जुरासिक वर्ल्ड 3 के शो का समय

  1. जुरासिक वर्ल्ड
  2. Director colin trevorrow revealed jurassic world 3 title shooting starts
  3. Jurassic World के तीसरे पार्ट की तैयारी शुरू, इस नाम से होगी रिलीज
  4. 'जुरासिक वर्ल्ड
  5. ‘जुरासिक वर्ल्ड’ सीरीज की तीसरी फिल्म डॉमिनियन की शूटिंग शुरु, 2021 में होगी रिलीज


Download: जुरासिक वर्ल्ड 3 के शो का समय
Size: 9.45 MB

जुरासिक वर्ल्ड

• मई 29, 2015 ( 2015-05-29) ( • जून 12, 2015 ( 2015-06-12) (United States) • • • समय सीमा 124 minutes देश United States भाषा English लागत $150 million कुल कारोबार $1.670 billion जुरासिक वर्ल्ड 2015 की अमेरिकी साइंस फिक्शन एडवेंचर फिल्म है। जुरासिक पार्क फिल्म श्रृंखला की चौथी किस्त है और योजनाबद्ध जुरासिक वर्ल्ड ट्रायोलॉजी की पहली किस्त है, जबकि फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म, जुरासिक पार्क की घटनाओं के 22 साल बाद, जुरासिक वर्ल्ड उसी काल्पनिक अमेरिकी अमेरिकी द्वीप इस्ला नुबलर पर स्थित है, जो जुरासिक पार्क फिल्म का निर्माण शुरू करने का इरादा किया, लेकिन स्क्रिप्ट रुकने के बाद विकास रुक गया। कार्यकारी निर्माता उत्पादन मई 2015 में पूरा हुआ, जुरासिक वर्ल्ड 10 जून 2015 को शुरू हुए 60 से अधिक देशों में रिलीज़ किया गया। रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग वीकेंड के दौरान, यह $ 500 मिलियन से अधिक की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई, जुरासिक वर्ल्ड ने बॉक्स ऑफिस राजस्व में $ 1.6 बिलियन की कमाई की, जो सभी समय की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में छठे स्थान पर रही। यह 2015 की दूसरी सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्म भी थी और फ्रेंचाइजी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी थी। इसके अलावा, यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है, जिसे यूनिवर्सल पिक्चर्स ने मुद्रास्फीति के लिए अनजाने में रिलीज किया है। जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम का एक सीक्वल रिलीज़ किया गया था। कास्ट [ ] • ओवेन ग्रैडी के रूप में वेलोसिरेप्टर विशेषज्ञ और हैंडलर हैं। • क्लेयर डेयरिंग के रूप में ब्रायस डलास हॉवर्ड, जुरासिक वर्ल्ड ऑपरेशन मैनेजर। चाची को ज़ैच और ग्रे मिशेल। • विन्सेन्ट डी'ऑनफिरो को विक्टर "विक" हॉकिंस के प्रमुख के रूप में, In...

Director colin trevorrow revealed jurassic world 3 title shooting starts

Day One — Colin Trevorrow (@colintrevorrow) साल 2018 में जे.ए. बायोना द्वारा इसकी दूसरी किस्त ‘जुरासिक वर्ल्ड : फॉलेन किंगडम’ के निर्देशन के बाद ट्रेवोरो दूसरी बार इस फ्रेंचाइजी का निर्देशन कर रहे हैं. फिल्मकार स्टीवन स्पिलबर्ग के साथ ट्रेवोरो इसके कार्यकारी निर्माता भी हैं. फ्रैंक मार्शल और पैट क्राउली इसको प्रोड्यूस कर रहे हैं. ‘जुरासिक वर्ल्ड 3’ 11 जून, 2021 को रिलीज होगी. इस फिल्म के साथ ‘जुरासिक पार्क’ के अधिकतर किरदारों की वापसी हो रही है, जिनमें सैम नील, लौरा डर्न और जेफ गोल्डब्लम जैसे सितारों का नाम शामिल है. इस फिल्म से ‘जुरासिक वर्ल्ड’ के कलाकार क्रिस पैट और ब्राइस डलास हॉवर्ड जुड़ेंगे. ‘जुरासिक’ फ्रेंचाइजी अपनी पांच फिल्मों के साथ कुल मिलाकर लगभग 500 करोड़ डॉलर की कमाई की है. ये भी पढ़ें- दिल्‍ली हिंसा पर बोले रजनीकांत – इंटेलिजेंस फेल हुई, सख्‍ती से निपटे वर्ना इस्‍तीफा दे सरकार

Jurassic World के तीसरे पार्ट की तैयारी शुरू, इस नाम से होगी रिलीज

राज एक्सप्रेस। हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' के तीसरे पार्ट की तैयारी में लग गए हैं, फिल्म का टाइटल भी डिसाइड कर लिया गया है। निर्देशक कॉलिन ट्रेवोरो ने आधिकारिक रूप से फिल्म के टाइटल की घोषणा की है। फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' के तीसरे पार्ट का नाम 'जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन' रखा गया है। फिल्म की शूटिंग आज यानी बुधवार 26 फरवरी से शुरू हो चुकी है। क्रिस प्रैट ने शेयर किया पोस्टर : 'जुरासिक वर्ल्ड' के स्टार क्रिस प्रैट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया है। सामने आए इस पोस्टर में निर्देशक के स्लेट की एक छवि दिख रही है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "Day 1 of 100, JURASSIC WORLD, do·min·ion /dəˈminyən/1. sovereignty or control. "man's attempt to establish dominion over nature” #JurassicWorldDominion Hold onto your butts." यह सितारें आएंगे नजर : आगामी फिल्म में जुरासिक पार्क के सितारों में सैम नील, लौरा डर्न और जेफ गोल्डब्लम ने डॉ. एलन ग्रांट, डॉ. ऐली सैटलर और डॉ. इयान मैल्कम के रूप में अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए देखा जाएगा। मूल फिल्म में टिम मर्फी की भूमिका निभाने वाले जोसेफ माजेलो ने यह भी संकेत दिया है कि, वह इस फिल्म में वापस आ जाएंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दिया। उन्होंने ट्वीट किया, "मुझे लगता है कि, यह काम करने का समय है, आप क्या कहते हैं gang?" निर्देशक कॉलिन ट्रेवोरो की वापसी : 'जुरासिक वर्ल्ड' की तीसरी फिल्म का निर्देशन करने के लिए निर्देशक कॉलिन ट्रेवोरो की वापसी हो रही है। ट्रेवोरो ने फिल्म की घोषणा करते हुए कहा था कि, इस फ्रेंचाइजी की फिल्म के लिए नई रचनात्मक आवाजों का स्वागत करना जरूरी है, जिससे कहानी में नयापन हो। स्पीलबर्ग की वापसी भी ...

'जुरासिक वर्ल्ड

लॉस एंजेलिस, 31 मार्च (आईएएनएस)| ‘जुरासिक वल्र्ड’ की तीसरी फिल्म का निर्देशन करने के लिए निर्देशक कॉलिन ट्रेवोरो की वापसी हो रही है। वेबसाइट ‘ईडब्ल्यू डॉट कॉम’ के मुताबिक, फिल्म के कार्यकारी निर्माता जिनकी वापसी भी ‘जुरासिक वर्ल्ड-3’ का निर्माण करने के लिए हो रही है, उन्होंने इस बात की पुष्टि की है। स्पीलबर्ग ने कहा, कॉलिन ट्रेवोरो ‘जुरासिक वर्ल्ड’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म की कहानी को लिखने और निर्देशित करने जा रहे हैं। ट्रेवोरो ने कहा कि इस फ्रेंचाइजी की फिल्म के लिए नई रचनात्मक आवाजों का स्वागत करना जरूरी है, जिससे कहानी में नयापन हो। फिल्म 2021 में रिलीज होने की संभावना है। मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के घर में चोरी का मामला सामने आया है। मुंबई पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने बताया कि चोरी जुहू स्थित घर पर हुई थी। अधिकारी ने बताया कि पिछले हफ्ते अभिनेत्री के जुहू स्थित घर से कुछ बेशकीमती सामान कथित तौर पर चोरी हो गया था। दो लोगों को हिरासत में लिया पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर जुहू पुलिस थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। अधिकारी ने कहा कि जांच दल ने इस सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। इटली में वेकेशन मना रहीं शिल्पा अपनी फिटनेस और खूबसूरती को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली शिल्पा शेट्टी ने एक दिन पहले ही एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को बताया था कि वो इटली में वेकेशन मना रही हैं। उन्होंने स्विमसूट पहने एक फोटो जारी किया था, जिसमें वो काफी ग्लैमरस दिख रहीं थी।

‘जुरासिक वर्ल्ड’ सीरीज की तीसरी फिल्म डॉमिनियन की शूटिंग शुरु, 2021 में होगी रिलीज

‘जुरासिक पार्क’ की कास्ट नजर आएगी सीरीज के तीसरे पार्ट में क्रिस प्रैट और ब्रायस डालज हॉवर्ड के अलावा ‘जुरासिक पार्क’ की कास्ट भी नजर आएगी। फिल्म में ऑस्कर विनर लॉरा डर्न, सैम नील, जेफ गोल्डब्ल्म, जेक जॉनसन, बीडी वॉन्ग, जस्टिस स्मिथ, स्कॉट हेज भी नजर आएंगे। टॉप ग्रॉसिंग मूवी में से एक है ‘जुरासिंग वर्ल्ड’ 2015 में रिलीज हुई ‘जुरासिंग वर्ल्ड’ अब तक की टॉप ग्रॉसिंग फिल्मों में से एक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म फिलहाल ग्रॉस 1.67 बिलियन डॉलर के साथ ऑल टाइम बॉक्स ऑफिस चार्ट्स पर 6वें नंबर पर है। फिल्म 11 जून 2021 में यूएसए में रिलीज होगी। जबकि यूके में 21 जून को सिनेमाघरों में पहुंचेगी। वहीं, यह फिल्म भारत में 11 जून 2021 को रिलीज हो सकती है। ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के जितना बड़ा होगा फिल्म का स्केल: क्रिस प्रैट एलन डी जेनेरस के शो पर पहुंचे क्रिस ने बताया कि जुरासिक वर्ल्ड की फिल्म का स्केल भी ‘एवेंजर्स एंडगेम’ जितना बड़ा होगा। इसके अलावा एक्टर जुरासिक पार्क की पुरानी कास्ट के साथ काम करने को लेकर भी काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि पुरानी कास्ट वापस आ रही है, जैसे एंडगेम सभी को एक साथ मार्वल पर ले आया था।