हिन्दुस्तान न्यूज़ पेपर वाराणसी

  1. Hindustan Hindi E
  2. Varanasi Latest News Today: वाराणसी समाचार, Varanasi Breaking News in Hindi
  3. UKSSSC Paper Leak Uttarakhand STF Filed Case Against Candidates Who Did Not Cooperate In Investigation Ann
  4. uttarakhand public service commission chairman dr Rakesh Kumar resigns his post
  5. Power transformer blown power
  6. Ballia 39 s XEN including five electricians suspended
  7. UKSSSC Paper Leak Uttarakhand STF Filed Case Against Candidates Who Did Not Cooperate In Investigation Ann
  8. Power transformer blown power
  9. uttarakhand public service commission chairman dr Rakesh Kumar resigns his post
  10. Ballia 39 s XEN including five electricians suspended


Download: हिन्दुस्तान न्यूज़ पेपर वाराणसी
Size: 53.23 MB

Hindustan Hindi E

PDF ओपन करने के लिए पासवर्ड- 1.आपने जिस ईमेल आईडी से रजिस्टर किया है, वही पासवर्ड होगा। उदाहरण- ,ईमेल आईडी [email protected] है तो पासवर्ड [email protected] होगा। 2.अगर मोबाइल नंबर से रजिस्टर किया है तो देश के कोड के साथ वही नंबर पासवर्ड होगा। उदाहरण: अगर आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 9899XXXXXX भारत का है, तो पासवर्ड होगा- 919899XXXXXX। यह केवल व्यक्तिगत उपयोग के लिए है। कॉपी करना, फॉरवर्ड करना या किसी अन्य स्रोत से इसकी सामग्री का वितरण समेत किसी भी तरह का अनधिकृत उपयोग सख्त वर्जित है। पालन ​​न करने की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एक उपभोक्ता के तौर पर आपको निम्न फायदे मिलेंगे: • हिन्दुस्तान ईपेपर की सभी खबरें किसी भी डिवाइस पर पढ़ सकते हैं। • खास आपके लिए चयनित आपकी पसंद की खबरें। • हिन्दुस्तान के सभी संस्करणों के ई-पेपर का एक्सेस। • आर्काइव्स का एक्सेस मिलने से आप पिछले दिनों के अखबार भी पढ़ सकते हैं। हिन्दुस्तान ईपेपर की सदस्यता के तहत क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं? • हिन्दुस्तान ईपेपर वेबसाइट, मोबाइल साइट और ऐप की पूरी सुविधा। • "My Account" में जाकर यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से बदलाव कर सकते हैं। • बाद में पढ़ने के लिए बुकमार्क्स में स्टोरी सुरक्षित करने की सुविधा। • हिन्दुस्तान के ई-पेपर्स पढ़ने की सुविधा। • पसंदीदा विषयों के न्यूज अलर्ट्स सीधे आपके इनबॉक्स में। • सूचना से भरपूर पॉडकास्ट और मशहूर लोगों के साथ वीडियो इंटरव्यू। मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरे ऑर्डर को कैंसल कर दिया गया है या स्वीकार किया गया है? हां, एक बार जब आप हिन्दुस्तान ईपेपर का सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं, तो आप वेबसाइट और उसकी सभी सुविधाओं के पूर्ण उपयोग के लिए पात्र होते हैं। भविष्य में होने वाले सेवा विस्ता...

Varanasi Latest News Today: वाराणसी समाचार, Varanasi Breaking News in Hindi

CNN name, logo and all associated elements ® and © 2020 Cable News Network LP, LLLP. A Time Warner Company. All rights reserved. CNN and the CNN logo are registered marks of Cable News Network, LP LLLP, displayed with permission. Use of the CNN name and/or logo on or as part of NEWS18.com does not derogate from the intellectual property rights of Cable News Network in respect of them. © Copyright Network18 Media and Investments Ltd 2020. All rights reserved.

UKSSSC Paper Leak Uttarakhand STF Filed Case Against Candidates Who Did Not Cooperate In Investigation Ann

UKSSSC Paper Leak Case: उत्तराखंड में पेपर लीक (Paper Leak) मामले को लेकर एसटीएफ (Uttarakhand STF) लगातार एक्शन में हैं. ऐसे में जल्द ही उत्तराखंड एसटीएफ ऐसे अभ्यार्थियों पर कड़ी कार्रवाई करने जा रही है, जिन्होंने जांच में एसटीएफ का सहयोग नहीं किया है. दरअसल, UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ की जांच अभी पूरी नहीं हुई है ऐसे में नकल करने वाले कई अभ्यर्थियों के नाम सामने आ चुके हैं. पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए एसटीएफ ने इन सभी अभ्यार्थियों को बुलाया था, जिनमें से कई अभ्यर्थी एसटीएफ के बुलाने पर अपने बयान दर्ज करने आए भी, लेकिन अब भी करीब 40 ऐसे अभ्यार्थी हैं जो एसटीएफ के बुलाने पर भी नहीं आए हैं. ये अभ्यार्थी एसटीएफ की पूछताछ से बचने की कोशिश कर रहे हैं और जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. ऐसे में एसटीएफ इन अभ्यार्थियों को बख्शने के मूड में नहीं है और जल्द ही इन अभ्यार्थियों को इस मामले में आरोपी बनाकर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. जांच में सहयोग न करने वालों पर कार्रवाई एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने कहा कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक घोटाले के संबंध में कई अभ्यर्थी अपने बयान दर्ज करने के लिए एसटीएफ के बुलाने पर भी नहीं आये हैं. ऐसे में एसटीएफ की ओर से टीमों को उनके घर पर बयान दर्ज करने के लिए भेजा जाएगा. फिर भी जांच में अगर ये सहयोग नहीं करते हैं तो कार्रवाई की जाएगी. आयुष अग्रवाल ने ये भी कहा कि नकल में शामिल अभ्यर्थियों को नोटिस भी जारी किये गये थे, जिसके बाद भी कई अपने बयान दर्ज करने नहीं आये हैं. वहीं दूसरी तरफ इस मामले के आरोपियों पर भी लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. मंगलवार की सुबह ईडी ने बिजनौर में पेपर लीक केस के मुख्य आरोपी पाल सिंह के घर में छापेमारी की और ...

uttarakhand public service commission chairman dr Rakesh Kumar resigns his post

uttarakhand public service commission chairman dr Rakesh Kumar resigns his post | पेपर लीक पर लगाम के बीच उत्‍तराखंड लोक सेवा आयोग के चेयरमैन ने अचानक दिया इस्‍तीफा, वजहों पर लग रहे कयास | Hindi News, Uttarakhand पेपर लीक पर लगाम के बीच उत्‍तराखंड लोक सेवा आयोग के चेयरमैन ने अचानक दिया इस्‍तीफा, वजहों पर लग रहे कयास डेढ़ साल के कार्यकाल में ये रहीं उपलब्धियां डेढ़ साल के कार्यकाल पर उन्‍होंने कई महत्‍वपूर्ण काम किए. उन्‍होंने चुनौतियों के बीच आयोग की व्यवस्था को पटरी पर लाया. सेवा में रहते हुए उत्तराखंड के सख्त अफसरों में उनकी गिनती होती है. पेपर लीक जैसी घटनाओं के बीच पारदर्शी ढंग से 30 परीक्षाएं आयोजित कराईं. इसमें लगभग चार हजार अभ्यर्थियों का चयन किया गया. इसके अलावा 110 डीपीसी कराकर सैकड़ों के प्रमोशन की राह खोली. डबल लेयर वाली गोपनीय शाखा स्‍थापित डॉ. राकेश कुमार ने इंटरव्यू में कोडिंग व्यवस्था लागू की. केंद्रीय संस्थानों के 300 से ज्यादा एक्सपर्ट्स बुलाए. आयोग में डबल लेयर वाली गोपनीय शाखा स्थापित की. इसकी काफी चर्चा की जाती है. वहीं, पहली बार इंटेलिजेंस यूनिट स्थापित की. अभ्‍यथियों के लिए ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम भी स्थापित किया. पेपर लीक प्रकरण में कई जेल गए उनका कार्यकाल इसलिए भी चर्चाओं में रहा कि आयोग की तीन परीक्षाओं को पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दोबारा कराना पड़ा था. वहीं, आधा दर्जन से अधिक परीक्षाओं के पूर्व घोषित कार्यक्रम में बदलाव कर उन्हें न‌ई तिथियों पर कराया. आयोग के दो अनुभाग अधिकारी पेपर लीक प्रकरण में पकड़े गए और जेल गए. आयोग की परीक्षा से संबंधित पेपर लीक करने बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ. WATCH: ऑनलाइन धर्म परिवर्तन मामले में बड़ा खुलासा, Whatsapp ...

Power transformer blown power

पन्नालाल पार्क उपकेंद्र (33/11 केवी) में लगा पावर ट्रांसफार्मर (10 एमवीए) बुधवार को फुंक गया। लगभग 32 साल पुराने ट्रांसफार्मर के जलने से 12 हजार उपोक्ताओं के सामने बिजली-पानी का संकट आ गया। उपकेंद्र के छह फीडरों अकला, भोजूबीर, सेंट्रल जेल रोड, एमए रोड, अंधरापुल और वरुणा विहार को दूसरे पावर ट्रांसफार्मर से जोड़कर रोटेशन पर चलाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में मैगनेटिक इनबलैंसिंग (रिले में बखोज एरर) के कारण ट्रांसफार्मर जलने का कारण बताया गया है। अधिशासी अभियंता एके मिश्रा ने इस बाबत पत्र भी जारी किया है। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि ट्रांसफार्मर में मंगलवार को ही गड़बड़ी आ गई थी लेकिन कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया। चर्चा है कि अभियंताओं की लापरवाही से ट्रांसफार्मर फुंका है। वहीं, मुख्य अभियंता अनूप कुमार वर्मा उपकेंद्र पहुंचे और आपूर्ति सुचारु करने के लिए कमान खुद संभाल ली। रोटेड चार्ट तैयार नहीं करने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। फीडरों को दूसरे ट्रांसफार्मर से जुड़वाया। मुख्य अभियंता ने बताया कि देर रात ट्रांसफार्मर उपकेंद्र पहुंच जाएगा। एक-एक फीडरों को तीन-तीन घंटे रोटेड कर चलाया जाएगा। 15 जून की शाम तक सप्लाई नॉर्मल हो जाएगी। दो सदस्यीय कमेटी करेगी जांच मुख्य अभियंता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का आदेश दिया। इसके लिए उन्होंने दो सदस्यीय कमेटी बनाई है। इसमें अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण) और अधिशासी अभियंता (टेस्ट) को शामिल किया है। एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

Ballia 39 s XEN including five electricians suspended

इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) पर सात साल पहले करोड़ों के बिल अपलोड करने के मामले में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभु कुमार ने बलिया के एक्सईएन समेत पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। वितरण खंड-द्वितीय (बलिया) के एक्सईएन आशीष कुमार अग्रवाल, ड्राफ्टमैन राजेश कुमार, कार्यालय सहायक दुर्गादत्त सिंह और अब्दुल मारिफ तथा खंडीय लेखाकार राहुल कुमार यादव पर कार्रवाई की गई। इसी प्रकरण में वाराणसी, मऊ और आजमगढ़ जिले के अभियंताओं पर भी तलवार लटक रही है। एमडी ने बताया कि पूर्वांचल में विद्युत संबंधित निर्माण कार्य में अभियंताओं ने ईआरपी पर 1492 बीजक (बिल) अपलोड कर लगभग 78.35 करोड़ का भुगतान करने का प्रयास किया गया था। पावर कारपोरेशन के निदेशक (वित्त) की समीक्षा में बलिया, मऊ और आजमगढ़ में यह गड़बडी मिली। इस पर पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने तीन जिलों के अलावा वाराणसी व अन्य जिलों में भी जांच का आदेश दिया था। इसके लिए कई टीमें गठित की गई। एमडी के पास पहुंची पहली जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर उक्त कार्रवाई की गई।

UKSSSC Paper Leak Uttarakhand STF Filed Case Against Candidates Who Did Not Cooperate In Investigation Ann

UKSSSC Paper Leak Case: उत्तराखंड में पेपर लीक (Paper Leak) मामले को लेकर एसटीएफ (Uttarakhand STF) लगातार एक्शन में हैं. ऐसे में जल्द ही उत्तराखंड एसटीएफ ऐसे अभ्यार्थियों पर कड़ी कार्रवाई करने जा रही है, जिन्होंने जांच में एसटीएफ का सहयोग नहीं किया है. दरअसल, UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ की जांच अभी पूरी नहीं हुई है ऐसे में नकल करने वाले कई अभ्यर्थियों के नाम सामने आ चुके हैं. पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए एसटीएफ ने इन सभी अभ्यार्थियों को बुलाया था, जिनमें से कई अभ्यर्थी एसटीएफ के बुलाने पर अपने बयान दर्ज करने आए भी, लेकिन अब भी करीब 40 ऐसे अभ्यार्थी हैं जो एसटीएफ के बुलाने पर भी नहीं आए हैं. ये अभ्यार्थी एसटीएफ की पूछताछ से बचने की कोशिश कर रहे हैं और जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. ऐसे में एसटीएफ इन अभ्यार्थियों को बख्शने के मूड में नहीं है और जल्द ही इन अभ्यार्थियों को इस मामले में आरोपी बनाकर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. जांच में सहयोग न करने वालों पर कार्रवाई एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने कहा कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक घोटाले के संबंध में कई अभ्यर्थी अपने बयान दर्ज करने के लिए एसटीएफ के बुलाने पर भी नहीं आये हैं. ऐसे में एसटीएफ की ओर से टीमों को उनके घर पर बयान दर्ज करने के लिए भेजा जाएगा. फिर भी जांच में अगर ये सहयोग नहीं करते हैं तो कार्रवाई की जाएगी. आयुष अग्रवाल ने ये भी कहा कि नकल में शामिल अभ्यर्थियों को नोटिस भी जारी किये गये थे, जिसके बाद भी कई अपने बयान दर्ज करने नहीं आये हैं. वहीं दूसरी तरफ इस मामले के आरोपियों पर भी लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. मंगलवार की सुबह ईडी ने बिजनौर में पेपर लीक केस के मुख्य आरोपी पाल सिंह के घर में छापेमारी की और ...

Power transformer blown power

पन्नालाल पार्क उपकेंद्र (33/11 केवी) में लगा पावर ट्रांसफार्मर (10 एमवीए) बुधवार को फुंक गया। लगभग 32 साल पुराने ट्रांसफार्मर के जलने से 12 हजार उपोक्ताओं के सामने बिजली-पानी का संकट आ गया। उपकेंद्र के छह फीडरों अकला, भोजूबीर, सेंट्रल जेल रोड, एमए रोड, अंधरापुल और वरुणा विहार को दूसरे पावर ट्रांसफार्मर से जोड़कर रोटेशन पर चलाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में मैगनेटिक इनबलैंसिंग (रिले में बखोज एरर) के कारण ट्रांसफार्मर जलने का कारण बताया गया है। अधिशासी अभियंता एके मिश्रा ने इस बाबत पत्र भी जारी किया है। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि ट्रांसफार्मर में मंगलवार को ही गड़बड़ी आ गई थी लेकिन कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया। चर्चा है कि अभियंताओं की लापरवाही से ट्रांसफार्मर फुंका है। वहीं, मुख्य अभियंता अनूप कुमार वर्मा उपकेंद्र पहुंचे और आपूर्ति सुचारु करने के लिए कमान खुद संभाल ली। रोटेड चार्ट तैयार नहीं करने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। फीडरों को दूसरे ट्रांसफार्मर से जुड़वाया। मुख्य अभियंता ने बताया कि देर रात ट्रांसफार्मर उपकेंद्र पहुंच जाएगा। एक-एक फीडरों को तीन-तीन घंटे रोटेड कर चलाया जाएगा। 15 जून की शाम तक सप्लाई नॉर्मल हो जाएगी। दो सदस्यीय कमेटी करेगी जांच मुख्य अभियंता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का आदेश दिया। इसके लिए उन्होंने दो सदस्यीय कमेटी बनाई है। इसमें अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण) और अधिशासी अभियंता (टेस्ट) को शामिल किया है। एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

uttarakhand public service commission chairman dr Rakesh Kumar resigns his post

uttarakhand public service commission chairman dr Rakesh Kumar resigns his post | पेपर लीक पर लगाम के बीच उत्‍तराखंड लोक सेवा आयोग के चेयरमैन ने अचानक दिया इस्‍तीफा, वजहों पर लग रहे कयास | Hindi News, Uttarakhand पेपर लीक पर लगाम के बीच उत्‍तराखंड लोक सेवा आयोग के चेयरमैन ने अचानक दिया इस्‍तीफा, वजहों पर लग रहे कयास डेढ़ साल के कार्यकाल में ये रहीं उपलब्धियां डेढ़ साल के कार्यकाल पर उन्‍होंने कई महत्‍वपूर्ण काम किए. उन्‍होंने चुनौतियों के बीच आयोग की व्यवस्था को पटरी पर लाया. सेवा में रहते हुए उत्तराखंड के सख्त अफसरों में उनकी गिनती होती है. पेपर लीक जैसी घटनाओं के बीच पारदर्शी ढंग से 30 परीक्षाएं आयोजित कराईं. इसमें लगभग चार हजार अभ्यर्थियों का चयन किया गया. इसके अलावा 110 डीपीसी कराकर सैकड़ों के प्रमोशन की राह खोली. डबल लेयर वाली गोपनीय शाखा स्‍थापित डॉ. राकेश कुमार ने इंटरव्यू में कोडिंग व्यवस्था लागू की. केंद्रीय संस्थानों के 300 से ज्यादा एक्सपर्ट्स बुलाए. आयोग में डबल लेयर वाली गोपनीय शाखा स्थापित की. इसकी काफी चर्चा की जाती है. वहीं, पहली बार इंटेलिजेंस यूनिट स्थापित की. अभ्‍यथियों के लिए ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम भी स्थापित किया. पेपर लीक प्रकरण में कई जेल गए उनका कार्यकाल इसलिए भी चर्चाओं में रहा कि आयोग की तीन परीक्षाओं को पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दोबारा कराना पड़ा था. वहीं, आधा दर्जन से अधिक परीक्षाओं के पूर्व घोषित कार्यक्रम में बदलाव कर उन्हें न‌ई तिथियों पर कराया. आयोग के दो अनुभाग अधिकारी पेपर लीक प्रकरण में पकड़े गए और जेल गए. आयोग की परीक्षा से संबंधित पेपर लीक करने बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ. WATCH: ऑनलाइन धर्म परिवर्तन मामले में बड़ा खुलासा, Whatsapp ...

Ballia 39 s XEN including five electricians suspended

इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) पर सात साल पहले करोड़ों के बिल अपलोड करने के मामले में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभु कुमार ने बलिया के एक्सईएन समेत पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। वितरण खंड-द्वितीय (बलिया) के एक्सईएन आशीष कुमार अग्रवाल, ड्राफ्टमैन राजेश कुमार, कार्यालय सहायक दुर्गादत्त सिंह और अब्दुल मारिफ तथा खंडीय लेखाकार राहुल कुमार यादव पर कार्रवाई की गई। इसी प्रकरण में वाराणसी, मऊ और आजमगढ़ जिले के अभियंताओं पर भी तलवार लटक रही है। एमडी ने बताया कि पूर्वांचल में विद्युत संबंधित निर्माण कार्य में अभियंताओं ने ईआरपी पर 1492 बीजक (बिल) अपलोड कर लगभग 78.35 करोड़ का भुगतान करने का प्रयास किया गया था। पावर कारपोरेशन के निदेशक (वित्त) की समीक्षा में बलिया, मऊ और आजमगढ़ में यह गड़बडी मिली। इस पर पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने तीन जिलों के अलावा वाराणसी व अन्य जिलों में भी जांच का आदेश दिया था। इसके लिए कई टीमें गठित की गई। एमडी के पास पहुंची पहली जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर उक्त कार्रवाई की गई।