इंडिया आयरलैंड का मैच

  1. India Tour of Ireland 2022: इस साल भारत करेगा आयरलैंड का दौरा, यहां देखें शेड्यूल
  2. IND vs IRE 1st T20 Live Updates India playing against Ireland 1st T20 International at Malahide Cricket Club Ground
  3. IND vs IRE : भारत की आयरलैंड पर शानदार जीत, पहले मैच में 7 विकेट से हराया India vs Ireland 1st T20I Match Live Updates at The Village Stadium Dublin Hindi commentary


Download: इंडिया आयरलैंड का मैच
Size: 6.27 MB

India Tour of Ireland 2022: इस साल भारत करेगा आयरलैंड का दौरा, यहां देखें शेड्यूल

भारत की टीम ( India Tour of Ireland 2022) इस साल जुलाई में आयरलैंड का दौरा करने जा रही है. खबरों की माने तो टीम इंडिया केवल दो टी20 मैच खेलने के लिए आयरलैंड जाएगी. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम के मुख्‍य खिलाड़ी हिस्‍सा नहीं लेंगे. बीसीसीआई की तरफ से इस पूरे मामले पर अबतक कुछ भी नहीं कहा गया है. हालांकि आयरलैंड क्रिकेट ने यह दावा किया है कि भारतीय टीम इस साल उनके देश आ रही है. क्रिकेट आयरलैंड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “यह सीजन हमारे लिए स्‍टार्स से भरा हुआ होने वाला है क्‍योंकि भारत, न्‍यूजीलैंड और अफगानिस्‍तान की टीम आयरलैंड का दौरा करने वाली हैं. इसके अलावा इंग्‍लैंड के ब्रिस्‍टल में हम साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे. हमारे लिए आयरलैंड के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा क्रिकेट का होम सीजन होने वाला है.” एनडीटीवी की खबर की मानें तो 26 और 28 जून को भारतीय टीम आयरलैंड में दो टी20 मैच खेलेगी. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार भारत को इंग्‍लैंड में एक से पांच जुलाई के बीच एक टेस्‍ट मैच खेलना है. यह टेस्‍ट बीते साल भारत के इंग्‍लैंड दौरे पर कोविड-19 के चलते स्‍थगित हुआ मैच है. समझा जा सकता है कि जब भारत 1 जुलाई से इंग्‍लैंड में टेस्‍ट मैच खेलेगा तो ऐसे में कोरोना महामारी के बीच वो कड़े बायो-बबल प्रतिबंध को देखते हुए 26 औश्र 28 जून को आयरलैंड में सीमित ओवरों की सीरीज नहीं खेल सकता.

IND vs IRE 1st T20 Live Updates India playing against Ireland 1st T20 International at Malahide Cricket Club Ground

टीम इंडिया ने आयरलैंड को डबलिन में टी20 सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से हराया. भारत की जीत में दीपक हुड्डा का अहम योगदान रहा. उन्होंने शानदार पारी खेली. दीपक के साथ-साथ युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया. इन दोनों गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया. यह मुकाबला बारिश की वजह से काफी देर तक शुरू नहीं हो सका. इस वजह से 12-12 ओवरों का मैच रखा गया. आयरलैंड के लिए हैरी टेक्टर ने तूफानी अर्धशतक लगाया.

IND vs IRE : भारत की आयरलैंड पर शानदार जीत, पहले मैच में 7 विकेट से हराया India vs Ireland 1st T20I Match Live Updates at The Village Stadium Dublin Hindi commentary

India vs Ireland 1st T20I Match:भारत ने आयरलैंड को दो मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से हरा दिया है। आयरलैंड ने बारिश के कारण निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 108 रन बनाए हैं। इसके जवाब में भारत ने 16 गेंद शेष रहते 9.2 ओवर में 3 विकेट पर 111 रन बनाकर ये मैच जीता। भारत की ओर से ईशान किशन ने 26 रन, सूर्यकुमार बिना खाता खोले आउट हुए। दीपक हुड्डा ने नाबाद 47 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 24 रन की पारी खेली।दिनेश कार्तिक 5 रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड की ओर से क्रेग यंग ने 2 विकेट झटके। पहले गेंदबाजी करने उतरी भारत ने पावरप्ले में तीन विकेट गिरा दिए थे। लेकिन टेक्टर और टकर के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत आयरलैंड 108 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।आयरलैंडकी ओर से हैरी टेक्टर ने सर्वाधिक नाबाद 64 रन बनाए।दूसरे ओवर में ही आयरलैंड को दो बड़े झटके लगे। कप्तान ऐंडी बैलबर्नी (0) और पॉल स्टर्लिंग (4) पर आउट हुए।भुवनेश्वर ने बैलबर्नी को तो वहीं, कप्तान हार्दिक पांडया ने पॉल स्टर्लिंग को आउट किया। टकर और टेक्टर के बीच चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई। टकर 16 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए।डॉकरेल ने 4 रन बनाए। डेलनी ने 8 रन का योगदान दिया।भारत की ओर से भुवनेश्वर, हार्दिक, चहल और आवेश को 1-1 विकेट मिले। Ireland vs India 1st T20I : आयरलैंड ने बनाए 108 रन आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 108 रन बनाए हैं। भारत को ये मैच जीतने के लिए निर्धारित 12 ओवर में 109 रन बनाने होंगे। आयरलैंड की ओर से हैरी टेक्टर ने 33 गेंदों में 64 रन की दमदार पारी खेली। भारत की ओर से भुवनेश्वर, हार्दिक, चहल और आवेश को 1-1 विकेट मिले। IND vs IRE: आखिरी ओवर में 17 रन बने आयरलैं...