ईपीएफओ मिस कॉल नंबर

  1. मिस कॉल करके Bank Balance कैसे चेक करें? All Bank Miss Call Number
  2. Know your pf balance through miss call, website and mobile app, check here www.epfindia.com
  3. किसी भी बैंक का बैलेंस कैसें Check करें? (Missed Call Number of All Banks)
  4. सिर्फ 1 मिस कॉल दीजिए, EPFO बताएगा आपके PF खाते में कितना है पैसा
  5. केनरा बैंक का बैलेंस चेक करे
  6. पीएफ का मिस कॉल नंबर कौन सा है? – ElegantAnswer.com
  7. PF Balance: पीएफ बैलेंस चेक करना है बहुत आसान, मिस्ड कॉल से भी मिल सकती है जानकारी
  8. PF Balance: पीएफ बैलेंस चेक करना है बहुत आसान, मिस कॉल से भी हो जाएगा काम
  9. मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें?
  10. How To Check PF Balance On Mobile. Checking Provident Fund With Mobile


Download: ईपीएफओ मिस कॉल नंबर
Size: 36.10 MB

मिस कॉल करके Bank Balance कैसे चेक करें? All Bank Miss Call Number

Hello friends, दोस्तों हमें अपने Bank Balance को समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए। क्योंकि आजकल इतना ज्यादा fraud चल रहा है की कब आप इसका शिकार हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता। आपको अपने bank अकाउंट पर नियमित रूप से नजर रखनी चाहिए। और अपना bank balance चेक करते रहना चाहिए। जिससे आपको अपने खाते के बारे में पता चलता रहेगा। दोस्तों हम में से ज्यादातर लोग जो ऑनलाइन बैंकिंग use नहीं करते है। उन्हें अपना बैंक अकाउंट बैलेंस (Bank Balance) चेक करने के लिए एटीएम (ATM) जाना होता है। और साथ ही जो एटीएम use नहीं करते उन्हें bank में जाकर पासबुक एंट्री करवानी होती है। जिसके लिए उन्हें लाइन में लगना होता है। इससे आप का काफी समय एक छोटे से काम के लिए लग जाता है और एटीएम use करने की भी सीमा तय है। और उस सीमा के बाद एटीएम use करते है तो आपको बिभिन्न bank द्वारा अलग अलग शुल्क वसूल किया जाता है। 2.2.1 All Bank USSD Codes – All Indian Bank Miss Call Balance Enquiry Number – • इन सभी समस्याओ से बचने के लिए आपको आज मै सभी Bank Balance के टोल फ्री नंबर के बारे में बताने जा रहा हूं। जिन पर कॉल करके आप अपने अकाउंट का balance पता कर सकते है। और इसके लिए आपको कही भी जाना नहीं होगा। और न ही किसी प्रकार का शुल्क देना होगा। • दोस्तों टोल फ्री नंबर पर miss कॉल देकर अपने Bank Balance चेक करने के लिए आपका नंबर पहले से bank में sms बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड होना चाहिए। यदि आपने पहले से रजिस्टर्ड करा रखा है तो अच्छा है। और यदि आपने अपना नंबर अभी तक रजिस्टर्ड नहीं कराया है। तो आपको जरुर करा लेना चाहिए। इससे आपके अकाउंट में किसी भी छोटे बड़े लेनदेन की सूचना आपको sms से मिलती रहेगी। और आप अपने आप से भी जब जाहे तब mis...

Know your pf balance through miss call, website and mobile app, check here www.epfindia.com

1 / 3 नौकरी करते समय नियमानुसार, हर कर्मचारी और कंपनी को पीएफ की राशि ईपीएफओ के पास जमा करानी होती है। हर महीने सैलरी से कटने वाली रकम ज्यादातर कर्मचारी रिटायर होने के बाद लेते हैं। नौकरी करते समय या उसके बाद अपने पीएफ की राशि जानना बहुत आसान है। बस ऑनलाइन या एक मिस कॉल से पीएफ राशि का पता लगाया जा सकता है। ऐसे चेक करें ईपीएफ बैलेंस और पासबुक ऑनलाइन 1- ईपीएफओ ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ईपीएफ बैलेंस चेक करने की सुविधा दी है। ई पासबुक का लिंक आपको वेबसाइट के ऊपरी दाएं हिस्से में मिल जाएगा। 2- इसके बाद व्यक्ति को यूएएन नंबर और उसका पासवर्ड डालना होगा। 3- वेबसाइट पर यूएएन नंबर और पासवर्ड डालने के बाद आपको व्यू पासबुक बटन पर क्लिक करना होगा और वहां आपको बैलेंस पता चल जाएगा। इसके अलावा पीएफ बैलेंस का पता ईपीएफओ की ऐप से भी लगा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले मेंबर पर क्लिक करें और उसके बाद यूएएन नंबर और पासवर्ड डालें। अगली स्लाइड में पढ़ें: कैसे एक मिस कॉल से लगाएं पीएफ के पैसे का पता 2 / 3 जिसे अपना पीएफ बैलेंस के बारे में जानना है तो वह एक मिस कॉल कर के भी पता कर सकता है। ईपीएफओ ने एक बयान में बताया है कि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस कॉल करनी होगी। इसके बाद मैसेज के जरिए पता चल जाएगा कि आपके अकाउंट में कितना पीएफ का बैलेंस है। अगली स्लाइड में जानें कितनी कटती है पीएफ के लिए राशि

किसी भी बैंक का बैलेंस कैसें Check करें? (Missed Call Number of All Banks)

Check Bank Balance: किसी भी बैंक का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें? Missed Call Number of All Banks अकाउंट बैलेंस चेक करने का नंबर: यदि आप यह लेख पढ़ रहे हैं तो आपका भी किसी ना किसी बैंक में अकाउंट (खाता) जरूर होगा और आप उसका बैलेंस चेक करना चाह रहे होंगे। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको जनधन योजना (PMJDY) के तहत खुले खातों एवं सामान्य खातों का बैलेंस कैसे चेक करें इसके बारे में बताने जा रहे हैं। यदि आप बैंक नहीं जाना चाहते या फिर आपका दूर का खाता है, तो आप घर बैठे ही सिर्फ एक नंबर पर मिस कॉल करके अपने बैंक बैलेंस को आसानी से चेक कर सकते हैं। बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने का नंबर सभी बैंकों का अकाउंट बैलेंस चेक करने का नंबर आपको यहां मिल जाएगा, जिसके जरिए आप एसबीआई (SBI), एचडीएफसी (HDFC), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) एवं भारत के कई अन्य बैंकों में जमा पैसा और अपनी बकाया राशि चेक कर सकेंगे। पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट बैलेंस आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से बस एक मिस कॉल देकर चेक कर सकते हैं यह मिस कॉल नंबर इसके अलावा मैसेज के जरिए पीएनबी (PNB) का बैलेंस जानने के लिए टाइप करें ‘ BAL (space) 16 अंको का अकाउंट नंबर‘ और इसे 5607040 पर भेज दें। यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर नहीं है, तो इसके लिए आपको नजदीकी Branch (शाखा) पर जाकर अपना नंबर रजिस्टर करवाना होगा। यह भी पढ़े: एचडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका इलाहाबाद बैंक में भी भारत में कई ग्राहकों ने अपने खाते खुलवाए हुए हैं ऐसे में इलाहाबाद बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको साथ ही यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो इसके लिए आपको एक एसएमएस भेजना होगा जिसमें आपको टाइप करना होगा REG ACCOU...

सिर्फ 1 मिस कॉल दीजिए, EPFO बताएगा आपके PF खाते में कितना है पैसा

नौकरी करते समय नियमानुसार, हर कर्मचारी और कंपनी को पीएफ की राशि ईपीएफओ के पास जमा करानी होती है. हर महीने सैलरी से कटने वाली रकम ज्यादातर कर्मचारी रिटायर होने के बाद लेते हैं. लेकिन, नौकरी बदलते वक्त या पीएफ का पैसा ट्रांसफर कराते वक्त लोगों को नहीं पता होता कि उनके खाते में पैसा कितना है. नौकरी करते समय या उसके बाद अपने पीएफ की राशि जानना बहुत आसान है. इसके कई तरीके हैं. इनमें एक तरीका है मिस कॉल. इसके लिए ईपीएफओ ने नंबर जारी किया हुआ है. इसके अलावा ऑनलाइन या एसएमएस से भी पीएफ राशि का पता लगाया जा सकता है. ऐसे चेक करें ईपीएफ बैलेंस और पासबुक ऑनलाइन 1- ईपीएफओ ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ईपीएफ बैलेंस चेक करने की सुविधा दी है. ई पासबुक का लिंक आपको वेबसाइट के ऊपरी दाएं हिस्से में मिल जाएगा. 2- इसके बाद व्यक्ति को यूएएन नंबर और उसका पासवर्ड डालना होगा. 3- वेबसाइट पर यूएएन नंबर और पासवर्ड डालने के बाद आपको व्यू पासबुक बटन पर क्लिक करना होगा और वहां आपको बैलेंस पता चल जाएगा. ऐप से कर सकते हैं बैलेंस चेक इसके अलावा पीएफ बैलेंस का पता ईपीएफओ की ऐप से भी लगा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले मेंबर पर क्लिक करें और उसके बाद यूएएन नंबर और पासवर्ड डालें. मिस कॉल से पता करें पीएफ बैलेंस जिसे अपना पीएफ बैलेंस के बारे में जानना है तो वह एक मिस कॉल कर के भी पता कर सकता है. ईपीएफओ ने बताया है कि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस कॉल करनी होगी. इसके बाद मैसेज के जरिए पता चल जाएगा कि आपके अकाउंट में कितना पीएफ का बैलेंस है. मिस्‍ड कॉल के तुरंत बाद ही एक मैसेज भी आपको मिलता है. यह मैसेज AM-EPFOHO की ओर से आता है. EPFO के द्वारा यह मैसेज भेजा जाता है. इस मैसेज में आपके अकाउंट की सारी जा...

केनरा बैंक का बैलेंस चेक करे

How To Check Canara Bank Balance – अगर दोस्तों आपका भी बैंक अकाउंट केनरा बैंक मे खुला हुआ है। और आप अपने केनरा बैंक के अकाउंट का बैंक बैलेंस ऑनलाइन चेक करना चाहते है, तो इस आज के इस लेख मे हम आपको केनरा बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे, की जानकारी प्रदान करने वाले है। ताकि आप भी अपने मोबाईल फोन के द्वारा केनरा बैंक के अकाउंट का बैलेंस घर बैठे ही चेक कर सके। इसके साथ ही आपको आपको Canara Bank Balance Check Number बताने वाले है। जिनके द्वारा आप अपने केनरा बैंक के अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर के द्वारा एक मिस कॉल देख अपना बैंक बैलेंस देख सकते है। क्या है इस लेख मे :- • • • • • केनरा बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक कैसे करे ? पहले के समय मे लोगों को अपना बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अपनी बैंक ब्रांच मे जाना पड़ता था। लेकिन आज के समय मे बैंक बैलेंस चेक करने के बहुत सारे तरीके है। जिनके द्वारा आप आसानी से किसी भी बैंक का बैलेंस घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते है। आज भी बहुत से लोग अपना बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए ATM मशीन पर या बैंक ब्रांच मे जाकर ही अपना बैंक बैलेंस चेक करते है। लेकिन दोस्तों सभी बैंको के द्वारा अपने ग्राहकों को एक Bank Balance Check करने की सुविधा दी जाती है। ताकि बैंक बैलेंस चेक नंबर के द्वारा अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से मिस कॉल देकर बैंक बैलेंस चेक किया जा सके। Canara Bank Balance Check Miss Call नंबर से कैसे करे ? केनरा बैंक का बैंक बैलेंस मिस कॉल नंबर के द्वारा पता करने के लिए आपके • सबसे पहले आपको अपने केनरा बैंक के अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 0 9015 483 483 टोल फ्री नंबर पर एक कॉल करना है। इस नंबर पर कॉल करने का आपका किसी भी तरह...

पीएफ का मिस कॉल नंबर कौन सा है? – ElegantAnswer.com

पीएफ का मिस कॉल नंबर कौन सा है? इसे सुनेंरोकेंमिस्ड कॉल से पता करें पीएफ अमाउंट अब आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल से PF Account की सारी डिटेल्स जान सकते हैं. इसके लिए EPFO ने ये (011-22901406) नंबर जारी किया है. आप सिर्फ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) से ऊपर दिए नंबर पर मिस्ड कॉल करें. यूएन नंबर कैसे प्राप्त करें? एसएमएस से पता करें सकते हैं यूएएन नंबर How to know UAN Number Through SMS • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर टाइप ​करिए EPFOHO UAN ENG। ( • इसे EPFO की ओर से जारी मोबाइल नंबर 7738299899 पर send कर दीजिए। • आपके पास एक मैसेज आएगा, जिसमें, आपका UAN नंबर, अंतिम अंशदान, कुल PF Balance वगैरह की जानकारी शामिल होगी। पीएफ अकाउंट मर्ज कैसे करें? • ‘ऑनलाइन सेवाएं’ टैब के तहत ‘एक सदस्य – एक ईपीएफ खाता (ट्रांसफर रिक्वेस्ट)’ चुनें. • स्क्रीन पर आपकी व्यक्तिगत जानकारी दिखाई देगी. • पुराने/पिछले खाते को ट्रांसफर करने के लिए, आपको इसे पिछले नियोक्ता या वर्तमान नियोक्ता द्वारा वेरिफाई करवाना होगा. • पिछला पीएफ खाता नंबर या पिछला यूएएन दर्ज करें. • ‘गेट ओटीपी’ पर क्लिक करें. ऑनलाइन पीएफ का फॉर्म कैसे भरा जाता है? EPF अकाउंट से पैसे निकालने की ऑनलाइन प्रक्रिया • स्टेप 1 – अपने UAN और पासवर्ड के साथ UAN मेंबर पोर्टल में लॉग-इन करें • स्टेप 2- टॉप मेन्यू बार से ‘Online Services’ टैब पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेन्यू से ‘Claim (Form-31, 19 & 10C)’ चुनें • स्टेप 3 – आपकी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी। पीएफ कितना जमा हुआ है? इसे सुनेंरोकेंHow to check PF Balance by Miss call 1) मिस्ड-कॉल के जरिए पीएफ बैलेंस पता करने के लिए आपको पीएफ अकाउंट से जो नंबर लिंक है उस रजिस्टर नंबर से 0...

PF Balance: पीएफ बैलेंस चेक करना है बहुत आसान, मिस्ड कॉल से भी मिल सकती है जानकारी

नई दिल्ली. अगर आप भी नौकरीपेशा हैं तो एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन या ईपीएफओ (Employees’ Provident Fund Organisation) में आपका भी अकाउंट होगा, जिसमें आपके वेतन का कुछ हिस्सा जमा होता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए पीएफ (PF) का पैसा उनकी जिंदगी भर की कमाई होती है. ईपीएफओ (EPFO) के सदस्य घर बैठे अपने पीएफ के बैलेंस (PF Bance) की जांच कर सकते हैं. मिस्ड कॉल के जरिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें. इसके बाद ईपीएफओ से एक संदेश मिलेगा, जिसमें आपके पीएफ खाते की डिटेल मिल जाएगी. यह कॉल यूएएन के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजना होगा. ये भी पढ़ें- एसएमएस के जरिए अगर आपका यूएएन ईपीएफओ के पास रजिस्‍टर्ड है तो आपके लेटेस्ट कॉन्ट्रिब्‍यूशन और पीएफ बैलेंस की जानकारी मैसेज से मिल सकती है. इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG लिखकर भेजना होगा. आखरी तीन अक्षर भाषा के लिए हैं. अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो आप EPFOHO UAN HIN लिखकर भेज सकते हैं. यह एसएमएस यूएएन के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजना होगा. ईपीएफओ की वेबसाइट के जरिए – इसके लिए आपको ईपीएफए की वेबसाइट पर जाना होगा. – यहां Employee Centric Services पर क्लिक करें. – अब View Passbook पर क्लिक करें. – पासबुक देखने के लिए UAN से लॉगइन करें. ये भी पढ़ें- उमंग ऐप के जरिए – अपना उमंग ऐप (UMANG) खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें. – अब Employee Centric Services पर क्लिक करें. – यहां व्यू पासबुक ऑप्‍शन पर क्लिक करें. – अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें. – ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा. – ओटीपी डालने के बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. . Tags: , , ,

PF Balance: पीएफ बैलेंस चेक करना है बहुत आसान, मिस कॉल से भी हो जाएगा काम

नई दिल्ली. अगर आप नौकरीपेशा हैं और अपना प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ (PF) बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो यह काम घर बैठे आसानी से कर सकते हैं. आप अपने पीएफ बैलेंस को ईपीएफओ (EPFO) की वेबसाइट या उमंग ऐप (UMANG App) पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा फोन से मिस्ड कॉल या फिर एसएमएस के जरिए भी पीएफ बैलेंस जाना जा सकते हैं. Missed Call के जरिए पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा. इसके बाद ईपीएफओ के मैसेज के जरिए आपको पीएफ की डिटेल मिल जाएगी. ये भी पढ़ें- SMS के जरिए अगर आपका यूएएन ईपीएफओ के पास रजिस्‍टर्ड है तो आपके लेटेस्ट कॉन्ट्रिब्‍यूशन और पीएफ बैलेंस की जानकारी मैसेज से मिल सकती है. इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG लिखकर भेजना होगा. आखरी तीन अक्षर भाषा के लिए हैं. अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो आप EPFOHO UAN HIN लिखकर भेज सकते हैं. ईपीएफओ की वेबसाइट के जरिए – ईपीएफए की वेबसाइट पर जाएं.. – यहां Employee Centric Services पर क्लिक करें. – अब View Passbook पर क्लिक करें. – पासबुक देखने के लिए UAN से लॉगइन करें. ये भी पढ़ें- UMANG ऐप के जरिए – अपना उमंग ऐप (UMANG) ओपन करें और ईपीएफओ पर क्लिक करें. – अब Employee Centric Services पर क्लिक करें. – यहां व्यू पासबुक ऑप्‍शन पर क्लिक करें. – अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें. – ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा. – ओटीपी डालने के बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. . Tags: , , , , • अब 40 साल के लिए मिलेगा होम लोन, मासिक किराये से कम होगी EMI • रजिस्ट्री से नहीं बनते घर-जमीन के मालिक, ये डॉक्यूमेंट दिलाता है मालिकाना हक • इमरजे...

मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें?

दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं Mobile Number Se PF Kaise Check Kare. अगर आपके पीएफ अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक है, तो मोबाइल नंबर की मदद से घर बैठे Missed Call द्वारा, s.m.s. भेज कर पीएफ चेक करने का आसान तरीका हैं| और जरूरत के हिसाब से अपने पीएफ अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं| PF Account Se Mobile Number Register होना बहुत जरूरी है, क्योंकि पीएफ अकाउंट से संबंधित सभी जानकारी मोबाइल पर s.m.s. के रूप में आ जाती है| इसके अलावा जब पीएफ अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक होगा, तभी आप मोबाइल नंबर की मदद से PF Balance Check कर सकते हैं| Mobile Number Se PF Balance Check करने की प्रक्रिया चलिए आगे समझाते हैं| इसे भी पढ़ें Table of Contents • • • • • • • • • • ईपीएफओ क्या होता है?| EPFO Kya Hota Hai. ईपीएफओ की स्थापना 15 नवंबर 1951 में की गई थी, जो एक प्रकार का रिटायरमेंट प्लान होता है‌, और जिस का प्रबंध EPFO द्वारा किया जाता है| ईपीएफओ (EPFO) को अंग्रेजी भाषा में Employees Provident Fund Organigation कहते हैं| जबकि हिन्दी भाषा में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कहा जाता है| कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अंतर्गत हर महीने कंपनी के कर्मचारी की सैलरी का 12% जमा किया जाता है| और इतना ही पैसा कंपनी अथवा संस्था द्वारा भी कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में जमा किया जाता है| मोबाइल नंबर से पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें? (Highlight) आर्टिकल का नाम Mobile Number Se PF Kaise Check Kare. विभाग श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार PF का पूरा नाम Provident Fund EPFO का पूरा नाम Employees Provident Fund Organigation UAN का पूरा नाम Universal Account Number पीएफ बैलेंस चेक मिस्ड कॉल नंबर 01122901406 टोल ...

How To Check PF Balance On Mobile. Checking Provident Fund With Mobile

नई दिल्ली: देश में हर नौकरीपेशा का पीएफ (PF) खाता होता है. यह नियम है. हर कंपनी को ऐसा करना होता है. यह खाता हर कर्मचारी के भविष्य के लिए की गई बचत है. इस पर ब्याज भी बैंकों के बराबर या फिर ज्यादा होता है और यहां से मिलने वाला पैसा करमुक्त होता है. यही कारण की बैंक खाते से कहीं ज्यादा पीएफ (भविष्य निधि provident fund) के खाते के बारे में कर्मचारी को सजग रहना चाहिए और समय-समय पर अपडेट होना चाहिए. अब यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (यूएएन UAN) पोर्टल पर पंजीकृत सदस्य ईपीएफओ (EPFO) में उपलब्ध विवरण की जानकारी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर प्राप्त कर सकते हैं. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूनिफाइड पोर्टल का यूएएन (universal account number) सक्रिय होना आवश्यक है. 011-22901406 पर पंजीकृत मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देने पर दो घंटियां बजने के बाद फोन अपने आप कट जाएगा.सदस्य के लिए यह सेवा मुफ्त उपलब्ध है. इसके अलावा इन सेवाओं का लाभ गैर स्मार्टफोनों से भी उठाया जा सकता है. अगर सदस्य का यूएएन किसी भी एक बैंक खाते, आधार और पैन से जुड़ा हुआ है तो सदस्य को अंतिम योगदान और भविष्य निधि बचत का विवरण मिल सकता है. पढ़ें - भविष्य निधि बचत और अंतिम भुगतान की जानकारी के लिए मिस्ड कॉल और एसएमएस सेवा से जानकारी प्राप्त करने की सुविधा उमंग ऐप पर भी उपलब्ध है. यूएएन सक्रिय सदस्य अपने पंजीकृत मोबाइल नम्बर से 7738299899 पर एसएमएस भेजकर ईपीएफओ के पास उपलब्ध बचत और नवीनतम पीएफ योगदान की जानकारी ले सकते हैं. सदस्य को 'ईपीएफओएचओ यूएएन' लिखकर 7738299899 पर एसएमएस भेजना होगा. यह सुविधा 10 भाषाओं अंग्रेजी, हिन्दी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बांग्ला में उपलब्ध ...