इंडिया वर्सेस बांग्लादेश आज का मैच

  1. इंडिया वर्सेस बांग्लादेश : 2nd ODI मैच डिटेल्स, पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट और वनडे आकड़े से जुड़ी ड्रीम 11 प्रिडिक्शन
  2. इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच की पिच रिपोर्ट टी20 वर्ल्ड कप 2022
  3. आज का मैच कितने बजे से है इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान 2022
  4. India vs Australia Test: WTC फाइनल में आज महादंगल, पहले भी भारतीय टीम कर चुकी ऐसा कमाल, देखें रिकॉर्ड


Download: इंडिया वर्सेस बांग्लादेश आज का मैच
Size: 4.68 MB

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश : 2nd ODI मैच डिटेल्स, पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट और वनडे आकड़े से जुड़ी ड्रीम 11 प्रिडिक्शन

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश (india versis bangladesh) का दूसरा वनडे 7 दिसंबर, बुधवार सुबह 11:30 am से शुरू होगा इंडिया वर्सेस बांग्लादेश 2nd ODI आपको बता दे , इंडिया वर्सेस बांग्लादेश 7 साल बाद पहला वनडे मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला गया लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया एक विकेट से मैच हार गया बांग्लादेश पहला वनडे मैच जीतकर इस सीरीज में 1 – 0 से अपना बढ़त बना लिया है। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश india versis bangladesh का पहला वनडे मुकाबला बल्लेबाजों के लिए शंघर्षपूर्ण रहा दोनों टीम के तरफ से गेंदबाजों ने शानदार बोलिंग की 7 साल बाद भारतीय टीम एक बार फिर इस वनडे सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश पहला वनडे हाईलाइट (Highlights) इंडिया वर्सेस बांग्लादेश का पहला वनडे 4 दिसंबर को 11:30 बजे से शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला गया वही पहले पारी में टीम इंडिया बल्लेबाजी करते हुए मात्र 41ओवर में 10 विकेट नुकशान पर 186 रन बनाये भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस प्रकार रहा – रोहित शर्मा (कप्तान )– 31 बॉल – 27 रन , 4 चौका 1 छक्का शेखर धवन (ओपनर )– 17 गेंद 7 रन , 1 चौका विराट कोहली– 15 गेंद 9 रन , 1 चौका श्रेयस अय्यर – 39 गेंद 27 रन , 2 चौका केएल राहुल (विकेटकीपर )– 70 बॉल 73 रन , 4 चौका 5 छक्का वाशिंग्टन सुंदर– 43 बॉल 19 रन , 0 चौका 0 छक्का शहबाज अहमद– 4 गेंद 0 रन श्रदुल ठाकुर– 3 गेंद 2 रन दीपक चहर– 0 रन मोहम्मद सिराज– 20 गेंद 9 रन , 1 चौका कुलदीप शेन– 4 गेंद 2 रन बांग्लादेश बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस प्रकार रहा – नजमुल हुसैन शान्तो– 1 बॉल 0 रन लिटन दास – 63 बॉल 41 रन , 3 चौका 1 छक्का अनामुल हक– 29 बॉल 14 रन , 2 चौका शाकिब अल हसन– 38 बॉल 29 रन , 3 चौका मुशफिकुर रहीम ...

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच की पिच रिपोर्ट टी20 वर्ल्ड कप 2022

Ind vs ban का ये मुकाबला बुधवार को खेला जाना है पर्थ के मौसम की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया मौसम विभाग के अनुसार बुधवार के दिन एडिलेड में बारिश होने की संभावना 60-70 प्रतिशत है. यानी कि बारिश भारत बनाम बांग्लादेश के इस मैच में खलल डाल सकती है. क्योंकि पिछले कुछ दिनों से एडिलेड में लगातार बारिश हो रही है. हो सकता है क्रिकेट दर्शकों को ये मैच देखने को न मिले।

आज का मैच कितने बजे से है इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान 2022

एशियन क्रिकेट कौंसिल के चेयरमेन और बीसीसीआई के अध्यक्षजयशाह ने 2 अगस्त की शाम को साल 2022 के एशिया कप का ऐलान कर दिया था, जिसके हिसाब से एशिया कप की शुरुआत श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच से जो 27अगस्त को हो गयी थी। इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा हैं, जिसमें कुल 6टीमें खेल रही हैं, इसमे से 2टीम ग्रुप मैचों के बाद से बाहर हो चुकी हैं और अब बस इंडिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान की टीमों के मैच बचे हैं, जो सुपर 4 में खेले जा रहे हैं। इसमें इंडिया अफ़ग़ानिस्तान का मैच भी 8 सितम्बर 2022 खेला जायेगा, जिसके लिए आपको जान लेना चाहिए की आज का मैच कितने बजे से है इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान 2022 – India Afghanistan Aaj ka Match Kitne Baje Se Hai 2022 एशिया कप में इंडिया की टीम सबसे पहले पाकिस्तान से टीम से 28 अगस्त को मैच जीतचुकी थी, जिसके बाद उसने हांगकांग से मैच जीता और अब 4 सितम्बर 2022 को पाकिस्तान से एशिया कप में ही एक मैच और खेला गया, लेकिन इस मैच में इंडिया की टीम को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद 6 सितम्बर 2022 को इंडिया और श्रीलंका का मैच था और इसमें भी टीम इंडिया हार गयी। इसके बाद इंडिया की टीम को अपना अगला मैच अफ़ग़ानिस्तान की टीम से खेलना हैं। India Afghanistan Aaj ka Match Kitne Baje Se Hai 2022- इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच 8 सितम्बर 2022, गुरुवार को एशिया कप में सुपर 4 का पाँचवा मैच खेला जायेगा, यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होगा, जो भारतीय समयानुसार शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा और इसका टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 7 बजे किया जायेगा। इस मैच में इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और अफ़ग़ानिस्तान के कप्तानमोहम्मद नबी हो...

India vs Australia Test: WTC फाइनल में आज महादंगल, पहले भी भारतीय टीम कर चुकी ऐसा कमाल, देखें रिकॉर्ड

WTC Final India vs Australia: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2023) के फाइनल मुकाबले का आज (11 जून) पांचवां दिन है. आज ही इस खिताबी मुकाबले में महादंगल होने वाला है. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 444 रनों का टारगेट दिया है, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने चौथे दिन 3 विकेट पर 164 रन बना दिए हैं. अब टीम पांचवें दिन इससे आगे खेलना शुरू करेगी. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम को अब भी जीत के लिए 280 रनों की जरूरत है. खिताबी मुकाबले में पांचवें दिन विराट कोहली (44) और अजिंक्य रहाणे (20) खेलने उतरेंगे. जबकि चौथे दिन भारत की दूसरी पारी में रोहित शर्मा (43), शुभमन गिल (18) और चेतेश्वर पुजारा (27) आउट हो चुके हैं. कंगारू टीम के लिए पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट लिया है. कोहली-रहाणे और जडेजा चले तो मैच भारत के नाम होगा बता दें कि भारतीय टीम के लिए 444 रनों का टारगेट चेज करना कोई मुश्किल काम नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे पहले भी टीम इंडिया एक बार 400 से ज्यादा रनों का टारगेट चेज कर चुकी है. इस बार टीम ने भले ही रोहित, गिल और पुजारा जैसे तीन स्टार प्लेयर के विकेट गंवा दिए हों, पर कोहली-रहाणे और रवींद्र जडेजा अब भी बाकी हैं. That's Stumps on Day 4 of We have an action-packed Day 5 in store tomorrow! Scorecard ▶️ पांचवें दिन भारतीय टीम को 280 रन और बनाने होंगे. ऐसे में यदि कोहली-रहाणे और जडेजा में से कोई एक भी प्लेयर ताबड़तोड़ अंदाज में चल गया, तो समझ लीजिए कि यह मैच कहीं नहीं जाएगा. यानी भारत की जीत पक्की हो सकती है. जडेजा के बाद भारतीय टीम में शार्दुल ठाकुर भी हैं, जिन्होंने पहली पारी में फिफ्टी जमाई थी. भारतीय टीम ने 406 रनों का सबसे बड़ा टारगेट ...