हार्ले डेविडसन बाइक प्राइस

  1. Harley Davidson X350 Launch Price 33k Yuan Approx Rs 3.93 Lakh
  2. केटीएम का इलेक्ट्रिक स्कूटर टेस्टिंग के दौरान आया नजर, जानिए क्या मिलेगा खास
  3. Harley Davidson offered 2
  4. बुलेट के प्राइस में मिलेगी हार्ले डेविडसन, सामने आ गया फर्स्ट लुक, कीमत भी जान लें
  5. Harley Davidson May Launch Soon Its Made For India Harley Davidson Bike In India In Budget Check The Details Here
  6. Harley Davidson Milk Selling Video


Download: हार्ले डेविडसन बाइक प्राइस
Size: 78.61 MB

Harley Davidson X350 Launch Price 33k Yuan Approx Rs 3.93 Lakh

हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) ने फाइनली अपनी मोस्ट अवेटेड मोटरसाइकिल X350 से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इसे चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल को चीनी व्हीकल मैन्युफैक्चरर कियानजियांग के साथ साझेदारी में तैयार किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 33,388 युआन (करीब 3.93 लाख रुपए) तय की गई है। यानी ये कंपनी का सबसे सस्ता मॉडल भी है।ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाने और इसकी बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी शानदार EMI प्लान भी लेकर आई है। इसे महज 8,888 युआन (करीब 1.50 लाख रुपए) के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। इसमें गाड़ी की एडिशन फीस के साथ इंश्योरेंस भी शामिल है। बाकी पैसा EMI में चुकाना होगा। इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और हंटर 350 से होगा। हार्ले डेविडसन X350 के फीचर्स हार्ले डेविडसन X350 मोटरसाइकिल LED हेडलाइट, एक रिक्टैंगुलर फ्यूल टैंक, स्कूप्ड सिंगल-पीस सीट और क्रैश गार्ड दिया है। इसमें सिंगल सीट और सेंट्रली माउंटेड फुट पेग्स दिए गए हैं, जो एक कम्फर्टेबल राइडिंग पोजीशन देता है। यह अंडरबेली एग्जॉस्ट और सर्कुलर सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पॉड के साथ आती है। X350 को 3 कलर ऑप्शन डैजलिंग ब्लैक, जॉयफुल ऑरेंज और ब्राइट सिल्वर में खरीद पाएंगे। कंपनी ने इस बाइक को पूरी तरह प्रीमियम बनाने का प्रयास किया है। ताकी ग्राहकों को ये अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहे । हार्ले डेविडसन X350 का इंजन हार्ले डेविडसन X350 में 353cc, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसका इंजन 7000rpm पर 36bhp और 31Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। वहीं, बाइक की टॉप स्पीड 143km/h है। ख...

केटीएम का इलेक्ट्रिक स्कूटर टेस्टिंग के दौरान आया नजर, जानिए क्या मिलेगा खास

• बाइक्स • नई बाइक्स • भारत की सर्वश्रेष्ठ बाइक्स • यामाहा एमटी 15 वी2 • यामाहा R15 V4 • हीरो स्पलेंडर प्लस • रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 • रॉयल एनफील्ड हंटर 350 • टीवीएस रेडर • टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 • बजाज पल्सर एनएस200 • पॉपुलर ब्रांड्स • बजाज बाइक्स • टीवीएस बाइक्स • हीरो बाइक्स • होंडा बाइक्स • यामाहा बाइक्स • केटीएम बाइक्स • रॉयल एनफील्ड बाइक्स • लेटेस्ट बाइक्स • जल्द लॉन्च होने वाली बाइकें • बजट द्वारा बाइक • 30000 से कम • 50000 से कम • 70000 से कम • 1 लाख से कम • 2 लाख से कम • पॉपुलर बाइक्स सीरीज • टीवीएस अपाचे बाइक्स • बजाज पल्सर बाइक्स • बजाज प्लेटिना बाइक्स • केटीएम ड्यूक बाइक्स • होंडा सीबी बाइक्स • बाइक ऑफर • शोरूम • सर्विस सेंटर • स्कूटर्स • नई सकूटर • बेस्ट स्कूटर्स • होंडा एक्टिवा 6जी • टीवीएस एनटॉर्क 125 • होंडा डियो • टीवीएस जुपिटर • सुजुकी एक्सेस 125 • सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट • ओला एस1 • टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक • पॉपुलर स्कूटर्स ब्रांड्स • टीवीएस स्कूटर्स • हीरो स्कूटर्स • होंडा स्कूटर्स • यामाहा स्कूटर्स • बजाज स्कूटर्स • सुजुकी स्कूटर्स • वेस्पा स्कूटर्स • लेटेस्ट स्कूटर्स • जल्द लॉन्च होने वाली स्कूटर • स्कूटर ऑफर • शोरूम • सर्विस सेंटर • इलेक्ट्रिक ज़ोन • इलेक्ट्रिक बाइकें • रिवोल्ट आरवी 400 • अल्ट्रावायलेट एफ77 • टॉर्क क्रेटोस • हॉप ओएक्सओ • ओबेन रोर • ओडिसी इलेक्ट्रिक एवोकिस • प्योर ईवी eTryst 350 • कोमाकी रेंजर • कोमाकी MX3 • इलेक्ट्रिक स्कूटर्स • ओला एस1 • एथर 450एक्स • टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक • Ampere Magnus EX • बजाज चेतक • सिंपल वन • हीरो इलेक्ट्रिक ओप्टिमा • विडा वी1 • ओकाया फास्ट एफ2 एफ • बाउंस इनफिनिटी ई1 • इलेक्ट्रिक साइकिल • इलेक्ट्रिक ट...

Harley Davidson offered 2

हार्ले डेविडसन पूरी दुनिया में लग्जरी और महंगी बाइक्स के लिए मशहूर है। हर बाइक लवर का यह सपना होता है कि वह भी हार्ले की बाइक को घर लेकर आए और उसकी लग्जरी राइडिंग का मजा लें। इन सबके बीच में जो सबसे अहम चीज आड़े होती है वो इसकी अधिक कीमत। लेकिन कंपनी ने बाइक लवर्स की इस परेशानी की हल भी ढूंढ़ लिया है।

बुलेट के प्राइस में मिलेगी हार्ले डेविडसन, सामने आ गया फर्स्ट लुक, कीमत भी जान लें

हीरो-हार्ले की यह पहली मेड इन इंडिया बाइक है. यह कंपनी के मिल्वौकी सेंटर में डिजाइन की गई है. इसे 2023 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. नई दिल्ली. हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन एक नई मिडिलवेट मोटरसाइकल पर काम कर रहे हैं. इस बाइक को ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी कंपनी ने की है. हालांकि इस बाइक के ऑफिशियल लॉन्च की डेट अभी सामने नहीं आई है, पर माना जा रहा है कि इसे 2023 के अंत तक बाजार में उतार दिया जाएगा. यह पहली मेड इन इंडिया हीरो-हार्ले बाइक होगी. इसे हाल ही में जयपुर की CIT R&D फेसेलिटी में देखा गया था. अब इस बाइक की फर्स्ट इमेज सामने आई है. नई मेड-इन-इंडिया हार्ले-डेविडसन बाइक को कंपनी के मिल्वौकी सेंटर में डिजाइन किया गया है, जबकि इसके विकास और टेस्टिंग की जिम्मेदारी हीरो की होगी. डिजाइन के मामले में यह मॉडल Harley-Davidson X350 से अलग दिखेगा जिसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था. ऐसा लगता है कि इसके कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स Harley’s Sportster बाइक्स और XR 1200X से मिलते जुलते हैं. कैसा है लुक ? बाइक में एलईडी डीआरएल के साथ गोल एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, चौड़े हैंडलबार, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट ग्रैब रेल, सिंगल-पीस सीट और टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. इसमें टैकोमीटर, स्पीडोमीटर, क्लॉक और फ्यूल गेज जैसी जानकारी दिखाने वाला बेसिक कंसोल डिस्प्ले होने की संभावना है. इसे 18-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर एलॉय व्हील और CEAT ज़ूम क्रूज़ टायर के साथ असेंबल किया जाएगा. इंजन और पावर पावर के लिए, नई हीरो-हार्ले बाइक में एक नया एयर/ऑयल-कूल्ड 420cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा जो स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होग...

Harley Davidson May Launch Soon Its Made For India Harley Davidson Bike In India In Budget Check The Details Here

Upcoming Harley Bike in India: हार्ले डेविडसन भारत में अपनी किफायती स्पोर्टी क्रूजर बाइक के साथ रॉयल एनफील्ड से मुकाबला करने के लिए लगभग तैयार है. बाइक की तस्वीरों को देखकर लगता है, ये प्रोडक्शन के लिए लगभग तैयार है और जल्द ही लॉन्च की जा सकती है. हीरो मोटोकॉर्प के साथ तैयार की जा रही नई हार्ले डेविडसन बाइक का ये मॉडल दमदार होगा और क्रूजर सेगमेंट में एंट्री लेगा. वहीं डिजाइन की बात करें तो, तस्वीरों के हिसाब से ये बाइक एक स्पोर्टी क्रूजर या रोडस्टर होगी, जबकि इसका मस्कुलर टैंक इसके हार्ले डिजाइन की तरफ इशारा कर रहा है. वहीं एक खास डिजाइन वाली DRL LED लाइट इसे बाकी हार्ले से अलग खड़ा करती है. हालांकि इस बाइक के लिए प्रीमियम क्वालिटी के साथ TFT जैसे फीचर्स की उम्मीद की जा सकती है. इसका डिजाइन एकदम क्रूजर वाला न होकर इससे थोड़ा और बेहतर देने की कोशिश की गयी है. यह पूरी तरह हार्ले डेविडसन की तरह न होकर, थोड़ा स्पोर्टी नजर आता है. इसके वास्तविक स्पेसिफिकेशन जल्दी ही सामने आ सकते हैं, लेकिन इसे देखकर ऐसा लगता है कि ये बाइक भारत की सडकों पर बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ अच्छा रिस्पांस देने में सक्षम होगी. इस बाइक में मिलने वाले इंजन की बात करें तो, इसमें सिंगल सिलिंडर के साथ 400cc से ऊपर का देखने को मिल सकता है. जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है. जिससे ये बात साफ हो जाती है कि इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और जावा 42 से होने वाला है. हीरो मोटरकॉर्प द्वारा तैयार की गयी हार्ले डेविडसन बाइक की कीमत सबको चौकाने वाली हो सकती है. ताकि ये ज्यादा से ज्यादा नए ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब हो सकती है. कंपनी इसे 2.5 -3 लाख रुपये की कीमत में पेश कर सकती है. बेशक ये ब...

Harley Davidson Milk Selling Video

हालांकि पुराने जमाने में दूधवाले 'राजदूत' मोटरसाइकिल पर भी चलाया करते थे। लेकिन क्या आपने कभी किसी दूधवाले को 'हार्ले डेविडसन' पर दूध बांटते देखा है? यदि नहीं देखा... तो हम बता दें कि कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। जी हां, इस वायरल वीडियो में एक शख्स लग्जरी बाइक 'हार्ले डेविडसन' पर दूध से भरे बकेट-कंटेनर लादकर ग्राहकों को दूध बांटते के लिए ले जाता हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि उसने अपनी बाइक पर नंबर प्लेट की जगह बड़े रौब के साथ अंग्रेजी में 'गुर्जर' लिखा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर amit_bhadana_3000 ने पोस्ट किया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 1 लाख 93 हजार से अधिक लाइक्स और 30 लाख व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने इस पर टिप्पणी भी की। एक यूजर्स ने कमेंट किया कि जब एक बेटे को पिता से फैमिली बिजनेस में हाथ बंटाने पर हार्ले डेविडसन देने का वादा किया हो, तो कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है। हार्ले-डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प ने एक रणनीतिक साझेदारी की है जिसके तहत भारत में हार्ले मोटरसाइकिलों की बिक्री और सेवा करेगा। हीरो हार्ले-डेविडसन ब्रांड के तहत प्रीमियम मोटरसाइकिलों का विकास और बिक्री भी करेगा। इस साझेदारी के साथ, हार्ले-डेविडसन भारत में अपनी मोटरसाइकिलों को बेचने और सेवा देने में सक्षम होगी, जिसकी घोषणा इस साल सितंबर में हुई थी।