हर हर शंभू गाना डाउनलोड

  1. फरमानी नहीं ओडिशा की यह लड़की है 'हर
  2. farmani naaz song har har shambhu removed from youtube know why
  3. Har Har Shambhu (हर हर शंभू) Song
  4. 'हर हर शंभू' गाने पर यूट्यूब का बड़ा एक्शन, अपने प्लेटफॉर्म से हटाया फरमानी नाज का गाना
  5. Har Har Shambhu Song Copy हर हर शंभू गाने की धुन कृष्ण भजन की हैं कॉपी पढ़ें पूरी खबर
  6. Har Har Shambhu Singer: 'हर हर शंभू' फेम अभिलिप्सा पांडा बनीं सोशल मीडिया सेंसेशन, बोलीं


Download: हर हर शंभू गाना डाउनलोड
Size: 51.32 MB

फरमानी नहीं ओडिशा की यह लड़की है 'हर

हाल ही में फ़रमानी नाज नाम की एक मुस्लिम महिला भगवान शिव को समर्पित गाने ‘हर हर शंभू’ को लेकर चर्चा में रही थी. ‘हर हर शंभू’ गाना गाने के बाद फ़रमानी नाज की कुछ कट्टरपंथी मुसलमानों ने आलोचना की थी. लेकिन फ़रमानी ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया था. फ़रमानी नाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें वे ‘हर हर शंभू’ गाना गा रही हैं. 10 दिन पहले यूट्यूब पर अपलोड हुए उनके वीडियो को 4.5 मिलियन (45 लाख ) व्यूज मिल चुके हैं. जबकि जो लड़की इस गाने की असली गायिका है उसके वीडियो को 72 मिलियन (7 करोड़ से अधिक) व्यूज हासिल हो चुके हैं. फरमानी नाज तो अभी कुछ दिनों से ‘हर हर शंभू’ को लेकर चर्चा में आई है जबकि असल में यह गाना यूट्यूब पर दो माह पहले ही आ चुका है. बता दें कि इस गाने की असली गायिका का नाम अभिलिप्सा पांडा हैं. वहीं उनका साथ गाने में गायक जीतू शर्मा ने भी दिया है. आइए आज आपको अभिलिप्सा पांडा के बारे में कुछ ख़ास बातें बताते हैं. अभिलिप्सा पांडा की उम्र अभी महज 18 साल हैं. इसी साल उन्होंने 12वीं कक्षा पास की है. ‘हर हर शंभू’ गाने से उन्हें एक खास और बड़ी पहचान मिल गई हैं. भगवान शिव के इस गाने ने उनकी लोकप्रियता में चार चांद लगा दिए है. उनकी आवाज का जादू हर किसी की जुबान पर चढ़ चुका है. अभिलिप्सा और जीतू शर्मा के म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब पर 7 करोड़ से भी अधिक लोग सुन चुके हैं. अभिलिप्सा उड़ीसा की रहने वाली हैं. वे अब तक कई गानों को आवाज दे चुकी है लेकिन उनकी किस्मत चमकाने का काम किया है ‘हर-हर शंभू’ गाने ने. अभिलिप्सा रिटायर्ड फौजी पिता और शिक्षिका मां की संतान हैं. उनके पिता जहां कला क्षेत्र से जुड़े है तो वहीं उनकी मां क्लासिकल डांसर भी हैं. उनके परिवार ने उनका हमेशा साथ दिया...

farmani naaz song har har shambhu removed from youtube know why

हर हर शंभु गाना गाकर सबका दिल जीतने वालीं फरमानी नाज का इस गाने का वीडियो यूट्यूब से हटा दिया है। बता दें कि फरमानी ने जब ये गाना गाया तो कई ने उन्हें सपोर्ट किया तो वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल किया। हालांकि इस बीच उनका गाना खूब वायरल हो रहा था। लेकिन अब फरमानी और उनके फैंस के लिए बुरी खबर है। दरअसल, फरमानी का गाना यूट्यूब से हटा दिया गया है। इसके पीछे की जो वजह सामने आई है वो जानकर तो उनके फैंस निराश हो जाएंगे। वहीं हो सकता है कि अभी फरमानी को और ट्रोलिंग का सामना करना पड़े। क्यों हटाया गाना दरअसल, इस गाने को हटाए जाने की वजह है कि ये गाना कॉपी किया हुआ था और इसमे रियल सिंगर्स और मेकर्स को क्रेडिट नहीं दिया गया। यूट्यूब ने इस गाने के राइटर जीतू शर्मा के कॉपीराइट के विरोध के बाद इसे हटाया है। जीतू शर्मा का कहना है कि इस गाने के लिरिक्स उन्होंने लिखे हैं। जीतू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें फरमानी नाज के 'हर हर शंभू' गाने को लेकर कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उन्हें इस गाने का क्रेडिट मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने इस गाने को लिखने में मेहनत की है। उन्होंने यह भी बताया कि इस गाने के ओरिजिनल कॉपी राइट्स उनके पास ही हैं। कौन हैं फरमानी नाज साल 2017 में फरमानी नाज की शादी हो गई थी और 1 साल बाद उनका बेटा हुआ। बच्चे की हालत ठीक नहीं थी, लेकिन फरमानी के ससुराल वालों ने इलाज के लिए पैसे देने से मना कर दिया था। फरमानी फिर अपने मायके वापस चली गईं। वहीं वह बच्चे के साथ रह रही थीं। फातिमा ने बताया था कि एक बार गांव के एक लड़के ने उनका गाना सुना और फिर उन्हें एक गाने का ऑफर दिया और उसे यूट्यूब पर रिलीज किया।

Har Har Shambhu (हर हर शंभू) Song

Lyricist About Har Har Shambhu Song Listen to Muskan Gangapuri Har Har Shambhu MP3 song. Har Har Shambhu (हर हर शंभू) song from the album Har Har Shambhu is released on Jul 2022. The duration of song is 05:10. This song is sung by Muskan Gangapuri. Related Tags - Har Har Shambhu | हर हर शंभू, Har Har Shambhu | हर हर शंभू Song, Har Har Shambhu | हर हर शंभू MP3 Song, Har Har Shambhu | हर हर शंभू MP3, Download Har Har Shambhu | हर हर शंभू Song, Muskan Gangapuri Har Har Shambhu | हर हर शंभू Song, Har Har Shambhu Har Har Shambhu | हर हर शंभू Song, Har Har Shambhu | हर हर शंभू Song By Muskan Gangapuri, Har Har Shambhu | हर हर शंभू Song Download, Download Har Har Shambhu | हर हर शंभू MP3 Song

'हर हर शंभू' गाने पर यूट्यूब का बड़ा एक्शन, अपने प्लेटफॉर्म से हटाया फरमानी नाज का गाना

यूट्यूब से हटाया गया गाना ‘हर हर शंभू’ जीतू शर्मा ने ये आरोप लगाया है कि फरमानी नाज ने बिना उन्हें क्रेडिट दिए ही इस गाने को रिलीज कर दिया. इसी पर कार्रवाई करते हुए अब यूट्यूब ने ये गाना अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. हालांकि, राइटर जीतू यहीं नहीं रुके. उन्होंने इस गाने के पीछे का पूरा सच भी बयान किया है. एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में जीतू शर्मा ने बताया कि, ‘फरमानी का ये गाना 23 तारीख को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था, लेकिन हमारे गाने, रिदम, कंपोजीशन और यहां तक कि वीडियो डिस्क्रिप्शन में भी हमारा नाम तक नहीं डाला. उस वक्त तक भी हमें इससे कोई तकलीफ नहीं थी लेकिन जब उन्होंने इस गाने को ऑरिजिनल बताया तो हमें ये बात अच्छी नहीं लगी.’ लीगल क्लेम के बाद हटाया गया ये गाना जीतू शर्मा ने आगे कहा कि, इस बात की शिकायत मैंने यूट्यूब से की और उन्हें लीगल क्लेम सबमिट किया उसके तकरीबन 7-8 दिन बाद वेरिफिकेशन हुआ और इसके बाद इस गाने को 11 अगस्त को यूट्यूब से हटा दिया गया. चाहत खन्ना पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, कभी पति ने लगाया था देवर संग अफेयर का आरोप फरमानी को मिला ‘बिग बॉस 16’ का ऑफर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, फरमानी का ‘हर घर तिरंगा’ हुआ था रिलीज इससे पहले फरमानी नाज का ’15 अगस्त’ को लेकर भी एक गाना हाल ही में सामने आया था. इस गाने में ‘हर घर तिरंगे’ की बात की जा रही है.

Har Har Shambhu Song Copy हर हर शंभू गाने की धुन कृष्ण भजन की हैं कॉपी पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली, जेएनएनl Har Har Shambhu Song Copy: सावन के महीने में आजकल हर कोई 'हर हर शंभू' गाना सुनते नजर आ रहा हैl सभी लोग इस गाने में खोये हुए हैंl यह गाना वाकई बहुत शानदार बन पड़ा हैl इस गाने को अभिलिप्सा पांड्या और जीतू शर्मा ने गाया हैl गाने के वायरल होने पर इस पर फरमानी नाज ने भी दमदार गाना रिकॉर्ड किया लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर हर शंभू गाने की धुन कृष्ण भजन से ली गई हैl हर हर शंभू गाने की म्यूजिक और धुन अच्युत गोपी के कृष्ण भजन धुन से ली गई है दरअसल हर हर शंभू गाने की म्यूजिक और धुन अच्युत गोपी के कृष्ण भजन धुन से ली गई हैl अगर आप अच्युत गोपी द्वारा गाए भज मन राधे गोविंद सुनेंगे तो इसकी धुन और हर हर शंभू गाने की धुन में समानता पाएंगे, फर्क यह है कि इसे म्यूजिक के माध्यम से थोड़ा सा अलग किया गया हैl हर हर शंभू गाना यूट्यूब से हटा दिया गया था आप यह जानकर भी दंग रह जाएंगे कि अभिलिप्सा पांड्या और जीतू शर्मा का गाना यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद हटा दिया गया थाl इसका कारण यह था कि इस पर एक पर कॉपीराइट का स्ट्राइक आया था, जिसके बाद यह कदम उठाया गया थाl इस बारे में बताते हुए जीतू शर्मा ने कहा था, 'हर हर शंभू गाना यूट्यूब पर नहीं हैl अच्युत गोपी जी को हमने इस गाने के बारे में बताया था और उन्हें हर हर शंभू गाने से कोई परेशानी नहीं थीl इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा था कि वह बहुत खुश है कि इस धुन पर अब भगवान शिव जी का भी एक गाना हैl' हर हर शंभू गाने को मिलियंस में व्यूज मिल चुके हैं बहरहाल हर हर शंभू सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ हैl इस गाने को मिलियंस में व्यूज मिल चुके हैंl वहीं इस गाने के माध्यम से अभिलिप्सा पांड्या और जीतू शर्मा भी काफी लोकप्रिय हो गए हैंl श्रावण के मही...

Har Har Shambhu Singer: 'हर हर शंभू' फेम अभिलिप्सा पांडा बनीं सोशल मीडिया सेंसेशन, बोलीं

Abhilipsa Panda Singer of Har Har Shambhu: यह सावन का महीना है. सावन का महीना भगवान शिव के महीने के रूप में जाना जाता है. यही कारण है कि इस महीने में लोग भगवान शिव को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं. इस समय सोशल मीडिया पर एक गाना खूब वायरल हो रहा है और सभी की जुबान में है. यह गाना 'हर हर शंभू' और आज हम बताएंगे कि इस शानदार गाने को किसने गाया है. इस सिंगर ने गाया 'हर हर शंभू' हर हर शंभू गाना अभिलिप्सा पांडा और जीतू शर्मा ने गाया है. हर हर शंभू गाने को जीतू शर्मा ने 5 मई को वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर अपलोड किया था. शुरुआत में गाने को दर्शकों का ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन कुछ हफ्तों के बाद गाने को बहुत सारे व्यूज मिल गए. YouTube पर मेगा म्यूजिक में इसे अपलोड किया गया था और अब तक इसे 18 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. ब्राह्मण परिवार में हुआ था जन्म कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सिंगर अभिलिप्सा उड़ीसा से हैं और उनका जन्म ब्राह्मण परिवार में हुआ था. वह 18 साल की हैं और उन्होंने अभी हाल ही में 12वीं पास की है. सिंगिंग के अलावा उन्हें डांस और मार्शल आर्टिस्ट में भी दिलचस्पी है. अभिलिप्सा के पिता एक्स डिफेन्स पर्सन हैं. उनके परिवार में माता-पिता के साथ एक बहन भी है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि कला तो हमारे खून में है. अभिलिप्सा पांडा के दादा हारमोनियम वादक थे. इससे उन्हें गायन में रुचि हो गई. उनके दादा आस-पास के गांव में हारमोनियम बजाने के लिए प्रसिद्ध थे. अभिलिप्सा को बचपन से ही गाने में दिलचस्पी है और उन्होंने बहुत कम उम्र से ही हारमोनियम बजाना शुरू कर दिया था. अभिलिप्सा ने शास्त्रीय भारतीय संगीत सीखा है. वह गायन की हर शैली को पसंद करती हैं. गीता दत्त और सुनिधि चौहान...