हैदराबाद में किस पार्टी की सरकार है

  1. हैदराबाद के निगम चुनाव में TRS ने 55, भाजपा ने 48 और ओवैसी की पार्टी ने 44 सीटें जीतीं
  2. Cyclone Biparjoy: गुजरात के करीब बिपरजॉय तूफान, कई राज्यों में बारिश
  3. हैदराबाद में बोले PM मोदी BJP की डबल इंजन सरकार बनेगी तो तेलंगाना में विकास का काम तेज होगा
  4. Loksabha Elections: आम चुनाव से पहले पांच राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव


Download: हैदराबाद में किस पार्टी की सरकार है
Size: 68.62 MB

हैदराबाद के निगम चुनाव में TRS ने 55, भाजपा ने 48 और ओवैसी की पार्टी ने 44 सीटें जीतीं

हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने सबसे ज्यादा 55 सीटें हासिल की हैं। लेकिन सबसे ज्यादा फायदे में भाजपा रही। उसे 48 सीटें मिल चुकी हैं और एक पर वह आगे चल रही है। भाजपा ने यहां असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM को तीसरे नंबर पर धकेल दिया है। AIMIM को 44 सीटें मिली हैं। कांग्रेस सिर्फ 2 सीटें जीत पाई। चुनाव में कोई भी पार्टी बहुमत लायक सीट नहीं जीत पाई। शुक्रवार सुबह 8 बजे 150 सीटों के शुरुआती रुझानों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी नजर आ रही थी। उसे 79 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही थी। वहीं, पिछला चुनाव जीतने वाली TRS 35 पर सिमटती दिखी। इसके बाद दोपहर करीब एक बजे खेल पलट गया। TRS ने यहां बढ़त बना ली। यह बढ़त आखिर तक बनी रही। हालांकि भाजपा के उभार से सबसे ज्यादा नुकसान TRS को ही हुआ है। पार्टी को पिछले चुनाव में 99 सीटें मिली थीं। इस बार वह 60 सीटें भी नहीं जीत पाई। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है। TRS ने माना- नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं चुनाव के नतीजे साफ होने के बाद TRS के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव ने कहा कि रिजल्ट हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं है। हमारी 20 से 25 सीटें कम आई हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे के.टी. रामा राव ने कहा कि हमें 10 से 12 सीट पर 100-200 वोट से हार मिली है। हालांकि, उन्होंने कहा कि पार्टी को इस नतीजे से निराश नहीं होना चाहिए। ग्रेटर हैदराबाद के लोगों ने TRS को सबसे बड़ी पार्टी बनाया है। योगी बोले- भाग्य नगर का भाग्योदय प्रारंभ हो रहा है ओवैसी ने कहा- जहां योगी-शाह आए वहां हमने जीत हासिल की चुनाव के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आज हमें बड़ी जीत मिली है। ...

Cyclone Biparjoy: गुजरात के करीब बिपरजॉय तूफान, कई राज्यों में बारिश

डीएएनए हिंदी: गुजरात में चक्रवात बिपरजॉय के संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयारियां तेज हैं. इसी बीच बुधवार को सीएम भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में अहम बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री पटेल ने तैयारियों का जायजा लिया. मीटिंग के दौरान रिलीफ कमिश्नर आलोक पांडेय ने मुख्यमंत्री को राज्य सरकार की तैयारियों की जानकारी दी. ये भी बताया कि राज्य सरकार जानमाल की क्षति कम करने के लिए किस तरह के कदमों को उठा रही है. गुजरात के आठ जिलों से 47,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. बुधवार की शाम तक प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम पूरा होने की बात भी कही गई. बैठक के दौरान वरिष्ठ प्रमुख सचिवों, सचिवों समेत दूसरे अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबंधित विभागों की तैयारियों से जुड़ी रिपोर्ट दी. आइए जानते हैं चक्रवात से जुड़ी कुछ अहम बातें. इसे भी पढ़ें- 1. जूनागढ़ जिले से 4,462, कच्छ से 17,739, जामनगर से 8,542, पोरबंदर से 3,469, द्वारका से 4,863, गिर सोमनाथ से 1,605, मोरबी से 1,936 और राजकोट से 4,497 समेत कुल 47,113 लोगों को निकाला गया है. 2. रिलीज कमिश्नर ने कहा है कि एनडीआरएफ की 18 और एसडीआरएफ की 12 टीम को चक्रवात के संभावित असर वाले जिलों में तैनात किया गया है. 3. एनडीआरएफ की टीम कच्छ, द्वारका, राजकोट, जामनगर, जूनागढ़, पोरबंदर, गिर-सोमनाथ, मोरबी और वलसाड में तैनात हैं. जबकि, एसडीआरएफ की टीम को कच्छ, जामनगर, द्वारका, जूनागढ़, पोरबंदर, गिर सोमनाथ, मोरबी, पाटन और बनासकांठा में रखा गया है. सूरत में एक रिजर्व टीम की तैनाती है. 4. एहतियात के तौर पर अलग-अलग जिलों से 4,000 से ज्यादा होर्डिग्स हटाए गए हैं. पश्चिम गुजरा...

हैदराबाद में बोले PM मोदी BJP की डबल इंजन सरकार बनेगी तो तेलंगाना में विकास का काम तेज होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) देर शाम को हैदराबाद के परेड ग्राउंड में Telangana) का चौतरफा विकास बीजेपी की प्राथमिकताओं में से एक है. पीएम मोदी ( PM Modi) ने कहा, हम ‘सबका साथ, सबका विकास’ के रास्ते पर चल रहे हैं. बीते 8 साल में हमने हर भारतीय के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया है. इससे पहले उन्होंने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति ( BJP Executive Meeting) की बैठक को भी संबोधित किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हैदराबाद में आयोजित बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं के सामने हैदराबाद ( Hyderabad) को भाग्यनगर कहकर पुकारा. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने भाग्यनगर में ही एक भारत का नारा दिया था. उन्होंने तुष्टिकरण खत्म करने के लिए तृप्तीकरण का रास्ता अपनाया. BJP National Executive Meeting: अमित शाह बोले- अगले 30 से 40 साल बीजेपी के होंगे, कांग्रेस को है ‘मोदी फोबिया’ देखें वीडियो- पढ़ें BJP कार्यसमिति की बैठक और विजय संकल्प सभा के अपडेट – बीजेपी की विजय संकल्प सभा में पीएम मोदी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि तेलंगाना के हर कोने तक बेहतरीन कनेक्टिविटी पहुंचे. पिछले 8 साल में तेलंगाना में नेशनल हाईवे की लंबाई भी दोगुनी हो चुकी है. पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में तेलंगाना राज्य में लगभग 2,500 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे थे. लेकिन आज ये 5 हजार किलोमीटर लंबे हो गए हैं. – पीएम मोदी ने हैदराबाद में विजय संकल्प सभा में केंद्र सरकार की योजनाओं आर विकास पर भी बात की है. उन्होंने कहा कि जनधन योजना के तहत पूरे देश में 45 करोड़ बैंक खाते खोले गए. इनमें से 1 करोड़ से ज्यादा अकाउंट तेलंगाना में ही खोले गए हैं. साथ ही इन जनधन खातों में से 55 फीसदी से ज्या...

Loksabha Elections: आम चुनाव से पहले पांच राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव

June 16, 2023SBI ने भरा सरकार का खजाना, दिया 5740 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड डिविडेंड June 16, 2023Triumph ने लॉन्च की अपनी स्ट्रीट ट्रिपल बाइक, कीमत 10.17 लाख से शुरू June 16, 2023AI पर बन रहे बुलबुले जैसे हालात, Nvidia बना हुआ है मुख्य होल्डिंग: क्रिस वुड June 16, 2023घर बनाने के लिए किसानों को मिलेगा 50 लाख तक का लोन, जानें किस स्कीम के तहत मिलेगा फायदा June 16, 2023एक हजार गांवों में बिजली गायब, सैकड़ो पेड़ उखड़े….गुजरात में तबाही के मंजर छोड़ गया Cyclone Biparjoy June 16, 2023जापान में सहमति की उम्र हुई 16 साल, जानें क्या कहता है नया कानून June 16, 2023घरेलू केंद्रित सेक्टर्स से बाजार में आई तेजी, निफ्टी-50 इंडेक्स ने दर्ज किया शानदार रिकॉर्ड June 16, 2023सिक्किम के पेगोंग में अचानक आई बाढ़ से 3,000 पर्यटक फंसे, NH10 पर आवाजाही बंद June 16, 2023Biporjoy Cyclone: IMD ने राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया, भारी बारिश की आशंका, रेल यातायात प्रभावित June 16, 2023Indonesia Open: प्रणय, चिराग-सात्विक सेमीफाइनल में, श्रीकांत बाहर हुए • होम • बजट 2023 • अर्थव्यवस्था • बाजार • शेयर बाजार • म्युचुअल फंड • आईपीओ • समाचार • कंपनियां • स्टार्ट-अप • रियल एस्टेट • टेलीकॉम • तेल-गैस • एफएमसीजी • उद्योग • समाचार • पॉलिटिक्स • लेख • संपादकीय • आपका पैसा • भारत • उत्तर प्रदेश • महाराष्ट्र • मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ • बिहार व झारखण्ड • राजस्थान • अन्य • मल्टीमीडिया • वीडियो • टेक-ऑटो • विविध • मनोरंजन • ट्रैवल-टूरिज्म • शिक्षा • स्वास्थ्य • अन्य • विशेष • आज का अखबार • ताजा खबरें • अंतरराष्ट्रीय • वित्त-बीमा • फिनटेक • बीमा • बैंक • बॉन्ड • समाचार • कमोडिटी • खेल • BS E-Paper साल 2024 के लोकसभा च...