इंडिया बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच

  1. BAN vs IND 2nd Test Highlights: अय्यर और अश्विन ने जिताया मैच, भारत ने 2
  2. IND Vs BAN Records And Stats At Mirpur Shere Bangla National Stadium
  3. वनडे के बाद अब भारत
  4. Ind vs Ban Day 1 Test Highlights: पुजारा शतक चूके, श्रेयस सेंचुरी के करीब, पहले दिन स्टंप्स तक भारत 278/6


Download: इंडिया बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच
Size: 68.71 MB

BAN vs IND 2nd Test Highlights: अय्यर और अश्विन ने जिताया मैच, भारत ने 2

Ind vs Ban (भारतबनामबांग्लादेश) 2nd Test Scorecard in Hindi: भारतऔरबांग्लादेशकेबीचदूसरेटेस्टकाआजचौथादिनभारतनेबांग्लादेशको 3 विकेटसेहराकरदोमैचोंकीटेस्टसीरीजको 2-0 सेजीतलियाहै।आजभारतको 100 औररनोंकीदरकारथीजिसकोउन्होंनेआरअश्विन (42) औरश्रेयसअय्यर (29) केबीचनाबाद 71 रनोंकीसाझेदारीकेदमपरहासिलकरलिया।एकसमयभारतके 7 विकेटकेवल 74 रनोंपरहीगिरगएथे।ऐसेमेंयेजोड़ीसंकटमोचकबनी।भारतनेपहलाटेस्टमैच 188 रनोंसेजीताथा।आरअश्विनप्लेयरऑफदमैचबनेतोवहींचेतेश्वरपुजाराकोप्लेयरऑफदसीरीजअवॉर्डदियागयाहै। चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में 7000 रन पूरे कर लिए हैं। दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 16 रन बनाने के साथ ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर ली। पुजारा अब भारत के 7वें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन पूरे किए हैं। उनसे पहले सचिन, सहवाग, द्रविड़, गांगुली, लक्ष्मण, गावस्कर और विराट कोहली का नाम आगे है।

IND Vs BAN Records And Stats At Mirpur Shere Bangla National Stadium

Team India's Stats at Mirpur: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच मीरपुर (Mirpur) के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैदान पर टीम इंडिया पहले भी दो मैच खेल चुकी है. इन दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम को आसान जीत हासिल हुई है. ऐसे में टीम इंडिया का इस बार भी मुकाबले में पलड़ा भारी नजर आ रहा है. पहली बार पारी और 239 रन से जीती थी टीम इंडिया भारतीय टीम ने इस मैदान पर पहला मुकाबला मई 2007 में खेला था. पहली पारी में टीम इंडिया ने दिनेश कार्तिक, वसीम जाफर, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर की शतकों की बदौलत 3 विकेट खोकर 610 रन के विशाल स्कोर पर पारी घोषित की थी. जवाब में बांग्ला टीम की पहली पारी 118 रन और दूसरी पारी 253 रन पर सिमट गई थी. दूसरे मैच में मिली 10 विकेट से जीत मीरपुर में जनवरी 2010 में हुए टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश ने पहली पारी में 233 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 8 विकेट खोकर 544 रन पर घोषित की. यहां बांग्ला टीम की दूसरी पारी 312 रन पर सिमट गई. भारतीय टीम को 2 रन का लक्ष्य मिला और वह 10 विकेट से जीत गई. मीरपुर में इन भारतीय खिलाड़ियों का रहा जलवा मीरपुर में सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा रन (265) बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. राहुल द्रविड़ (240) और एमएस धोनी (140) यहां नंबर-2 और नंबर-3 भारतीय बल्लेबाज रहे हैं. गेंदबाजी में जहीर खान सबसे ज्यादा विकेट (17) लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे हैं. उनके बाद अनिल कुंबले (5) और इशांत शर्मा (5) का नंबर आता है.

वनडे के बाद अब भारत

तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद अब बुधवार से भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ होने वाला है। भारतीय टीम में वनडे सीरीज से बाहर हुए युवा धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इस टेस्ट मैच में वापसी करने वाले हैं। भारत ने मेजबान बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज 2-1 से गवा दिया है। ऐसे में टेस्ट सीरीज को जीत कर टीम इंडिया अपनी साख़ बचाने में है। वहीं टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे में चोटिल होकर मुंबई लौट चुके है, ऐसे में केएल राहुल के हांथो टीम की कमान सौपी गई है। चलिए जानते हैं इस मुकाबले का लाइव प्रसारण कब और कहां (India vs Bangladesh Live Telecast & Streaming Details), किन चैनल पर कितने बजे से देख जा सकता है। भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है। बांग्लादेश दौरे पर टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल ने वापसी की थी। जिन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर आराम दिया गया था। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल पहले टेस्ट में कप्तानी करेंगे। कई खिलाड़ी चोटिल रहे, रविंद्र जडेजा को लेकर कोई अपडेट नहीं है। लेकिन वनडे सीरीज में चोटिल होकर बाहर हुए ऋषभ पंत टेस्ट में वापसी कर सकते हैं। ऋषभ पंत पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं। भारत 2 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकता है। अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को पहले टेस्ट (India vs Bangladesh 1st Test Playing 11) में खिलाया जा सकता है। ALSO READ : कब खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच? भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच बुध...

Ind vs Ban Day 1 Test Highlights: पुजारा शतक चूके, श्रेयस सेंचुरी के करीब, पहले दिन स्टंप्स तक भारत 278/6

Ind vs Ban Day 1 Test Highlights: पुजारा शतक चूके, श्रेयस सेंचुरी के करीब, पहले दिन स्टंप्स तक भारत 278/6 India vs Bangladesh 1st Test Day 1 Live Cricket Scohttp://cms.ibnkhabar.com/wp-admin/post-new.phpre Updates: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 278 रन बनाए. स्टंम्प्स के समय श्रेयस अय्यर 82 रन पर नाबाद लौटे. अक्षर पटेल दिन के आखिरी गेंद पर आउट हुए. इससे पहले चेतेश्वर पुजारा 10 रन से टेस्ट करियर का 19वां शतक चूके गए. यह मुकाबला चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इससे पहले टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. • • | December 14, 2022, 16:14 IST • • • • • • 14 Dec 2022 15:50 (IST) भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर: चेतेश्वर पुजारा 10 रन से शतक चूके भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट लाइव स्कोर अपडेट: बांग्लादेश को जिस विकेट की तलाश थी वो, उन्हें मिल गई है. ताइजुल इस्लाम ने चेतेश्वर पुजारा को 90 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया. भारत ने पुजारा के रूप में अपना पांचवां विकेट गंवाया. भारत ने जब पुजारा का विकेट खोया उस समय उसका कुल स्कोर 261 रन था. पुजारा ने अपनी पारी में 203 गेंदों पर 11 चौके लगाए. 14 Dec 2022 15:46 (IST) भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर: पुजारा 19वें टेस्ट शतक के करीब, स्कोर 260/4 भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट लाइव स्कोर अपडेट: चेतेश्वर पुजारा अपने टेस्ट करियर के 19वें शतक के करीब पहुंच गए हैं. वहीं श्रेयस अय्यर भी पुजारा का जमकर साथ निभा रहे हैं. भारत ने 84 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 260 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 78 रन ...