केकेआर का कप्तान कौन है

  1. IPL 2023: केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित को उम्मीद है
  2. श्रेयस अय्यर नहीं तो कौन?, केकेआर की कप्तानी के 3 बड़े दावेदार, 2 विदेशी के साथ एक भारतीय रेस में
  3. IPL 2023: Shreyas Iyer की जगह कौन होगा KKR का कप्तान? टीम ने इशारों में दिए संकेत
  4. IND Vs WI Harbhajan Singh Picked His 15 Member Indian Team For T20 Series Against West Indies He Included Many IPL Stars
  5. IPl 2023: By Leaving Big Names This Player Is Appointed KKR New Captain In Player Of Year, Has Earned Such A Huge Amount In Last 7 Years
  6. कोलकाता नाइट राइडर्स 2023: KKR टीम स्क्वाड, कप्तान, शेड्यूल, आंकड़े और मालिक
  7. Nitish Rana Revels How His Team Able To Beat RCB In IPL 2023 For The 2nd Time
  8. कोलकाता का कप्तान कौन हैं 2023


Download: केकेआर का कप्तान कौन है
Size: 35.12 MB

IPL 2023: केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित को उम्मीद है

• • Cricket Hindi • IPL 2023: केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित को उम्मीद है- जल्द वापसी करेंगे श्रेयस अय्यर IPL 2023: केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित को उम्मीद है- जल्द वापसी करेंगे श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान और भारतीय शीर्ष क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ दर्द की वजह से आगामी इंडियन प्रीमियर लीन सीजन से बाहर हो गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) को उम्मीद है कि उनके पूर्णकालिक कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ‘बहुत जल्द’ टीम में वापसी करेंगे और इस भारतीय खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में नीतीश राणा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के आगामी सीजन में टीम के नेतृत्वकर्ता की भूमिका में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. पंडित ने मंगलवार रात को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैंने जो भी थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है या कोचिंग दी है, मैं टीम में खिलाड़ी की अनुपलब्धता जैसी चीजों को ज्यादा तवज्जो नहीं देता हूं. अय्यर की अनुपस्थिति से फर्क पड़ेगा क्योंकि वो हमारे लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन ये वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि श्रेयस बहुत जल्द वापसी करेंगे और इससे टीम पर काफी फर्क पड़ेगा.’’ कार्यवाहक कप्तान राणा को आईपीएल का काफी अनुभव है और वो पिछले पांच सीजन से केकेआर का हिस्सा रहे है. पंडित को राणा की नेतृत्व क्षमता पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा, ‘‘जब हम खिलाड़ियों का चयन करते हैं और खिलाड़ियों को जिम्मेदारी देते हैं तो हम देखते हैं कि कौन सक्षम है. और नीतीश सक्षम हैं. वह लंबे समय से केकेआर के साथ हैं और उनका घरेलू रिकॉर्ड भी अच्छा है. वो ज्यादातर पैमाने पर खरा उतरता है.’’ कोच ने कहा, ‘‘मैं आश्वस्त हूं कि वह भूमिका को संभाल ...

श्रेयस अय्यर नहीं तो कौन?, केकेआर की कप्तानी के 3 बड़े दावेदार, 2 विदेशी के साथ एक भारतीय रेस में

केकेआर ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पिछले सीजन में ही एंट्री मारी थी, श्रेयस की कप्तानी में टीम आईपीएल के 15वें सीजन में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, केकेआर की टीम पिछले सीजन सातवें स्थान पर रही। New Delhi, Mar 17 : केकेआर के लिये आईपीएल 2023 से पहले बुरी खबर है, टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर का इस सीजन में खेलना संदिग्ध है, श्रेयस पीठ में चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गये हैं, ऐसी खबरें आ रही है कि श्रेयस आईपीएल से बाहर हो सकते हैं, यदि दायें हाथ का ये बल्लेबाज चोट की वजह से आईपीएल से बाहर होता है, तो उनकी गैर-मौजूदगी में 3 खिलाड़ी टीम की कमान संभालने को तैयार हैं। Advertisement कुछ भी कहना जल्दबाजी केकेआर ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पिछले सीजन में ही एंट्री मारी थी, श्रेयस की कप्तानी में टीम आईपीएल के 15वें सीजन में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, केकेआर की टीम पिछले सीजन सातवें स्थान पर रही, उसने 14 में से 4 मैच जीते, इस साल आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होगा, ऐसे में श्रेयस फिट होंगे या नहीं, कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। Advertisement टिम साउदी न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी में कप्तानी की क्षमता है, साउदी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं, वो विलियमसन की मौजूदगी में कई बार छोटे प्रारुप में किवी टीम की कमान संभाल चुके हैं, कप्तानी में साउदी का प्रदर्शन भी ठीक-ठाक रहा है, वो आईपीएल में भी केकेआर के लिये बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं। साउदी ने न्यूजीलैंड के लिये 107 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 134 विकेट हासिल किये हैं, वो आईपीएल में 52 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 45 विकेट झटके हैं। इस दौरा...

IPL 2023: Shreyas Iyer की जगह कौन होगा KKR का कप्तान? टीम ने इशारों में दिए संकेत

आईपीएल शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को एक बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर सीजन के पहले हाफ से बाहर हो सकते हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी है। ऐसे में केकेआर को नया कप्तान नियुक्त करना होगा, जो टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। कप्तानी की दौड़ में कई नाम शामिल हैं। हाल ही में केकेआर ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद फैंस नए कप्तान का अनुमान लगा रहे हैं। केकेआर ने शेयर की नितीश राणा की फोटो गुरुवार को केकेआर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर स्टार बल्लेबाज नितीश राणा की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो फील्ड पर खड़े हुए नजर आ रहे हैं। राणा ने केकेआर की नई प्रैक्टिस जर्सी पहनी हुई है और ऐसा लग रहा है जैसे वो फील्ड प्रैक्टिस कर रहे हो। इस फोटो पर यूजर्स कमेंट कर कह रहे हैं कि शायद नितीश राणा टीम के कप्तान हो सकते हैं। Captain Loading... — Md Sahid Mondal (@imdsahidmondal) कप्तान की दौड़ में अन्य क्रिकेटर्स भी शामिल नितीश राणा ने सैयद मुश्ताक अली में दिल्ली के लिए 12 मैचों में कप्तानी की थी। उनकी अगुवाई में टीम ने 8 मैचों में जीत दर्ज की थी तो वहीं 4 मैचों में टीम को हार का साममना करना पड़ा था। नितीश राणा ने पिछले साल आईपीएल में कुल 361 रन बनाए थे, जिनमें दो अर्थशतक शामिल थे। नितीश राणा के अलावा टीम साउदी, आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, सुनील नारायण और रिंकू सिंह भी केकेआर के कप्तानी की दौड़ में शामिल हैं। देखना होगा की आला कमान किस खिलाड़ी के हाथों में टीम की कमान सौंपती हैं।

IND Vs WI Harbhajan Singh Picked His 15 Member Indian Team For T20 Series Against West Indies He Included Many IPL Stars

Harbhajan Singh's 15 Member T20 Indian Team: वेस्टइंडीज़ दौरे पर भारतीय टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेलेगी. पहला मैच टेस्ट के रूप में 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. इसके बाद 27 जुलाई से वनडे और 3 अगस्त से टी20 सीरीज़ की शुरुआत होगी. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने टी20 सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चुनाव किया है. उन्होंने अपनी टीम में कई आईपीएल स्टार्स को शामिल किया है. इन आईपीएल स्टार्स को किया शामिल, हार्दिक को बनाया कप्तान हरभजन सिंह ने टीम अपनी टीम में राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जयासवाल, केकेआर के रिंकू सिंह, मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा, पंजाब किंग्स के जितेश शर्मा, केकेआर के हर्षित राणा और मुंबई इंडियंस के आकाश मधवाल को शामिल किया. इन सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था. वहीं, हरभजन ने अपनी इस टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया. आईपीएल स्टार्स के अलावा, पूर्व भारतीय स्पिनर ने बल्लेबाज़ के रूप में शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को चुना. वहीं अक्षर पटेल को ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया. बॉलिंग डिपार्टमेंट में स्पिनर रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल को चना. इसके अलावा फॉस्ट बॉलर्स में उन्होंने अर्शदीप सिंह को चुना, जिनके साथ हर्षित राणा और आकाश मधवाल होंगे. जयासवाल ने जड़ा था शतक तो रिंकू ने लगाए थे लगातार पांच छक्के यशस्वी जयसवाल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए आईपीएल में शतक जड़ा था. वहीं, रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर मैच जिताने का कारनामा किया था. इसके अलावा मुंबई के लिए खेलने वाले आकाश मधवाल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुक...

IPl 2023: By Leaving Big Names This Player Is Appointed KKR New Captain In Player Of Year, Has Earned Such A Huge Amount In Last 7 Years

नई दिल्ली: अब जबकि नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अगले चंद दिनों के भीतर शुरू होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) से बाहर हो गए हैं, तो केकेआर के मैनेजमेंट ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. कोलकाता टीम ने सभी को चौंकाते हुए लेफ्टी बल्लेबाज नितीश राणा को इस सीजन में अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. बता दें कि पिछले सात साल से केकेआर टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है, जिस हिसाब से फ्रेंचाइजी ने उन पर पैसा लगाया या फैंस को जैसी उम्मीदें थीं. बहरहाल, भाग्य राणा की तरफ है और वह बाकी दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए टीम की कमान संभालेंगे. यह भी पढ़ें • कैसे दिखते विराट कोहली जो सच में होते किंग, डॉक्टर से लेकर पायलट तक, AI ने दिखाए 10 निराले अवतार • महाराष्ट्र : क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद नाबालिग की बैट से पीटकर हत्या • माही का जबरा फैन, शादी कार्ड पर अपनी जगह छपवा दी महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर, धड़ल्ले से वायरल रहा वेडिंग कार्ड कुछ ऐसा रहा है अभी तक प्रदर्शन नितीश राणा के पास आईपीएल का खासा अनुभव है. वह अभी तक तक खेले 91 मैचों की 85 पारियों में 28.32 के औसत से 2181 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्रा. रेट 134.22 का है. और उनके बल्ले से 15 अर्द्धशतक जमा चुके हैं. पिछले साल औसत रहा था प्रदर्शन पिछले साल के आईपीएल की बात करें, तो नितीश ने 14 मैचों की इतनी ही पारियों में 27.77 के औसत से 261 रन बनाए. उनका स्ट्रा. रे 27.77 का रहा और राणा ने दो ही अर्द्धशतक जड़े. अभी तक कर चुके हैं कुल इतनी कमायी राणा को केकेआक को पिछले साल हुयी नीलामी से पहले आठ करोड़ रुपये में रिटने किया था. पिछले साल भी उन्हें इतनी ही रकम मिली थी. जबकि साल 2018 से 2021 त...

कोलकाता नाइट राइडर्स 2023: KKR टीम स्क्वाड, कप्तान, शेड्यूल, आंकड़े और मालिक

• • • • • • • Kolkata Knight Riders IPL Team 2023: KKR Team Squad, Schedule, Stats & Owner Details शाहरुख खान, जूही चावला और जय मेहता के स्वामित्व वाली कोलकाता, पश्चिम बंगाल आधारित क्रिकेट की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वर्ष 2008 से ही खेलती आ रही है। आईपीएल के 15वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा और मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित है तथा फ्रेंचाइजी अपने सभी घरेलू मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेलती है, टीम की ओनरशिप रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मेहता ग्रुप के पास है। कोलकाता नाईटराइडर्स खिलाड़ी और कप्तान 2023 (KKR Players List) आईपीएल 2023 के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स ने नितीश राणा को टीम का कप्तान बनाया है, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने पिछली साल के सीजन की 8 करोड़ रूपए में बोली लगाकर खरीदा था और इस बार इसी कीमत में रिटेन भी किया है। 2023 की नीलामी से ख़रीदे गए खिलाड़ी: शाकिब अल हसन (₹1.50 करोड़), डेविड विएसे (₹1 करोड़), एन. जगदीसन (₹90 लाख़), वैभव अरोड़ा (₹60 लाख़), मनदीप सिंह (₹50 लाख़), लिटन दास (₹50 लाख़), कुलवंत खेजरोलिया (₹20 लाख़), सुयश शर्मा (₹20 लाख़) केकेआर द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी: आरोन फिंच, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, एलेक्स हेल्स, अशोक शर्मा, बाबा इंद्रजीत, चमक करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, पैट कमिंस, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, रासिख डार, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन, शिवम मावी कोलकाता नाईट राइडर्स टीम स्क्वाड बल्लेबाज खिलाड़ी बेस मूल्य (₹) नीलामी मूल्य (₹) श्रेयस अय्यर रिटेन 12.25 करोड़ नितीश राणा रिटेन 8 करोड़ रिंकू सिंह रिटेन 55 लाख़ मनदीप सिंह 50 लाख़ 50 लाख़ गेंदबाज खिलाड़ी बेस मूल्य (₹) नीलामी मूल्य (₹) शार्दुल ठाकुर ट्रेडेड 1...

Nitish Rana Revels How His Team Able To Beat RCB In IPL 2023 For The 2nd Time

IPL 2023: नितीश राणा पिछले कुछ मैचों से ही टॉस के दौरान एक तरह की बात ही कह रहे थे. उन्होंने खुद ये बात स्वीकार करते हुए कहा, ''पिछले तीन या चार मैचों से टॉस के समय मैं यह बात कह रहा था कि अगर हम मिलकर खेलते हैं तो फिर नतीजा हमारे हक में होगा. ऐसी जीत के लिए आपको ड्रेसिंग रूम में कई हीरो चाहिए होते हैं.'' नितीश राणा को हालांकि हमेशा ही वापसी की उम्मीद थी. केकेआर के कप्तान ने कहा, ''हमें पता था हम वापसी करने में कामयाब रहेंगे. हम बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहते थे. यह भी पहले से मालूम था कि इस मुकाबले की दूसरी पारी में ड्यू कोई फैक्टर नहीं होने वाली है.'' प्वाइंट्स टेबल में बेहतर नहीं है स्थिति नितीश ने जीत का श्रेय अच्छी गेंदबाजी को दिया. उन्होंने कहा, ''ऐसा नहीं है कि बॉल बहुत ज्यादा टर्न कर रही थी. हमारी गेंदबाजी ही काफी बेहतर रही. मैं जहां भी सुयश से गेंद डालने को कहता हूं वो वैसा करके दिखाता है. वो हमेशा कहता है कि वो अपना काम कर देगा. हम सिर्फ उसे यही बताते हैं कि ये मत देखो तुम्हारे सामने कौन बल्लेबाजी कर रहा है. बस अपनी गेंदबाजी पर ध्यान दो.'' हालांकि इस जीत के बाद बी प्वाइंट्स टेबल में केकेआर की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है. केकेआर अब तक खेले गए 8 में से तीन ही मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. केकेआर का नेट रन रेट हालांकि मुंबई इंडियंस से बेहतर है. फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में केकेआर सातवें पायदान पर बनी हुई है. Published at : 27 Apr 2023 07:10 AM (IST) Tags: हिंदी समाचार,

कोलकाता का कप्तान कौन हैं 2023

बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 का शेड्यूल 17 फरवरी 2023 को रिलीज़ कर दिया था, जिसमें कुल 10 टीम होंगी, जो 12 वेन्यू पर कुल 74 मैच खेलेंगी। इन 74 मैचों में कुल 70 लीग मैच और 4 प्लेऑफ के मैच खेले जायेंगे। ये सभी मैच भारत में कुल 12 वेन्यू पर खेले जायेंगे, जिसमें अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदाराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी, धर्मशाला का नाम शामिल हैं। इसमें एक टीम कुल 14 मैच खेलेगी, जिसमें 7 मैच होम स्टेडियम में और 7 मैच दूसरी टीम के स्टेडियम में खेले जायेंगे। इस पोस्ट में आपको आप जान सकते हैं की कोलकाता का कप्तान कौन हैं 2023 – Kolkata Ka Captain Kaun Hai 2023 कोलकाता का कप्तान कौन हैं 2023 – Kolkata Ka Captain Kaun Hai 2023 कोलकाता नाइट राइडर्स खिलाड़ी 2023- आईपीएल 2023 की ऑक्शन के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में कुल 22 खिलाड़ी हैं, जिसमें 3 बल्लेबाज, 3 विकेट कीपर, 8 ऑल राउंडर और 8 गेंदबाज हैं, इसमें रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, मनदीप सिंह, लिटन दास, एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण, अनुकुल रॉय, नितीश राणा, शाकिब अल हसन, वैभव अरोरा, डेविड विसे, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउदी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, सुयश शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, हर्षित राणा। शामिल हैं। आईपीएल 2023 में, आईपीएल 2022 की तरह कुल 10 टीमें खेल रही हैं, जिसमे पंजाब, मुंबई, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, चेन्नई, सनराइज़र्स, बैंगलोर, लखनऊ, कोलकाता शहर की टीमें हैं। आईपीएल की सभी टीमों में एक कप्तान होता है, जो भारतीय भी हो सकता है और विदेशी भी। तो चलिए जान लेते हैं की कोलकाता का कप्तान कौन हैं 2023 – Kolkata Ka Captain Kaun Hai 2023 KKR Ka Capta...