काला धतूरा की पहचान

  1. [ मक्का फसल के रोग 2023 ] जानिए मक्का में कौन
  2. ज्योतिष अनुसार जानें तंत्र
  3. Malaika Arora Enjoying Summer Fruit Mango Janiye Aam Se Banne Wali Tasty Recipe
  4. धतूरा के फायदे और नुकसान
  5. Jharkhand: अवैध खनन से 3 मजदूरों की मौत, 48 साल पहले हुआ था ऐसा हादसा; बनी थी फिल्म ‘काला पत्थर’


Download: काला धतूरा की पहचान
Size: 45.78 MB

[ मक्का फसल के रोग 2023 ] जानिए मक्का में कौन

मक्का फसल में कई रोगों का खतरा देखने को मिलता है, मक्का फसल की खेती करने वाले किसानो को मक्के में लगने वाले कीटों, रोगों की पहचान व उनके उपचार के बारे में जानकारी होना बहुत ज़रूरी है | किसान खरीफ फसल को अच्छी मेहनत और पूंजी लागत से फसल तैयार करता है, यदि बिना सावधानी और कम देखरेख हो तो नुकसान भुगत सकता है | मक्‍का का मृदुरोमिल आसिता रोग – यह रोग किसान को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है | फसल की पत्तियों पर पीली धारियां, पत्तियों के नीचे की सतह पर सफेद रुई के समान फफूंदी फैलने लगती है | पत्तियों के यह धब्बे धीरे-धीरे गहरे लाल भूरे पड़ने लगते हैं | आसिता रोग से ग्रसित पौधे में भुट्टा का बनना कम हो जाता है | रोकथाम – इस रोग की रोकथाम के लिए जिंक मैगनीज कार्बमेट 80%, 2 किलोग्राम 3 लीटर/हेक्टेयर की दर से छिड़काव कर सकते है | 2.5 किग्रा जिंक मैंगनीज कार्बामेट/हैक्‍टेयर को आवश्‍यक पानी के साथ घोलकर छिड़काव करें | सब्जी की खेती कैसे करें- जानिए लाभ और कमाई – मक्का की फसल में कीड़े/दीमक लगना – मक्का की फसल की जड़ों और बुवाई के समय अंकुरित बीज में इस रोग का प्रकोप देखने को मिलता है | इस दीमक का प्रभाव बीजों के अंकुरण से लेकर फसल के पककर तैयार होने तक कभी भी दिखाई दे सकता हैं | बड़े पौधो में रोग के फैलने पर पौधा मुरझाकर सुख जाता हैं, बीज के अंकुरित होने के समय यह कीड़े/दीमक अंकुरित समय बीज को खा जाती है | मक्का में कीड़ा लगा है कौन सी दवा डालें – उपचार/नियंत्रण – इस रोग के लक्षण दिखाई देने पर फसल में सिंचाई करनी पड़ती है | सिंचाई पानी के साथ क्लोरपाइरीफास 20% EC 2.5 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से प्रयोग कर सकते है | मक्का फसल के पत्तो पर इल्ली की समस्या – ज्यदातर यह रोग रिमझिम बारिश के होने ...

ज्योतिष अनुसार जानें तंत्र

बहुत से लोगों का ऐसा मानना है कि कई बार वह खुद को बंधा हुआ महसूस करते हैं। साथ ही साथ उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। उनके जीवन में जो कुछ भी हो रहा होता है वह उनके हाथ में नहीं होता है। वहीं लोगों को ऐसा महसूस होता है कि उनका जीवन किसी कठपुतली मात्र कार्य कर रहा है। साथ ही जातक के मन में असहज भावना भी उत्पन्न होती है और यह सब तंत्र-मंत्र के कारण होता है। आज लोग इन सब चीजों पर विश्वास नही करते है। और कुछ लोगों का मानना है कि यह केवल अंधविश्वास है। यह सब लोगों को डराने के लिए किया जाता है। लेकिन कई बार तंत्र मंत्र के कारण जातक के साथ-साथ उसके घर आदि को भी बांध दिया जाता है जिसके कारण से अपने जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चलिए जानते हैं कि क्या होता है यह तंत्र मंत्र और इससे बचने के उपाय- यह भी पढ़ेंः विवाह शुभ मुहूर्त 2023: जानें साल 2023 में विवाह के लिए शुभ मुहुर्त और तिथि ज्योतिष अनुसार तंत्र मंत्र का महत्व आपको बता दें कि तंत्र मंत्र एक रहस्यमई विधा है। हिंदू धर्म के साथ-साथ इस प्रथा का जैन और बौद्ध धर्म में भी काफी प्रचलन है। आपको बता दें कि तंत्र मंत्र की सहायता से व्यक्ति के सोचने समझने की क्षमता को खत्म किया जा सकता है। आपको बता दें कि तंत्र की सहायता से प्राचीन काल में घातक हथियार बनाए गए थे जैसे नागपाश, ब्रह्मास्त्र आदि। तंत्र मंत्र की विद्या काफी ज्यादा खतरनाक होती है यह मनुष्य के लिए बेहद विनाशकारी साबित होती है। इसीलिए अगर किसी जातक पर तंत्र विधा का इस्तेमाल किया जाता है तो वह मनुष्य पूरी तरह बर्बाद हो सकता है। यह भी पढ़े- ज्योतिष शास्त्र से जानें मन और चंद्रमा का संबंध और प्रभाव तंत्र मंत्र से जुड़ी परेशानियां • आप...

Malaika Arora Enjoying Summer Fruit Mango Janiye Aam Se Banne Wali Tasty Recipe

क्या आप जानते हैं कि गर्मियों के बारे में सबसे अच्छी बात क्या है? बेशक, आम. उनको एक ट्रीट कहना गलत नहीं होगा. आम हमारे पसंदीदा गर्मियों के फलों में से एक है. यह कहना गलत नहीं होगा कि गर्मी और आम खाने का मजा किसी स्वर्ग से कम नहीं है. इसका मजा बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा भी उठा रही हैं. अब आप सोचेंगे कि हम ये कैसे जानते हैं? मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपलोड की है, जिसमें वह इस रसीले, मीठे फल का मजा लेती नजर आ रही हैं. आपको इस फोटो में आम से भरा कटोरा नजर आएगा. इसके साथ ही उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा, " एंड सम टेस्टी आम." यहां देखें स्टोरी मलाइका अरोड़ा आम का लुत्फ उठा रही हैं तो हम क्यों पीछे रहें? इससे पहले कि आप फ्रिज खोलें और एक आम को छील कर खाना शुरू करें उसके पहले हम आपको बता दें कि इस फल का आनंद लेने के लिए इसे खाने या शेक बनाने के अलावा और भी कई तरीके हैं. तो अब किस बात का इंतज़ार हैं? आइए जानते हैं आम से बनने वाले कुछ टेस्टी डिशेज के बारे में. 1. मैंगो आइसक्रीम इस गर्मी में अपने मुंह में एक चम्मच आइसक्रीम के बारे में सोचते ही गर्मी दूर हो जाती है, है ना? अब जब आप आइसक्रीम आम वाली खा रहे हों तो फिर कहना ही क्या. क्या ये सब पढ़कर आपकी भी लार टपक रही है? अगर ऐसा है तो इसमें आप अकेले नही हैं. अगर हम आपसे कहें कि आप मैंगो आइसक्रीम को घर पर भी बना सकते हैं तो आपका क्या रिएक्शन होगा? आपको बस इतना करना है कि इस आसान-सी रेसिपी को बनाना है. आप जैसे आइसक्रीम बनाते हैं बस आपको वैसे ही करना हैं बस इसमें आपको मैंगो पल्प को मिला देना है. आपकी टेस्टी आइसक्रीम बनकर तैयार है. कौन कहता है कि केवल कूल ड्रिंक्स ही आपको फ्रेश फील करा सकते हैं? आप इस मैंगो बबल टी को घर प...

धतूरा के फायदे और नुकसान

Datura benefits जहर नहीं अमृत है धतूरा जानें इससे होने वाले फायदे, धतूरे में बहुत से औषधीय गुण (Health benefits of Datura in hindi) पाए जाते हैं धतूरा का इस्तेमाल स्वस्थ रहने के लिए करने के साथ साथ आयुर्वेद की अनेक दवाओं में भी धतूरे के पत्तों का प्रयोग किया जाता है। शिव का पिर्य Datura सेहत के लिए गुणकारी होता है। लेकिन इस Datura का इस्तेमाल खाने के लिए बिल्कुल नही करना चाहिए यह जानलेवा भी हो सकता है आइए जानते है धतूरा के फायदे और नुकसान (Health benefits of Datura in hindi) Table of Contents • 1 धतूरा क्या है – What is datura • 2 धतूरा के औषधीय गुण / Health benefits of Datura in hindi • 2.1 बवासीर रोग में धतूरा का उपयोग • 2.2 गंजापन दूर करने में धतूरे का उपयोग • 2.3 गठिया व जोड़ों के दर्द में धतूरा का उपयोग • 2.4 शरीर में दर्द से राहत दिलाने में धतूरे का उपयोग • 2.5 घाव में धतूरे का उपयोग • 2.6 कान के रोग में धतूरे का उपयोग • 2.7 चोट की सूजन में धतूरे का उपयोग • 3 धतूरा के अन्य प्रयोग • 4 शिवलिंग पर धतूरा क्यों चढ़ाते हैं • 4.1 धतूरे के प्रयोग के दौरान सावधानी • 5 FAQ – Datura के बारे में पूछे जाने वाले सवाल जबाब • 6 Q 1. धतूरा का उपयोग कैसे करें? • 7 Q 2. धतूरा कितना जहरीला होता है? • 8 Q 3. धतूरा के जड़ से क्या होता है? यह एक प्रकार का पादक होता है धतूरा का पौधा एक मीटर तक ऊंचा और बड़े पत्ते व बड़े बड़े फलों से भरपूर होता है। यह मुख्यतः दो प्रकार का होता है काला धतूरा ओर सफेद धतूरा। वैज्ञानिक दृष्टि कोण के अनुसार अगर सीमित मात्रा में धतूरा का प्रयोग किया जाए तो यह औषधि का काम करता है। धतूरे के सम्पूर्ण पौधे का उपयोग भिन्न भिन्न प्रकार से किया जाता है इसकी पत्तियों, जड़ो...

Jharkhand: अवैध खनन से 3 मजदूरों की मौत, 48 साल पहले हुआ था ऐसा हादसा; बनी थी फिल्म ‘काला पत्थर’

Kala Patthar Movie: धनबाद में अवैध खनन के कारण तीन मजदूरों की मौत हो गई है। यह पहली बार नहीं है, जब अवैध खनन की वजह से ऐसा भीषण हादसा हुआ है। आज से करीब 48 साल पहले सन 1975 में धनबाद की चासनाला खदान में ऐसा हादसा हुआ था, जिसे सुन हर किसी की रूह कांप गई थी। कोयला खदान में पानी भरने के कारण सैकड़ों मजदूरों की मौत हो गई थी। मौत का सरकारी आकड़ा 375 बताया जाता है। 1975 में हुई दुर्घटना पर आधारित एक फिल्म भी बॉलीवुड में बन चुकी है। 24 अगस्त सन 1979 को बड़े पर्दे पर ‘काला पत्थर’ नाम से एक फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में आए थे। वैसे तो यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी, लेकिन बच्चन सारी लाइमलाइट लूटकर ले गए थे। खदान में पानी भरने के कारण हुई थी मजदूरों की मौत इस फिल्म की कहानी को लोगों बेहद पसंद किया था। खनन के दौरान टनल में पानी भर गया था। खदान के अंदर के दृश्य बेहद ही मार्मिक थे। कई मजदूर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए थे तो न जाने कितने ही लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक मर्चेंट नेवी अफसर के रोल में नजर आए थे, लेकिन अपनी नौकरी छोड़ उन्होंने कोयला खदान में काम करना शुरू कर दिया था। यह अमिताभ बच्चन के करियर की सबसे हिट फिल्मों में से एक मानी जाती है। बॉक्स ऑफिस पर किया था अच्छा कलेक्शन 1979 में आई इस फिल्म ने उस समय 6 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म की रिलीज को 42 साल पूरे होने पर बच्चन ने एक पोस्ट भी साझा किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि रियल लाइफ में भी वह कोयला डिपार्टमेंट में काम किया करते थे, जो उनकी पहली नौकरी थी। ‘काला पत्थर’ ने भी बच्चन को एंग्री यंग मैन के तौर पर पहचान दिलाने में मदद का थी। फिल्म में उनके कैरेक्टर का ना...

काला

रेख़्ता डिक्शनरी उर्दू भाषा के संरक्षण और प्रसार के लिए रेख़्ता फ़ाउंडेशन की एक महत्त्वपूर्ण पहल है। रेख़्ता डिक्शनरी की टीम इस डिक्शनरी के उपयोग को और सरल एवं अर्थपूर्ण बनाने के लिए निरंतर प्रयत्नरत है। कृपया रेख़्ता डिक्शनरी को संसार का सर्वश्रेष्ठ त्रिभाषी शब्दकोश बनाने के लिए हमें सहयोग कीजिए। दानकर्ता द्वारा दी गई योगदान-राशि भारतीय अधिनियम की धारा 80G के तहत कर-छूट के अधीन होगी।