इंडिया न्यूजीलैंड का मैच

  1. IND vs NZ Match Highlights: भारत
  2. इंडिया Vs न्यूजीलैंड, 3rd ODI, Highlights: तीसरा वनडे रद्द, भारत ने वनडे सीरीज गंवाई
  3. ind vs nz 2nd odi live India vs New Zealand 2022 Live Score Updates Ball by Ball commentary
  4. IND VS NZ Live Updates Match Score 1st t20i 18 november 2022 india vs new zeeland Match abandoned due to rain
  5. Ind Vs Nz 3rd T20 LIVE SCORE: टाई हुआ भारत


Download: इंडिया न्यूजीलैंड का मैच
Size: 31.7 MB

IND vs NZ Match Highlights: भारत

India vs New Zealand 3rd T20 Match Score in Hindi: न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद बारिश आ गई। दोबारा खेल शुरू होने पर न्यूजीलैंड ने 19.4 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 75 रन बनाए थे। इसके बाद फिर बारिश आ गई और मैच फिर नहीं शुरू हो पाया। India vs New Zealand 3rd T20 Match 2022 Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच टाई हो गया। खास यह रहा कि डकवर्थ लुईस पद्धति (DLS) के बावजूद स्कोर टाई रहा। इसके साथ ही भारत ने तीन मैच की सीरीज 1-0 से अपने नाम की। बारिश के कारण सीरीज का पहला मैच रद्द हो गया था। दूसरा मैच भारत ने अपने नाम किया था। मोहम्मद सिराज (Siraj) को प्लेयर ऑफ द मैच (Player of The Match) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of The Series) चुना गया। मंगलवार 22 नवंबर को नेपियर (Napier) के मैकलीन पार्क (McLean Park) में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही और 19.4 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 75 रन बनाए थे कि तभी बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा। जिस समय खेल रोका गया, उस समय हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) 3 चौके और एक छक्के की मदद से 18 गेंद में 30 और दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) 9 गेंद में 9 रन बनाकर नाबाद थे। बारिश (Rain) रुकती नहीं देख अंपायर्स (Umpires) ने डीएलएस (DLS) पद्धति से मैच का नतीजा निकालने की कोशिश की, लेकिन संयोग से दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा और मुकाबला टाई (TIE) रहा। इससे पहले...

इंडिया Vs न्यूजीलैंड, 3rd ODI, Highlights: तीसरा वनडे रद्द, भारत ने वनडे सीरीज गंवाई

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 1-0 वनडे सीरीज पर जीत ली है. बारिश ने भारत का न्यूजीलैंड में टी20 के बाद वनडे सीरीज जीतने का ख्वाब तोड़ दिया. भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च वनडे बारिश के कारण धुल गया. इसी के साथ सीरीज में हार टालने की उम्मीद भी भारत की खत्म हो गई थी. मेजबान न्यूजीलैंड ने पहला मैच 7 विकेट के अंतर से जीता था, मगर दूसरा मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था. जिस वजह से भारत की सीरीज में जीत की उम्मीद भी खत्म हो गई. तीसरा वनडे भी बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ, मगर इसके बाद बिना बाधा के भारत ने बल्लेबाजी की और मेजबान को 220 रन का लक्ष्य दिया. न्यूजीलैंड ने भी 18 ओवर बल्लेबाजी कर ली थी, लेकिन तभी बारिश के काम खराब कर दिया. बारिश ने इसके बाद मुकाबला शुरू ही नहीं होने दिया. 34वें ओवर में टिम साउदी की चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा आउट हो गए. भारत के 149 रन पर 6 विकेट गिर गए हैं. शॉर्ट बॉल पर हुड्डा चकमा खा गए. हालांकि यहां पर न्यूजीलैंड ने रिव्यू लिया. लैथम स्टंप के पीछे सुनिश्चित नहीं थे, मगर विलियमसन ने इसके बावजूद रिव्यू लिया और ये सही भी साबित हुआ. स्टंप के पीछे से या फिर गेंदबाज की तरफ से कोई अपील नहीं की गई थी. अल्ट्रा एज में साफ नजर आया कि गेंद बल्ले को छूकर निकली थी और इसी के साथ अंपायर ने वाइड का फैसला बदला और हुड्डा को आउट दिया. •

ind vs nz 2nd odi live India vs New Zealand 2022 Live Score Updates Ball by Ball commentary

India vs New Zealand 1st ODI Live Score: भारत (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच हेमिल्टन में खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये मैच बारीश की वजह से रद्द कर दिया गया. टीम इंडिया फिलहाल पहला मुकाबला हारकर सीरीज में 0-1 से पीछे है. पहले मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. आपको बता दें कि इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शिखर धवन के हाथों में है.

IND VS NZ Live Updates Match Score 1st t20i 18 november 2022 india vs new zeeland Match abandoned due to rain

IND VS NZ Live Updates Match Score 1st t20i 18 november 2022 india vs new zeeland Match abandoned due to rain | IND VS NZ Live Match Score: भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 रद्द, बारिश की वजह से नहीं हो सका टॉस | Hindi News, पटना IND VS NZ Live Match Score:भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 रद्द, बारिश की वजह से नहीं हो सका टॉस पटना: IND VS NZ Live Updates, Match Scores: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीन टी20 मैचों के सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली हार के बाद दोनों टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी. इस मैच में टीम इंडिया की निगाह नई शुरुआत पर है. टीम इंडिया ने इस सीरीज के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा कीवी टीम भी सेमीफाइनल में मिली हार के बाद नई शुरुआत की तरफ देख रही है. मैच से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Ind Vs Nz 3rd T20 LIVE SCORE: टाई हुआ भारत

Ind Vs Nz 3rd T20 LIVE SCORE: टाई हुआ भारत-न्यूजीलैंड का तीसरा टी-20, DLS से फैसला, भारत ने जीती सीरीज भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच टाई हो गया है. बारिश की वजह से मैच प्रभावित रहा और अंत में DLS की वजह से फैसला निकाला गया. टीम इंडिया ने 3 मैच की टी-20 सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है. टाई क्यों हुआ भारत-न्यूजीलैंड का तीसरा टी-20? Posted by :- Mohit Grover बारिश से प्रभावित इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 का स्कोर बनाया था. टीम इंडिया जब बल्लेबाजी कर रही थी, तब उसे शुरुआती झटके लगे और स्कोर 75-4 हो गया. इस बीच बारिश आई और उसने पूरा गेम पलट दिया. आईसीसी के नए नियमों के अनुसार 5-5 से अधिक ओवर होने पर डकवर्थ लुईस सिस्टम लागू होता है और ऐसा ही यहां पर हुआ है. इसी वजह से मैच रद्द ना होकर टाई घोषित किया गया. मैच जब रुका था, उस वक्त DLS के चार्ट के मुताबिक भारत को 75 रन चाहिए थे और टीम इंडिया का स्कोर इतना ही था,ऐसे में मैच टाई हुआ. India finish on par with the DLS score and the match ends in a tie 👀 🇮🇳 take the series 1-0 👏 📝 Scorecard: टाई हुआ तीसरा टी-20 मैच Posted by :- Mohit Grover भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीसरा मैच टाई घोषित कर दिया गया है. बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया था, जिसके बाद इसमें डकवर्थ लुईस नियम लागू किया गया. टीम इंडिया अब इस सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा चुकी है, तीन मैच की सीरीज में पहला मैच भी बारिश की वजह से धुल गया था. भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज पहला मैच- बारिश की वजह से रद्द दूसरा मैच- भारत ने 65 रनों से जीता तीसरा मैच- बारिश की वजह से टाई Match abandoned here in Napier. Teams level on DLS. बारिश की वजह से र...