इब्राहिम ज़दरान

  1. Ban Vs Afg Live Score Bangladesh Vs Afghanistan Asia Cup 2022 Latest Updates Score
  2. ENG vs AFG Head to Head, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, मौसम रिपोर्ट
  3. Live Cricket Scorecard
  4. Afghanistan Announces 17
  5. बांग्लादेश vs अफ़ग़ानिस्तान Live Cricket Commentary ball by ball Score Update
  6. Ibrahim Zadran Profile
  7. Afghanistan Asia Cup 2022 Schedule, Squad, Team List, Matches, Jersey, Qualifiers and Know more details
  8. Sri Lanka vs Afghanistan Live 1st T20 Match Live Cricket Score Asia Cup 2022 Dubai


Download: इब्राहिम ज़दरान
Size: 80.68 MB

Ban Vs Afg Live Score Bangladesh Vs Afghanistan Asia Cup 2022 Latest Updates Score

BAN vs AFG : बांग्लादेश की 7 विकेट से हार, अफगानिस्तान ने दूसरी जीत के बाद किया सुपर 4 के लिए क्वालीफाई Asia Cup में ग्रुप B का यह दूसरा मुकाबला है इससे पहले श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला गया था. मुकाबले को एकतरफा बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल करते हुए अफगानिस्तान ने सुपर 4 में भी क्वालीफाई कर लिया है. मुजीब उर रहमान और राशिद खान की शानदार गेंदबाजी के बादइब्राहिम ज़दरान औरनजीबुल्लाह ज़दरान की जोड़ी ने बांग्लादेश के गेंदबाजों पर कोई रहम नहीं किया और मुकाबले को एकतरफा बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सुपर 4 में भी क्वालीफाई कर लिया है. इससे पहले अफगानिस्तान बांग्लादेश को 127 रनों पर ही रोकने में कामयाब रही.दोनों स्पिनरों नेबांग्लादेश के बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी और पावरप्ले में रहमान नेही तीन शुरुआती विकेट हासिल किए थे.एशिया कप में ग्रुप A भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के बाद अब ग्रुप B में अफगानिस्तान और बांग्लादेश आमने-सामने थी. ग्रुप B का यह दूसरा मुकाबला थाइससे पहले श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला गया था जिसमें अफगानिस्तान ने शानदार तरीके से जीत हासिल की. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों की अगर प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इस प्रकार है : बांग्लादेशप्लेइंग इलेवन: मोहम्मद नईम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, सब्बीर रहमान, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन : हजरतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान, नजी...

ENG vs AFG Head to Head, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, मौसम रिपोर्ट

ENG vs AFG Head to Head, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, मौसम रिपोर्ट ENG vs AFG के बीच T20 विश्व कप सुपर-12 का दूसरा मैच 22 अक्टूबर को Perth Stadium, Perth, Australia में खेला जाएगा। यह मैच 04:30 PM(IST) बजे शुरू होगा इस मैच का लाइव स्कोर व अपडेट Fancode app और possible11.com पर उपलब्ध रहेगा। ENG vs AFG मैच प्रीव्यू: इंग्लैंड तथा अफगानिस्तान के बीच T20 विश्व कप का दूसरा मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 4:30 बजे Perth Stadium, Perth, Australia में खेला जाएगा। इंग्लैंड टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वह इस विश्वकप में प्रबल दावेदारों में से एक टीम है। इंग्लैंड टीम में मोइन अली,जोस बटलर, बेन स्टोक्स जैसे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद है जो अपने दम से मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। दूसरी ओर अफगानिस्तान टीम ने एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया इस टूर्नामेंट में भी टीम को सभी प्रमुख खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। दोनों टीमों के बीच अभी तक दो मुकाबले खेले गए हैं जिसमें इंग्लैंड टीम ने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है वह इस मैच में भी अपने दबदबे को बरकरार रखना चाहेगी। ENG vs AFG पिच रिपोर्ट: ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम की पिच पिछले पांच दशकों से तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही है। इस पिच में उछाल ज्यादा होने के कारण यह तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद है। इसके साथ ही इस पिच पर बल्लेबाजों को भी मदद मिलती है। पर्थ की इस पिच पर तेज गेंदबाज हमेशा अपना जलवा दिखाते रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी इस हरी पिच से तेज गेंदबाज को फायदा होगा. पर्थ स्टेडियम स्कोर रिकॉर्ड्स: • कुल मैच: 2 • गेंदबाजी पहले जीती: 1 • पहली इनिंग का औसत स्कोर: ...

Live Cricket Scorecard

1 10.1: नजीबुल्लाह ज़ादरान को चरिथ असलंका, सिंगल!!! इसी के साथ एक बड़ी जीत यहाँ पर अफगानिस्तान ने हासिल कर ली!!! श्रीलंकाई टीम को नबी की सेना ने 8 विकटों से शिकस्त दे दिया!! गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद टर्न हुई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने आसानी से एक रन ले लिया| इसी बीच जीत का जश्न भी अफगानिस्तान की टीम ने मनाया| 0 9.2: हजरतुल्लाह जजई को महीश थीक्षाना, आउट!!! रन आउट!! काफी निराशाजनक रन आउट कहा जाएगा इसे!!! दूसरा झटका यहाँ पर अफगानिस्तान को लगता हुआ!! इब्राहिम जादरान 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से सामने की ओर शॉट लगाया| गेंदबाज़ ने अपनी ओर आता हुआ बॉल को देखा तो बाँए ओर डाईव लगाकर उसे फील्ड करना चाहा| बॉल हाथ को लगकर सीधा स्टंप्स पर जा लगी| इसी बीच बल्लेबाज़ क्रीज़ के बाहर ही रह गए| रन आउट की हुई अपील, अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि जब गेंद स्टंप्स पर जा लगी थी तो बल्लेबाज़ क्रीज़ के बाहर खड़े थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 103/2 अफगानिस्तान, जीत से बस 3 रन दूर| 0 19.4: चामिका करुणारत्ने को फ़ज़ल हक़, आउट!! प्ले डाउन!! 31 रनों की करुणारत्ने की बहूमूल्य पारी का हुआ अंत| फ़ज़ल के हाथ लगी तीसरी सफलता| महज़ 105 रनों पर सिमट गई पूरी श्रीलंकाई टीम यानी अब अफगानिस्तान के सामने 106 रनों का लक्ष्य रखा गया है| एक अच्छा फाईट बैक इस आखिरी विकेट के लिए श्रीलंका की तरफ से देखने को मिला| फुल आउट साइड ऑफ़ डाली गई गेंद पर कवर्स की तरफ शॉट खेलने गए बल्लेबाज़| बल्ले का अंदरूनी किनारा लगकर ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई बॉल और इस तरह...

Afghanistan Announces 17

Asia Cup 2022: अफगानिस्तान ने अपनी 17 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, मोहम्मद नबी होंगे कप्तान, देखें पूरी लिस्ट Afghanistan Squad For Asia Cup: अफगानिस्तान ने यूएई में होने वाले एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. मोहम्मद नमी इस टीम के कप्तान होंगे, जबकि नजीबुल्लाह जदरान टीम के उप-कप्तान होंगे. Mohammad Nabi: एशिया कप 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. एशिया कप का पहला मैच 27 अगस्त को खेला जाएगा, वहीं फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा. जबकि भारत और पाकिस्तान की टीम 28 अगस्त को आमने-सामने होगी. इस बीच एशिया कप के लिए अफगानिस्तान ने अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. एशिया कप 2022 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इससे पहले साल 2018 में जब आखिरी बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. एशिया कप के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान वहीं, इस बीच अफगानिस्तान ने यूएई में होने वाले एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. मोहम्मद नमी इस टीम के कप्तान होंगे, जबकि नजीबुल्लाह जदरान टीम के उप-कप्तान होंगे. गौरतलब है कि इसकी शुरुआत यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग के बीच क्वालीफाइंग दौर के मैचों से होगी. इस दौर की विनिंग टीम श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मेन राउंड में खेलेगी. एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम- मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़दरान (उप-कप्तान), अफसर ज़ज़ई (विकेटकीपर), अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, फरीद अहमद मलिक, फ़ज़ल हक फ़ारूक़ी, हशमतुल्ला शाहिदी, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह ज़दरान, नवीन हक, नूर अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान और समीउल्लाह शिनवारी इसके अलावा निजात मसूद, क़ैस अहमद ...

बांग्लादेश vs अफ़ग़ानिस्तान Live Cricket Commentary ball by ball Score Update

6 18.3: नजीबुल्लाह ज़ादरान को मोसद्दक होसैन, छक्का!!! नजीबुल्लाह ज़ादरान का ये छठा छक्का था जिसने अफगानिस्तान की टीम को जीत के पार पहुँचाया!! अफगानिस्तान ने सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है!!! नबी की सेना ने शाकिब की पलटन को 7 विकटों से करारी शिकस्त दी!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर पूरे पॉवर के साथ शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए| इसी के साथ अफगानिस्तान टीम ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया| कमाल का है ये पल इस टीम के लिए| 6 17.6: नजीबुल्लाह ज़ादरान को मोहम्मद सैफुद्दीन, एक और छक्का!!! मजा आ गया| एक और बड़ा शॉट!! वाह भाई वाह नजीबुल्लाह ज़ादरान आपने तो पूरे मुकाबले को ही पलटकर कर दिया!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी| अफगानिस्तान को जीत के लिए 12 गेंदों पर 4 रनों की दरकार| 6 17.5: नजीबुल्लाह ज़ादरान को मोहम्मद सैफुद्दीन, छक्का!!! ये मैच पूरी तरह से अब अफगानिस्तान ने अपने हाथों में कर लिया है!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया| बल्ले से लगने के बाद गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए| अफगानिस्तान को जीत के लिए 13 गेंदों पर 10 रनों की दरकार| 4 17.3: नजीबुल्लाह ज़ादरान को मोहम्मद सैफुद्दीन, चौका!!! नजीबुल्लाह ज़ादरान ने भी लगाई इसी ओवर में बाउंड्री!! प्रेशर पूरी तरह से गेंदबाज़ के ऊपर दिखता हुआ!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधा सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| अफगानिस्तान को जीत के लिए 15 गेंदों पर 17 रनों की ...

Ibrahim Zadran Profile

बल्लेबाजी के आंकड़े M I N/O R BF Avg S/R HS 200s 100s 50s 4x 6s Test 4 8 0 356 769 44.50 46.29 87 0 0 3 41 4 ODI 10 10 1 585 670 65.00 87.31 162 0 3 2 58 9 T20I 22 22 4 500 483 27.77 103.52 64 0 0 2 40 11 FC 14 23 3 800 1246 40.00 64.20 105 0 2 4 86 21 ListA 28 27 5 964 1254 43.81 76.87 127 0 3 3 88 22 T20 37 32 7 937 710 37.48 131.97 96 0 0 7 76 39

Afghanistan Asia Cup 2022 Schedule, Squad, Team List, Matches, Jersey, Qualifiers and Know more details

Afghanistan Asia Cup 2022 Schedule, Squad, Team List, Matches, Jersey, Qualifiers and Know more details | Afghanistan: जानिए अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन, स्क्वॉड, शेड्यूल, ताकत और कमजोरी | Hindi News, Zee Salaam Cricket Afghanistan: जानिए अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन, स्क्वॉड, शेड्यूल, ताकत और कमजोरी Afghanistan Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का पहला ही मैच अफगानिस्तान का है. अफगानिस्तान का मुकाबाला 27 अगस्त को श्रीलंका से खेला जाएगा. ऐसे में हम आपको अफगानिस्तानी टीम के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं. इस मौके पर हम आपको श्रीलंका की टीम, संभावित प्लेइंग इलेवन, खिलाड़ियों के नाम के साथ साथ टीम की कमजोरी और ताकत के बारे में बताने जा रहे हैं. Afghanistan Squad Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के लिए घोषित अफगानिस्तान टीम मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जानत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जदरान, नूर अहमद, नजीबुल्लाह जदरान, नूर अहमद रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी. यह भी देखिए: Afghanistan Predicted Playing 11 Asia Cup: एशिया कप के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान नजीबुल्लाह ज़दरान, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, उस्मान गनी, रहमानुल्ला गुरबाज़, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद, करीम जानत. Afghanistan Match & Schedule Asia Cup: एशिया कप में अफगानिस्तान के मैच और शेड्यूल 1. अफगानिस्तान Vs श्रीलंका- 27 अगस्त 2. बांग्लादेश Vs अफगानिस्तान- 30 अगस्त इन दो मैचों के बाद सुपर फॉर के मैच होंगे. जिनका अभी फैसला होना बाकी है. य...

Sri Lanka vs Afghanistan Live 1st T20 Match Live Cricket Score Asia Cup 2022 Dubai

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 2022 एशिया कप के पहले मैच में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया. श्रीलंका की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 105 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 11वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद ओपनर हजरतुल्लाह जज़ई और रहमनुल्लाह गुरबाज ने भी कमाल कर दिया. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 6.1 ओवर में 83 रनों की साझेदारी की. रहमनुल्लाह गुरबाज ने सिर्फ 18 गेंदों में 40 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले. वहीं हजरतुल्लाह जज़ई 28 गेंदों में 37 रनों पर नाबाद लौटे. उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया. इसके अलावा इब्राहिम जादरान ने 13 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाए.