इंडिया-बांग्लादेश क्रिकेट मैच लाइव

  1. Rinku Singh And Jitesh Sharma May Got Chance In Team India For T20 Series Vs Wi Ind Vs Wi Schedule 2023
  2. अफ़ग़ानिस्तान 146/10 Runs in (39.0 overs)
  3. Where to Watch India vs West Indies series Live Coverage JioCinema Bags Live streaming Digital Rights
  4. Live Cricket Score (लाइव क्रिकेट स्कोर): इंडिया
  5. IND Vs BAN Live Streaming Date Time India Vs Bangladesh 2nd ODI Match And Live Streaming Details Know Here


Download: इंडिया-बांग्लादेश क्रिकेट मैच लाइव
Size: 37.38 MB

Rinku Singh And Jitesh Sharma May Got Chance In Team India For T20 Series Vs Wi Ind Vs Wi Schedule 2023

विंडीज दौरे पर आईपीएल के दो धुरंधर को टी20 टीम में मिल सकती है जगह, टेस्ट में पुजारा का भविष्य अंधेरे में IND vs WI 2023: भारत का वेस्टइंडीज का एक महीने का दौरा होगा जहां वे 12 जुलाई से शुरू होने वाले ये दो टेस्ट मैचों के साथ शुरू करेंगे, इसके बाद तीन वनडे और पांच टी20 मैच होंगे, जिसमें हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एक पूरी तरह से नई टीम आईपीएल के धुरंधरों के साथ अपना खेल दिखाएगी. Rinku Singh and Jitesh Sharma In Team vs WI: भारत की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में लगातार दूसरी हार पर भले ही तुरंत प्रतिक्रिया न हो लेकिन टीम के दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे से पहले सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव के स्थान पर सवाल उठ सकते हैं. यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार इन दोनों की जगह लेने की दौड़ में हैं क्योंकि चयन समिति कठिन कार्यों के लिए खिलाड़ियों के अगले बैच को तैयार करना शुरू कर देती है. भारत का वेस्टइंडीज का एक महीने का दौरा होगा जहां वे 12 जुलाई से शुरू होने वाले ये दो टेस्ट मैचों के साथ शुरू करेंगे, इसके बाद तीन वनडे और पांच टी20 मैच होंगे, जिसमें हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एक पूरी तरह से नई टीम आईपीएल के धुरंधरों के साथ अपना खेल दिखाएगी. इस टीम में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. डब्ल्यूटीसी फाइनल में लगातार दूसरी शिकस्त के बाद इस बात की काफी संभावना है कि शिव सुंदर दास की अगुवाई वाली चयन समिति और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अगले डब्ल्यूटीसी चक्र के लिए कुछ विकल्पों पर विचार करेंगे. पुजारा और उमेश लंबे समय से लय में नहीं है. चयन समिति के पूर्व सदस्य देवांग गांधी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘आपको संतुलन बनाने की जरूरत ह...

अफ़ग़ानिस्तान 146/10 Runs in (39.0 overs)

विकेट पतन - 6-1 (ज़ाकिर हसन 1.1), 218-2 (महमुदुल हसन जॉय 44.1), 256-3 (मोमिनुल हक 52.1), 271-4 (नजमुल होसैन 58), 290-5 (लिटन दास 63.1), 373-6 (मेहदी हसन 82.2), 375-7 (मुशफ़िकुर रहीम 83.1), 375-8 (तैजुल इस्लाम 83.3), 377-9 (तस्कीन अहमद 84.4), 382-10 (शोरिफुल इस्लाम 86) गेंदबाज O M R W ECON यामिन अहमदज़ाई 10 1 39 2 3.90 निजात मसूद 16 2 79 5 4.94 करीम जनत 11 3 33 0 3.00 ज़ाहिर खान 16 0 98 1 6.12 आमिर हमज़ा 24 1 85 1 3.54 हशमतुल्लाह शाहिदी 3 0 9 0 3.00 रहमत शाह 6 1 30 1 5.00 विकेट पतन - 18-1 (इब्राहिम ज़ादरान 5.2), 24-2 (अब्दुल मलिक 6.5), 35-3 (रहमत शाह 10.4), 51-4 (हशमतुल्लाह शाहिदी 13.1), 116-5 (नासिर जमाल 24.5), 116-6 (अफसर जजई 25.2), 128-7 (आमिर हमज़ा 29.5), 140-8 (यामिन अहमदज़ाई 33.2), 146-9 (निजात मसूद 37.4), 146-10 (करीम जनत 39) गेंदबाज O M R W ECON तस्कीन अहमद 7 0 48 0 6.86 शोरिफुल इस्लाम 8 2 28 2 3.50 एबादत होसैन 10 1 47 4 4.70 तैजुल इस्लाम 5 0 7 2 1.40 मेहदी हसन 9 1 15 2 1.67

Where to Watch India vs West Indies series Live Coverage JioCinema Bags Live streaming Digital Rights

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल गंवाने के बाद टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। भारतीय टीम आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी। इस दौरे का आगाज 12 जुलाई से होगा और आखिरी मैच 13 अगस्त को होगा। आईपीएल 2023 के बाद क्रिकेट फैंस को अब जियोसिनेमा पर वेस्टइंडीज दौरे का लाइव प्रसारण देखने को मिलेगा। जियोसिनेमा ने बुधवार को भारत के वेस्टइंडीज दौरे 2023 के लाइव स्ट्रीमिंग डिजिटल राइट्स हासिल कर लिए। जियोसिनेमा एक महीने तक चलने वाली भारत-वेस्टइंडीज सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री करेगा। जियोसिनेमा द्वारा आईपीएल के 16वें सीजन का प्रसारण भी फ्री किया गया था। फैंस भारत-वेस्टइंडीज सीरीज को सात भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी, भोजपुरी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़) में देख सकेंगे। पहली बार किसी द्विपक्षीय सीरीज का सात भाषाओं में प्रसारण होने जा रहा है। वायकॉम 18 के स्पोर्ट्स हेड ऑफ स्ट्रेटजी, पार्टनरशिप एंड एक्यूजीशंस हर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि हम इस सीरीज में अपने दर्शकों को वर्ल्ड क्लास प्रेजेंटेशन देंगे। गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट 12 से 16 जुलाई तक डोमिनिका के विंडसर पार्क जबकि दूसरा टेस्ट 20 से 24 जुलाई तक त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में होगा। वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी। 50 ओवर फॉर्मट का पहला और दूसरा मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में आयोजित होगा। दूसरा मैच 29 जुलाई को है। वहीं, इस सीरीज का आखिरी मैच 1 अगस्त से क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। दोनों टीमों की 3 अगस्त से टी20 सीरीज में भिड़ंत होगी। सबसे छोटे फॉर्मेट का पहला मैचत्रिनिदादकी ब्रायन लारा एकेडमी में होगा। दूसरा मैच 6 और तीसरा 8 अगस्त कोखेला जाना है। इ...

Live Cricket Score (लाइव क्रिकेट स्कोर): इंडिया

निधास टी20 ट्राई सीरीज़ में 14 मार्च को टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से होगा. अब तक इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया दो मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर है. जबकि श्रीलंका और बांग्लादेश ने एक-एक जीत हासिल की है. रोहित शर्मा की टीम ने अब तक श्रीलंका और बांग्लादेश को हराया तो एक बार ​उसे श्रीलंका के हाथों हार मिली है. ( टीम इंडिया अपने आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश के साथ भिड़ेगी और यह मुकाबला भी उसके लिए आसान रहने वाला नहीं है. इसी सीरीज़ के दौरान बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ 200 प्लस का स्कोर चेज किया था जो कि टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी है. हालांकि टी20 क्रिकेट के आंकड़े टीम इंडिया के पक्ष में हैं. अब तक दोनों टीमों के बीच छह बार टी20 क्रिकेट में भिड़ंत हुई है जिसमें हर बार बाजी टीम इंडिया के हाथ लगी है. कहां खेला जाएगा इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी20 क्रिकेट मैच? इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी20 मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. क्या है इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच का समय? भारतीय समयानुसार मैच शाम 7 बजे शुरू होगा. यहां देखें इंडिया और बांग्लादेश क्रिकेट मैचों का लाइव प्रसारण सभी मैचों का सीधा प्रसारण डी स्पोर्ट, डीडी स्पोर्ट्स और रिश्ते सिनेप्लेक्स पर होगा. इंडिया और बांग्लादेश मैचों का लाइव क्रिकेट ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सीरीज के सभी मैचों की लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग डी स्पोर्ट या जियो टीवी (JioTV) लाइव ऐप पर हो रही है. .

IND Vs BAN Live Streaming Date Time India Vs Bangladesh 2nd ODI Match And Live Streaming Details Know Here

India vs Bangladesh: भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने जीत के साथ शुरूआत की है. पहले वनडे मुकाबले में बांग्लादेशी टीम ने भारत को रोमांचक तरीके से एक विकेट से मात दी. इस मैच में बांग्लादेश के जीत के हीरो मेंहदी हसन मिराज रहे. अब इस मुकाबले के बाद दोनों टीमें दूसरे वनडे में 7 दिसंबर को एक दूसरे से मुकाबला करेगी. दूसरे वनडे में टीम इंडिया जहां पहले मैच का हार का बदला लेना चाहेगी तो वहीं बांग्लादेश यह मुकाबला जीतकर कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 7 दिंसबर को खेला जाएगा. यह मैच शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर इस मुकाबले में टीम इंडिया पहले वनडे का हार का बदला लेने उतरेगी तो वहीं बांग्लादेश की टीम इस मुकाबले को भी जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. कब और कहां देख सकते हैं लाइव मैच भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 4 दिसंबर रविवार भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा. वहीं इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क और सोनी लिव एप पर किया जाएगा. वहीं क्रिकेट फैंस इस मैच का आनंद डीडी स्पोर्ट्स पर भी ले सकते हैं. इस सीरीज के सभी मुकाबले का आनंद आप जियो टीवी पर भी लाइव ले सकते हैं. आपको बता दें कि इस सीरीज का पहला मुकाबला बांग्लादेश के नाम रहा है. उस मुकाबले में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 1 विकेट से मात दी थी. दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन. बांग्ला...