Hair me dandruff kaise hataye

  1. आंवला से डैंड्रफ कैसे हटाएं?
  2. डैंड्रफ दूर करने के 5 घरेलू उपचार
  3. Home Remedies for Dandruff: Balo Se Rusi Kare Dur
  4. बालों की रूसी से जुड़ी पांच जरूरी बातें
  5. रूसी को जड़ से खत्म करने के उपाय


Download: Hair me dandruff kaise hataye
Size: 76.17 MB

आंवला से डैंड्रफ कैसे हटाएं?

How To Use Amla For Hair Dandruff: आंवला का सेवन सेहत के लिए जितना फायदेमंद होता है, उतना ही यह हमारी त्वचा और बालों के लिए भी लाभकारी है। विटामिन सी जैसे शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर यह फल बालों के स्वास्थ्य के लिए भी कई तरह से लाभकारी है। यह प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, फास्फोरस आदि से भी भरपूर होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, डैंड्रफ की समस्या के लिए भी यह एक रामबाण उपाय है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! स्कैल्प में रूसी, फंगस, डेड हेयर फॉलिकल्स और स्किन, बैक्टीरिया आदि को साफ करने में आंवला बहुत लाभकारी है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट के साथ ही एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण भी मौजूद होता हैं। जिससे यह डैंड्रफ हटाने में बहुत प्रभावी है, साथ ही बालों की कई अन्य समस्याएं दूर करने में भी मदद करता है। अब सवाल यह उठता है कि डैंड्रफ साफ करने के लिए आप आंवला का प्रयोग कैसे कर सकते हैं? यह सवाल अक्सर लोगों द्वारा पूछा भी जाता है। अगर आपको भी डैंड्रफ के कारण लोगों के सामने शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है और इससे छुटकारा पाने के लिए एक प्राकृतिक उपाय ढूंढ रहे हैं, तो इस लेख में हम आपके आंवला से डैंड्रफ हटाने के 3 तरीके (amla se dandruff hatane ka tarika) बता रहे हैं। आंवला से डैंड्रफ हटाने का तरीका- Ways To Use Amla To Remove Dandruff In Hindi 1. आंवला हेयर पैक लगाएं यह इसके प्रयोग का एक आसान और बहुत प्रभावी तरीका है। इसके लिए 2 आंवला को पीसकर पेस्ट बना लेना है, हालांकि आप इसके पाउडर का भी प्रयोग कर सकते हैं। एक पैन में नारियल या सरसों तेल गर्म रखने रखें। फिर इसमें आंवला का पेस्ट या पाउडर डालें और 1-2 मिनट पकाएं। इसे ठंडा कर लें और 1-2 चम्मच नींबू का रस डालकर मिला...

डैंड्रफ दूर करने के 5 घरेलू उपचार

ज्यादातर लोग बाल में बार बार डैंड्रफ होने की समस्या से परेशान रहते हैं। हालांकि बालों में डैंड्रफ होने का मुख्य कारण ड्राई स्कैल्प यानी सिर की त्वचा का सूखा हो जाना है। जब हमारे सिर की त्वचा यानी स्कैल्पड्राई हो जाते हैं, तब उनमें फंगस जैसे सूक्ष्मजीव नमी पाकर पर पनपने लगते हैं। यह फंगस बाल की जड़ों को कमजोर करने लगते हैं। इस वजह से वहां के चमड़ी टूटकर झड़ने लगती है और वहीं डेंड्रफ के रूप में दिखाई देती है। डैंड्रफ के लिए घरेलू उपचार अगर बालों की रूसी यानी डैंड्रफ को समय रहते नियंत्रित ना किया जाए तो इससे हैयरफॉल की समस्या भी शुरू हो सकती है, क्योंकि ये हमारी बालों की जड़ों को कमजोर कर देते हैं, जिससे बाल झड़ने लगते हैं। हालांकि बालों के डैंड्रफ को दूर करने अथवा कंट्रोल करने के लिए बाजार में बहुत से ऐसे प्रोडक्ट मौजूद हैं, जो यह दावा करते हैं कि कुछ हफ्तों में डैंड्रफ को ठीक कर सकते हैं। लेकिन वास्तव में वे ऐसा करने में नाकाम रहते हैं। क्योंकि एक बार धोने पर तो वे साफ हो जाते हैं पर ज़िद्दी डैंड्रफ फिर से बार बार लौट आते हैं। डैंड्रफ या रुसी दूर करने का घरेलू और प्राकृतिक उपचार ( Home Remedies to Get Rid of Dandruff ) यहाँ हम इसी समस्या के प्राकृतिक और घरेलू समाधान के बारे में बताएंगे। आगे हम आपको बालों के डैंड्रफ की समस्या से निजात पाने के कुछ ऐसे प्राकृतिक और घरेलू टिप्स बताने जा रहे हैं, जो बालों का डैंड्रफ प्रभावी रूप से दूर करने में बहुत ही कारगर और असरदार साबित होते हैं। 1. मेहंदी (Henna Powder) हेना पाउडर या मेहंदी ऐसी चीज है, जिसका हम अपने दैनिक जीवन में बार-बार कई जरूरतों से उपयोग में लाते हैं। यहां हम आपको बताना चाहेंगे कि बालों का डैंड्रफ दूर करने में मेहंदी पाउ...

Home Remedies for Dandruff: Balo Se Rusi Kare Dur

Aaj ke samay mai rusi ki samasya behad aam ho gayi hai. Yeh samasya jyadatar balo ki dekhbak ke abhav mai hoti hai.Balo mai rusi hone ki wajah se hame kai bar sharminda bhi hona padta hai. Yeh ek prakar ka fungle infection hota hai. Iss infection mai yeast sar ki mrit twacha ko khate hai. Isse sar ki twacha ke uttak(tissue) marne lagte hai aur safed rang ke rave(Rusi)ke kan twacha par jama hone lagte hai. Rusi ki wajeh se sar mai khujali hone lagti hai aur baal bhi jharne lagte hai. Sath hi jab rusi ke safed kan twacha par padte hai to chehare par pimple bhi hone lagte hai. Rusi ki wajah se hone wali khujli se kai log chidchide bhi ho jate hai. Isliye iska sahi tarah se ilaj karna bahut jaruri hota hai. Vaise to Ise dur karne ke liye bajar mai kai prakar ke shampoo uplabdh hote hai, lekin inme upasthit chemicals se hamare balo ko nuksan pahuchta hai . Isliye rusi ko dur karne ke liye gharelu tariko ko apnana behtar vikalp hai. Iss lekh mai ham aapko Home Remedies for Dandruff bata rahe hai jiski madad se aap apne balo ki rusi dur kar sakte hai. Home Remedies for Dandruff: Iss Tarah Kare Balo Ki Rusi Dur Tel Ki Malish Balo se rusi ko dur karne ke liye sar ki acchi tarah se malish bahut jaruri hoti hai. Malish karne se sar ke rome chidra khul jate hai. Malish karne ke liye aap sarso ya fir nariyal ke tel dono istemal kar sakti hai. Bus tel mai thoda sa kapoor milaiye aur malish kijiye. Kuch der bad ek toliye ko gungune pani mai acchi tarah bhigokar nichoriye aur sar par 15 m...

बालों की रूसी से जुड़ी पांच जरूरी बातें

डैंन्ड्रफ की समस्या कई बार इतना परेशान कर देती है कि हम सामान्य जीवन भी जीना छोड़ देते हैं. हालांकि ये बहुत ही सामान्य समस्या है जोकि microorganisms की वजह से होती है. कई बार ऐसा भी होता है कि रूसी की समस्या हो जाने के बाद बालों की जड़ कमजोर होना शुरू हो जाती है और धीरे-धीरे बाल गिरने भी शुरू हो जाते हैं. कई बार मौसम की वजह से भी रूसी की रूसी से जुड़ी पांच ऐसी बातें जिन पर आपको सोचने की जरूरत है: 1. क्या रूसी की ये समस्या ड्राइनेस की वजह से है? अगर आपको आपकी त्वचा रूखी लग रही है तो सबसे पहले उसे मॉइश्चर देने की जरूरत है. पर अगर आपके स्कैल्प परतदार हो रहे हैं तो इसका सीधा मतलब है कि आपके सिर में एक्स्ट्रा ऑयल है. 2. आखिर क्या है रूसी होने का कारण? स्कैलप्स पर जमी फंगस की परत रूसी का प्रमुख कारण होती है. हालांकि ये नुकसानदेह फंगस नहीं होती है. 3. कैसे दूर करे ये समस्या? इस समस्या को जितनी जल्दी हो सके रोकने की कोशिश की जानी चाहिए. ज्यादातर मामलों में नियमित रूप से इसके लिए प्रयास करने की जरूरत होती है क्योंकि इनसे पूरी तरह से छुटकारा पा लेना थोड़ा मुश्क‍िल होता है. 4. केवल साफ स्कैल्प से ही होगा फायदा डैंड्रफ होने का एक बहुत बड़ा कारण बालों में नेचुरल तेल की मात्रा है. डैंड्रफ से छुटकारा पाने के बहुत जरूरी है कि आप अपने बालों को ज्यादा से ज्यादा बार धोएं ताकि डेड सेल्स धुल जाएं. ऐसा न कर पाने की स्थिति में डैंड्रफ की समस्या और बढ़ जाती है. 5. खानपान से भी होता है फायदा अगर आपकी डैंड्रफ की समस्या दूर होने का नाम नहीं ले रही है तो हो सकता है कि ये आपके खानपान की वजह से हो. अपने खाने में ऐसी चीजों का इस्तेमाल करें जिनसे पर्याप्त मात्रा में जिंक और विटामिन की जरूरत पूरी हो जाए. ...

रूसी को जड़ से खत्म करने के उपाय

Table of Contents • • • • • • • रूसी को जड़ से खत्म करने के उपाय और रामबाण इलाज – Dandruff Hatane ke Upay रूसी को जड़ से ख़त्म करने के उपाय: बदलते मौसम में लोग डैंड्रफ से इतने परेशान हो जाते हैं कि सिर पर स्कार्फ या टोपी लगाकर पार्टी या फिर किसी पब्लिक प्लेस मैं जाते हैं। फिर सीर से रुषि आपकी शर्मिंदगी की कारण बन जाती है। और इससे बाल भी जल्दी सफेद होने लगते आइए आज हम जानते हैं कि डैंड्रफ होने के (Dandruff hone ke karan) क्या क्या कारण हो सकते हैं और इसका (डैंड्रफ को कैसे हटाए) उपाय क्या है। What Is Dandruff? – रूसी क्या है? डैंड्रफ सर की एक सामान्य स्थिति है जिसमें रूखी त्वचा के छोटे-छोटे टुकड़े सर से निकल जाते हैं। यदि आपके बाल काले हैं या आपने गहरे रंग पहने हैं, तो आप अपने बालों में या अपने कंधों पर डेंड्रफ देख सकते हैं। डैंड्रफ से आपके स्कैल्प में भी खुजली हो सकती है। जानिए क्यों होता है सिर में डेंड्रफ, ये 7 कारण हैं जिम्मेदार – Causes Of Dandruff In Hindi सर्दियों में गर्म पानी का इस्तेमाल सर्दियों में गर्म पानी का इस्तेमाल करने (Dandruff Hone Ke Karan)से त्वचा ज्यादा रूखी हो जाती है। जिसकी वजह से सिर में डैंड्रफ की समस्या हो जाती है। इसके अलावा सर्दियों में स्कार्फ यां टोपी पहनने से भी बालों को हवा नहीं मिल पाती है इसकी वजह से डैंड्रफ हो जाता है। हार्ड शैंपू का इस्तेमाल करना हार्ड शैंपू का इस्तेमाल बालों में रुसी का कारण बनते हैं। रोज-रोज शैंपू बदलने और केमिकल वाले Generics डैंड्रफ होने का पहला कारण है जेनेटिक अगर आपके परिवार में किसी को ऑइली स्कैल्प है या डैंड्रफ है तो आपको डैंड्रफ होने ( dandruff hone ke karan) के चांसेस ज्यादा रहते है। Diet- खानपान Stress- तनाव रूसी...