जनता दल यूनाइटेड पार्टी का गठन कब हुआ

  1. राजद का गठन कब हुआ था? – ElegantAnswer.com
  2. देश की खबरें
  3. राष्ट्रीय जनता दल
  4. Janata Dal United Latest News, Updates in Hindi
  5. Why Stampede In Nitish Kumar JDU Bihar Before Lok Sabha Election 2024 Abpp


Download: जनता दल यूनाइटेड पार्टी का गठन कब हुआ
Size: 40.69 MB

राजद का गठन कब हुआ था? – ElegantAnswer.com

इसे सुनेंरोकेंजनता दल (यूनाइटेड) (लघुरूप: जदयू) बिहार का एक प्रमुख राजनैतिक दल है। इसे बिहार व अरुणाचल प्रदेश में राज्य स्तरीय राजनीतिक पार्टी का दर्जा प्राप्त है। इस राजनीतिक दल की उपस्थिति मुख्य रूप से बिहार में है जहां यह सत्ताधारी गठबंधन राजग का नेतृत्व करता है। जनता दल यूनाइटेड के वर्तमान अध्यक्ष कौन है? बीजेपी का बिहार में कितना सीट है? इसे सुनेंरोकेंबिहार विधानसभा चुनाव, २०२० बिहार विधानसभा की सभी २४३ सीटों के लिए अक्टूबर-नवंबर २०२० में आयोजित किए गए। आरजेडी का अध्यक्ष कौन है? लालू प्रसाद यादवराष्ट्रीय जनता दल / दल अध्यक्षलालू प्रसाद यादव भारत के बिहार राज्य के राजनेता व राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष हैं। वे 1990 से 1997 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे। बाद में उन्हें 2004 से 2009 तक केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में रेल मन्त्री का कार्यभार सौंपा गया। विकिपीडिया जेडीयू के संस्थापक कौन है? नितीश कुमार शरद यादव जनता दल (यूनाइटेड)/संस्थापक 1988 में स्थापित जनता दल का संस्थापक कौन है? विश्वनाथ प्रताप सिंहजनता दल / संस्थापक बिहार में कुल कितने प्रखंड है? इसे सुनेंरोकेंबिहार में (२००५ की सूचना के अनुसार) 9 प्रमंडल (कमिशनरी) ,३८ जिले (मंडल), 101 अनुमंडल ,534 प्रखंड , 8,47 1 पंचायत और 45,103 गांव हैं। भारत में कुल कितनी विधानसभा सीटें हैं? इसे सुनेंरोकेंवर्ष 1967 के पश्चात् विधान सभा की कुल सदस्‍य संख्‍या 426 हो गई। 9 नवम्‍बर, 2000 को उ०प्र० राज्‍य के पुनर्गठन एवं उत्तराखण्ड के गठन के पश्चात् विधान सभा की सदस्‍य संख्‍या 403 निर्वाचित एवं एक आंग्‍ल भारतीय समुदाय के मनोनीत सदस्‍य को सम्मिलित करते हुए कुल 404 हो गई है। उत्तर प्रदेश में कुल कितनी सीटें हैं? इसे सुनेंरोकें...

देश की खबरें

देश की खबरें | जीतन मांझी के बेटे का बिहार मंत्रिमंडल से इस्तीफा : जेडीयू ने कहा, उनकी पार्टी महागठबंधन से बाहर Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) पर उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा स्थापित पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) पर विलय के लिए ‘दबाव’ बनाने का आरोप लगाते हुए राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। पटना, 13 जून बिहार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) पर उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा स्थापित पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) पर विलय के लिए ‘दबाव’ बनाने का आरोप लगाते हुए राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। सुमन के इस्तीफे के तुरंत बाद मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा उसकी स्वीकृति को लेकर जारी अधिसूचना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि सत्तारूढ़ महागठबंधन में ‘हम’ के चार विधायकों का उतना महत्व नहीं रहा है। संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जिन्हें सुमन ने अपना इस्तीफा सौंपा था, ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस्तीफा व्यक्तिगत कारणों की वजह से साथ चलने में असमर्थता इंगित करती है।’’ मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जद (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह 'ललन' के साथ चौधरी ने कहा, ‘‘इसका स्पष्ट अर्थ है कि हम, जिसके सुमन राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, महागठबंधन का घटक नहीं है।’’ तेजस्वी ने बताया कि यह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) था जिसने सुमन को 2018 में बिहार विधान परिषद के लिए निर्वाचित होने में मदद की थी। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री से उन्हें ज...

राष्ट्रीय जनता दल

अनुक्रम • 1 स्थापना एवं इतिहास • 2 नेतृत्व • 2.1 राज्यसभा • 2.2 सोलहवीं लोकसभा • 3 मुख्यमंत्रियों की सूची • 3.1 बिहार के मुख्यमंत्री • 3.2 उपमुख्यमंत्री • 3.3 केन्द्रीय मंत्री • 4 चुनावी प्रदर्शन • 4.1 लोकसभा • 4.2 बिहार विधानसभा • 5 चुनावी राजनीति • 5.1 बिहार विधानसभा चुनाव २०२० • 5.2 लोकसभा चुनाव २०१९ • 5.3 बिहार विधानसभा चुनाव २०१५ • 5.4 लोकसभा चुनाव २०१४ • 6 इन्हें भी देखें • 7 सन्दर्भ • 8 बाहरी कड़ियाँ स्थापना एवं इतिहास [ ] नेतृत्व [ ] • राष्ट्रीय अध्यक्ष- • बिहार प्रदेशाध्यक्ष- जगदानंद सिंह • राष्ट्रीय प्रवक्ता- राज्यसभा [ ] क्रम राज्य सांसद नियुक्ति तिथि निवृत्ति तिथि १ प्रेम चंद गुप्ता १० अप्रैल २०२० ९ अप्रैल २०२६ २ अमरेन्द्र धारी सिंह १० अप्रैल २०२० ९ अप्रैल २०२६ ३ ३ अप्रैल २०१८ २ अप्रैल २०२४ ४ अहमद अशफाक करीम ३ अप्रैल २०१८ २ अप्रैल २०२४ ५ ८ जुलाई २०१६ ७ जुलाई २०२२ सोलहवीं लोकसभा [ ] क्रम राज्य निर्वाचन क्षेत्र सांसद टीप संदर्भ १ १७ सितंबर २०१७ को निधन सरफराज आलम १४ मार्च २०१८ को निर्वाचित २ ३ शैलेश कुमार मण्डल ४ राजेश रंजन (पप्पू यादव) ७ मई २०१५ को दल से निष्कासित मुख्यमंत्रियों की सूची [ ] बिहार के मुख्यमंत्री [ ] मुख्य लेख: क्रम मुख्यमंत्री कार्यकाल पदावधि विधानसभा संदर्भ १ १० मार्च १९९० २८ मार्च १९९५ &0000000159343200.0000005वर्ष,18दिन दशमी विधानसभा २ ४ अप्रैल १९९५ २५ जुलाई १९९७ &0000000072792000.0000002वर्ष,112दिन एकादशी विधानसभा ३ २५ जुलाई १९९७ ११ फरवरी १९९९ &0000000048924000.0000001वर्ष,201दिन ४ ९ मार्च १९९९ २ मार्च २००० &0000000031017600.000000359दिन ५ ११ मार्च २००० ६ मार्च २००५ &0000000157334400.0000004वर्ष,360दिन बारहवीं विधानसभा उपमुख्यमंत्री [ ] मुख्य...

Janata Dal United Latest News, Updates in Hindi

जनता दल (यूनाइटेड) जनता दल (यूनाइटेड) (Janata Dal United) का गठन 30 अक्टूबर 2003 को जनता दल, लोक शक्ति पार्टी और समता पार्टी के शरद यादव (Sharad Yadav) गुट के विलय के साथ हुआ था. जनता दल (यूनाइटेड) के तत्कालीन पार्टी संरक्षक जॉर्ज फर्नांडीस (George Fernandes) थे. जद (यू) जून 2013 से अगस्त 2017 को छोड़कर अपने गठन के बाद से भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा रहा है. इस पार्टी का चुनाव चिन्ह तीर है (Party Symbol of JDU). जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत का मुख्य राजनीतिक दल है. जद (यू) को बिहार और अरुणाचल प्रदेश राज्यों में एक राज्य पार्टी के रूप में मान्यता प्राप्त है और बिहार में सरकार का एक हिस्सा है (Part of government in Bihar). जद (यू) बिहार में सरकार का नेतृत्व करता है और अरुणाचल प्रदेश में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है. जद (यू) ने 2019 के भारतीय आम चुनाव में 16 सीटें जीतीं, जिससे वह लोकसभा में सातवीं सबसे बड़ी पार्टी बन गई. यह पार्टी समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता और मानवतावाद की विचारधाराओं पर काम करती है (Ideologies of JDU). जनता दल (Janata Dal) की उत्पत्ति 1999 के आम चुनाव से पहले की है. कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री जेएच पटेल के नेतृत्व वाले एक गुट ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को समर्थन दिया, जिसके विरोध में जनता दल में विभाजन हो गया, नतीजतन एचडी देवेगौड़ा (H D Deve Gowda) के नेतृत्व में जनता दल (सेक्युलर) (Janata Dal Secular) का गठन हुआ और शरद यादव के नेतृत्व में जनता दल को जनता दल (यूनाइटेड) कहा जाने लगा (Formation of Janata Dal United). और पढ़ें लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आरजेडी और जनता दल यूनाइटेड इन दिनो...

Why Stampede In Nitish Kumar JDU Bihar Before Lok Sabha Election 2024 Abpp

'जो जाना चाहते हैं, वो चले जाएं...' बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनवरी में दिए इस बयान के बाद करीब 6 बड़े नेता जेडीयू छोड़ चुके हैं. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व सांसद मीना सिंह और माधव आनंद जैसे नाम शामिल हैं. हालिया इस्तीफा प्रदेश के फायरब्रांड प्रवक्ता रहीं सुहेली मेहता का हुआ है. मेहता करीब 6 महीने से पार्टी में साइड लाइन चल रही थीं. पटना यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर सुहेली मेहता कुशवाहा जाति से आती हैं और जेडीयू में उन्हें आरसीपी सिंह गुट का माना जाता रहा है. इस्तीफा देते हुए मेहता ने कहा कि नीतीश कुमार अब अपराधियों के बदौलत सरकार चला रहे हैं. मेहता ने जेडीयू हाईकमान पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी अपने मूल धारणा से भटक गई है. मेहता ने कहा कि चापलूसों की हाथ में जेडीयू की बागडोर है. मेहता से पहले मीना सिंह, राशि खत्री, उपेंद्र कुशवाहा, शंभुनाथ सिन्हा और माधव आनंद जैसे नेता भी इसी तरह का आरोप लगाकर जेडीयू छोड़ चुके हैं. जुलाई 2022 में बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद से ही जेडीयू में आंतरिक उथल-पुथल मची है. महागठबंधन में आने के बाद नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के नेता खुद को अधिक मजबूत बताते हैं. इसके बावजूद पार्टी मची भगदड़ से सवाल उठ रहे हैं. आखिर महागठबंधन के मजबूत जोड़ के बाद भी बड़े और पुराने नेता क्यों जेडीयू छोड़ रहे हैं. पहले उन नेताओं की कहानी, जिन्होंने हाल में जेडीयू छोड़ी उपेंद्र कुशवाहा- पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश कुमार का करीबी माना जाता था. कुशवाहा ने फरवरी 2023 में जेडीयू से इस्तीफा देते हुए खुद की पार्टी बना ली. कुशवाहा उस वक्त अपने साथ जेडीयू के कई नेताओं को भी तोड़कर ले गए. कुशवाहा लोकसभा, राज्यसभा, ...