Jhatpat connection departmental login

  1. Single Window New Connection
  2. झटपट कनेक्शन योजना


Download: Jhatpat connection departmental login
Size: 68.11 MB

Single Window New Connection

उपभोक्ताओं को त्वरित गति से कनैक्शन देने हेतु उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग ने एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया है| इस पोर्टल पर उपभोक्ता नए संयोजन के आवेदन कर सकते हैं| उपभोक्ता यहाँ अपने संयोजन संबंधी सभी विवरण स्वम भर सकते हैं, जरूरत के कागजात स्कैन कर अपलोड कर सकते हैं| प्रोसेसिंग फीस भी नेट बैंकिंग के माध्यम से घर बैठे जमा कर सकते है| चुकि उपभोक्ता घर बैठे सारे प्रक्रिया पूरा कर सकेंगे और उन्हे अलग अलग कार्यालय नहीं जाना होगा, इसीलिए इसे सिंगल विंडो का नाम दिया गया| चुकि कार्यालय का पेपर वर्क भी ऑनलाइन होना है और हर स्टेप का समय सीमा तय किया गया है, अतः इसे झटपट कनैक्शन योजना का नाम दिया गया है| इस योजना को UPPCL ने 22-जनवरी-2019 को औपचारिक तौर पर शुरू किया है | इसके सही कार्यान्वन के लिए आवश्यक है कि विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इसकी प्रक्रिया को सही से समझ लें | [div12] Steps to be followed by Department [/div12] [div12][div6] [/div6][div6] • Open official webpage of UPPCL - • Go to the side menu INTRANET - Jhatpat Connection or directly go to the portal by clicking • Use our credentials (username and passwords) to enter here. Note that - this is common url for both the consumers and employees. only they have different credentials. • May get help from developer for any issues at 0522-4150500 or email - • Download User Manual for Departmental Employees [/div6][/div12] सबसे पहले विभागीय पोर्टल को personalized करना होगा| अधिशासी अभियंता अपना पोर्टल खोलेंगे | खंड के अंतर्गत एसडीओ को पहले से मैप किया जा चुका होगा| अधिशासी अभियंता SDO Updation सेक्शन मे अपने एसडीओ के प्रोफ़ाइल को...

झटपट कनेक्शन योजना

UP Jhatpat Connection Scheme | झटपट बिजली कनेक्शन योजना ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन फॉर्म दोस्तों सरकारी दफ्तरों के बारे में आप जानते ही है, वहां कई एप्लिकेशंस को पूरा होने में बहुत ज्यादा समय लग जाता है और उत्तर प्रदेश में ये समस्या अपने जोर पर थी| वहां पर बिजली कनेक्शन के लगने वाले समय को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने झटपट कनेक्शन योजना की शुरुआत की| इस योजना के तहत एक पोर्टल लांच किया गया, जहां रजिस्टर करके आप तुरन्त इन सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं| इस योजना का लांच 7 मार्च 2021 को, शक्ति भवन में किया गया था| • ऑनलाइन बिजली के लिए अप्लाई किया जा सकता है, वो भी बिना किसी शुल्क के| • पोर्टल के साथ ही 1912 नंबर शुरू किया गया जहां कॉल करके आप बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं| • कनेक्शन के लिए लगने वाला सारा शुल्क और भुगतान ऑनलाइन होगा| इसके जरिए उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार भी कम करना चाहती है • पोर्टल में एसएमएस का ऑप्शन जोड़ा गया है जिसकी मदद से आपको एसएमएस के जरिए सारी अपडेट मिलती रहेगी| झटपट कनेक्शन योजना ऑनलाइन आवेदन | Jhatpat Bijli Connection, Apply Online, Registration • सबसे पहले झटपट की • उसके बाद आपको एक लॉगिन बार नजर आएगा| • अगर आप पहले से रजिस्टर हैं तो इस बार में लॉगिन करके अप्लाई कर सकते हैं| अगर आप रजिस्टर नहीं हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें| • उसके बाद कंज्यूमर कॉर्नर पर जाकर सर्विस पर क्लिक कर दें| • ये कंज्यूमर कॉर्नर आपको लिस्ट वाले आइकन पर क्लिक करने के बाद मिल जाएगा • डिटेल्स में आपसे मुख्य तौर से आपका एड्रेस, ईमेल आईडी और रजिस्टर नंबर मांगा जाएगा| • रजिस्टर करने के बाद लॉगिन वाले पेज पर दुबारा लौटकर आएं और व...