इरफान खान एक्टर

  1. Raat Akeli Hai Film Cast By Nawazuddin Was First Offered To Irrfan Khan Reveal By Actor Wife Sutapa Sikdar
  2. after death of actor irrfan khan his 16 years old film releasing on YouTube
  3. Aamir Khan Reaction On Irrfan Khan Dies At Age 53 Says How Tragic Tweet Viral
  4. टीकू वेड्स शेरू: कंगना रनौत की फिल्म के लिए इरफान खान थे पहली पसंद, इसलिए नहीं बनी बात
  5. Irrfan Khan Film The Song Of Scorpions Trailer Released
  6. Irrfan Khan Dies At 53 Due To Bad Health
  7. Irrfan Khan: Wife Sutapa will write a book on the life of actor Irrfan, will show a fun


Download: इरफान खान एक्टर
Size: 80.6 MB

Raat Akeli Hai Film Cast By Nawazuddin Was First Offered To Irrfan Khan Reveal By Actor Wife Sutapa Sikdar

नवाजुद्दीन से पहले Irrfan Khan को ऑफर हुई थी 'रात अकेली है', हिंदी मीडियम एक्टर की पत्नी सुतापा सिकदर बोलीं- उन्हें स्क्रिप्ट बोरिंग लगी थी Irrfan Khan: इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने दिवंगत एक्टर के 'रात अकेली है' फिल्म न करने को लेकर बड़ी बात कही है, जिसे 2020 में नवाजुद्दीन के ऊपर फिल्माया गया था. Irrfan Khan: इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने एक राज से पर्दा उठाया है. सुतापा सिकदर ने बताया कि 'रात अकेली है' फिल्म के लिए पहले ऑफर इरफान खान के पास आया था, जिसे इरफान ने ठुकरा दिया था. सुतापा ने फिल्म को ठुकराने की वजह बताई कि इरफान को फिल्म की स्क्रिप्ट बोरिंग लगी थी, जिसके चलते उन्होंने फिल्म को साइन करने से इंकार कर दिया. दरअसल, बुक Irrfan Khan: A Life in Movies के लॉन्च (10 जून) के दौरान दिवंगत एक्टर की पत्नी सुतापा सिकदर मौजूद रहीं. इसी किताब की लॉन्चिंग के दौरान जब सुतापा स्टेज पर आईं, तब उन्होंने बताया कि इरफान किस तरह से स्क्रिप्ट पढ़कर अपनी फिल्मों का चुनाव करते थे. सुतापा सिकदर ने बताया, "इरफान एंटरटेनिंग स्क्रिप्ट चाहते थे न कि उपदेश देने वाली. यह बात उनके लिए बहुत मायने रखती थी." सुतापा ने इरफान को लेकर आगे बताया कि एक समय था जब मैं भी उनकी स्क्रिप्ट पढ़ती थी और कहती थी कि यह बोरिंग है और कभी ऐसा भी होता था कि वो भी कह देते थे कि यह स्क्रिप्ट बहुत बेकार है. 'रात अकेली है' फिल्म पर सुतापा का खुलासा 'रात अकेली है' फिल्म को लेकर सुतापा ने खुलासा किया है कि इरफान को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई. सुतापा ने बताया, "मुझे याद है कि इस फिल्म को लेकर मेरी उनसे एक बार बात हुई थी. उन्होंने इसे बुरा नहीं कहा था, लेकिन उन्होंने कहा था कि इसमें नया क्या है? मुझे यह फि...

after death of actor irrfan khan his 16 years old film releasing on YouTube

इरफान खान (Irrfan Khan Death Date) की यह फिल्म साल 2005 में आई थी जिसे अब YouTube पर रिलीज किया गया है. फिल्म बांद्रा फिल्म फेस्टिवल के यूट्यूब पेज पर देखी जा सकती है. 'दुबई रिटर्न' में इरफान खान ने एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी. बता दें कि साल 2005 में न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था और इसे इसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में भी शामिल किया गया था. ये भी पढ़ें- फिल्म का निर्देशन आदित्य भट्टाचार्य ने किया है. फिल्म में इरफान के अलावा विजय मौर्य, रजाक खान और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिका में हैं. इस बात की जानकारी एक्टर के बड़े बेटे बाबिल खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी. इसके साथ ही फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया और लिखा कि 8 जुलाई को फिल्म रिलीज हो रही है. पोस्टर में इरफान खान ने सर पर टोपी पहन रखा है. कथित तौर पर तकनीकी और कानूनी मुद्दों के कारण भारत में इस फिल्म को रिलीज करने से मना कर दिया था.

Aamir Khan Reaction On Irrfan Khan Dies At Age 53 Says How Tragic Tweet Viral

नई दिल्ली: बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और दमदार किरदारों से अलग ही पहचान बनाने वाले एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) का निधन हो गया है. एक्टर के अचानक हुए इस निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है. इरफान खान (Irrfan Khan Died) का निधन केवल 53 वर्ष की आयु में स्वास्थय खराब होने के कारण हुआ है. अब एक्टर के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री से लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने इरफान के निधन पर रिएक्ट किया है, आमिर (Aamir Khan Twitter) ने ट्वीट करते हुए एक्टर के निधन पर गहरा दुख जताया है. बता दें, बीते दिनों इरफान खान की खराब स्वास्थ्य को लेकर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था. Very sad to hear about our dear colleague Irrfan. How tragic and sad. Such a wonderful talent. My heartfelt condolences to his family and friends. Thank you Irrfan for all the joy you have brought to our lives through your work. You will be fondly remembered. Love. a. — Aamir Khan (@aamir_khan) एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन पर दुख जताते हुए आमिर खान (Aamir Khan) ने लिखा, "हमारे प्यारे साथी इरफान के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ. कितना दुखद है यह. अद्भुत प्रतिभाशाली. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. अपने काम से हमारे जीवन में जो आप खुशी लाई है, उसके लिए शुक्रिया इरफान. आपको याद किया जाएगा." Listen to the बता दें, एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) ने अपने 30 साल के फिल्मी किरयर में 50 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया है. एक्टर ने टेलीविजन से अपने करियर की शुरुआत क...

टीकू वेड्स शेरू: कंगना रनौत की फिल्म के लिए इरफान खान थे पहली पसंद, इसलिए नहीं बनी बात

नवाजुद्दीन सिद्दिकी और अवनीत कौर स्टारर फिल्म टीकू वेड्स शेरू का बुधवार को ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी एक जूनियर आर्टिस्ट बने हैं। जबकि अवनीत का किरदार एक ऐसी लड़की का है जो मुंबई जाकर हीरोइन बनना चाहती है। इसलिए वो जूनियर आर्टिस्ट से शादी भी कर लेती है। लेकिन मुंबई जाकर वो उसका साथ छोड़ देती है। पर कहानी कुछ ऐसी घूमती है कि उसको फिर से उसी जूनियर आर्टिस्ट से प्यार हो जाता है, जिसे छोड़कर वो चली गई होती है। इस फिल्म की क्रिएटिव प्रोड्यूसर कंगना रनौत हैं। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि इस फिल्म के लिए पहली पसंद नवाजुद्दीन सिद्दिकी नहीं बल्कि इरफान खान थे और इस फिल्म का नाम भी 'डिवाइन लवर्स' (Divine Lovers) था। इस फिल्म पर काफी पहले काम शुरू हुआ था। पहले फिल्म के डायरेक्टर बीमार पड़ गए। बाद में साल 2020 में इरफान खान का निधन हो गया। जिसके बाद से कंगना रनौत ने नवाजुद्दीन को फिल्म में लेने के लिए बात की। लेकिन उन्हें पता चला कि एक्टर की डेट्स अगले 5 साल के लिए फिक्स हैं। तो कंगना रनौत बंग्लौर ही स्क्रिप्ट लेकर पहुंच गई थीं जहां पर नवाज की शूटिंग चल रही थी। वहां पर नवाजुद्दीन सिद्दिकी कंगना को देखकर हैरान हो गए थे और उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही फिल्म के लिए हां कर दिया।

Irrfan Khan Film The Song Of Scorpions Trailer Released

नई दिल्ली: दिवंगत एक्टर इरफान खान का साल 2020 में निधन हो गया था, जिसके बाद फैंस और सेलेब्स काफी दुखी हुए थे. लेकिन अब उनकी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' तीसरी पुण्यतिथि से एक दिन पहले 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसका ट्रेलर आ गया है. वहीं इसमें एक्टर की एक्टिंग की झलक देखकर फैंस एक बार फिर इमोशनल भी हो गए हैं. यह भी पढ़ें • 100 से ज्यादा बार फिल्मों के लिए हुए रिजेक्ट तो बुक पढ़कर छोड़ा नॉनवेज, ये क्यूट बच्चा आज दे रहा बॉलीवुड और ओटीटी पर हिट, पहचाना क्या? • आदिपुरुष में दिखा अल्लू अर्जुन का कैमियो! रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर दिखी कुछ सीन्स की झलक, पुष्पा स्टार को नहीं पहचान पाएंगे फैंस • करण देओल की मेहंदी सेरेमनी से आया सनी देओल का तगड़ा मैसेज, ढाई किलो के हाथ से दे गए चार धर्मों का ये संदेश एक्ट्रेस तिलोत्मा शोम ने ट्वीट कर मंगलवार को फिल्म को लेकर जानकारी दी है. इसके अलावा एक्टर के बेटे बाबिल खान ने भी पिता इरफान खान की फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है, जिस पर फैंस भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ फैंस एक्टर को याद करते हुए इमोशनल हो गए हैं. इरफान खान की इस फिल्म को अनूप सिंह ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है. ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' की कहानी एक स्वतंत्र युवा आदिवासी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे ईरानी एक्ट्रेस गोलशिफतेह फरहानी ने निभाया है.

Irrfan Khan Dies At 53 Due To Bad Health

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) का निधन हो गया है. वह 53 साल के थे और लंबे समय से एक दुलर्भ किस्म के कैंसर से जंग लड़ रहे थे. एक्टरको दोपहर 3 बजे वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. उनके अंतिम संस्कार में परिवार, करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे.इरफान को 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हुआ था.उनके परिवार में पत्नी सुतापा और दो बेटे बाबिल और अयान हैं. बीते दिनों उन्हें खराब स्वास्थ्य को लेकर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था. इरफान खान की इस खबर के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक कीलहर दौड़ गई है. साल 2018 में इरफान खान (Irrfan Khan) को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. यह भी पढ़ें • VIDEO: इरफान खान की लास्ट मूवी देखने पहुंचे बेटे बाबिल हुए इमोशनल, पिता के पोस्टर को किया किस • इरफान खान की पुण्यतिथि से एक दिन पहले रिलीज होगी 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस', ट्रेलर देख इमोशनल हुए फैंस • इरफान खान ने फोटो में नजर आ रहे इस शख्स की जिंदगी को उतारा था परदे पर, फिल्म हुई थी सुपरहिट- जानते हैं कौन है यह? इरफान खान (Irrfan Khan) को लेकर बॉलवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुजीत सरकार (Shoojit Sircar) ने ट्वीट किया: "मेरे प्रिय मित्र इरफान. आप लड़े और लड़े और लड़े. मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा .. हम फिर से मिलेंगे .. सुतापा और बाबिल के प्रति संवेदना .. आपने भी लड़ाई लड़ी, सुतापा आपने इस लड़ाई में जीत के लिए हर संभव कोशिश की. शांति और ओम शांति. इरफान खान को सैल्यूट." My dear friend Irfaan. You fought and fought and fought. I will always be proud of...

Irrfan Khan: Wife Sutapa will write a book on the life of actor Irrfan, will show a fun

Irrfan Khan: इरफान खान को केवल उनका परिवार ही नहीं उनके चाहने वाले उन्हें बेहद याद करते हैं. अब खबर है कि एक्टर की पत्नी सुतपा सिकंदर (Sutpa Sikdar) दिवंगत एक्टर की लाइफ पर किताब लिखने का प्लान कर रही हैं. अब सुतपा ने शनिवार को PTI से कहा कि वह इरफान के मजाकिया व्यक्तित्व पर एक किताब लिखना चाहती हैं. सुतपा ने कहा कि जब भी वह किताब लिखेंगी, वह नहीं चाहेंगी कि यह एक भावुक जर्नी हो. सुतापा ने शनिवार रात फिल्म समीक्षक शुभ्रा गुप्ता द्वारा इरफान पर एक नई किताब के विमोचन के मौके पर कहा कि वह चाहती है कि इस किताब में वह इरफान के मस्त मौला करेक्टर को ही दिखाए, जिससे यह एक मजेदार यात्रा बन सके. इस किताब को सुतपा ने नाम दिया है 'इरफान खान: ए लाइफ इन मूवीज' (A life in movies). किताब की एक झलक सुतपा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की है. इस किताब में एक्टर के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से लेकर उनके टेलीविजन का सफर, फिल्मी सफर को भी दिखाया जाएगा. इरफान खान ने 29 अप्रैल 2020 को इस दुनिया को अलविदा कहा था. इरफान खान के जाने के बाद उनका परिवार जिसमें उनकी पत्नी सुतपा सिकदर और दो बच्चों पीछे रह गए. ये भी देखें: