हरियाणा न्यूज़ आज तक today 2022

  1. Haryana Bandh On 14th June, Announcement To Stop Milk And Water Of Delhi For 25
  2. Haryana bandhdemand for Brij Bhushan arrest supply of milk and water will also be stopped
  3. Haryana Budget 2022: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से होगा शुरू, 8 मार्च को CM खट्टर पेश करेंगे बजट


Download: हरियाणा न्यूज़ आज तक today 2022
Size: 5.52 MB

Haryana Bandh On 14th June, Announcement To Stop Milk And Water Of Delhi For 25

Delhi News: सूरजमुखी की एमएसपी पर खरीद और बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर मांडौठी टोल प्लाजा के पास किसानों और खापों की जनता संसद का आयोजन किया गया. दलाल खाप और भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति ने संयुक्त रूप से खापों और किसान संगठनों को निमंत्रण दिया था. जनता संसद में खापों और किसान संगठनों ने 14 जून को हरियाणा बंद के अलावा दिल्ली का दूध और पानी भी बंद करने का एलान किया है. किसानों और खाप चौधरियों ने लिया हिस्सा रविवार को आयोजित इस जनता संसद में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के किसानों और खाप चौधरियों ने हिस्सा लिया. जनता संसद की अध्यक्षता दलाल खाप-84 के प्रधान भूप सिंह दलाल के अतिरिक्त एक अध्यक्ष मंडल ने की. सभी खाप चौधरियों ने रमेश दलाल के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए 25 सूत्रीय मांग पत्र सरकार के सामने रखा है जिसे 3 भागों में बांटा जा सकता है. केन्द्र सरकार और दिल्ली पुलिस से बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग दूसरी तरफ सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बावजूद आज तक हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान को अपने हिस्से का एसवाईएल से पानी नहीं मिला. इस संदर्भ में रमेश दलाल, किसानों और खापों ने पंजाब से आग्रह किया कि हरियाणा को उनके पानी का हक दे. यदि पंजाब पानी का हक नहीं देता तो केंद्र सरकार एसवाईएल के निर्माण की बागडोर सेना को सौंप दे. जनता संसद में हरियाणा सरकार से गुरनाम चढूनी और दूसरे किसान नेताओं को तुरंत रिहा करने तथा सूरजमुखी फसल को एमएसपी की दर पर खरीदने की मांग की. वहीं, केन्द्र सरकार और दिल्ली पुलिस से बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग की गई. 'पहलवान आज भी मज़बूती से लड़ाई लड़ रहे हैं' जनता संसद में पहुंचे पालम 360 के प्रधान...

Haryana bandhdemand for Brij Bhushan arrest supply of milk and water will also be stopped

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज खाप पंचायत के द्वारा हरियाणा बंद का आह्वान किया गया है। इस दौरान दिल्ली के लिए दूध और पानी की सप्लाई बंद करने की भी बात कही गई है। झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में मांडोठी टोल प्लाजा पर जनता संसद के दौरान इसका ऐलान किया गया था। दलाल खाफ 84 से जुड़े भूप सिंह दलाल ने बृजभूषण शरण सिंह को यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार करने की मांग की है। किसान यूनियनों ने भी इसका समर्थन किया है। रविवार को आयोजित बैठक के दौरान ग्रामीणों ने हरियाणा से नई दिल्ली के लिए दूध और सब्जियों जैसी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई में बाधा डालने के इरादे की घोषणा की थी। इसके बाद 18 जून को मंदोठी टोल प्लाजा पर हुई बैठक में पिछले 159 दिनों से रेल कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान दिए गए मुआवजे में कथित अनियमितताओं का भी विरोध किया गया। इसके अलावा 25 सूत्री एजेंडे पर चर्चा की गई। पहलवानों को खाप पंचायत, किसानों, नीरज चोपड़ा, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा जैसे खिलाड़ियों का समर्थन मिला है। वहीं, बजरंग पुनिया ने कहा, "खिलाड़ियों की पंचायत बुलाई गई। हमने सरकार से जो बात की थी, उसे सामने रखा। सरकार ने हमसे वादा किया है कि 15 जून तक सभी जांच की जाएगी। पंचायत ने यह भी कहा कि हम 15 जून तक इंतजार करेंगे। अगर कुछ नहीं होता है तो हम एक बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे।" पुनिया ने कहा कि सरकार ने पहलवानों से वादा किया है कि बृजभूषण के परिवार से कोई भी डब्ल्यूएफआई के लिए नहीं चुना जाएगा।

Haryana Budget 2022: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से होगा शुरू, 8 मार्च को CM खट्टर पेश करेंगे बजट

चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र (Haryana Assembly Budget Session) आज से शुरू होगा. बजट सत्र 2 मार्च से 22 मार्च तक चलेगा. 8 मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करेंगें. गठबंधन सरकार का ये तीसरा बजट होगा. बजट सत्र में कुल 10 बैठकें होंगी. आज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी. 3, 4 और 7 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी 7 मार्च को मुख्यमंत्री राज्यपाल अभिभाषण पर अपना जवाब देंगे. दो साल से विधानसभा सत्रों पर कोरोना का साया चल रहा था. लेकिन इस बार सामान्य तौर पर विधानसभा चलेगी. इस बार विधानसभा में विजिटर गैलरी, मीडिया गैलरी को पहले की तरह अनुमति दी गई है. इस बार भी बजट सत्र हंगामेदार रहेगा. सभी दल आज अपनी रणनीति बनाएंगे. बजट सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. 11 बजे पूर्व सीएम और सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर ये बैठक होगी. सत्र से पहले सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी. बता दे कि इस बार लोकसभा की तर्ज पर हरियाणा विधानसभा में सत्र अवकाश रहेगा. 9 मार्च से 11 मार्च तक सत्र अवकाश रहेगा. 12 और 13 मार्च को शनिवार और रविवार की छुट्टी रहेगी. इस दौरान बजट पर विस्तृत अध्ययन के लिए विधायकों की तदर्थ कमेटियां गठित की जाएगी. यह कमेटियां बजट पर अध्ययन कर अपने सुझाव मुख्यमंत्री को देंगी. 14 से 16 मार्च तक बजट पर चर्चा होगी. 17 मार्च को सत्र अवकाश रहेगा. 18 से 20 मार्च तक राजकीय अवकाश रहेगा. 21 और 22 मार्च को विधायी कामकाज निर्धारित किए गए हैं. . Tags: ,