इंडियन होटल शेयर प्राइस

  1. Tata Group के होटल शेयर में बनेगा मुनाफा! Rakesh Jhunjhunwala ने भी किया है निवेश, चेक कर लें ब्रोकरेज का टारगेट
  2. 100% डिविडेंड दे रहे इस होटल स्‍टॉक में बनेगा अच्‍छा रिटर्न! Tata Group के शेयर में रेखा झुनझुनवाला ने भी लगाया है पैसा
  3. Indian Hotels Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई
  4. सरकार के एक फैसले से धड़ाम से गिरा ये स्टॉक, करीब 9% टूटा; ब्रोकरेज ने कहा
  5. Indian Hotels Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030
  6. Tata group Indian hotels share may go up to 390 rupees expert bullish says buy
  7. रिकॉर्ड ऊंचाई से ढाई फीसदी फिसला Nexus, ब्रोकरेज ने इस टारगेट पर दी निवेश की सलाह, 19 मई को लिस्ट हुए थे शेयर
  8. 390 रुपये तक जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बुलिश, कहा


Download: इंडियन होटल शेयर प्राइस
Size: 62.42 MB

Tata Group के होटल शेयर में बनेगा मुनाफा! Rakesh Jhunjhunwala ने भी किया है निवेश, चेक कर लें ब्रोकरेज का टारगेट

Tata Group Stocks: बाजार की उठापटक में किसी क्‍वालिटी शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं, तो टाटा ग्रुप (Tata Group) के हॉस्पिटैलिटी स्‍टॉक इंडियन होटल्‍स (The Indian Hotels Company Limited) पर दांव लगा सकते हैं. बेहतर ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने इंडियन होटल्‍स में खरीदारी की राय दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि इंडस्‍ट्री में रिकवरी से ग्रोथ बेहतर दिखाई दे रही है. कंपनी के बिजनेस सेगमेंट में अच्‍छी-खासी रिकवरी है. शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) के पोर्टफोलियो में इंडियन होटल्‍स का स्‍टॉक लंबे समय से शामिल है. अभी उनकी कंपनी में होल्डिंग 2.1 फीसदी है. Indian Hotels: 270 रुपये टारगेट ब्रोकरेज फर्म UBS ने इंडियन होटल्‍स पर खरीदारी (BUY on Indian Hotels) की राय बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 270 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि वित्‍त वर्ष 2023 की पहली छमाही (H1FY23) में होटल इंडस्‍ट्री में रिकवरी आने की उम्‍मीद है. इसका फायदा इंडियन होटल्‍स की ग्रोथ और मार्जिन्‍स में देखने को मिल सकता है. दमदार रिकवरी के चलते बेहतर ग्रोथ की संभावनाएं बन रही है. बिजनेस में सेगमेंट में अच्‍छी खासी रिकवरी है. वहीं, लेजर सेगमेंट की परफॉर्मेंस लगातार बेहतर बनी हुई है. रिकवरी के मजबूत आउटलुक में मार्केट पूरी तरह सपोर्ट नहीं कर रहा है. ब्रोकरेज ने FY23-24 के लिए अर्निंग्‍स अनुमान 9-12 फीसदी बढ़ा दिया है. 20 अप्रैल 2022 को इंडियन होटल्‍स का शेयर 223.05 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 21 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. 23 मई के इंट्राडे कारोबार में शेयर में 2 फीसदी से ज...

100% डिविडेंड दे रहे इस होटल स्‍टॉक में बनेगा अच्‍छा रिटर्न! Tata Group के शेयर में रेखा झुनझुनवाला ने भी लगाया है पैसा

Tata Group Stocks To Buy: टाटा ग्रुप (Tata Group) के होटल शेयर इंडियन होटल्‍स (Indian Hotels) के नतीजे दमदार रहे हैं. कंपनी के स्‍टॉक में शुक्रवार (28 अप्रैल) को शुरुआती कारोबार में मुनाफा वसूली देखने को मिली. जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के दौरान इंडियन होटल्‍स के नेट प्रॉफिट में जबरदस्‍त उछल आया है. मार्च 2023 तिमाही के नतीजों के बाद इंडियन होटल्‍स के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने इंडियन होटल्‍स को अपने इन्‍वेस्‍टमेंट आइडिया में शामिल किया है. वहीं, ग्‍लोबल ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) ने भी इंडियन होटल्‍स पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. टाटा ग्रुप का यह हॉस्पिटैलिटी शेयर लंबे समय से झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में शामिल है. Indian Hotels: 22% उछल सकता है शेयर ब्रोकरेज का कहना है कि इंडियन होटल्‍स का चौथी तिमाही में अर्निंग्‍स दमदार रही है. रेवेन्‍यू में 86 फीसदी और नेट प्रॉफिट ग्रोथ करीब 5.3 गुना (YoY) रही है. सालाना आधार पर ऑक्‍यूपेंसी 163 फीसदी बढ़कर 74.7 फीसदी हो गई, जबकि एवरेज रूम रेट (ARR) 60 फीसदी उछला है. FY23 में इंडियन होटल्‍स ने 16 होटल्‍स खोले हैं और 35 मैनजमेंट कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन किए है. कंपनी ने ताज रियाद, ताज ढाका और विवांता ढाका के साथ ग्‍लोबल मार्केट में विस्‍तार किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि नए और तेजी से उभरते बिजनेस से इंडियन होटल्‍स को दमदार ग्रोथ देखने को मिल सकती है. जेफरीज न 380 के लक्ष्‍य के साथ इंडियन होटल्‍स पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की चौथी तिमाही चौंकाने वाली रही है. FY23 काफी मजबूत रहा. कंपनी का EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 3.4 गुना बढ़कर 540 करोड़ हो ...

Indian Hotels Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

हेलो दोस्तों! आशा करता हूं की आप बिल्कुल ठीक होंगे, आज कई आपको बताने वाला हूं Indian Hotels Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में। शेयर बाजार से एक हर कोई पैसे कमाना चाहता है, लेकिन इससे पैसे कमाना आसान नहीं है। शेयर बाजार से आप जितना अधिक धन कमा सकते हैं उतना ही गंवा ही सकते है। यहां रिस्क भी काफी अधिक होता है, लेकिन जहां रिस्क है वहीं तो इश्क है। भले ही यहां कितना भी रिस्क क्यों न हो लेकिन यदि आप सही समय पर, अच्छे से रिसर्च करके, अच्छी कंपनी की खोज करके उसमें निवेश करते हैं, तो आपको नुकसान नहीं होने वाला, आप यहां से लाखों – करोड़ों रूपए कमा सकते हैं। Indian Hotels, जो की Tata Group का ही एक हिस्सा है, यानी की इसी ग्रुप की यह कंपनी है, जो काफी अच्छी है निवेश करने के लिए। जहां बात Tata Group की होती है, वहां लोग आंख बंद करके ही इसके ऊपर भरोसा कर लेते है क्योंकि Tata Group India की Number 1 कंपनी है। जो काफी लंबे समय से यहां बिजनेस कर रही है। आज हम इस लेख में इसी ग्रुप का एक भाग Indian Hotels के बारे में बात करेंगे, हम जानेंगे की 2030 तक यह हमें कितना रिटर्न दे सकती है। तो चलिए दोस्तों! अब ज्यादा देरी किए बिना जानते है Indian Hotels (IHCL) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi लेकिन उससे पहले जान लेते हैं के Indian Hotels क्या और इसका बिजनेस कैसा है, ताकि आपके मन में कोई भी डाउट न रहे। ⚡ Telegram Group 👉 ⚡ WhatsApp Group 👉 ⚡ Google News 👉 इस पोस्ट में आप जानेंगे - Toggle Table of Content • • • • • • • • • • • • • • • • • • Indian Hotels (IHCL) के बारे में जानकारी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (Indian Hotels Company Limited) की...

सरकार के एक फैसले से धड़ाम से गिरा ये स्टॉक, करीब 9% टूटा; ब्रोकरेज ने कहा

शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स में हलचल दर्ज की जा रही. इसमें चुनिंदा शेयर भी खबरों और अलग-अलग ट्रिगर्स के चलते मार्केट के रडार पर आ जाते हैं. ऐसा ही एक शेयर इंडियन एनर्जी एक्सचेंज यानी IEX का है. इंट्राडे में यह शेयर 9 फीसदी तक फिसला. दरअसल, पावर मिनिस्ट्री ने मार्केट कपलिंग को लेकर निर्देश जारी किए हैं. इससे शेयर पर दबाव देखने को मिल रहा है. ब्रोकरेज हाउसेज ने भी IEX के शेयर पर रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है. IEX पर ब्रोकरेज की राय IEX के शेयर पर निगेटिव रेटिंग आई है. एक्सिस कैपिटल ने शेयर पर रेटिंग को डाउनग्रेड करते हुए बिकवाली की राय दी है, जोकि पहले खरीदारी की थी. साथ ही शेयर टारगेट को 180 रुपए से घटाकर 111 रुपए कर दिया है. इसी तरह Antique ने भी शेयर पर डबल डाउनग्रेड किया. इसे होल्ड से घटाकर बिकवाली कर दिया है. साथ ही टारगेट भी 138 से 105 रुपए कर दिया है. BSE पर IEX का शेयर 124. 50 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. मार्केट कपलिंग के ऐलान का असर पावर मंत्रालय ने CERC को चरण-बद्ध तरीके से मार्केट COUPING प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. इसके तहत सभी एक्सचेंज के लिए एक ही कीमत तय होगी. फिलहाल सभी एक्सचेंज पर प्राइस डिस्कवरी अलग-अलग होती है. सभी पावर एक्सचेंज केवल बोलिया लेने का जरिया बन कर रह जाएँगी IEX के बिजनेस मॉडल पर खतरा? • DAM/ RTM में मोनोपोली जाने का रिस्क • कुल मार्केट वॉल्यूम में IEX का 90% मार्केट शेयर • प्राइस डिस्कवरी का सबसे भरोसेमंद एक्सचेंज होने का स्टेटस गवाने का खतरा • सबसे खराब स्थिति में DAM/RTM की वॉल्यूम शेयर 100% से 33% संभव • किसी भी बिडर के लिए अब IEX को चुनने की वजह नहीं रहेगी कब होगा लागू • कुछ ए...

Indian Hotels Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

इंडियन होटल्स कंपनी को भारत के प्रतिष्ठित टाटा समूह की सहायक कंपनी के रूप में मैनेज किया जा रहा है। कंपनी बाजार पूंजीकरण के हिसाब से दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी है। यह मुख्य रूप से बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध है। श्री पुनीत छतवाल कंपनी के CEO हैं और श्री एन चंद्रशेखरन कंपनी के अध्यक्ष हैं। Indian Hotels Share Price Target 2023 कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹46,000 करोड़ है। ये कंपनी एक मिडकैप कंपनी है। पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी को ₹524 करोड़ का भारी घाटा हुआ है। नुकसान के पीछे का मुख्य कारण कोविड महामारी थी। इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड मुख्य रूप से होटल, प्लेसेस और रिसॉर्ट्स के स्वामित्व, संचालन और प्रबंधन के बिज़नेस में कार्यरत हैं। जिसमें भविष्य के हिसाब से बहुत बड़ा स्कोप दिखाई देता हैं। लेकिन पिछली तिमाही में इंडियन होटल्स ने अच्छी रिकवरी दिखाई हैं। मौजूदा स्टॉक की कीमत ₹320-₹330 के बीच में ट्रेड कर रही है। Telegram Group (Join Now) Indian Hotels Share Price Target 2023 First Target ₹348 Second Target ₹362 Indian Hotels Share Price Target 2024 इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड को 1999 में भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध किया गया था। जब से स्टॉक को सूचीबद्ध किया गया है, तब से स्टॉक ने लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और कंपनी के शेयर की कीमत में काफी उतार-चढ़ाव आया है। साथ ही कंपनी पर भारी कर्ज भी है। फुटफॉल नहीं होने की वजह से कई होटल बंद भी हो रहे हैं। लेकिन अगर कंपनी अच्छा करती है और अच्छा मुनाफा कमाती है तो साल 2024 में अच्छा लक्ष्य देखा जा सकता है। Indian Hotels कंपनी ने ‘ताज होटल्स, रिसॉर्ट्स एंड पैलेस’, विवांता, सेलेक्शन्स और जिंजर ब्रांड्स के तहत अपने वि...

Tata group Indian hotels share may go up to 390 rupees expert bullish says buy

Stock To Buy: अगर आप टाटा ग्रुप के शेयरों (Tata Group Stock) पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड (Indian Hotel) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। टाटा ग्रुप के इस शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दी गई है। बता दें कि इंडियन होटल के शेयर आज मंगलवार को इंट्रा डे में 1% गिरकर 322.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। ब्रोकरेज ने क्या कहा? घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म मोतीलाल ओसवाल इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड के नए सिरे से कारोबार में बढ़ने की तैयारी में है। अमा स्टेज़, क्यूमिन, चेम्बर्स कारोबार हाई मार्जिन के साथ वृद्धि कर रहे हैं, जिससे आरओसीई बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 25 तक कंपनी के परिचालन मुनाफे में नए कारोबार का 26% योगदान होने की उम्मीद है। इसके अलावा, ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि FY22 में देखी गई मजबूत मांग की गति FY23-25E में जारी रहेगी। यह भी पढ़ें-58% टूटा यह शेयर तो बदल गया ब्रोकरेज का मिजाज, पहले दिया ₹100 का टारगेट अब किया पोर्टफोलियो से बाहर ₹390 का है टारगेट ब्रोकरेज ने ₹390 टारगेट प्राइस के साथ इंडियन होटल के शेयरों पर 'बाय' रेटिंग रखा है। इंडियन होटल्स के शेयर इस साल अक्टूबर में ₹348 प्रति शेयर के अपने All Time High के आसपास मंडरा रहे हैं। इस साल टाटा समूह के शेयर में 75% से अधिक की वृद्धि हुई है।

रिकॉर्ड ऊंचाई से ढाई फीसदी फिसला Nexus, ब्रोकरेज ने इस टारगेट पर दी निवेश की सलाह, 19 मई को लिस्ट हुए थे शेयर

रिकॉर्ड ऊंचाई से ढाई फीसदी फिसला Nexus, ब्रोकरेज ने इस टारगेट पर दी निवेश की सलाह, 19 मई को लिस्ट हुए थे शेयर Nexus Select Trust Share Price: देश के पहले खुदरा रिटल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) की लिस्टिंग पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हुआ था। दिग्गज प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन ग्रुप के निवेश वाली कंपनी नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट (Nexus Select Trust) के शेयरों की पिछले महीने कमजोर मार्केट में भी 3% प्रीमियम पर एंट्री हुई थी लेकिन उसके बाद इसकी चाल धीमी हो गई। हालांकि अब एक्सपर्ट इसमें अच्छी तेजी के आसार देख रहे हैं • • • • • • Nexus Select Trust Share Price: देश के पहले खुदरा रिटल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट ( REIT) की लिस्टिंग पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हुआ था। दिग्गज प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन ग्रुप के निवेश वाली कंपनी नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट ( Nexus Select Trust) के शेयरों की पिछले महीने कमजोर मार्केट में भी 3% प्रीमियम पर एंट्री हुई थी लेकिन उसके बाद इसकी चाल धीमी हो गई। हालांकि अब एक्सपर्ट इसमें अच्छी तेजी के आसार देख रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज के मुताबिक यह शेयर मौजूदा लेवल से करीब 15 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। आज यह बीएसई पर 0.07 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 107 रुपये के भाव ( Nexus Select Trust Share Price) पर बंद हुआ है। एक दिन पहले यह 109.90 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। दिसंबर 2022 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक नेक्सस के पास ए ग्रेड के 17 कंजम्प्शन सेंटर्स या रिटेल मॉल्स हैं जिसमें 92 लाख स्क्वॉयर फीट एरिया किराए पर उपलब्ध है। इसके अलावा 354 कमरों वाला होटल एसेट्स और 13 लाख स्क्वॉयर फीट एरिया के तीन ऑफिस भी किराए पर उपलब्ध हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसी...

390 रुपये तक जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बुलिश, कहा

बिपरजोय तूफ़ान की तबाही तस्वीरों में देखिए Stock To Buy: अगर आप टाटा ग्रुप के शेयरों (Tata Group Stock) पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड (Indian Hotel) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। टाटा ग्रुप के इस शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दी गई है। बता दें कि इंडियन होटल के शेयर आज मंगलवार को इंट्रा डे में 1% गिरकर 322.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। ब्रोकरेज ने क्या कहा? घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म मोतीलाल ओसवाल इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड के नए सिरे से कारोबार में बढ़ने की तैयारी में है। अमा स्टेज़, क्यूमिन, चेम्बर्स कारोबार हाई मार्जिन के साथ वृद्धि कर रहे हैं, जिससे आरओसीई बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 25 तक कंपनी के परिचालन मुनाफे में नए कारोबार का 26% योगदान होने की उम्मीद है। इसके अलावा, ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि FY22 में देखी गई मजबूत मांग की गति FY23-25E में जारी रहेगी। यह भी पढ़ें- 58% टूटा यह शेयर तो बदल गया ब्रोकरेज का मिजाज, पहले दिया ₹100 का टारगेट अब किया पोर्टफोलियो से बाहर ₹390 का है टारगेट ब्रोकरेज ने ₹390 टारगेट प्राइस के साथ इंडियन होटल के शेयरों पर 'बाय' रेटिंग रखा है। इंडियन होटल्स के शेयर इस साल अक्टूबर में ₹348 प्रति शेयर के अपने All Time High के आसपास मंडरा रहे हैं। इस साल टाटा समूह के शेयर में 75% से अधिक की वृद्धि हुई है।

16500

16500-18000 की बड़ी रेंज में निफ्टी करेगा कारोबार, इन स्टॉक्स में आगे दिखेगी तेजी: राहुल अरोड़ा आईटी सेक्टर पर राय देते हुए राहुल अरोड़ा ने अगली आने वाले तिमाही नतीजों के बाद ही इस सेक्टर में किसी तरह की पोजिशन बनाने की सलाह होगी। उन्होंने कहा कि 1100 रुपये के पास इंफोसिस निवेश के लायक होगा। राहुल अरोड़ा ने कहा कि आईटी के मुकाबले एफएमसीजी, बैंक सेक्टर में अच्छी ग्रोथ दिखेगी • • • • • • बाजार की आगे की चाल और आउटलुक पर सीएनबीसी-आवाज से बातचीत में निर्मल बंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के सीईओ राहुल अरोड़ा (RAHUL ARORA) ने कहा कि इस साल निफ्टी 16,500 से 18,000 की बड़े रेंज में कारोबार करता दिख सकता है। हालांकि बाजार इस दौरान निवेश के कई मौके भी देगा। निफ्टी के इस बड़ी रेंज में होने के चलते बाजार में निवेशकों को लॉन्ग और शॉर्ट दोनों ही सिचुएशन में निवेश के मौके देगा। उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल 19,000 से 20,000 के भाव के लिए अभी फंडामेटल मजबूत नहीं है। एफएमसीजी सेक्टर पर आई तेजी पर बात करते हुए राहुल अरोड़ा ने कहा कि यह एक टेक्निकल फैक्टर हो सकता है। रिजल्ट के बाद आईटी सेक्टर की पोजिशनिंग देखें तो कई सारे लोग आईटी सेक्टर को लेकर ओवरवेट नजर आ रहे थे। तो यह एक सेक्टर चेन हो सकता है कि आईटी से पैसे निकलकर एफएमसीजी सेक्टर में जा रहा है। अगर आप किसी भी फंड मैनेजर का पोर्टफोलियो देगें तो बैंकिंग सेक्टर पर इक्वलवेट या ओवरवेट नजर आ रहे है। बैंकिंग सेक्टर में ज्यादा तेजी के लिए हैडरूम नहीं होती। पोर्टफोलियों अलोकेशन के चलते भी एफएमसीजी सेक्टर में टेक्निकल एडेजेस्टमेंट के कारण तेजी दिख रहा है। इस सेक्टर में एक दिन की तेजी नजर आ रही है। स्ट्रक्चर के लिहाज से य़ह सेक्टर अच्छा नजर आ रहा है। आईटी...

16500

16500-18000 की बड़ी रेंज में निफ्टी करेगा कारोबार, इन स्टॉक्स में आगे दिखेगी तेजी: राहुल अरोड़ा आईटी सेक्टर पर राय देते हुए राहुल अरोड़ा ने अगली आने वाले तिमाही नतीजों के बाद ही इस सेक्टर में किसी तरह की पोजिशन बनाने की सलाह होगी। उन्होंने कहा कि 1100 रुपये के पास इंफोसिस निवेश के लायक होगा। राहुल अरोड़ा ने कहा कि आईटी के मुकाबले एफएमसीजी, बैंक सेक्टर में अच्छी ग्रोथ दिखेगी • • • • • • बाजार की आगे की चाल और आउटलुक पर सीएनबीसी-आवाज से बातचीत में निर्मल बंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के सीईओ राहुल अरोड़ा (RAHUL ARORA) ने कहा कि इस साल निफ्टी 16,500 से 18,000 की बड़े रेंज में कारोबार करता दिख सकता है। हालांकि बाजार इस दौरान निवेश के कई मौके भी देगा। निफ्टी के इस बड़ी रेंज में होने के चलते बाजार में निवेशकों को लॉन्ग और शॉर्ट दोनों ही सिचुएशन में निवेश के मौके देगा। उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल 19,000 से 20,000 के भाव के लिए अभी फंडामेटल मजबूत नहीं है। एफएमसीजी सेक्टर पर आई तेजी पर बात करते हुए राहुल अरोड़ा ने कहा कि यह एक टेक्निकल फैक्टर हो सकता है। रिजल्ट के बाद आईटी सेक्टर की पोजिशनिंग देखें तो कई सारे लोग आईटी सेक्टर को लेकर ओवरवेट नजर आ रहे थे। तो यह एक सेक्टर चेन हो सकता है कि आईटी से पैसे निकलकर एफएमसीजी सेक्टर में जा रहा है। अगर आप किसी भी फंड मैनेजर का पोर्टफोलियो देगें तो बैंकिंग सेक्टर पर इक्वलवेट या ओवरवेट नजर आ रहे है। बैंकिंग सेक्टर में ज्यादा तेजी के लिए हैडरूम नहीं होती। पोर्टफोलियों अलोकेशन के चलते भी एफएमसीजी सेक्टर में टेक्निकल एडेजेस्टमेंट के कारण तेजी दिख रहा है। इस सेक्टर में एक दिन की तेजी नजर आ रही है। स्ट्रक्चर के लिहाज से य़ह सेक्टर अच्छा नजर आ रहा है। आईटी...