉 चेन्नई का पांचवा विकेट गिरा। महेंद्र सिंह धोनी को मोहित शर्मा ने डेविड मिलर के हाथो कैच आउट कराया। धोनी फाइनल में खाता भी नहीं खोल सके। धोनी का विकेट 13वे ओवर की पांचवी गेंद पर 149 रन के टीम स्कोर पर गिरा। 👉 चेन्नई का चौथा विकेट गिरा। अपना अ...

IPL 2023: इस आईपीएल में अबतक चेन्नई और गुजरात का कैसा रहा सफर, जानें शुभमन गिल का कोहली

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. गुजरात टीम क्वालिफायर-दो के मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची है, तो वहीं चेन्नई 15 रनों से गुजरात को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. शुरुआत में भी हुई थी भिड़ंत और अब अंत में भी होगी टक्कर आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के साथ हुई थी. उस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 178 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 182 रन बनाकर मैच जीत लिया था. अब यही दोनों टीमें फाइनल में भी पहुंची हैं. गुजरात टाइटंस का सफर गुजरात टाइटंस की टीम ने 31 मार्च 2023 को खेले गए मुकाबले में चेन्नई को पांच विकेट से हराया था. 4 अप्रैल को डीसी को 6 विकेट से हराया. 9 अप्रैल को केकेआर ने तीन विकेट से मैच जीता. गुजरात ने 13 अप्रैल को PBKS को 6 विकेट से हराया था. 16 अप्रैल को आरआर ने गुजरात को हराकर मैच तीन विकेट से जीता. 22 अप्रैल को एलएसजी को 7 रन से हराया. 25 अप्रैल को एमआई को 55 रन से हराया, 29 अप्रैल को केकेआर को 7 विकेट से हराया. 2 मई को डीसी ने 5 रन से जीत दर्ज की. 5 मई को आरआर को गुजरात ने नौ विकेट से हराया. 7 मई को एलएसजी को 56 रन से हराया. 12 मई को एमआई ने 27 रन से जीत दर्ज की. 15 मई को एसआरएच को गुजरात ने 34 रन से और 21 मई को आरसीबी को 6 विकेट से हराया. क्वालिफायर-1 सीएसके ने गुजरात को 15 रन से हराया. क्वालिफायर-2 में गुजरात ने मुंबई को 62 रन से हराया. चेन्नई सुपर किंग्स का जीत-हार के रिकॉर्ड्स चेन्नई को 31 मार्च 2023 को गुजरात ने 5 विकेट से हराया था. 3 अप्...

GT vs CSK Score Live Updates marathi Gujarat Titans vs Chennai Super Kings IPL 2023 Qualifier 1 Live streaming ball by ball commentary

धोनीच्या नेतृत्वातील चेन्नईने गुजरातचा पारभव करत आयपीएलच्या सोळाव्या हंगामाच्या फायनलमध्ये धडक मारली आहे. चेन्नईने गुजरातचा १५ धावांनी पराभव करत फायनलमध्ये धडक मारली आहे. चेन्नईने पहिल्यांदाच गुजरातचा पराभव केला.. याआधी झालेल्या तिन्ही सामन्यात गुजरातने चेन्नईचा पराभव केला होता. चेन्नईने दहाव्यांदा आयपीएलच्या फायनलमध्ये धडक मारली आहे.. चेन्नईचा संघ २८ मे रोजी पाचव्या आयपीएल चषकासाठी मैदानात उतरले. IPL 2023 Qualifier 1, GT vs CSK: ऋतुराज गायकवाडच्या दमदार फलंदाजीच्या जोरावर चेन्नईने निर्धारित २० षटकात १७२ धावांपर्यंत मजल मारली. ऋतुराज गायकवाड याने ६० धावांची खेळी केली. गायकवाडचा अपवाद वगळता चेन्नईच्या इतर फलंदाजांना मोठी खेळी करता आली नाही. गुजरातच्या गोलंदाजीपुढे चेन्नईच्या फलंदाजांनी विकेट फेकल्या. शमी-शर्मा यांनी प्रत्येकी दोन दोन विकेट घेतल्या. गुजरातला विजयासाठी १७३ धावांचे आव्हान आहे. CSK vs GT Qualifier 1: हार्दिक पांड्याने नाणेफेक जिंकून प्रथम गोलंदाजी करण्याचा निर्णय घेतला. क्वालिफायर १ या मोक्याच्या सामन्यात हार्दिक पांड्याच्या गुजरात संघाने मोठा बदल केला. हार्दिक पांड्याने यश दयाल याला प्लेईंग ११ मधून बाहेर बसवलेय. यश दयाल याच्या जागी विदर्भाच्या दर्शन नळकांडे याला संघात स्थान दिलेय.. यंदाच्या आयपीएलमध्ये दर्शन पहिलाच सामना खेळत आहे... मोक्याच्या सामन्यात दर्शन कशी कामगिरी करतोय... याकडे चाहत्यांचे लक्ष लागलेय.... सविस्तर वाचण्यासाठी क्लिक करा.. धोनीलाही प्रथम गोलंदाजी करायची होती. चेपॉकच्या खेळपट्टीवर दुसऱ्या डावात धावांचा पाऊस पडतो.. या मैदानावर फिरकीला मदत मिळण्याची शक्यता आहे. धोनीने आजच्या सामन्यात संघात कोणताही बदल केला नाही. मागील सामन्यातील विजयी संघ कायम...

Csk Vs Gt:चेन्नई ने गुजरात को हराकर जीता खिताब, पांचवीं बार बने चैंपियन, जडेजा ने आखिरी दो गेंद पर 10 रन बनाए

CSK vs GT: चेन्नई ने गुजरात को हराकर जीता खिताब, पांचवीं बार बने चैंपियन, जडेजा ने आखिरी दो गेंद पर 10 रन बनाए खास बातें IPL, CSK vs GT 2023 Highlights : आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया है। यह मैच रविवार को ही खेला जाना था। हालांकि, बारिश की वजह से 28 मई का दिन धुल गया। सोमवार को चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 214 रन बनाए। इसके बाद बारिश के कराण डकवर्थ लुईस नियम से चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। इसे आखिरी गेंद पर सीएसके ने हासिल कर लिया। 01:35 AM, 30-May-2023 चेन्नई ने गुजरात को हराया चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांचवीं बार चैंपियन बन गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए। इसके बाद बारिश ने खलल डाला और ढाई घंटे का खेल खराब किया। 12.10 पर मैच दोबारा शुरू हुआ। डकवर्थ लुईस नियम के तहत चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। पहली चार गेंदों पर तीन रन आए। इसके बाद आखिरी दो गेंदों पर सीएसके को 10 रन चाहिए थे। स्ट्राइक पर रवींद्र जडेजा थे। पांचवीं गेंद पर जडेजा ने छक्का लगाया। आखिरी गेंद जडेजा ने चौका लगाकर चेन्नई को जीत दिलाई। इस जीत के साथ चेन्नई के मुंबई के सबसे ज्यादा पांच बार खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। यह भी पढ़ें IPL 2023 Final: 37 साल के रायुडू से लेकर 20 लाख में बिकने वाले सुदर्शन तक, फाइनल में कमाल करने वाले सात शूरवीर 01:22 AM, 30-May-2023 GT vs CSK Live: 13वें ...

IPL 2023 Final CSK Vs GT Head To Head Stats, Record In Narendra Modi Stadium, Ahmedabad Chennai Super Kings Gujarat Titans Probable Xi

IPL 2023 Final: चेन्नई -गुजरात की प्लेइंग XI को लेकर बन रहा ऐसा समीकरण, इन खिलाड़ियों के दम पर कोई एक टीम बनेगी चैंपियन IPL 2023 Final CSK vs GT: आईपीएल 2023 का फाइनल चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात के बीच खेला जाने वाला है. गुरू और चेले के बीच होने वाली इस जंग में किसकी होगी जीत, देखना दिलचस्प होने वाला है. यह भी पढ़ें • कैसे दिखते विराट कोहली जो सच में होते किंग, डॉक्टर से लेकर पायलट तक, AI ने दिखाए 10 निराले अवतार • महाराष्ट्र : क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद नाबालिग की बैट से पीटकर हत्या • माही का जबरा फैन, शादी कार्ड पर अपनी जगह छपवा दी महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर, धड़ल्ले से वायरल रहा वेडिंग कार्ड इस सीजन लीग राउंड में सीएसके ने 14 मैच में 8 मैच में जीत हासिल की तो वहीं गुजरात ने 14 में 10 मैच में जीत हासिल करने में सफलता पाई थी. वहीं, क्वालीफायर एक में गुजरात को सीएसके ने हराकर रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई थी. बता दें कि गुजरात ने 2022 के आईपीएल सीजन में खिताब अपने नाम किया था. वहीं, सीएसके अबतक 4 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. ऐसे में इस बार क्या सीएसके मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी कर पाएगी. या फिर लगातार दूसरी बार हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात की टीम खिताब जीतने में सफल रहेगी. आईपीएल में सीएसके और गुजरात का रिकॉर्ड (CSK vs GT head to Head IPL) IPL में सीएसके और गुजरात के बीच 4 मैच हुए हैं जिसमें 3 मैच में गुजरात और एक मैच में सीएसके को जीत मिली है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium IPL Stats and Record) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में, सीएसके और जीटी के बीच अब तक केवल मैच हुए हैं जिसमें गुजरात की टीम मैच जी...

GT vs CSK IPL Qualifier 1

GT vs CSK (Gujarat vs Chennai) IPL 2023 Qualifier 1: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का क्वालिफायर 1 गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई ने इस मैच में गुजरात को 15 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई ने आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह बना ली। सीएसके 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची। चेन्नई ने गुजरात को 173 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गई। गुजरात की तरफ से शुभमन गिल (42) हाई स्कोरर रहे। चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ (60) हाई स्कोरर रहे थे। गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। क्वालिफायर 1 हारने के बाद गुजरात टाइटंस के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका होगा। क्वालिफायर 2 में गुजरात का मुकाबला लखनऊ और मुंबई के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विनर से होगा। दूसरा क्वालिफायर 26 मई को खेला जाएगा। क्वालिफायर 1 में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 15 रन से हारने के बाद गुजरात टाइटंस के पास फाइनल में जाने का एक और मौका होगा। 26 मई को आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालिफायर खेला जाएगा, जिसमें गुजरात का मुकाबला एलिमिनेटर मैच में जीतने वाली टीम से होगा। एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने होंगी। 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा बोल्ड हो गए और इसी के साथ चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए और गुजरात को 173 रन का लक्ष्य दिया है। शमी और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। नूर अहमद, दर्शन नालकंडे और राशिद खान को 1-1 विकेट मिला। आखिरी 5 ओवरों में सीएसके ने 3 विकेट खोकर सिर्फ 48 रन बनाए। चेन्नई ने आईपीएल 2023 में चेपक स्टेडियम में...