Jaipur me ghumne ki jagah

  1. Jaipur me Ghumne ki Jagah
  2. 10+ उज्जैन में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय (2023)
  3. जयपुर में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह 2023 में
  4. जयपुर में घूमने की जगह। Places to visit in Jaipur


Download: Jaipur me ghumne ki jagah
Size: 29.39 MB

Jaipur me Ghumne ki Jagah

Jaipur me Ghumne ki Jagah- जयपुर दर्शनीय स्थल Jaipur me Ghumne ki Jagah की इस पोस्ट में सबसे पहले जयपुर को जानते है , PINK CITY ( गुलाबी शहर ) भी कहा जाता है आपके लिए एक अच्छा विकल्प है , यदि हम जयपुर दर्शनीय स्थल की बात कर रहे है तो इस शहर में बहुत से महल , किले आदि है जिनके बारे में हम आपको आगे की पोस्ट में बताएँगे | राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर टूरिज्म के लिए काफी जाना जाता है इस PINK CITY ( गुलाबी शहर ) का निर्माण सन 1727-28 में महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने करवाया था या यूँ कहे की बसाया था इसीलिये इस शहर का नाम उन्ही राजा जयसिंह के नाम पर जयपुर पड़ गया | यह नगर अत्यन्त हरियाली को समेटे हुए है और तीन तरफ से अरावली पर्वत श्रंखलाओ से घिरा हुआ है अच्छा Jaipur me Ghumne ki Jagah के हिसाब से यह शहर पूरा ऐतिहासिक है यहाँ आपको बड़े बड़े शानदार अचम्भित कर देने वाली वास्तुकला से निर्मिल महल , किले , अनेको संग्रहालय , बाग बगीचे आदि देखने को मिल जायेंगे सीधी सी बात है यहाँ आपको राजसी ठाठ बाठ का एहसास होगा तो इतिहास के शौक़ीन लोगो के लिए जयपुर किसी जन्नत से कम नहीं है | जयपुर कैसे पहुचे जयपुर भारत का एक काफी प्रसिद्ध शहर है जयपुर पहुचना बहुत ही आसान है यह शहर भारत के सभी शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है – • यदि आप वायुमार्ग से PINK CITY JAIPUR जाने की सोच रहे है हम आपको बता दे यह शहर भारत के समस्त बड़े शहरो से जुड़ा हुआ है , यहाँ का हवाई अड्डा सांगानेर जयपुर इंटरनेशनल एअरपोर्ट नाम से जाना जाता है और यह शहर से लगभग 13-14 किलोमीटर की दूरी पर है , इस एअरपोर्ट का IATA कोड JAI है | • यदि आप रेल मार्ग का रुख कर रहे है तो इसमें भी यह शहर आपको निराश नहीं करेगा अपने देश के विभिन्न शहरो से ज...

10+ उज्जैन में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय (2023)

Ujjain Me Ghumne ki Jagah: हमारे देश भारत में बहुत सारे पर्यटक स्थल है और विदेशी पर्यटक प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में भारत में घूमने के लिए आते हैं। भारत के सबसे पुराने चेहरों में उज्जैन का नाम भी शामिल है। उज्जैन जो भारत के मध्य प्रदेश राज्य में स्थित है। उज्जैन को भारत का सबसे पवित्र स्थान भी माना जाता है और यह शिप्रा नदी के तट पर बसा हुआ है। उज्जैन शहर में लगने वाला कुंभ मेला 12 साल में सिर्फ एक बार लगता है और इस कुंभ मेले में लाखों की संख्या में देश विदेशों से लोग भ्रमण के लिए आते हैं। यह मेला 12 दिन तक रहता है। कहानियों के अनुसार ऐसा भी बताया जाता है कि अमृत की खोज करने के लिए देवताओं और राक्षसों के बीच एक होड़ लगी थी और इसी होड़ के अंदर एक दूसरे का पीछा करते हुए अमृत की एक बूंद उज्जैन शहर पर गिरी थी। इसीलिए आज भी इस शहर को पवित्र शहर की उत्पत्ति मिली हुई है। साथ ही साथ इस शहर की लोकप्रियता कई विद्वान शासकों के वजह से भी है। उज्जैन में प्रसिद्ध राजा चंद्रगुप्त द्वितीय ब्रह्मगुप्त और भरतचार्य जैसे विद्वान शासक शासन कर चुके हैं। इनकी वजह से उज्जैन शहर की लोकप्रियता को चार चांद लग गये। उज्जैन में लोकप्रिय पर्यटक स्थल (Ujjain Tourist Places in Hindi) महाकालेश्वर मंदिर महाकालेश्वर मंदिर जो हिंदुओं का सबसे पवित्र और उत्कृष्ट तीर्थ स्थान माना जाता है। महाकालेश्वर मंदिर जो मध्य प्रदेश के और रुद्र सागर झील के किनारे पर बसा हुआ है। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के दिन विशाल मेले का आयोजन होता है। Image: Mahakaleshwar Jyotirlinga यहां पर की जाने वाली आरती सुबह 4:00 बजे देखने लायक होती है। उज्जैन में मंदिर परिसर में शांति बनाए रखने के लिए कई नियम बनाए गए ...

जयपुर में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह 2023 में

जयपुर को हम सभी पिंक सिटी जाने की “ गुलाबी नगर” के नाम से भी जानते हैं। जयपुर के सभी ऐतिहासिक खड़िया हैं। जिनको जानने की इच्छा हर एक तीर्थयात्री को होती है। अगर आप भी एक विजिटर हैं और आप जयपुर में घूमने की योजना बना रहे हैं लेकिन आपको जयपुर में घूमने की जगह के बारे में पता नहीं है तो आज हम आपको इस लेख के अंदर वाले बताते हैं ‘जयपुर में घूमने की जगह’ कौन-कौन सी है और साथ ही हम जानेंगे कि गुलाबी नगर में घूमने के लिए सबसे अच्छा समय कब होता है? इन सभी बातों को जानने के लिए यह लेख जरूर पढ़ें। Table of Contents • • • • • • • • • • • जयपुर में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह ‘जयपुर’ जो कि राजस्थान की राजधानी है और अपनी पहचान सबसे अलग बनाई गई है क्योंकि इसके अंदर बहुत अधिक संख्या में ऐतिहासिक स्थान है, जहां पर जाकर पर्यटकों को अलग ही आनंद महसूस होता है और उन सभी ऐतिहासिक स्थानों को जानने की इच्छा होती है भी हर एक यात्री को जयपुर की तरफ खींच कर ले जाते हैं तो बिना देरी के जानते हैं जयपुर में कौन-कौन सी जगह पर आप घूम सकते हैं। 1.आमेर का किला जब भी कोई तीर्थयात्री जयपुर में घूमने के लिए जाता है तो सबसे पहले आमेर के किले को देखना चाहता है क्योंकि यह अपने सबसे पसंदीदा स्थानों में से एक है। इसके अंदर छरबाग गार्डन है, जिसका डिजाइन सबसे खास है और इसके अंदर एक शीशा पैलेस भी बना है जो पूरा कांच से अलग है। आमेर का पूरा किला लाल बलुआ पत्थर और संगमरमर से बना है जो काफी आकर्षित करता है और अपनी तरफ आकर्षित करता है। जब इसके ऊपर सूर्य की किरणें गिरती हैं तो इसके अंदर चार चांद लग जाते हैं। इसके भीतर एक सुखनिवास भी बना हुआ है, जिसके भीतर जलधाराएं बहती रहती हैं और गर्मियों के भीतर अत्यधिक आनंदित होता है। 2...

जयपुर में घूमने की जगह। Places to visit in Jaipur

जयपुर भारत के सबसे बड़े राज्य राजस्थान की राजधानी है। जयपुर को गुलाबी शहर (पिंक सिटी) के नाम से भी जाना जाता है। यदि आपको बीते युग के शासकों की जीवन शैली के बारे में जानना है तो आपके लिए जयपुर सिटी एक बहुत ही उपयुक्त जगह है। जो आपको बड़े बड़े महलों और किलों की वास्तुकला देखने को मिलेगी जिसे देख कर आप अचंभित हो जायेंगे। जयपुर की पुरानी सिटी को अब पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है। जो भव्य महलों के लिए प्रसिद्ध है। Contents • 1 जयपुर में घूमने की जगह। Places to visit in Jaipur • 2 सिटी पैलेस • 3 हवा महल • 4 अम्बर किला • 5 जंतर मंतर वेधशाला • 6 जयपुर सिटी की दीवार • 7 जयगढ़ किला • 8 नाहरगढ़ किला • 9 जयपुर जू • 10 रामगढ़ लेक • 11 डेरा आमेर हाथी सफारी सिटी पैलेस यह एक बहुत ही प्रसिद्ध स्थल है। यहाँ की वास्तुकला देखने योग्य है। जिसे देख कर आप मंत्रमुग्ध हो जायेंगे। और इसके साथ ही आप सिटी पैलेस से पूरी पिंक सिटी को देख कर आप उसका आंनद ले सकते है। सिटी पैलेस हवा महल जयपुर का सबसे आकर्षक स्थल है हवा महल। 1799 महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने इस महल का निर्माण करवाया था। लाल गुलाबी पत्थरों से बने हुए हवा महल में पुरातात्विक संग्रहालय भी है। इस महल को हवा महल नाम इसलिए दिया गया क्योंकि इसमें हवा के आने जाने के लिए 953 खिड़कियाँ है। हवा महल अम्बर किला आमेर में स्थित इस किले आमेर किला भी कहते है। इस किले को संगमरमर के पत्थर और लाल बलुआ पत्थर के साथ मिलाकर निर्माण हुआ था। इसके साथ ही यह किला हिंदू-मुस्लिम वास्तुकला के एक मिश्रण को भी दर्शाता हैं। यहां आपको पूरे किले के दर्शन के लिए हाथी की सवारी करने का भी मौका मिलेगा। इस अंबर पैलेस में चार आंगन के साथ दीवान-ए-आम भी है। अम्बर किला जंतर मंतर वेधशाला...