हरप्रीत सिंह भाटिया

  1. Harpreet Singh Bhatia makes his IPL return after 3981 days become 1st player who faced longest gap between two IPL games
  2. Harpreet Singh Bhatia: हरप्रीत सिंह भाटिया ने कराई सर्जरी, पंजाब किंग्स को कहा 'शुक्रिया'
  3. Punjab Kings batter Harpreet Singh Bhatia undergoes keyhole spine surgery
  4. Harpreet Singh Bhatia Makes IPL Comeback After 10 Years & 332 Days. Know Why All Details Explained Punjab Kings
  5. डेरा अनुयायी हत्याकांड : गोल्डी का करीबी गिरफ्तार : The Dainik Tribune
  6. पंजाब किंग्स के बल्लेबाज हरप्रीत भाटिया की हुई कीहोल स्पाइन सर्जरी, जानिए उनका प्रदर्शन


Download: हरप्रीत सिंह भाटिया
Size: 80.28 MB

Harpreet Singh Bhatia makes his IPL return after 3981 days become 1st player who faced longest gap between two IPL games

हरप्रीत सिंह भाटिया से पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड के नाम दर्ज था। उन्होंने आखिरी आईपीएल मैच 2011 में खेला था और वे 2022 में 3962 दिनों के बाद गुजरात टाइटन्स के लिए खेले थे। 2011 में वे दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा थे। वहीं, इस लिस्ट में तीसरा नाम साउथ अफ्रीका के वेन पर्नेल का है, जिन्होंने दिल्ली के लिए आखिरी आईपीएल मैच 2014 में खेला था और अब 2023 में वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी के लिए 3242 दिनों के बाद खेलने उतरे। चौथे पायदान पर राइली रोसो हैं, जिन्होंने 2899 दिनों के बाद फिर से आईपीएल में कदम रखा। वे आखिरी मैच 2015 में आरसीबी के लिए खेले थे और अब

Harpreet Singh Bhatia: हरप्रीत सिंह भाटिया ने कराई सर्जरी, पंजाब किंग्स को कहा 'शुक्रिया'

Punjab Kings would like to thank — Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) ये भी पढ़ें- फ्रेंचाइजी को कहा शुक्रिया पंजाब किंग्स ने अपने ट्विटर पर हरप्रीत की सर्जरी को लेकर जानकारी दी. इस पोस्ट में हरप्रीत के हवाले से लिखा गया है कि स्पाइन में दिक्कत होने के बाद उन्होंने इसका इलाज कराने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि कल सर्जरी हुई है और रिकवरी भी शुरू हो गई है. उन्होंने डॉक्टर अभय नैने का इस सर्जरी के लिए शुक्रिया अदा किया. हरप्रीत ने सर्जरी के लिए पंजाब की फ्रेंचाइजी और उसके फिजियो एंड्रयू लीपस का शुक्रिया अदा भी किया. Wishing our 🦁 Chetti field tey vekhna hain tuhannu! ♥️ — Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) The character Their biggest fan — Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) हरप्रीत ने कहा कि ये उनके करियर का छोटा सा ब्रेक है और वह जल्दी से जल्दी वापसी करेंगे. पंजाब किंग्स ने भी हरप्रीत के जल्दी ठीक होने की दुआ की है. Punjab Kings would like to thank — Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) ये भी पढ़ें- विवादों में भी फंसे हैं हरप्रीत

Punjab Kings batter Harpreet Singh Bhatia undergoes keyhole spine surgery

WTC Final 2023: टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल मैच खेल रही है. द ओवल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) और भारत (Team India) की टीमें आमने-सामने हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. एक भारतीय खिलाड़ी को अचानक सर्जरी करवानी पड़ी है. ये खिलाड़ी आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम का हिस्सा था. चोट के चलते अचानक इस खिलाड़ी हुई सर्जरी आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम के लिए खेलने वाले हरप्रीत सिंह भाटिया (Harpreet Singh Bhatia) को सर्जरी करवानी पड़ी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी है. हरप्रीत सिंह भाटिया (Harpreet Singh Bhatia) ने आईपीएल के इस सीजन के दौरान 3981 दिन बाद आईपीएल में मैच खेलता हुआ दिखाई दिया. इस खिलाड़ी को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 40 लाख रुपये में खरीदा था. मैथ्यू वेड के रिकॉर्ड को तोड़ा मैथ्यू वेड आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेले थे. उन्होंने पूरे 10 साल 312 दिन के बाद लीग में कमबैक किया था. उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2011 में खेला था. वहीं, हरप्रीत सिंह भाटिया (Harpreet Singh Bhatia) ने पूरे 10 साल 332 दिन बाद आईपीएल में कमबैक किया. ऐसे में वह आईपीएल में सबसे लंबे समय के बाद वापसी करने वाले खिलाड़ी बन गए थे. घरेलू क्रिकेट में शानदार आंकड़े हरप्रीत सिंह भाटिया (Harpreet Singh Bhatia) ने 75 फर्स्ट क्लास मैचों में 4909 रन बनाए हैं. 84 लिस्ट ए मैचों में 3023 रन और उनके नाम 2000 से अधिक टी20 रन भी दर्ज हैं. हरप्रीत सिंह भाटिया ने साल 2008 में मध्य प्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेला था. इसके बाद वह साल 2017 में छत्तीसगढ़ की तर...

Harpreet Singh Bhatia Makes IPL Comeback After 10 Years & 332 Days. Know Why All Details Explained Punjab Kings

हरप्रीत सिंह ने ऐसी पारी खेलकर उन्होंने खुद को साबित कर दिया है. लेकिन इसके लिए उन्हें 11 साल का इंतजार करना पडा. इसके पीछे एक ऐसा कारण है जो हर किसी को हैरान कर रहा है. हरप्रीत सिंह आखिरी बार आईपीएल 2011 में पुणे वॉरियर्स के लिए खेले थे. गलत नाम छाप देने के कारण करियर खत्म होने के कगार पर था दरअसल, हरप्रीत सिंह के साथ एक ऐसी घटना घटी जिसके कारण उनका करियर लगभग खत्म होने वाला था. हुआ ये था कि साल 2017 में एक और क्रिकेटर हरमीत सिंह को पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन एक न्यूज एजेंसी ने इस घटना को रिपोर्ट किया लेकिन नाम छापनेमें गलती कर दी. हरमीत सिंह की जगह न्यूज एजेंसी ने हरप्रीत सिंह नाम छाप दिया था. यह गलती उस समय हुई जब हरप्रीत आईपीएल ऑक्शन 2017 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसी साल सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में हरप्रीत ने शानदार बल्लेबाजी की थी और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजब थे. लेकिन नाम गलत छप जाने के कारण उनका नाम आईपीएल ऑक्शन से हटा दिया गया था. बाद में एजेंसी ने अपनी गलती मानी थी और माफी भी मांगी थी, दरअसलस, हरमीत सिंह भी आईपीएल खेल चुके थे. जिसके कारण यह कंफ्यूजन पैदा हो गया था. लेकिन तब तक काफी देर हो चुका था और हरप्रीत आईपीएल ऑक्शन को मिस कर गए थे. 10 साल 332 दिन करना पड़ा इंतजार इस भारी गलती के कारण हरप्रीत सिंह को आईपीएल मे मैच खेलने के लिए 10 साल 332 दिन का इंतजार करना पड़ा. आखिरकार 2023के ऑक्शन में उन्हें पंजाब किंग्स ने 40 लाख में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. Can a sub-editor in a news agency cost a cricketer six years at the elite level? It actually happened. Feb 2017, just days before the auction. Harpreet Singh Bhatia ...

राहुल

रणजी टीम के कप्तान ने 10 साल बाद आईपीएल में वापसी की है पंजाब किंग्स ने आईपीएल नीलामी में 40 लाख में खरीदा था नई दिल्ली. आईपीएल 2023 का 21वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था. इस मैच में पंजाब के कप्तान शिखर धवन नहीं खेले थे. उनकी जगह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज सैम करेन ने पंजाब की कप्तानी की थी. पंजाब ने ये मैच जीत लिया था. इस मैच में पंजाब किंग्स की तरफ से हरप्रीत सिंह भाटिया को खेलने का मौका मिला था. इस मैच में उतरते ही हरप्रीत के नाम आईपीएल इतिहास का एक अनूठा रिकॉर्ड दर्ज हो गया था. वो सबसे लंबे गैप के बाद आईपीएल मुकाबले में उतरे थे. वो पूरे 10 साल 332 दिन बाद आईपीएल का मैच खेले. उन्होंने पिछला मैच 19 मई, 2012 को खेला था. आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 40 लाख रुपये में खरीदा था. हरप्रीत सिंह भाटिया ने पूरे 10 साल 332 दिन बाद आईपीएल में कमबैक किया है. उन्होंने पिछला मैच 19 मई, 2012 को पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए खेला था. इसके बाद अब उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला है. ये दो आईपीएल मैच के बीच सबसे बड़ा गैप है. इससे पहले, ये रिकॉर्ड मैथ्यू वेड के नाम था. वेड ने आईपीएल 2022 में वापसी की थी. वो गुजरात टाइटंस की तरफ से खेले थे. उन्होंने पूरे 10 साल 312 दिन के बाद लीग में कमबैक किया था. उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2011 में खेला था. हरप्रीत सिंह के खिलाफ पिछले साल छत्तीसगढ़ पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज किया गया था. हरप्रीत पर आरोप था कि सरकारी नौकरी लेने के लिए उन्होंने फर्जी मार्कशीट का इस्तेमाल किया था. 6 साल पहले हरप्रीत को नाम के गफलत में हुआ था नुकसान बता दें कि हरप्रीत सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ की तरफ से घरेलू क्र...

डेरा अनुयायी हत्याकांड : गोल्डी का करीबी गिरफ्तार : The Dainik Tribune

चंडीगढ़ (एजेंसी) पंजाब के फरीदकोट जिले में 2022 में एक डेरा अनुयायी की हत्या के मामले में फरार मुख्य साजिशकर्ता हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। हरप्रीत सिंह गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का करीबी माना जाता है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि हरप्रीत सिंह को गैंगस्टर रोधी कार्यबल ने गिरफ्तार किया। यादव ने ट्वीट किया, ‘एक बड़ी सफलता, गैंगस्टर रोधी कार्यबल (एजीटीएफ) ने कोटकपूरा के प्रदीप सिंह हत्या मामले के मुख्य साजिशकर्ता और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के करीबी हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। 10 नवंबर, 2022 को छह बदमाशों ने प्रदीप सिंह की हत्या कर दी थी।’ दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है। ‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है। हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज हरप्रीत भाटिया की हुई कीहोल स्पाइन सर्जरी, जानिए उनका प्रदर्शन

June 10, 2023 | 03:07 pm 1 मिनट में पढ़ें भाटिया ने IPL में 77 रन बनाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@PunjabKingsIPL) PBKS की एक पोस्ट में भाटिया ने बताया, "मेरी रीढ़ की हड्डी में परेशानी का अनुभव करने के बाद मुझे पता था कि यह कार्रवाई करने का समय था। मेरी कल एक सफल कीहोल स्पाइन सर्जरी हुई और मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि रिकवरी शुरू हो चुकी है। देखरेख के लिए डॉ अभय नेने का विशेष धन्यवाद।" IPL 2023 में भाटिया ने बनाए 77 रन भाटिया ने कहा, " IPL 2023 के तीन मुकाबलों में भाटिया ने 25.67 की औसत और 130.50 की इकॉनमी से 77 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर 41 रन रहा।