कान्हा की राधिका सीरियल

  1. कान्हा ने ढूंढवा चाली राधिका रानी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
  2. पोपटलाल के विवाह की तैयारियां : The Dainik Tribune
  3. राधा
  4. [Lyrics & PDF ] राधिका गोरी से बिरज की छोरी से भजन
  5. Radhika Madan Statement About On Tv Industry More Controversy Read Here


Download: कान्हा की राधिका सीरियल
Size: 72.43 MB

कान्हा ने ढूंढवा चाली राधिका रानी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

कान्हा ने ढूंढवा चाली राधिका रानी भजन लिरिक्स Kanha Ne Dhundhwa Chali Radhika Rani Bhajan कान्हा ने ढूंढवा चाली राधिका रानी भजन लिरिक्स (हिन्दी) कान्हा ने ढूंढवा, चाली राधिका रानी, कोई जल जमुना, कि तीर खड़ा गिरधारी।। जावो सखी भर ल्यावो, जल कि झारी, जल कि झारी, ना जाने किधर से आय, खड़ा गिरधारी।। हाथो में हथफुल, नाक में बाली, नाक मे बाली, जरा हसकर मुखड़े, बोलो राधिका रानी।। हरी-हरी चुडियाँ, बिखर गयी आँगन मे, बिखर गयी आँगन में, चुडियाँ का होग्या, तार तार मधुवन में।। तबला बाज सांरगी, ओर सितारा, ओर सितारा, कोई नाचे नंन्दजी रा लाल, गोपियाँ रा प्यारा।। चंन्द्र सखी भ्रज, कृष्ण छवी न्यारी, कृष्ण छवी न्यारी, कोई जन्म जन्म वर, पायो राधिका रानी।। hAtho meM hathaphula, nAka meM bAlI, nAka me bAlI, jarA hasakara mukhaDa़e, bolo rAdhikA rAnI|| harI-harI chuDiyA.N, bikhara gayI A.Ngana me, bikhara gayI A.Ngana meM, chuDiyA.N kA hogyA, tAra tAra madhuvana meM|| tabalA bAja sAMragI, ora sitArA, ora sitArA, koI nAche naMndajI rA lAla, gopiyA.N rA pyArA|| chaMndra sakhI bhraja, kRRiShNa ChavI nyArI, kRRiShNa ChavI nyArI, koI janma janma vara, pAyo rAdhikA rAnI|| kAnhA ne DhUMDhavA, chAlI rAdhikA rAnI, koI jala jamunA, ki tIra khaDa़A giradhArI|| gAyaka / preShaka manohara parasoyA| kavitA sAu.NNDa kishanagaDha़| कान्हा ने ढूंढवा चाली राधिका रानी भजन Video कान्हा ने ढूंढवा चाली राधिका रानी भजन Video

पोपटलाल के विवाह की तैयारियां : The Dainik Tribune

प्रदीप सरदाना सब टीवी के ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में पोपटलाल की शादी के प्रसंग को अब तक कितनी ही बार दिखाया जा चुका है। लेकिन अंतिम समय में पोपट की शादी खटाई में पड़ जाती है और पोपट कुंवारे रह जाते हैं। इस बार फिर कहानी का फोकस पोपट की शादी पर हो गया है। अब अपनी शादी के चक्कर में, पोपट ने ज्योतिषि के कहने पर अपना नाम पोपट की जगह प्यारेलाल रख लिया है। हालांकि इसी के साथ प्यारेलाल को शादी के नये-नये प्रस्ताव आने शुरू हो गए हैं। इनमें एक रिश्ता अंजलि मेहता के रिश्तेदार का है तो दूसरा मैरिज ब्यूरो का। पोपट उर्फ प्यारे एक साथ दो लड़कियों के प्रस्ताव से अभिभूत हैं। हालांकि सवाल यह है कि पोपट इन दोनों में से किसे चुनेंगे। फिर यह भी कि इस बार भी शादी होगी या नहीं। लेकिन उम्मीद है कि अब जल्द ही पोपट की शादी हो जाएगी। सीरियल में दया तो बरसों से नहीं है। फिर अब मिसेज रोशन का किरदार कर रही अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री को भी सीरियल से हटा दिया है। इससे शो में महिला पात्रों की कमी हो गयी है। पोपट की पत्नी के रूप में जहां गोकुलधाम महिला मंडल में एक और महिला पात्र जुड़ जाएगी। वहां सीरियल के निर्माता असित कुमार मोदी का दर्शकों से पोपट की शादी जल्द कराने का वादा भी पूरा हो जाएगा। रुशद का नया किरदार सोनी चैनल ने कुछ समय पहले ही एक नया सीरियल ‘सपनों की छलांग’ शुरू किया है। यह एक ऐसी लड़की राधिका की कहानी है, जो अपना ड्रीम जॉब पाने के लिए एक नये शहर में पहुंच जाती है। राधिका के इस किरदार को अभिनेत्री मेघा रे निभा रही हैं। कहानी में दिखाया जाएगा कि राधिका को जहां झांसी में अपने परिवार की चिंता सताती है वहां जॉब पाने के बाद अपने सख्त बॉस को भी प्रभावित करना उसके लिए चुनौती सा बन गया है। लेकिन अब कह...

राधा

"राधिका" यहाँ पुनर्प्रेषित होता है। अन्य प्रयोगों के लिए, श्री राधा प्रेम, भक्ति और करुणा की देवी Member of पंच प्रकृति और देवी राधा-कृष्ण अन्य नाम कृष्णप्रिया, यादवी, वृषभानुलली, राधिका, किशोरी, माधवी, केशवी, श्रीजी, राधारानी संबंध देवी महा निवासस्थान ॐ वृषभानुज्यै विद्महे कृष्णप्रियायै धीमहि तन्नो राधा प्रचोदयात॥ अस्त्र कमल जीवनसाथी श्री माता-पिता सवारी कमल और सिंहासन शास्त्र त्यौहार राधा अथवा राधिका अधिकतर लोग जो कृष्ण की राधा के बारे मे बाते करते है, राधा कृष्ण के प्रेम की चर्चा किया करते है राधा कृष्ण को मन धन से प्रेमी रूप मे पूजन करती थी और श्री कृष्ण भी अपनी बासुरी को और राधा को अधिकाधिक प्रेम करते थे जिनके प्रेम जोडी आज के नवयुगलों को उत्साहित करते है और राधा और कृष्ण के प्रेम गाथा से प्रेम मे समर्पित होने की प्रेरणा प्रदान करते है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य के मथुरा जिले के गोकुल-महावन कस्बे के निकट रावल गांव में मुखिया वृषभानु गोप एवं कीर्ति की पुत्री के रूप में राधा रानी का प्राकट्य जन्म हुआ। राधा रानी के जन्म के बारे में यह कहा जाता है कि राधा जी माता के पेट से पैदा नहीं हुई थी उनकी माता ने अपने गर्भ को धारण कर रखा था उन्होंने योग माया कि प्रेरणा से वायु को ही जन्म दिया। परन्तु वहां स्वेच्छा से श्री राधा प्रकट हो गई। श्री राधा रानी जी निकुंज प्रदेश के एक सुन्दर मंदिर में अवतीर्ण हुई उस समय भाद्र पद का महीना था, शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि, अनुराधा नक्षत्र, मध्यान्ह काल 12 बजे और सोमवार का दिन था। इनके जन्म के साथ ही इस दिन को राधा अष्टमी के रूप में मनाया जाने लगा। राधा रानी जी श्रीकृष्ण जी से ग्यारह माह बड़ी थीं। लेकिन श्री वृषभानु जी और कीर...

[Lyrics & PDF ] राधिका गोरी से बिरज की छोरी से भजन

Radhika Gori Se Lyrics in Hindi with PDF | आज हम आपके लिए राधिका गोरी से भजन लेकर आये है | भजन के लिरिक्स नीचे दिए गये है आप वहां से भजन को पढ़ सकते है | आप भजन पढ़ने के अलावा भजन को pdf format में भी डाउनलोड कर सकते है | PDF डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है | राधिका गोरी से भजन राधिका गोरी से बिरज की छोरी से, मैया करा दे मेरो ब्याह, राधिका गोरी से बिरज की छोरी से, मैया करा दे मेरो ब्याह । उमर तेरी छोटी है, नज़र तेरी खोटी है, कैसे करा दूँ तेरो ब्याह । जो ना ब्याह कराये, तेरी गैया नाही चराऊँ, जो ना ब्याह कराये, तेरी गैया नाही चराऊँ । आज के बाद ओ मैया, तेरी देहली पर ना आऊँ, आज के बाद ओ मैया, तेरी देहली पर ना आऊँ । आएगा रे मजा, रे मजा, अब जीत हार का, राधिका गोरी से बिरज की छोरी से, मैया करा दे मेरो ब्याह । चंदन की चौकी पे, मैया तुझको बैठाऊँ, चंदन की चौकी पे, मैया तुझको बैठाऊँ । अपनी राधा से मैं, माँ चरण तेरे दबवाऊँ, अपनी राधा से मैं, माँ चरण तेरे दबवाऊँ । भोजन मैं बनवाऊंगो, बनवाऊंगो, छप्पन प्रकार के, राधिका गोरी से बिरज की छोरी से, मैया करा दे मेरो ब्याह । छोटी सी दुल्हनिया, जब आंगन में डोलेगी, छोटी सी दुल्हनिया, जब आंगन में डोलेगी । तेरे सामने मैया, वो घुंगट ना खोलेगी, तेरे सामने मैया, वो घुंगट ना खोलेगी । दाऊ से जा कहो, जा कहो, बैठेंगे द्वार पे, राधिका गोरी से बिरज की छोरी से, मैया करा दे मेरो ब्याह । सुन बातें कान्हा की मैया बैठी मुस्काये, सुन बातें कान्हा की मैया बैठी मुस्काये । लेके बलाइया मैया, हिवडे से अपने लगाये, लेके बलाइया मैया, हिवडे से अपने लगाये । नजर कही लग जाए ना, लग जाए ना, मेरे लाल को, राधिका गोरी से बिरज की छोरी से, मैया करा दे मेरो ब्याह । Radhi...

Radhika Madan Statement About On Tv Industry More Controversy Read Here

Happy Birthday Radhika Madan: छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर पूरा करने वाले कलाकारों का जिक्र किया जाए तो उसमें राधिका मदान का नाम जरूर शामिल होगा. 1 मई यानी कल राधिका मदान (Radhika Madan) अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. इस बीच हम आपको राधिका मदान से जुड़ी एक रोचक स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं. इतना ही कैसे राधिका ने टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर तय किया है. टीवी एक्ट्रेस से बनीं बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान ने छोटे पर्दे के मशहूर शो 'मेरी आशिकी तुम से ही' नाम के शो से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस शो के साथ ही राधिका मदान ने अपनी खास पहचान बनाई. इसके बाद राधिका मदान ने बॉलीवुड की तरफ रुख किया. साल 2018 में राधिका मदान ने डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा के जरिए डेब्यू किया. इसके बाद राधिका ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने एक्टिंग करियर को नई ऊचांइयों तक पहुंचा दिया. 5 साल के फिल्मी करियर के दौरान राधिका मदान ने 'सिद्धत, कुत्ते, मर्द को दर्द नहीं होता, अंग्रेजी मीडिय और मोनिका ओह माय डार्लिंग' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. आने वाले समय में राधिका 'सास बहू और फ्लेमिंगो' वेब सीरीज में नजर आई हैं. राधिका के इस बयान पर हुआ विवाद फिल्म 'कुत्ते' के प्रमोशन के दौरान एक मीडिया इंटरव्यू में राधिका मदान (Radhika Madan) ने कहा था कि- 'टीवी इंडस्ट्री में 40-50 घंटे काम करना पड़ता है, जोकि काफी हैक्टिक होता है. स्क्रिप्ट के बारे में पूछे जाने पर कहा जाता है कि आप सेट पर चलो गरमा-गरमा स्क्रिप्ट आ रही है. लेकिन ऐसा नहीं होता है और डायरेक्टर लास्ट समय में चेंज कर देते हैं.' इस बयान को लेकर राधिका मदान की काफी आलोचना हुई. छोटे पर्दे की मशहूर शो मेकर एकता...