जेमिमा रोड्रिगेज

  1. 'मेरे पिता रोने लगे, मां भी पूरी तरह से टूट गई थी', पुराने दिनों को याद कर छलका जेमिमा रोड्रिगेज का दर्द
  2. जब जेमिमा रोड्रिगेज ने क्रिकेट से ब्रेक लेने का लिया था फैसला
  3. WPL 2023 Delhi Capitals appointed Meg Lanning as captain and Jemima Rodriguez as vice captain
  4. जेमिमा रोड्रिग्स की कहानी जिनके खून में ही स्पोर्ट्स दौड़ता भागता है Jemimah Rodrigues Biography Hindi Sensational Story 5
  5. 'मैंने विराट भईया से कुछ मिनट मिलने का वक्‍त मांगा और हम 4 घंटे गप्‍पे लड़ाते रहे'
  6. India Won Against Sri Lanka Womens In The First Match Shefali And Jemimas Great Batting
  7. वनडे विश्व कप टीम में जगह नहीं मिलने पर टूट गई थीं जेमिमा, कैसे हुई वापसी?


Download: जेमिमा रोड्रिगेज
Size: 61.58 MB

'मेरे पिता रोने लगे, मां भी पूरी तरह से टूट गई थी', पुराने दिनों को याद कर छलका जेमिमा रोड्रिगेज का दर्द

Jemimah Rodrigues News: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज के लिए यह साल काफी शानदार गुजरा है। खासतौर पर एशिया कप में जेमिमा रोड्रिगेज ने टीम के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली थी। जेमिमा रोड्रिगेज एक स्टाइलिश बल्लेबाज हैं और अपनी शॉट सिलेक्शन को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। जेमिमा रोड्रिगेज को भारत के लिए 2023 टी-20 वर्ल्ड कप खेलती हुई नजर आएंगी। जेमिमा रोड्रिगेज को मिला मौका दक्षिण अफ्रीका में अगले साल फरवरी में आयोजित होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है। जेमिमा रोड्रिगेज को इस टीम में शामिल किया गया है। साल 2022 के वनडे वर्ल्ड कप में जेमिमा रोड्रिगेज टीम में जगह नहीं बना सकी थी। लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में वह टीम का हिस्सा होंगी। पुराने दिनों को याद कर कही यह बात जेमिमा रोड्रिगेज के लिए साल 2022 की शुरुआत खराब रही थी। चयनकर्ताओं ने महिला वनडे विश्व कप से जेमिमा रोड्रिगेज को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। स्पोर्टस्टार के वीकली शो डब्ल्यूवी रमन के साथ बात करते हुए रोड्रिगेज ने कहा कि क्रिकेट एक ऐसी चीज है जिसे मैं प्यार करती हूं। पिछले साल जब मुझे टीम से बाहर कर दिया गया था, मुझे नहीं लगता कि अगर मैं अपने परिवार के साथ नहीं होती तो उस मुश्किल समय से बाहर निकल पाती। पिता की आंखों से बहने लगे थे आंसू अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा जेमिमा रोड्रिगेज ने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद मैं मानसिक रूप से परेशान हो गई थी। मुझे ऐसा देखकर मेरे पिताजी रोने लगे। मेरे पिताजी कभी नहीं रोते नहीं थे, लेकिन अपनी बेटी को किसी तकलीफ से गुजरते हुए वह नहीं देख सकते...

जब जेमिमा रोड्रिगेज ने क्रिकेट से ब्रेक लेने का लिया था फैसला

Follow us on Google News साल 2022 भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिगेज के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। लगातार खराब प्रदर्शन करने की वजह से उन्हें ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 जो कि न्यूजीलैंड में खेला गया था उससे बाहर कर दिया गया। शानदार टूर्नामेंट में भारतीय टीम मिताली राज की कप्तानी में अंक तालिका में 5वें स्थान पर रही थी और नॉकआउट मुकाबले के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। हालांकि जेमिमा रोड्रिगेज ने हार नहीं मानी और काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने महिला बिग बैश लीग और द हंड्रेड टूर्नामेंट में अपनी शानदार बल्लेबाजी से तमाम लोगों का दिल जीत लिया। वर्ल्ड कप और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम ने खराब प्रदर्शन किया और इसके बाद जेमिमा की टीम में वापसी हुई। उन्होंने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की जिसकी वजह से भारतीय टीम ने इस बेहतरीन टूर्नामेंट में रजत पदक अपने नाम किया। हालांकि भारतीय बल्लेबाज ने अपने उस समय को याद किया जब उन्होंने अपने पिता से कह दिया था कि अब वो क्रिकेट से थोड़े समय के लिए बाहर रहना चाहती है। उन्होंने इस बात का खुलासा भारत के पूर्व कोच डब्लूवी रमन के साथ उनके टॉक शो ‘Wednesday With WV’ में किया। उन्होंने बताया कि वो क्रिकेट को लेकर काफी कुछ सोच रही थी जिसकी वजह से उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा था और इसी वजह से उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया। मैंने ब्रेक लेकर अपने परिवार वालों के साथ समय बिताया: जेमिमा रोड्रिगेज जेमिमा रोड्रिगेज ने इस इंटरव्यू में कहा कि, ‘कभी ऐसे दिन होते हैं खास तौर पर पिछले साल जब मुझे टीम से बाहर कर दिया गया था, मुझे लगता है कि उस समय आपके परिवार वालों के अलावा कोई भी आप...

WPL 2023 Delhi Capitals appointed Meg Lanning as captain and Jemima Rodriguez as vice captain

WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने मेग लैनिंग को सौंपी टीम की कमान, इस भारतीय को बनाया उपकप्तान WPL 2023: चार मार्च से महिला प्रीमियर लीग का आगाज होने जा रहा है. इसे देखते हुए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. साल 2023 में महिला प्रीमियर लीग का पहला एडिशन खेला जा रहा है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली कैपिटल्स ने मेग लैनिंग को बनाया टीम का कप्तान खबर यह है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को ही अपना कप्तान नियुक्त किया है. ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग महिला प्रीमियर लीग के पहले एडिशन में दिल्ली कैपिटल्स की अगुआई करेंगी. मेग लैनिंग ने हाल ही में खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम को चैंपियन बनाया है. 18 साल की उम्र में किया था डेब्यू 30 वर्ष की मेग लैनिंग पांच बार की टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम की सदस्य रह चुकी हैं. 18 साल की उम्र में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. अपने अभी तक के क्रिकेट करियर में मेग लैनिंग कुल 241 मैच खेल चुकी है. इनमें 6 टेस्ट, 103 वनडे मैच और 132 टी20 मैच शामिल है. टी20 मैचों में दो बार लगा चुकी हैं शतक मेग लैनिंग टी20 मैचों में अभी तक तीन हजार से ज्यादा रन बना चुकी हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 36.61 और स्ट्राइक रेट 116.37 रहा है. साथ ही वह दो शतक भी जड़ चुकी है. 132 टी20 मैचों में से 100 मैचों में वह कप्तान रही हैं. मेग लैनिंग को महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 1.1 करोड़ में खरीदा था. जेमिमा रोड्रिगेज बनी टीम की उपकप्तान वहीं, भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. 22 वर्षीय जेमिमा रोड्रिगेज अभी ...

जेमिमा रोड्रिग्स की कहानी जिनके खून में ही स्पोर्ट्स दौड़ता भागता है Jemimah Rodrigues Biography Hindi Sensational Story 5

जेमिमा रोड्रिग्स ना सिर्फ क्रिकेट की पिच पर दर्शनीय स्ट्रोक लागती है बल्कि मुंबई के तरफ से हॉकी में अंडर 19 टीम की खिलाड़ी भी रह चुकी है. जेमिमा रोड्रिग्स, एक ऐसी टैलेंटेड एथलिट खिलाड़ी हैं जिनके रग-रग में सिर्फ और सिर्फ खेल ही दौड़ता है. इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम की सबसे चुलबुली और नटखट क्रिकेटर में शामिल जेमिमा को उनके टीम मेट्स प्यार से जेमी भी बुलाते हैं. जेमी ने क्रिकेट की A B C D अपने पिता से ही सीखी है जो उन्हें बचपन से सख्त ट्रेनिंग देते थे बिलकुल दंगल फिल्म के हानिकारक बापू की तरह जिनका नतीजा आज सबके सामने हैं. अपने खाली समय में गिटार के साथ बिज़ी रहने वाली जेमिमा डोमेस्टिक लेवल में स्मृति मंधाना के बाद डबल सेंचुरी लगाने वाली दूसरी वीमेन क्रिकेटर है. तो आएये जानते हैं क्रिकेट के मैदान में अपने बल्ले से एक से बढ़कर एक दर्शनीय शॉट लगाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली वीमेन क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स के जीवन के बारे में रोचक बातें. Table of Contents • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • जेमिमा रोड्रिग्स का जन्म | Jemimah Rodrigues Biography in Hindi जेमिमा रोड्रिग्स का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ है जहाँ पे सभी के सभी लोग खेल के प्रति काफी जागरूक थे. जेमी के जन्म, 5 सितम्बर सन 2000 को इवान रोड्रिग्स और लविता रोड्रिग्स के घर में हुआ था. सिर्फ 4 साल की उम्र में उन्हें अपने दादा से मिले उपहार के रूप में प्लास्टिक के बैट से ही क्रिकेट के प्रति अपनी रूचि को जाहिर कर दिया अपने पिता इवान रोड्रिग्स के सामने जो खुद भी अपने ज़माने के बेहतरीन क्रिकेटर रह चुके हैं और एक बेहतरीन कोच भी हैं. Jemimah Rodrigues Age (Image Credit Jemimah Rodrigues Twitter) भांडुप में जन्म लेनें वाली...

'मैंने विराट भईया से कुछ मिनट मिलने का वक्‍त मांगा और हम 4 घंटे गप्‍पे लड़ाते रहे'

• • Sports Hindi • 'मैंने विराट भईया से कुछ मिनट मिलने का वक्‍त मांगा और हम 4 घंटे गप्‍पे लड़ाते रहे' 'मैंने विराट भईया से कुछ मिनट मिलने का वक्‍त मांगा और हम 4 घंटे गप्‍पे लड़ाते रहे' विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान अपना 100वां टेस्‍ट मैच खेलने जा रहे हैं. जेमिमा रोड्रिगेज महिला विश्‍व कप 2022 की टीम का हिस्‍सा हैं. Jemimah Rodrigues says she belongs to 'Elite Company' of Virat Kohli, MS Dhoni भारतीय महिला टीम ( India Women Team) की बल्‍लेबाज जेमिमा रोड्रिगेज ( Jemimah Rodrigues) ने पूर्व कप्‍तान विराट कोहली ( Virat Kohli) के साथ बिताए गए अपने कुछ पलों को साझा किया. जेमिमा का कहना है कि विराट भईया से मैने केवल कुछ मिनट मिलने का वक्‍त मांगा था. जब हम बातें करने बैठे तो चार घंटे तक गप्‍पे लड़ाते रहे. टीम इंडिया इस वक्‍त महिला विश्‍व कप 2022 ( ICC Women World Cup 2022) को खेलने के लिए तैयार है. दोनों वार्म-अप मैच जीतकर भारतीय टीम के हौंसले पूरी तरह से बुलंद हैं. Also Read: • • • द रनवीर शो में बातचीत के दौरान जेमिमा ने बताया कि न्‍यूजीलैंड के होटल में उनकी और स्‍मृति मंधाना की मुलाकात विराट कोहली से हुई थी. उन्‍होंने कहा, “स्‍मृति मंधाना ( Smriti Mandhana) और मेरे पास विराट कोहली से बात करने का मौका था. हमने उसे कहा कि विराट भईया हम आपसे बल्‍लेबाजी को लेकर बात करना चाहते हैं. क्‍या हम मिल सकते हैं ? हम लोग न्‍यूजीलैंड में एक ही होटल में रुके थे. उन्‍होंने कहा बिल्‍कुल मिलते हैं. क्‍यों नहीं. उन्‍होंने हमें कैफे में बुलाया.” जेमिमा ( Jemimah Rodrigues) ने कहा, “अनुष्‍का शर्मा भी वहां मौजूद थी. हमने केवल कुछ मिनट मिलने की गुजारिश की थी और हमारी बातचीत करीब चार घंटे ...

India Won Against Sri Lanka Womens In The First Match Shefali And Jemimas Great Batting

Sri Lanka Women vs India Women : पहले मुकाबले में भारत की शानदार जीत, शेफाली और जेमिमा की शानदार बल्लेबाजी जेमिमा रोड्रिगेज ने 27 गेंद में 36 रन की पारी से वापसी की जिससे भारतीय महिला टीम ने गुरूवार को यहां पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ छह विकेट पर 138 रन का स्कोर बनाया था नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने लंका को 34 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 136 रन बनाए थे, जिसके जवाब में लंका की टीम सिर्फ 104 रन ही बना पाई. भारत के लिए शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिगेज ने अच्छी बल्लेबाजी की. यह भी पढ़ें • कैसे दिखते विराट कोहली जो सच में होते किंग, डॉक्टर से लेकर पायलट तक, AI ने दिखाए 10 निराले अवतार • महाराष्ट्र : क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद नाबालिग की बैट से पीटकर हत्या • माही का जबरा फैन, शादी कार्ड पर अपनी जगह छपवा दी महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर, धड़ल्ले से वायरल रहा वेडिंग कार्ड इससे पहले अगर मैच की बात करें तो जेमिमा रोड्रिगेज ने 27 गेंद में 36 रन की पारी से वापसी की जिससे भारतीय महिला टीम ने गुरूवार को यहां पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ छह विकेट पर 138 रन का स्कोर खड़ा किया. भारत की सभी प्रारूपों की नयी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनके बजाय श्रीलंका ने स्वप्निल शुरूआत की. भारत ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (01) का विकेट पारी के तीसरे ओवर में ही खो दिया. 25 साल की भारतीय खिलाड़ी हाथ खोलने के प्रयास में अन...

वनडे विश्व कप टीम में जगह नहीं मिलने पर टूट गई थीं जेमिमा, कैसे हुई वापसी?

March 04, 2023 | 06:46 pm 1 मिनट में पढ़ें जेमिमा के पिता ने किया खुलासा (फोटो: ट्विटर/@JemiRodrigues) उन्होंने Jiocinema पर कहा, "टीम से बाहर होने के बाद जेमिमा रो रही थीं और हम भी रो रहे थे। जेमिमा ने काफी जल्दी खुद को इससे उबारा और जल्द ही अभ्यास शुरू कर दिया था।" जेमिमा ने की दमदार वापसी जेमिमा ने भले ही जुलाई 2021 के बाद से भले ही कोई वनडे मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन टी-20 अंतरराष्ट्रीय के जरिए उन्होंने दमदार वापसी की है। वनडे विश्व कप के बाद जेमिमा ने 30 टी-20 मैचों की 27 पारियों में 36.05 की औसत के साथ 649 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट भी 120.40 का रहा है।