इंडिया का अगला मैच कब है

  1. इंडिया का मैच कब है 20
  2. IND vs SL When Where How and From What Time to Watch India vs Sri Lanka Match LIVE IND vs SL : कब, कहां, कैसे और कितने बजे से देखें भारत बनाम श्रीलंका मैच LIVE
  3. India vs Aus ODI Series 2023: India का अगला मैच कब है?
  4. इंडिया का अगला मैच कब है 2022 T20
  5. Team India Next Match In Asia Cup India Vs Hong Kong Telecast And Streaming Details
  6. कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे WI vs IND के सारे मैच, यहां है पूरी जानकारी


Download: इंडिया का अगला मैच कब है
Size: 65.67 MB

इंडिया का मैच कब है 20

Rate this post 20-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले शुरू हो चुके हैं। भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला गया। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई और मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ। टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट से मैच जीता और 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में जीत के साथ अभियान की शुरुआत की। इस जीत के साथ ही इंडिया का बदला भी पूरा हुआ। ज्ञात हो कि पाकिस्तान ने पिछले 20-20 वर्ल्ड कप में भारत को पहली बार टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप) में हराया था और भारत की जीत की स्ट्रीक को तोड़ा था। भारत को इस मैच में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के अलावा इस साल के 13.2 निष्कर्ष – India Ka Agla Match Kab Hai भारत का शेड्यूल • ग्रुप 2 • भारत • पाकिस्तान • साउथ अफ्रीका • नीदरलैंड्स • जिम्बाब्वे • बांग्लादेश मैच 2: भारत बनाम नीदरलैंड्स • तारीख – 27 अक्टूबर • समय – दोपहर 12:30 बजे • स्थान – सिडनी मैच 3: भारत बनाम साउथ अफ्रीका • तारीख- 30 अक्टूबर • समय: शाम 4:30 बजे • स्थान: पर्थ मैच 4 : भारत बनाम बांग्लादेश • तारीख: 2 नवंबर • समय: दोपहर 1:30 बजे • स्थान एडीलेड मैच 5: भारत बनाम जिम्बाब्वे • तारीख: 6 नवंबर • समय: दोपहर 1:30 बजे • स्थान: मेलबर्न प्रसारण: टूर्नामेंट के सभी मैचों का प्रसारण स्टार नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगा। India Ka Agla Match Kab Hai:- भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं इससे भी बढ़कर है। भारत के लोगों के लिए क्रिकेट एक धर्म की तरह है। यहां बहुत सारे लोग क्रिकेट के दीवाने हैं। इसलिए हर कोई भारतीय टीम (India Match Today) के खेल का इंतजार कर रहा हैं। इसी वजह से हम आपके लिए लाए हैं। इंडिया का अगला मैच कब ...

IND vs SL When Where How and From What Time to Watch India vs Sri Lanka Match LIVE IND vs SL : कब, कहां, कैसे और कितने बजे से देखें भारत बनाम श्रीलंका मैच LIVE

नई दिल्‍ली : न्‍यूजीलैंड के खिलाफ डब्‍ल्‍यूटीसी के फाइनल के बाद भारतीय टीम का अगला मिशन श्रीलंका है. हालांकि जो टीम इंग्‍लैंड दौरे पर गई है, वो तो अभी वहीं रहेगी, इसलिए बीसीसीआई की ओर से एक नई टीम का ऐलान किया गया है, जो श्रीलंका दौरे पर जाने की तैयारी में है. इस टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है, वहीं टीम के उप कप्‍तान भुवनेश्‍वर कुमार होंगे. इस सीरीज में भारतीय टीम तीन वन डे और तीन टी20 मैच खेलेगी. टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों के बगैर भारतीय टीम के लिए भी ये बड़ी और कड़ी परीक्षा होगी. टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों और आईपीएल में पिछले दिनों अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. देखना होगा कि आईपीएल के युवा हीरो इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते हैं. यह भी पढ़ें : भारत और इंग्‍लैंड सीरीज का पहला मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा, ये वन डे मैच होगा और ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच भारत के समय अनुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. इस सीरीज में खेले जाने वाले सभी वन डे मैच आप दोपहर बाद ढाई बजे से देख सकते हैं. वहीं अगर टी20 मैचों की बात करें तो इस सीरीज में तीन मैच होने हैं. ये सभी मैच भारत के समयअनुसार शाम को सात बजे से शुरू होंगे. लेकिन इसके साथ ही बड़ा सवाल ये भी है कि ये मैच आप टीवी पर किस चैनल पर देख पाएंगे. तो इसका जवाब ये है कि भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली छह मैचों की सीरीज के सारे मैच आप सोनी के स्‍पोर्ट्स चैनल पर लाइव देख पाएंगे. वहीं अगर आप अपने मोबाइल पर मैच देखना चाहते हैं तो मोबाइल पर आप सोनी लिव एप आपको अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा और इसके साथ ही इसका जो भी सबस्‍क्रिप्‍शन चार्ज है, वो भी देना होगा, तभी आप...

India vs Aus ODI Series 2023: India का अगला मैच कब है?

India vs Aus ODI Series 2023 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के आगामी संस्करण में एक रोमांचक चार टेस्ट श्रृंखला के बाद, मुंबई, विशाखापत्तनम और चेन्नई में एक रोमांचक तीन स्थल एक दिवसीय (ODI) अंतर्राष्ट्रीय मैच होंगे। जो 17 मार्च से शुरू होने वाली है। India vs Aus के इस ODI series के लिए दर्शक काफी उत्सुक है। भारत के बीच लंबे समय से चली आ रही प्रतिद्वंद्विता में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा, खेले गए यह एकदिवसीय श्रृंखला आगामी 2023 एकदिवसीय विश्व कप की आदर्श तैयारी का अवसर प्रस्तुत करती है। यह अनिश्चित बना हुआ है कि जसप्रीत बुमराह जब स्पिनरों की बात आती है तो भारतीय क्रिकेट टीम चयन समिति के सामने प्रतिभा का खजाना होता है, क्योंकि पांच असाधारण गेंदबाज़ – कुलदीप यादव, जडेजा, सुंदर, अक्षर और चहल – सभी को टीम में शामिल किया गया है। विकल्पों की यह बहुतायत चयनकर्ताओं को विचार करने के लिए बहुत कुछ प्रदान करेगी! चयनकर्ताओं ने प्रतिभाशाली बल्लेबाज शिखर धवन को आने वाले ODIs से बाहर रक्खा है। उसके स्थान पर शुभमन गिल को मौका मिला। इसके एक वजह ये भी है की सुभमन गिल की वर्तमान में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। भारत ने पिछले साल अपनी हालिया एकदिवसीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 की प्रभावशाली जीत के साथ समाप्त किया। उससे अभी भी बरकरार रखने का पूरा प्रयास करेगी भारत की टीम। Table of Contents Toggle Table of Content • • • • • • • • • • • • India vs Aus ODI Series: Date & Time, match details और Venue India vs Aus ODI Series: Date & Time, match details और Venue India vs Australia ODI Squad: Schedule 2023 वरिष्ठ चयन पैनल द्वारा भारत की टीम की घोषणा के बाद, जयदेव उनादकट को 17 म...

इंडिया का अगला मैच कब है 2022 T20

इंडिया का अगला मैच कब है 2022 T20 इंडिया का अगला मैच कब है 2022 - India Ka Agla Match 6 नवंबर को है. बात करें की भारत का अगला मैच किसके साथ हैं तो अब Zimbabwe के साथ है. यह मैच 6 नवंबर 2022, रविवार को MCG स्टेडियम, ऑस्ट्रेलिया में खेला जायेगा. दोपहर 1:30 PM से मैच शुरू हो जाएगा. जिसे आप मोबाइल में Hotstar Recharge करके देख सकते हैं. Contents • • • • • • अगला T20 क्रिकेट मैच इंडिया का अगला मैच कब है 2022 – India Ka Agla Match 6 नवंबर को है. बात करें की भारत (Bharat) का अगला मैच किसके साथ हैं तो अब Zimbabwe के साथ है. यह मैच 6 नवंबर 2022, रविवार को MCG स्टेडियम, ऑस्ट्रेलिया में खेला जायेगा. दोपहर 1:30 PM से मैच शुरू हो जाएगा. जिसे आप मोबाइल में Hotstar Recharge करके देख सकते हैं. Hotstar Subscription FREE 2022, Hotstar Recharge Kaise Kare, Hotstar 99 Ka Recharge Kaise Karen: Video India Ka Agla Match Kab Hai टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और नीदरलैंड के साथ विजयी बढ़त के बाद इंडिया का अगला तीसरा मैच अब साउथ अफ्रीका के साथ खेलेगी. और इंडिया का अगला मैच कब हैं. तो यह मैच 30 अक्टूबर 2022, रविवार को पर्थ स्टेडियम, Western ऑस्ट्रेलिया में खेला जायेगा. दोपहर 1:30 PM से. टीम: भारत vsसाउथ अफ्रीका तारीख: 30-10-2022 समय: दोपहर 1:30 PM मैदान: पर्थ स्टेडियम, Western ऑस्ट्रेलिया. India Ka Agla Match Kab Hai अक्सर पूछे जाने वाले सवाल की India Ka Agla Match Kab Hai 1. इंडिया का अगला मैच कब है 2022 t20 2. अगला t20 क्रिकेट मैच 3. Agla match kab hai 4. इंडिया का अगला मैच कब है 2022 5. इंडिया का मैच कब है 6. India ka agla match kab hai t20 world cup 7. India ka match kab hai 2022 list इंडिया का ...

Team India Next Match In Asia Cup India Vs Hong Kong Telecast And Streaming Details

Team India: यूएई में चल रहे एशिया कप (Asia Cup) में टीम इंडिया (Team India) अपनी जोरदार शुरुआत कर चुकी है. अपने पहले मुकाबले में उसने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी थी. अब टीम इंडिया अपने दूसरे मुकाबले की तैयारी में जुट गई है. टीम इंडिया का अगला मैच हांगकांग (Hong Kong) से है. यह मुकाबला भी उसी मैदान पर खेला जाना है, जहां भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में टकराएंगी. इस मैदान पर टॉस की भूमिका अहम होती है. यहां पिछले 16 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 15 बार चेज़ करने वाली टीम को जीत मिली है. ऐसे में यहां हर कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करता है. हालांकि भारत-हांगकांग मैच में टॉस इतनी निर्णायक भूमिका में नहीं रहेगा क्योंकि यहां टीम इंडिया चाहे टॉस हार जाए लेकिन हांगकांग के मुकाबले वह बेहद मजबूत है और किसी भी परिस्थिति में जीतने में सक्षम है. कब और कहां देखें मुकाबला? भारतीय टीम 31 अगस्त को शाम 7.30 बजे हांगकांग से भिड़ेगी. यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट होगा. डीडी स्पोर्ट्स पर भी यह मैच देखा जा सकेगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है. मैच जीतकर सुपर-4 स्टेज में पहुंच जाएगी टीम इंडिया हांगकांग से होने वाले इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम एशिया कप 2022 के ग्रुप-ए में टॉप पॉजीशन बरकरार रख लेगी. इसी के साथ वह सुपर-4 स्टेज में भी पहुंच जाएगी. यहां उसका मुकाबला ग्रुप-बी की टॉप-2 टीमों व अपने ग्रुप की दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा. सुपर-4 स्टेज में सबसे बेहतर खेल दिखाने वाली दो टीमों की फाइनल में भिड़ंत होगी.

कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे WI vs IND के सारे मैच, यहां है पूरी जानकारी

नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया एक महीने की छुट्टी पर है. अब टीम इंडिया सीधे 12 जुलाई से एक्शन में लौटेगी. जी हां, जुलाई-अगस्त में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है. जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट, 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी. लेकिन ये मुकाबले भारत में देर रात तक होंगे. तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको WI vs IND सीरीज से जुड़ी हर जानकारी के बारे में बताते हैं की ये मैच आप कब, कहां और कितने बजे देख सकेंगे... कितने बजे से शुरू होंगे मैच? वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाले दोनों टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार 7.30 PM से खेले जाएंगे. वहीं वनडे मैच 7 PM से शुरू होंगे. वहीं T20I मुकाबले रात 8 बजे से खेले जाएंगे. कहां देख सकते हैं LIVE जैसी की ऊपर बताया है कि ये मैच 7 PM, 7.30 PM और 8 PM पर खेले जाएंगे. ये मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित होंगे. वहीं जियो पर फ्री में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं. ये भी पढ़ें : IPL 2023 : जायसवाल सहित इन 3 युवाओं को मिल सकता है वेस्टइंडीज दौरे पर मौका, जानें नाम यहां देखें पूरा शेड्यूल 🚨 NEWS 🚨 2️⃣ Tests 3️⃣ ODIs 5️⃣ T20Is Here's the schedule of India's Tour of West Indies 🔽 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद अब टीम इंडिया का अगला असाइंटमेंट वेस्टइंडीज दौरे पर ही है. इस दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से होगी. जहां, 12 जुलाई से 24 जुलाई तक 2 मैचों की टेस्ट, 27 जुलाई से 1 अगस्त तक 3 मैचों की वनडे और 3 अगस्त से 13 अगस्त तक 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. बताते चलें, भारतीय टीम को हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप क...