हवा कितनी तेज चल रही है

  1. मेट्रो भी लाइट जलाकर चल रही, दिल्ली में आज तेज हवा, ओले और ​बारिश का कॉकटेल!
  2. Cyclone Biparjoy: अपने आप चलने लगी बाइक, तो कहीं उड़ गया टिन शेड, ऐसा है बिपारजॉय का असर, VIDEO
  3. हवा तेज चल रही in English with contextual examples


Download: हवा कितनी तेज चल रही है
Size: 3.65 MB

mp

आदित्य तिवारी, भोपाल. 28 मई से वेस्टर्न डिस्टरबेंस मध्य प्रदेश में सक्रिय हो गया है. यही कारण है कि मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाएं तथा बारिश का दौर देखने को मिला. आपको बता दें कि टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, सागर, पन्ना जैसे शहरों में ओले गिरते हुआ भी देखे जा सकते हैं. 70 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से प्रदेश के कई जिलों में आंधी चलने के आसार हैं. 28 मई से प्रदेश में चौथा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ. जिससे यहां के शहरों के मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला. सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में दोपहर के बाद बारिश तथा तेज हवा चल रही है और नमी देखने को मिल रही है. जिसका सबसे बड़ा कारण चक्रवात और दो ट्रफ लाइन गुजरना है. वहीं अब रविवार से चौथे सिस्टम के सक्रिय होने के बाद प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के आसार हैं. जानें किन जिलों में होने वाली है बारिश शाजापुर, आगर, मंदसौर, बुरहानपुर नीमच, रीवा, सागर, सतना, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, शहडोल, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और भोपाल जैसे शहरों में सोमवार के दिन बारिश देखने को मिल सकता है. सागर संभाग के कई जगहों पर ओला गिरने का भी अनुमान लगाया जा रहा है. शहडोल संभाग, ग्वालियर और चंबल जैसे जिलों में तेज आंधी चलने के आसार है. तीसरा दिन भी नौतपा का ठंडा अचानक से मध्य प्रदेश में मौसम के बदलाव ने नौतपा में होने वाली भीषण गर्मी के तेवर ही बदल दिए. नौतपा के तीसरे दिन भी गर्मी का असर बिल्कुल नहीं रहा. एकमात्र खंडवा जिले में 40.5 डिग्री सेल्सियस तापमान देखा गया. इसके अलावा सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री से कम आंका गया. 39.6 भोपाल, 37.1 ग्वालियर, 38.2 इंदौर और 38.4 जबलपुर का तापमान रहा. 40 डिग्री तक का ता...

मेट्रो भी लाइट जलाकर चल रही, दिल्ली में आज तेज हवा, ओले और ​बारिश का कॉकटेल!

देश के एक बड़े हिस्से में इन दिनों मौसम खुशगवार है। कूल-कूल मौसम के चलते गर्मी से तो राहत है लेकिन एक चिंता भी है कि मॉनसून का क्या होगा? दिल्ली की बात करें तो अगले पांच दिन ऐसे ही आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश, तेज हवाओं के साथ ओले भी पड़ सकते हैं। © नवभारत टाइम्स द्वारा प्रदत्त Delhi Mausam: दिल्ली में आज तेज हवा, ओले और बारिश का कॉकटेल! जानें कैसा रहेगा अगले सात दिनों का मौसम नई दिल्ली: आज दोपहर में टनल के बाहर भी दिल्ली मेट्रो लाइट जलाकर चल रही है। जी हां, तीन-चार दिनों से दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को मौसम का मिजाज समझ में ही नहीं आ रहा है। मई के महीने में न तो गर्मी है न धूप, उल्टे ठंडी हवाओं ने चादर ओढ़ने पर मजबूर कर दिया है। AC बंद और गीजर चालू हैं। आज सुबह दिल्ली-नोएडा में धूप खिली तो लगा कि शायद अब गर्मी लौटने वाली है लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी कुछ दिन मौसम ऐसे ही ठंडा रहने वाला है। 7-8 मई से गर्मी बढ़ेगी। आज दिल्ली-NCR में तेज हवाएं चल रही हैं। आसमान में बादल छाए हुए हैं। कुछ इलाकों में तो दोपहर 2 बजे के आसपास अंधेरा छा गया। शाम तक दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिलशाद गार्डन, पटेल नगर, लाल किले से लेकर अक्षरधाम, हिंडन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, भिवानी, चरखी दादरी, बागपत, मोदीनगर, अलीगढ़ समेत यूपी-राजस्थान-हरियाणा के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। दिल्ली के नरेला, बवाना, अलीपुर, रोहिणी इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। ​​दिल्ली में 7 दिन कैसा रहेगा मौसम © नवभारत टाइम्स द्वारा प्रदत्त ​​दिल्ली में 7 दिन कैसा रहेगा मौसम आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास और अधिकतम 31 डिग्री पर बना रहेगा।...

Cyclone Biparjoy: अपने आप चलने लगी बाइक, तो कहीं उड़ गया टिन शेड, ऐसा है बिपारजॉय का असर, VIDEO

Cyclone Biparjoy: अपने आप चलने लगी बाइक, तो कहीं उड़ गया टिन शेड, ऐसा है बिपारजॉय का असर, VIDEO Cyclone Biparjoy: चक्रवात बिपारजॉय का असर क्या होगा, इसकी कुछ झलकियां आज सोशल मीडिया पर देखने को मिली. गुजरात के तटीय इलाके में तेज हवाएं चल रही है. हवा के तेड झोंके से अपने-आप बाइक चलने लगी. घरों पर रखे टीन शेड उड़ने लगे. देखें वीडियो... Cyclone Biparjoy: चक्रवात बिपारजॉय का कई राज्यों में असर दिखने लगा है. सबसे ज्यादा खतर गुजरात को है. मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और कच्छ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. चक्रवात अभी अत्यंत गंभीर कैटगरी में है. इसे गुजरात के जखाऊ पोर्ट से गुजरना है. पाकिस्तान के कराची तटीय क्षेत्रों में भी इसका असर होगा. इस बीच सोशल मीडिया खौफनाक वीडियो फुटेज सामने आ रहे हैं. हवा में उड़ी टिन शेड, बच गया शख्स My prayers are with you — Professional DrEam3r 🇵🇰 (@Vk3_hassan) हवा के तेज झोंके से अपने आप चलने लगी बाइक सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर प्रतीक प्रताप सिंह नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर किया है. 27 सेकेंड के क्लिप में चक्रवात का संभावित गंभीर असर देखा जा सकता है. चक्रवात के लैंडफॉल के कमोबेश 24 घंटे पहले राजकोट में तेज हवाएं चल रही हैं. पार्किंग में खड़ी बाइक-स्कूटी तेज हवा की वजह से अपने स्थानों से खिसक रही हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि कोई शक्ति बाइक-स्कूटी को अपनी तरफ खींच रही हो. Rajkot See the effect of — Prateek Pratap Singh (@PrateekPratap5) गुजरात के द्वारका में चल रही तेज हवाएं सोशल मीडिया पर इस समय कई वीडियोज सामने आ रही हैं. इसमें लोकेशन का पता कर पाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन वीडियो से हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है. गो गुजरात नाम के एक यूजर ने कथित रूप से ...

हवा तेज चल रही in English with contextual examples

maximum plasma concentration (English>Russian) dadalaw sa patay sa probinsya (Tagalog>English) една (Bulgarian>German) i am getting cleaned room (English>Danish) circondarti (Italian>English) breeds contempt (English>Tagalog) dates fruit (English>Lao) mobile number change karni hai (English>Hindi) buongiorno fratello (Italian>German) zaslužila (Serbian>Russian) please use a gsuite enabled account (English>Arabic) salim (English>Swahili) proxy login (English>Icelandic) koch (Spanish>German) di incontrarti (Italian>English) each other remove the dress (Danish>Portuguese) often clouded (English>Tagalog) berkatila rumah kami (Malay>English) tregon (Albanian>English) limit value limit switch 1 (English>Russian) what is harvesting ? how is it done? (English>Hindi) vērtspapīrošanas (Latvian>English) chi cosa e questo (Italian>Tagalog) every fortnight (Danish>Hindi) root crops (English>Tagalog)