इनोसेंट काइया

  1. IND vs ZIM innocent kaia on indian cricket team says Zimbabwe will win odi series against team india
  2. दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया, संजू सैमसन और शार्दूल रहे जीत के हीरो
  3. दीपक चाहर ने जानबूझकर नहीं किया जिम्बाब्वे के खिलाड़ी को आउट, चौंका देगा Video
  4. Zimbabwes First ODI Win Against Bangladesh Since 2013 Sikandar Raza Create History In ODI
  5. Innocent Kaias Celebration Like KL Rahul Celebration After Scored A Match Winning Century Against Bangladesh Reveal The Reason
  6. india vs zimbabawe 2nd odi live score, ind v zim live update
  7. WATCH VIDEO, AUS vs ZIM: 33
  8. तीसरे वनडे में 13 रन से दी मात, पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी की
  9. IND Vs ZIM 1st ODI India Wins Toss Choose Bowl First Playing Eleven


Download: इनोसेंट काइया
Size: 51.19 MB

IND vs ZIM innocent kaia on indian cricket team says Zimbabwe will win odi series against team india

India Tour of Zimbabwe 2022: भारतीय क्रिकेट टीम में समय जिंबाब्वे दौरे पर है। शुक्रवार को टीम जिंबाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए मुंबई से उड़ान भर चुकी है। इस टीम की कमान चोट से वापसी कर रहे केएल राहुल को सौंपी गई है जबकि उप कप्तान खब्बू बल्लेबाज शिखर धवन को बनाया गया है। 18 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले जिंबाब्वे के खिलाड़ी इनोसेंट काइया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस सीरीज में जिंबाब्वे अच्छा प्रदर्शन करेगी और भारतीय टीम को कड़ी टक्कर मिलती हुई दिखाई देगी। बता दें कि लगभग 6 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम जिंबाब्वे के दौरे पर है। आखिरी बार साल 2016 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम जिंबाब्वे के दौरे पर थी।

दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया, संजू सैमसन और शार्दूल रहे जीत के हीरो

टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 5 विकेट से जीत हासिल की। इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने जिम्बाब्वे को 38.1 ओवर में सिर्फ 161 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था। शार्दूल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे। इसके बाद संजू सैमसन के (43) रन के दम पर भारत को जीत मिली। वहीं, धवन और शुभमन गिल दोनों के बल्ले से 33-33 रन निकले। जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट ल्यूक जॉन्गवे ने लिए। • जिम्बाब्वे ने दीपक हुड्डा को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया। उन्हें सिंकदर रजा ने बोल्ड किया। • ओपनर शुभमन गिल चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। गिल ने 34 गेंदों पर 33 रन बनाए। उनका विकेट ल्यूक जॉन्गवे ने लिया। • ईशान किशन तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने 13 गेंद पर 6 रन बनाए। उनका विकेट भी जॉन्गवे ने लिया। • धवन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 21 गेंद में 33 रन बना दिए थे, लेकिन वो तनाका चिवंगा की शॉट गेंद को समझ नहीं पाए और इनोसेंट काइया को कैच दे बैठे। • सीरीज में पहली बार बल्लेबाजी कर रहे कप्तान केएल राहुल का बल्ला नहीं चला। उन्होंने 5 गेंद का सामना किया और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें विक्टर न्याउची ने LBW आउट किया। ऐसे गिरे जिम्बाब्वे के सभी विकेट • भारत के लिए पहला विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लिया। उन्होंने ताकुडवनाशे काइटानो को 7 रन बनाने के बाद पवेलियन भेजा। संजू सैमसन ने काइटानो का शानदार कैच विकेट के पीछे लपका। • जिम्बाब्वे को दूसरा और तीसरा झटका दीपक चाहर की जगह मैच में खेल रहे शार्दूल ठाकुर ने एक ही ओवर में दिया। उन्होंने पहले 16 रन बनाकर ख...

दीपक चाहर ने जानबूझकर नहीं किया जिम्बाब्वे के खिलाड़ी को आउट, चौंका देगा Video

क्रिकेट मैदान में अक्सर किसी न किसी तरह का ड्रामा होता रहता है. कभी कोई काम करने पर बवाल होता है, तो कई बार वही काम न करने पर जमकर चर्चाएं होने लगती हैं. कुछ ऐसा ही मामला है मैदान पर गेंदबाज द्वारा नॉन स्ट्राइकर को रन आउट करना या नहीं करना. करीब तीन साल पहले आईपीएल में दिग्गज रविचंद्रन अश्विन ने जॉस बटलर को इस तरह से आउट किया था, जिस पर बवाल हो गया था. कई गेंदबाज इससे बचते रहे हैं. भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर भी अब इस मामले को लेकर अपने एक्शन से चर्चा में हैं. भारत-जिम्बाब्वे के बीच हरारे में सोमवार 22 अगस्त को वनडे सीरीज के तीसरे मैच में कुछ ऐसा ही नजारा दिखा, जिसने सबका ध्यान खींच लिया. भारतीय टीम से मिले 290 रनों के लक्ष्य के जवाब में जब जिम्बाब्वे की पारी के दौरान गेंदबाजी कर रहे दीपक चाहर के पास ऐसा ही एक मौका आया और उन्होंने भी अश्विन वाला रास्ता अपनाया, लेकिन जिम्बाब्वे का विकेट नहीं गिरा. शुभमन गिल का पहला ही शतक सचिन तेंदुलकर पर भारी, 24 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त गिल्लियां गिराई, लेकिन नहीं मिला विकेट ये सब हुुआ जिम्बाब्वे की पारी की पहली ही गेंद पर. पहला ओवर लेकर आए चाहर जब पहली ही गेंद डाल रहे थे, उन्होंने अपने रनअप पर ही रुकते हुए नॉन स्ट्राइकर छोर पर स्टंप्स के ऊपर से बेल्स गिरा दी. चाहर ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि जिम्बाब्वे के ब्ललेबाज इनोसेंट काइया उस वक्त क्रीज से काफी आगे थे. हालांकि, इसके बावजूद काइया को आउट नहीं दिया गया. ऐसा इसलिए, क्योंकि चाहर ने सिर्फ बेल्स गिराई, लेकिन अपील नहीं की. उन्होंने काइया को सिर्फ एक चेतावनी देकर छोड़ने का फैसला किया और वापस अपने रन-अप पर लौट गए. इसका वीडियो अब काफी देखा जा रहा है. Deepak Chahar didn’t Appeal on Mankad ? — Kesha...

Zimbabwes First ODI Win Against Bangladesh Since 2013 Sikandar Raza Create History In ODI

रनों का सफल पीछा करते हुए नंबर 5 या उससे निचलेक्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने रचा इतिहास (Highest score at No.5 or lower in a successful ODI chase) जिम्बाब्वे के दिग्गज सिकंदर रजा ने एक नया इतिहास वनडे क्रिकेट में रच दिया है. सिकंदर अब वनडे क्रिकेट में सफलतापूर्वक रन चेस करते हुए नंबर 5 या उससे निचलेक्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) के नाम था. ब्रेसवेल ने आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 127 रन की पारी खेली थी. वनडे में सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए नंबर 5 या उससे कम पर सर्वोच्च स्कोर: 135* - सिकंदर रज़ा बनाम BAN, आज 127* - माइकल ब्रेसवेल बनाम IRE, 2022 124* - इयोन मोर्गनबनाम IRE, 2013 124 - रिचर्डो पॉवेल बनाम IND, 1999 123* - युसूफ पठान बनाम NZ, 2010 Sikandar Raza's match winning hundred against Bangladesh. रजा का धमाका बांग्लादेश के सिकंदर रजा ने अपनी पारी में 109 गेंद का सामना किया. उन्होंने केवल 81 गेंद पर ही शतक जमा दिया था. अपनी पारी में रजा ने 8 चौके और 6 छक्के लगाए. 123.85 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर सिकंदर ने बांग्लादेश के गेंदबाजों का खुब धुनाई की. बता दें कि रजा ने छक्का लगाकर मैच को फिनिश किया. साल 2013 के बाद पहली बार जीता जिम्बाब्वे साल 2013 के बाद पहली बार जिम्बाब्वे की टीम वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करने में सफल रही है. इससे पहले आखिरी बार जिम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश के खिलाफ मई 2013 में जीत हासिल करने में सफल रही थी. यानि इस दौरान 19 वनडे मैच के बाद आखिरकारजिम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश के...

Innocent Kaias Celebration Like KL Rahul Celebration After Scored A Match Winning Century Against Bangladesh Reveal The Reason

जिम्बाब्वे के अनजाने बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोकने पर पकड़ ली अपनी कान, KL की आ गई याद Zimbabwe vs Bangladesh, 1st ODI: बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में जहां सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने नाबाद 135 रन बनाकर जिम्बाब्वे को जीत दिलाई तो वहीं दूसरी ओर साथी क्रिकेटर इनोसेंट काइया (Innocent Kaia) ने भी 110 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई यह भी पढ़ें • कैसे दिखते विराट कोहली जो सच में होते किंग, डॉक्टर से लेकर पायलट तक, AI ने दिखाए 10 निराले अवतार • महाराष्ट्र : क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद नाबालिग की बैट से पीटकर हत्या • माही का जबरा फैन, शादी कार्ड पर अपनी जगह छपवा दी महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर, धड़ल्ले से वायरल रहा वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर लोग काइया के इस कान पकड़ने वाले जश्न को लेकर बात कर रहे हैं. बता दें कि काइया का जश्न बिल्कुल केएल राहुल की ही तरह था. ऐसे में जब उनसे इस सेलिब्रेशन को लेकर मैच के बाद पूछा गया तो जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी ने बताया कि, राहुल उनके फेवरेट खिलाड़ी है और वो इसी तरह से जश्न मनाते हैं. इसलिए मैंने अपने पहले वनडे सेंचुरी का जश्न राहुल के सेलिब्रेशन की तरह मनाया और उन्हें ट्रिब्यूट दिया है. CENTURYA maiden ODI & International for Innocent Kaia off 115 balls I had my doubts about this guy but he's played his boots off *अ

india vs zimbabawe 2nd odi live score, ind v zim live update

IND vs ZIM 2nd ODI: भारत ने दूसरे वनडे मैच में 5 विकेट से जीत हासिल करने के साथ ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रनों का लक्ष्य दिया जिसे भारत ने 5 विकेट खोकर 26वें ओवर में हासिल कर लिया। प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं:- भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (C), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (WK), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): ताकुडवनाशे काइटानो, इनोसेंट काइया, शॉन विलियम्स, वेस्ले मधेवीरे, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकाब्वा (कप्तान और विकेटकीपर), रायन बर्ल, ल्यूक जॉन्गवे, ब्रैड एवंस, विक्टर न्याउची, टनका चिवंगा IND vs ZIM 2nd ODI Live Score India vs Zimbabwe Live Score Today Match Updates Live Cricket Score जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी फिर लड़खड़ा गई है। टीम ने 31 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर शार्दुल ने कप्तान चकाब्वा को दिखाया पवेलियन का रास्ता। अगले ही ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने मधेवीरे को कर दिया आउट। IND vs ZIM 2nd ODI Live Score India vs Zimbabwe Live Score Today Match Updates Live Cricket Score जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): ताकुडवनाशे काइटानो, इनोसेंट काइया, शॉन विलियम्स, वेस्ले मधेवीरे, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकाब्वा (कप्तान और विकेटकीपर), रायन बर्ल, ल्यूक जॉन्गवे, ब्रैड एवंस, विक्टर न्याउची, टनका चिवंगा

WATCH VIDEO, AUS vs ZIM: 33

ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैच की सीरीज के पहले वनडे में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में जहां ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने जिम्बाब्वे की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। वहीं, उसके पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार कैच पकड़ा। 33 साल के स्टीव स्मिथ ने करीब 15 मीटर पीछे की ओर दौड़ते हुए डाइव लगाकर कैच लपका। स्टीव स्मिथ को इस उम्र में इतनी फुर्ती से कैच पकड़ते देखकर साथी खिलाड़ी भी हैरान रह गए। यही नहीं, बाद में स्टीव स्मिथ ने बल्ले से भी जलवा बिखेरा। वह 48 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके लगाए। उनके अलावा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर ने 7 चौके और एक छक्के की मदद से 66 गेंद में 57 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 9 गेंद में नाबाद 32 रन बनाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 47.3 ओवर में 200 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 33.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिम्बाब्वे की पारी के दौरान एडम जम्पा 25वां ओवर लेकर आए। उनकी चौथी गेंद थोड़ी फ्लाइटेड थी। जिम्बाब्वे के टोनी मुनयोंगा (Tony Munyonga) ने उसे बाउंड्री के पार भेजने की कोशिश की, लेकिन गेंद पूरी तरह से बैट पर आई नहीं और स्टीव स्मिथ ने मिड ऑफ से पीछे की ओर दौड़ते हुए शानदार कैच पकड़ा। स्टीव स्मिथ को यह कैच पकड़ने के लिए करीब 15 मीटर पीछे दौड़ लगाने पड़ी। नीचे वीडियो में आप भी स्मिथ को कैच पकड़ते हुए देख सकते हैं। मुनयोंगा जब पवेलियन लौटे तब जिम्बाब्वे के खाते में 104 रन टंगे थे। What a start from Steve Smith! The gun fielder starts off the summer with a stunner in To...

तीसरे वनडे में 13 रन से दी मात, पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी की

जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने 95 गेंद में 115 रन की शानदार पारी खेली। एक समय ऐसा लगा कि वो अपनी टीम को जीत दिला देंगे, लेकिन शार्दूल ठाकुर की गेंद पर शुभमन गिल ने शानदार कैच पकड़ा और उनकी पारी खत्म कर दी। आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। दीपक चाहर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव के खाते में 2-2 विकेट आए। टीम इंडिया के लिए मैच में सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल के बल्ले से निकले। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा। पंजाब के इस बल्लेबाज ने 97 गेंद में 130 रन बनाए। वहीं, ईशान किशन ने भी अपने वनडे करियर की दूसरी फिफ्टी लगाई। ब्रैड एवंस ने शानदार गेंदबाजी की और जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड बराबर सीरीज में 3-0 की जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक 62 मैच खेले हैं और उन्हें 54 मुकाबलों में जीत मिली है। इस जीत के साथ भारत ने भी जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में 54 जीत हासिल कर ली है। • दीपक चाहर ने जिम्बाब्वे को पहला झटका दिया। उन्होंने इनोसेंट काइया को 6 रन बनाने के बाद LBW आउट कर दिया। • अक्षर पटेल ने मैच का बड़ा विकेट अपने नाम किया। उन्होंने जिम्बाब्वे के अनुभवी बल्लेबाज शॉन विलियम्स को 45 रन पर LBW आउट किया। • आवेश खान ने जिम्बाब्वे को तीसरा झटका दिया। टोनी मुनयोंगा अच्छे से सेट होकर खेलकर रहे थे। वो आवेश की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने गए और यहीं उनसे गलती हुई और वो केएल राहुल को कैच दे बैठे। • जिम्बाब्वे के कप्तान चकाब्वा का विकेट अक्षर पटेल ने लिया। उन्होंने 27 गेंद का सामना किया और 16 रन बनाए। • कुलदीप यादव ने काइटानो को स्टंप आउट क...

IND Vs ZIM 1st ODI India Wins Toss Choose Bowl First Playing Eleven

IND vs ZIM Live:जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. केएल राहुल का कहना है कि इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना बेहतर नजर आ रहा है. कोशिश होगी कि पहले घंटे का अच्छा इस्तेमाल किया जा सके. केएल राहुल ने कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट अच्छा नजर आ रहा है. पिच पर थोड़ी नमी है. पहले गेंदबाजी करने और शुरुआती एक घंटे का इस्तेमाल करने का अच्छा मौका मिला है. उम्मीद है हम बेहतर करेंगे.' जिम्बाब्वे के कप्तान रेगिस चकबावा ने कहा, 'हम भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही चुनते. हालांकि यह विकेट अच्छा दिख रहा है और पूरे दिन ऐसा ही रह सकता है' ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में लंबे समय बाद दीपक चाहर की एंट्री हुई है. उनके साथ-साथ मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाजी आक्रमण को संभालेंगे. कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल किया गया है. टीम इंडिया: शिखर धवन, शुभमन गिल, इशान किशन, केएल राहुल, संजू सैमसन, दीपक हुडा, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा. जिम्बाब्वे: ताडीवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काइया, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, वेस्ली माधीवरी, रेगिस चकाबावा, रियान बर्ल, लुक जोंग्वी, ब्रैड इवांस, विक्टर नियोची, रिचर्ड एनगारावा. ऐसी है हरारे की पिच हरारे स्पोर्ट्स क्लब की विकेट बल्लेबाजों की मददगार साबित हो सकती है. हाल ही में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में यहां बल्लेबाज हावी रहे थे. हालांकि तेज गेंदबाजों को भी सुबह-सुबह अच्छी मदद मिलने का अनुमान है. हरारे में मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा. तापमान 27 डिग्री के आसपास बना रहेगा. यह भी पढ...