कंप्यूटर क्या है कंप्यूटर की विशेषताएं

  1. कंप्यूटर क्या है। कंप्यूटर की परिभाषा और विशेषताएं (विस्तार से जानकारी)
  2. कंप्यूटर क्या है?
  3. Characteristics of Computer in Hindi
  4. Computer Kya Hai
  5. कंप्यूटर की परिभाषा एवं विशेषताएं
  6. कम्प्यूटर क्या है? इतिहास, परिभाषा और विशेषताएं
  7. कंप्यूटर क्या है? इसके विशेषताएं एवं परिभाषा
  8. कंप्यूटर की विशेषताएं क्या है ?


Download: कंप्यूटर क्या है कंप्यूटर की विशेषताएं
Size: 62.10 MB

कंप्यूटर क्या है। कंप्यूटर की परिभाषा और विशेषताएं (विस्तार से जानकारी)

कंप्यूटर कई अलग-अलग आकार में आते हैं, जिसमें स्मार्टफोन से लेकर सुपर कंप्यूटर तक जिनका आकार एक कमरे के बराबर तक हो सकता है। कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी भाषा के शब्द “कंप्यूट”(Compute) से हुई है, इस शब्द का अर्थ है गिनती अथवा गणना करना । पहले कंप्यूटर का मतलब ऐसे व्यक्ति से हुआ करता था जो गणना करता हो, लेकिन अब इस शब्द का उपयोग लोग ऑटोमेटिक इलेक्ट्रोनिक मशीन के संदर्भ में करते हैं। स्मार्टफोन सुपर कंप्यूटर कंप्यूटर में डाटा को स्वीकार करके प्रोग्राम को क्रियान्वित (Execute) करने की क्षमता होती है। कंप्यूटर में डाटा को स्वीकार करने के लिए पहले कम्प्यूटरों का प्रयोग मुख्यतः संख्यात्मक गणनाओं (numerical calculations) के लिए किया जाता था। हालांकि, किसी भी जानकारी को संख्यात्मक रूप से एन्कोड किया जा सकता है, लोगों ने जल्द ही महसूस किया कि कंप्यूटर सामान्य-उद्देश्य वाली सूचना प्रोसेस करने में सक्षम हैं। कंप्यूटर बहुत बड़ी मात्रा में डाटा को प्रोसेस कर सकता है इस कारण से कंप्यूटर का उपयोग लगभग हर क्षेत्र में किया जा रहा है। - विज्ञापन - या कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो इनपुट डाटा को प्रसेस करके जानकारी के रूप में आउटपुट प्रदर्शित करता है। या कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिसे सूचना के साथ काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ऊपर बताई गई सभी परिभाषाएं कंप्यूटर को समझाती हैं यदि आप कंप्यूटर कि विस्तृत परिभाषा चाहते हैं तो यह भी कह सकते हैं। कंप्यूटर एक मशीन या उपकरण है जो एक सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर प्रोग्राम द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर प्रक्रिया, गणना और संचालन करता है। इसमें डेटा (इनपुट) को स्वीकार करने, इसे प्रोसेस (Process) करने और फिर आउटपुट उत्पन्न करने...

कंप्यूटर क्या है?

Computer in Hindi – कंप्यूटर क्या है? • कंप्यूटर एक मशीन है जो यूजर के द्वारा दिए गये निर्देशों का पालन करती है और इन निर्देशों को प्रोसेस करके आउटपुट प्रदान करती है. • दूसरे शब्दों में कहें तो, “ कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो यूजर के द्वारा दिए गये निर्देश या कमांड को इनपुट के रूप में लेता है और इस निर्देश को प्रोसेस करके आउटपुट प्रदान करता है.” • कंप्यूटर का मुख्य काम गणना करना, डाटा को स्टोर और प्रोसेस करना होता है. • Computer का पूरा नाम Common Operating Machine Purposely Used for Technological and Educational Research (कॉमन ऑपरेटिंग मशीन पर्पसली यूज्ड फॉर टेक्नोलॉजिकल एंड एजुकेशनल रिसर्च) होता है. • Computer शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी के compute शब्द से हुई है जिसका अर्थ है ‘ गणना करना’. • कंप्यूटर का अविष्कार ‘ चार्ल्स बेबेज (Charles Babbage)’ ने किया था. इसलिए चार्ल्स बेबेज को ‘ कंप्यूटर का पिता’ भी कहा जाता है. • हम कंप्यूटर का इस्तेमाल गेम खेलने, पढाई करने, डॉक्यूमेंट को टाइप करने, विडियो देखने और इंटरनेट चलाने के लिए कर सकते हैं. • कंप्यूटर एक मशीन है जो बिना थके बहुत लम्बे समय तक कार्य कर सकता है. मनुष्य लम्बे समय तक लगातार काम नहीं कर सकता और इसे आराम की जरूरत होती है. लेकिन कंप्यूटर लम्बे समय तक बिना थके और बिना गलती किये काम करता है. • कंप्यूटर को हिंदी में ‘ संगणक’ कहा जाता है. • Input (इनपुट) – इनपुट वह प्रक्रिया है जिसमें यूजर के द्वारा कंप्यूटर को निर्देश या कमांड दिया जाता है. • Process (प्रोसेस) – इस स्टेप में, कंप्यूटर निर्देश को प्रोसेस करता है. • Output (आउटपुट) – इस स्टेप में, कंप्यूटर यूजर को आउटपुट प्रदान करता है. कंप्यूटर की विशेषता – Feat...

Characteristics of Computer in Hindi

इस पोस्ट में हम कंप्यूटर की विशेषता क्या है- Characteristics of Computer in Hindi? इस बारे में जानेंगे। उम्मीद है, हमे आपको इसकी बेसिक कार्यप्रणाली को समझे तो Computer: यूजर द्वारा दिये गए निर्देशों (Commands) के अनुसार इनपुट डेटा की प्रोसेसिंग करता है और परिणाम को आउटपुट के रूप में प्रदर्शित करता है। हम सभी जानते है, कि Computer टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सबसे महान अविष्कारों में से एक है। इसके महान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनने के पीछे कंप्यूटर के गुण अथवा फीचर का बहुत बड़ा योगदान है। पोस्ट में आगे Computer की विशेषताओं का वर्णन किया गया है, जिन्हें आप विस्तार से पढ़ सकते है। Characteristics of Computer in Hindi – कंप्यूटर की क्या-क्या विशेषता है? Computer की विशेषताएं कई सारी है, जिनमें कुछ प्रमुख विशेषताएं (Characteristics) इस प्रकार है: 1. High Speed (उच्च गति) एक मनुष्य किसी जटिल कैलकुलेशन को करने में अगर एक घन्टे का समय लेता है, तो Computer उसी कैलकुलेशन को कुछ ही Second में पूर्ण कर सकता है। वो इसलिए क्युकी Computer एक बेहद Super-fast Machine है और ये इसकी सबसे बड़ी विशेषता है। Computer की Speed को MIPS (Million of Instructions per Second) में मापा जाता है। एक Computer में प्रति Second लाखों निर्देशों (Instructions) को निष्पादित करने की क्षमता होती है। इसका मतलब ये हुआ कि एक सामान्य गणितीय कैलकुलेशन को Computer कुछ ही Microsecond और Nanosecond में पूर्ण कर सकता है। तो Computer किसी भी टास्क को बहुत तेज परफॉर्म करता है जो इसकी एक मुख्य विशेषता भी है। 2. Accuracy (सटीकता) Computer की दूसरी सबसे बड़ी विशेषता Accuracy है। इसके द्वारा की जाने वाली प्रत्येक कैलकुलेशन 100% Correct ...

Computer Kya Hai

• Jobs and Career • Government Service • Sarkari Naukri | सरकारी नौकरी • Sarkari Yojana | सरकारी योजना • Government Jobs | Govt Jobs | Latest Govt Jobs • Earn Money • GK – General Knowledge • इतिहास • प्रश्न उत्तर • Full Form • Documents • आधार कार्ड • PF – EPF – UAN • पैन कार्ड • राशन कार्ड • वोटर आईडी कार्ड • Tips and Tricks • बैंकिंग टिप्स • कंप्यूटर टिप्स • मोबाइल टिप्स • एजुकेशनल टिप्स • फेसबुक टिप्स • सिक्यूरिटी टिप्स • हेल्थ टिप्स • व्हाट्सएप्प टिप्स • जीमेल टिप्स • More • ज्योतिष • कुंडली दोष • राशिफल • राशि की जानकारी • लड़कियों के नाम • लड़को के नाम • Interesting Facts • Event • Movies • सवाल जवाब • मोटिवेशनल • लव स्टोरीज • कहानियां • जीवनी, रोचक बाते • रैम – मेमोरी कार्ड – पेनड्राइव • शायरी – स्टेटस – जोक्स – सुविचार कंप्यूटर क्या है (Computer kya hai) कंप्यूटर की विशेषताएं और कंप्यूटर का इतिहास– आज के समय में कंप्यूटर हर व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है, चाहे वह स्कूल हो या ऑफिस, या फिर रेस्टोरेंट या हमें कोई अपना महत्वपूर्ण काम निपटाना हो, लगभग हर काम के लिए कंप्यूटर का उपयोग किया जा रहा है और बड़े से बड़ा काम कम समय में पूरा किया जा रहा है. आज के समय में देखा जाए तो अगर किसी को कंप्यूटर का ज्ञान नहीं है तो उसे अपने जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि जहां भी हम देखते है वहां हमे कंप्यूटर का ही इस्तेमाल होते दिखाई देता है. आजकल लोग घर बैठे कंप्यूटर पर पढ़ाई कर रहे हैं और परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही हो रही हैं, ऐसे कई सारे काम कंप्यूटर से ही किए जा रहे हैं. इसलिए इस पोस्ट में हम कंप्यूटर क्या है (Computer kya hai), कंप्यूटर की विशेष...

कंप्यूटर की परिभाषा एवं विशेषताएं

परंतु आज का कंप्यूटर तब के कंप्यूटर से काफी अलग था आज इसे कैलकुलेटिंग मशीन ही नहीं बल्कि इसे एक प्रोग्रामेबल digital electronic computer कहा जाता है, बता दें कंप्यूटर शब्द लैटिन Word “ Computare” से निकला है. यह मशीन दो भागों से मिलकर कार्य करती है, hardware & software. सभी प्रकार के कंप्यूटर्स मुख्यतया दो पार्ट्स की वजह से कार्य करते हैं फिर चाहे वह Desktop computer हो, लैपटॉप हो या फिर सुपर कंप्यूटर. A computer is an electronic machine designed to accept data, perform prescribed mathematical and logical operations at high speed, and display the results of these operations. कंप्यूटर की परिभाषा आसान शब्दों में कंप्यूटर की उपरोक्त परिभाषा को पढ़ने के बाद भी इसकी परिभाषा से आपको इसके बारे में क्लियर नहीं हुआ तो आइए हम इसको और आसान बनाने का प्रयास करते हैं. आसान शब्दों में कहें तो कंप्यूटर एक बिजली से चलने वाली एक मशीन है. जो एक यूजर द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर डाटा को प्रोसेस करती है यह निर्देश कंप्यूटर में पहले से ही स्टोर किए गए होते हैं. उदाहरण के तौर पर जब एक कंप्यूटर यूजर गाने सुनने के लिए म्यूजिक सॉफ्टवेयर को ओपन कर गाना प्ले करता है. तो यह भी एक यूजर द्वारा कंप्यूटर को दिया गया निर्देश है जिसके जवाब में वह कार्य करता है. कंप्यूटर एक जनरल परपस मशीन है अर्थात इसका उपयोग आमतौर पर जटिल गणनाओं को करने, डाटा को स्टोर करने, इंटरनेट एक्सेस करने इत्यादि अनेक कार्यों के लिए किया जाता है. इन सभी कार्यों को कंप्यूटर इंटरनल एवं एक्सटर्नल पार्ट्स के जरिए कर पाता है. क्योंकि यह कई सारे भागों से मिलकर बना होता है. जिसमें CPU, RAM, रोम, माउस, कीबोर्ड इत्यादि शामिल है जब यह सभी ...

कम्प्यूटर क्या है? इतिहास, परिभाषा और विशेषताएं

photo/pixabay कंप्यूटर क्या है? कंप्यूटर ( computer) का पूरा नाम एक इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर ( electronic computer) है, जिसे आमतौर पर कंप्यूटर के रूप में जाना जाता है। यह एक आधुनिक बुद्धिमान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो एक प्रोग्राम के अनुसार चल सकता है और बड़ी मात्रा में डेटा को स्वचालित रूप से और उच्च गति से संसाधित कर सकता है। बिना किसी सॉफ्टवेयर ( software) को स्थापित किए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर ( software)से बना कंप्यूटर नंगे धातु कहलाता है। सामान्य मॉडलों में डेस्कटॉप कंप्यूटर और नोटबुक कंप्यूटर शामिल हैं। सामान्यतः ज्ञात के रूप में कंप्यूटर प्रक्रियाओं, स्वत: उच्च गति बड़े पैमाने पर डाटा के आधुनिक बुद्धिमान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्रसंस्करण के अनुसार चलाने में सक्षम है। बिना किसी सॉफ्टवेयर ( software) को स्थापित किए हार्डवेयर ( hardware) और सॉफ्टवेयर ( software) से बना कंप्यूटर नंगे धातु कहलाता है। सामान्य मॉडल में डेस्कटॉप कंप्यूटर और नोटबुक कंप्यूटर शामिल हैं, और अधिक उन्नत कंप्यूटरों में जैविक कंप्यूटर, फोटोनिक कंप्यूटर और क्वांटम कंप्यूटर शामिल हैं। कंप्यूटर का वैज्ञानिक नाम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर है, जिसे प्रारंभिक इलेक्ट्रिक कैलकुलेटर ( calculator) से विकसित किया गया था। 1946 में, बैलिस्टिक की गणना के लिए दुनिया का पहला इलेक्ट्रॉनिक digital कंप्यूटर “ ENIAC” दिखाई दिया।यह मूर स्कूल ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित है ( Moore School of Electrical Engineering, University of Pennsylvania)। 1956 में, ट्रांजिस्टर इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का जन्म हुआ, जो इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी थी। केवल कुछ बड़े कैबिनेट इसे फिट कर सकते हैं, और...

कंप्यूटर क्या है? इसके विशेषताएं एवं परिभाषा

आज हम जानेंगे कि कंप्यूटर क्या है? इसके कार्य क्या है? इसे कैसे उपयोग में लाते हैं? इसके अलावा कंप्यूटर का नाम, उसकी परिभाषा और कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर पार्ट्स के बारे में जानेंगे। Computer एक मशीन है, जो डेटा की गणना, स्टोर करने और जानकारी का प्रबंधन करने के निर्देशों को संसाधित करता है। कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से बने होते हैं। कंप्यूटर Latin शब्द “computare” से लिया गया है। इसका अर्थ है, कैलकुलेशन करना या गणना करना। कंप्यूटर क्या है ?- Computer kya Hai कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से मिलकर बना है। यह तीव्र गति से कार्य करता है, और कोई गलती भी नहीं करता है। इसे काम करने लायक बनाने के लिए पहले प्रोग्राम किया जाता है यानी कंप्यूटर वही कार्य कर सकता है जो इसके प्रोग्राम में दिया गया हो। इसके अलावा यह कोई कार्य नहीं कर सकता है। जिसके कारण इसकी क्षमता सीमित होती है। साधारण भाषा में कहें तो कंप्यूटर मनुष्य की तरह ही कार्य करता है। इसके पास भी दिमाग होता है लेकिन मनुष्य गलती कर सकता है। वहीं कंप्यूटर कोई गलती नहीं करता है। इसके अलावा Computer स्मरण शक्ति भी मनुष्य की तुलना में बहुत ज्यादा होती है। कंप्यूटर की परिभाषा – कंप्यूटर प्रोग्राम किया एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है। यह कुछ तय निर्देशों के आधार पर कार्य करता है। यह अपने कुछ उपकरणों की मदद से कंप्यूटर यूजर आंकड़ा प्राप्त करता हैं जिसे कोशिश कर अपने कुछ उपकरण की सहायता से उस आंकड़ा को सुचना के रुप में प्रदान करता है। यह अंकगणितीय और तार्किक को ऑटोमेटेकली प्राप्त करने में सक्षम होता है। इनके अलावा यह सूचनाओं को संचित, उसे ढूंढ, व्यवस्थित कर सकता है और अन्य मशीनों पर नियंत्रण भी क...

कंप्यूटर की विशेषताएं क्या है ?

डिजिटल रेवोलुशन के साथ कंप्यूटर और ऐसे अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का महत्व हमारे जीवन में बढ़ गया है. लेन-देन, व्यापार, स्कूल से लेकर ऑफिस तक कंप्यूटर का इस्तेमाल रोजाना किया जाता है. यहाँ तक की हम अपने दैनिक कार्य के लिए भी, घरों में कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे है. अब यदि आप ऐ सोच रहे है कि आखिर कंप्यूटर की उपयोगिता इतनी ज्यादा कैसे बढ़ गए, तो इसे समझाने के लिए हमें कंप्यूटर की विशेषताए और उसके कार्यकुशलता को समझाना होगा. आगे इस पोस्ट में कंप्यूटर की विशेषताओं पर चर्चा करेंगे, जो प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है. अनुक्रम: • • • • • • • • • • • • • • • • • • • कंप्यूटर की विशेषताएं क्या है? ऐ बात जगजाहिर है कि कि कंप्यूटर की विशेषताओं के कारण ही संभव है. गति (Speed): किसी मशीन की गति, उसके द्वारा एक कार्य को पूरा करने में लगने वाले समय से ज्ञात किया जा सकता है. सरल भाषा में कंप्यूटर की गति को ऐसे समझे कि किसी मनुष्य द्वारा पूरे साल में किए जाने वाले कार्य को कंप्यूटर कुछ ही सेकंड में कर सकता है. इस से आप अनुमान लगा सकते है, कंप्यूटर की गति कितनी होगी. अब कंप्यूटर की गति से संबंधित कुछ डाटा को देखते है: • कंप्यूटर द्वारा करोड़ो गणनाए एक सेकंड में किया जा सकता है. • कंप्यूटर की गति, उसके प्रोसेसर के गति पर निर्भर करता है. जिसका मात्रक हर्ट्ज़ (Hz) होता है. • कंप्यूटर प्रोसेसर की एक यूनिट दास लाख निर्देश प्रति सेकंड [MIPS-Millions of Instructions Per Second] में मेनिपुलेशन करता है. • वर्तमान समय में कंप्यूटर माइक्रो-सेकंड (10 -6 ) , नैनो-सेकंड (10 -9 ) , पिको-सेकंड (10 -12 ) में गणना कर सकता है. स्वचालिकता (Automation): कंप्यूटर की दूसरी मुख्य विशेषता स्वचालिकता है. इसे ...