Ips का फुल फॉर्म

  1. IPS Ka Full Form in Hindi
  2. IPS Full Form : आईपीएस 👮‍♀️ का फुल फॉर्म, क्या होता है, कैसे बनें, सैलरी जानें?
  3. IPS kaise Bane
  4. आईपीएस (IPS) अधिकारी
  5. Full Form : जानें Ssc, Ifs, Ias, Ips, Psc, Upsc के फुल फॉर्म क्या है और इनमें अंतर क्या है
  6. IPS full form in Hindi — IPS का फुल फॉर्म क्या है?


Download: Ips का फुल फॉर्म
Size: 50.36 MB

IPS Ka Full Form in Hindi

IP S Ka Full Form In Hindi प्रत्येक व्यक्ति सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहता है, क्योंकि सरकारी नौकरी में कई लाभ है, इसमें जॉब सिक्योरिटी, सैलरी, पावर, पेंशन, महंगाई भत्ते, इत्यादि प्रदान किये जाते है | इन लाभों के अतिरिक्त केंद्र सरकार और राज्य के द्वारा अपने कर्मचारियों को कई प्रकार के अन्य लाभ प्रदान किये जाते है. यदि आप पुलिस विभाग में नौकरी करने के इच्छुक है, तो आपको आईपीएस (IPS) के पद के विषय में जानकारी होनी आवश्यक है, इस पेज पर IPS Ka Full Form in Hindi , आईपीएस (IPS) का क्या मतलब होता है, के विषय में जानकारी दी जा रही है. IPS Full Form आईपीएस (IPS) का फुल फॉर्म “Indian Police Service” है, हिंदी में इसे “भारतीय आईपीएसक्या है (What is IPS)? आईपीएस भारत सरकार की एक प्रसिद्ध नागरिक सेवा है | इसे भारतीय अखिल सेवा के नाम से सम्बोधित किया जाता है | इसकी स्थापना वर्ष 1948 में की गयी थी | गृह मंत्रालय के द्वारा इसके कैडर की कंट्रोलिंग की जाती है | इसके लिए दिशा निर्देश गृहमंत्रालय के कार्यालय के द्वारा प्रदान किये जाते है | भारत सरकार की तीन अखिल भारतीय सेवाएं है, इन तीनों में यह बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखती है | नियुक्ति (Appointment) आईपीएस पद के लिए संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाता है | संघ लोक सेवा आयोग IPS, IRS, शैक्षिक योग्‍यता (Eligibility) जो अभ्यर्थी आईपीएस बनना चाहते है, उन्हें किसी भी संकाय में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए | यदि आप स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्र है तब भी आप इसके लिए आवेदन कर सकते है | आयु सीमा (Age Limit) आवेदन के समय अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए | यदि अभ्यर्थी आरक्षित वर्ग से सम्बंधित है, तो उसे भारत ...

IPS Full Form : आईपीएस 👮‍♀️ का फुल फॉर्म, क्या होता है, कैसे बनें, सैलरी जानें?

यदि नहीं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको आईपीएस से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें जैसे IPS Full Form in Hindi, आईपीएस बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? आईपीएस की क्या उत्तरदायित्व होते हैं और एक आईपीएस अधिकारी को कितनी सैलरी मिलती है? इत्यादि का संपूर्ण विवरण प्रदान करेंगे। अतः आप सभी से आग्रह है कि IPS Ka Full Form व अन्य सभी जानकारी के लिए इस पेज को अंत तक विजिट करें तथा ऐसी अन्य ज्ञानवर्धक लेखों के लिए IPS Full Form in Hindi Contents • • • • • • • IPS Full Form in Hindi का संक्षिप्त विवरण • पद का नाम हिंदी में – भारतीय प्रशासनिक सेवा • पद का नाम अंग्रेज़ी में – Indian Police Services • संक्षिप्त नाम – आईपीएस • लेख का नाम – IPS Full Form : आईपीएस 👮‍♀️ का फुल फॉर्म, क्या होता है, कैसे बनें, सैलरी जानें? • परीक्षा कराने वाला आयोग – संघ लोक सेवा आयोग • योग्यता – स्नातक • वेतन – एंट्री लेवल वेतन ₹56000 • मुख्य कार्य – जिले में कानून और व्यवस्था बनाये रखना IPS क्या होता है? यह प्रमुख भारतीय सेवाओं के तीन अंगों IPS Full form | 👮 IPS Officer बनने हेतु पात्रता, सैलरी और कार्य से जुडी पूरी जानकरी एक आईपीएस ऑफिसर को अपने क्षेत्र में कानून और व्यवस्था का ध्यान रखते हुए नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का मुख्य उत्तरदायित्व होता है। इसके अतिरिक्त यह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी पुलिस बलों, सीएपीएफ बलों जैसे बीएसएफ, एसएसबी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और आइटीबीपी तथा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड को भी एक बेहतर कमान और नेतृत्व प्रदान करता हैं। ताकि यह लोग सक्रियता के साथ देश-प्रदेश के नागरिकों की सेवा कर सके। आईपीएस अधिकारी बनने के लिए आपको IPS Full Form –...

IPS kaise Bane

आईपीएस कैसे बने, IPS Kaise Bane, IPS full Form in hindi, आईपीएस कैसे बनते हैं, आईपीएस की सैलरी, आईपीएस का फुल फॉर्म, IPS Officer kaise Bane, आईपीएस का पूरा नाम क्या है, IPS Ka Full Form In Hindi नमस्कार दोस्तो हमारे इस ब्लॉग में आपका एक दफा फिर से स्वागत है, आज हम आपके लिए एक ओर नई ब्लॉग पोस्ट लेकर आये है, जिसमे हम बात करने वाले है, की आईपीएस कैसे बने ? (IPS Kaise Bane in hindi) के बारे में, • आईपीएस अधिकारी को आईएएस अधिकारी के निर्देश अनुसार कार्य करने पड़ते है। • आईपीएस अधिकारी को पुलिस विभाग से जुड़े हुए सभी कार्य करने पड़ते है। • आईपीएस अधिकारी का प्रमुख कार्य जिले में होने वाले अपराधों को रोकना। • आईपीएस अधिकारी को नसीली दवाइयों की तस्करी रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने पड़ते है। • आईपीएस अधिकारी को समाज मे होने वाले अपराधों को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाना। • ऊपर से आने वाले निर्देशो का पालन करना। • आईपीएस ऑफिसर का प्रमुख कार्य अपने नीचे के पुलिस ऑफिसर को पुलिस प्रशासन से जुड़े हुए कार्य देना। • आईएएस एग्जाम अप्लाई करने के लिए आपको UPSC.Gov.in पर जाना होगा। • जिसके बाद आपको Apply Online पर क्लिक करना होगा। • अब आपको Online Application For Various Examination के विकल्प पर क्लिक करना होगा। • जिसके बाद आपको Civil Service (Preliminary) Examination – 2022 पर क्लिक करना होगा। • जहाँ पर कुछ दिशा-निर्देश लिखे होंगे, जिन्हे पढ़ने के बाद Start IPS Registration With Part -1 पर क्लिक करना होगा। • जिसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आयेगा, उसमे आपको अपनी सारी पर्सनल जानकारी भरनी होगी। • जानकारी सही तरीके से भरने के बाद आपको 100 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा, 100 रुपये देने के बाद आपको ऑनलाइन ...

आईपीएस (IPS) अधिकारी

IPS (Indian Police Service) यानि भारतीय पुलिस सेवा की पोस्ट भारतीय पुलिस में एक उच्च पद होता है। आईपीएस बनने के लिए आपको UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा आयोजित सिविल सर्विस एग्जाम देना होता है, जिसके लिए आपको दिन-रात कड़ी मेहनत करनी होती है। अगर आपका भी सपना IPS बनने का है, तो उसके लिए आपको IPS Kaise Bane से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे- IPS Kya Hai भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service) यानि IPS भारत सरकार की तीन अखिल भारतीय सेवाओं IRAS (इंडियन रेलवे अकाउंट सर्विस), IAS (इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस), IFS (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस) में से एक है। IPS का गठन वर्ष 1948 में हुआ था। IPS के लिए कैडर कंट्रोलिंग अथॉरिटी गृह मंत्रालय के पास होती है। एक आईपीएस ऑफिसर को केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों द्वारा नियोजित किया जा सकता है। IPS Full Form in Hindi IPS का फुल फॉर्म “Indian Police Service” होता है जिसे हिंदी में “भारतीय पुलिस सेवा” के नाम से जाना जाता है। IPS Full Form In Marathi “भारतीय पोलीस सेवा” होता है। IPS Ke Liye Qualification आईपीएस परीक्षा में भाग लेने के उम्मीदवार को मांगी गयी सभी अनिवार्य योग्यताओं को पूरा करना होगा जैसे- IPS बनने के लिए योग्यता, आयुसीमा, राष्ट्रीयता, फिजिकल मापदंड आदि, जो कि आपको निचे बताये गए है। एजुकेशन क्वालिफिकेशन सिविल सर्विस एग्जाम की आईपीएस परीक्षा में आवेदन करने के लिए आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) होना चाहिए। पर जो स्टूडेंट्स अंतिम वर्ष के रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे है वे भी इस परीक्षा में आवेदन करने के पात्र है। राष्ट्रीयता आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। IPS के लिए आयु आई...

Full Form : जानें Ssc, Ifs, Ias, Ips, Psc, Upsc के फुल फॉर्म क्या है और इनमें अंतर क्या है

भारत में करोड़ों युवा सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते हैं, इस वजह से छात्रों के बीच नौकरी करने के विकल्प में सबसे पहले सरकारी नौकरी को ही रखा जाता है। हमारे देश में सरकारी नौकरी चाहे केंद्रीय स्तर की हो या राज्य स्तर की इनका आयोजन कुछ प्रतिष्ठित संस्थान करवाते हैं। जैसे कि SSC, IFS, IAS, IPS, PSC, UPSC इन परीक्षाओं में हर साल करोड़ों अभ्यार्थी शामिल होते हैं लेकिन सफलता केवल कुछ भी छात्र को मिल पाती है क्योंकि कंपटीशन लेवल ही इतना टफ रहता है। आज के इस लेख में हम आपको देश में सरकारी परीक्षाओं का आयोजन कराने वाली कुछ संस्था एंव कुछ सरकारी नौकरी जो बहुत ही ज्यादा छात्रों के बीच लोकप्रिय है उनके बारे में बताएंगे साथ ही इनके बीच अंतर क्या है यह भी समझाने की कोशिश करेंगे। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं FREE GK EBook- Download Now. April Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW एसएससी (SSC) क्या है? एसएससी की फुल फॉर्म कर्मचारी चयन आयोग है यह एक केंद्रीय संस्था है जो सेंट्रल गवर्नमेंट के विभिन्न मंत्रालयों और भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन हर साल करवाती है। इसका गठन 4 नवंबर 1975 में किया गया था। कर्मचारी चयन आयोग 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन लेवल के छात्रों के लिए अलग-अलग भर्तियां निकालता है। अब चलिए जानते हैं एसएससी द्वारा आयोजित करवाए जाने वाले कुछ मुख्य परीक्षा- • • • • आईएफएस (IFS)का फुल फॉर्म क्या है? आईएफएस की फुल फॉर्म है इंडियन फॉरेन सर्विस, इसके लिए यूपीएससी प्रत्येक वर्ष परीक्षा का आयोजन करता है। आईएफएस पद पर नियुक्त होने के बाद छ...

IPS full form in Hindi — IPS का फुल फॉर्म क्या है?

IPS का full form Indian Police Service है। हिंदी में IPS का फुल फॉर्म भारतीय पुलिस सेवा होता है। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) भारत सरकार की तीन अखिल भारतीय सेवाओं में से एक है, जिसे बस पुलिस सेवा के रूप में जाना जाता है। भारतीय पुलिस सेवा की स्थापना 1948 में हुई थी। ऐसे कई नामी आईपीएस अधिकारी हुए हैं, जिन्होंने देश को अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जैसे भारत की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी, यू सगायम, शिवदीप लांडे और कई। IPS का नियंत्रण प्राधिकरण गृह मंत्रालय करता है। IPS अधिकारियों की भर्ती IPS अधिकारी बनने के लिए योग्यता IPS या उम्र भारतीय पुलिस सेवाओं की परीक्षा के लिए नेपाल और भूटान के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। कोई भी ग्रेजुएट उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है। IPS परीक्षा के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष है। लेकिन SC / ST उम्मीदवारों के लिए इस परीक्षा में 35 वर्ष की आयु तक उपस्थित हो सकते है। शिक्षा इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए। शारीरिक क्षमता • ऊंचाई: पुरुष उम्मीदवारों के लिए 165 सेंटीमीटर की न्यूनतम ऊंचाई आवश्यक है, जबकि • छाती: सभी श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए, उनके पास 84 सेंटीमीटर की छाती और महिला उम्मीदवारों के पास 79 सेंटीमीटर की छाती होनी चाहिए। • नेत्र दृष्टि:आंखों की रोशनी 6/6 और 6/9 के बीच होनी चाहिए और कमजोर नजर वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम 6/12 और 6/9 होना चाहिए। कोई अंतर्निहित रतौंधी नहीं और दृष्टि त्रिविम होनी चाहिए। • रक्तचाप – Blood Pressure (High): Age 23 – 123; age 24 – 124; age 25 – 122; age 28 – 124; age 30 – 125; age 32 – 126; age 34 – 127 • ...