केनरा बैंक अप्प

  1. RBI Fined On Canara Bank: रिजर्व बैंक ने केनरा बैंक पर ठोका 2.92 करोड़ रुपये का जुर्माना, नियमों के उल्लंघन का आरोप
  2. Bihar Now bank in every panchayat agreement signed with eight banks scheme of Bihar government
  3. केनरा बैंक अकाउंट बैलेंस चेक: ऑनलाइन और ऑफलाइन अकाउंट बैलेंस जानें
  4. Rakesh Jhunjhunwala ने इस बैंक पर लगाया था दांव, 4 महीने में 60% भागा शेयर
  5. केनरा बैंक पर्सनल लोन @ 12.05% ब्याज दर


Download: केनरा बैंक अप्प
Size: 21.36 MB

RBI Fined On Canara Bank: रिजर्व बैंक ने केनरा बैंक पर ठोका 2.92 करोड़ रुपये का जुर्माना, नियमों के उल्लंघन का आरोप

मुंबई, 12 मई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने को लेकर केनरा बैंक पर 2.92 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने शुक्रवार को बताया कि यह कार्रवाई ब्याज दरों को रेपो दर जैसे बाह्य मानकों से संबद्ध करने और अपात्र इकाइयों के बचत खाते खोलने के संबंध में की गई. केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि 31 मार्च, 2021 तक के बैंक के विवरण के आधार पर एक वैधानिक निरीक्षण किया गया था. एक अन्य बैंक की ओर से बड़ी धोखाधड़ी की शिकायत मिलने पर केंद्रीय बैंक ने जुलाई, 2020 में जांच की थी. जांच के बाद पाया गया कि बैंक ‘फ्लोटिंग रेट’ आधारित खुदरा ऋण और एमएसएमई को दिए गए ऋण पर ब्याज को बाह्य मानक से नहीं जोड़ पाया. साथ ही वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान मंजूर और नवीनीकृत ‘फ्लोटिंग रेट’ आधारित रुपये के कर्ज पर ब्याज को अपनी कोष की सीमांत लागत (एमसीएलआर) से भी नहीं जोड़ सका. आरबीआई ने कहा कि बैंक ने अपात्र इकाइयों के नाम पर कई बचत जमा खाते खोल दिए, कई क्रेडिट कार्ड खातों में फर्जी मोबाइल नंबर डाले गये और दैनिक जमा योजना के अंतर्गत जमा और खाता खोलने के 24 महीनों के अंदर समय से पहले रुपये निकालने पर पर ब्याज नहीं दिया गया. रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंक ने ग्राहकों से एसएमएस सेवा का शुल्क ले लिया, जो उसके वास्तविक उपयोग के आधार पर नहीं था. बैंक लेन-देन के आधार पर ग्राहकों की जांच पड़ताल करने में भी विफल रहा. आरबीआई ने कहा, “इसके बाद बैंक को नोटिस भेजते हुए उसे कारण बताने के लिए कहा गया कि उस पर जुर्माना क्यों नहीं लगाना चाहिए.” इसके बाद बैंक के लिखित एवं मौखिक जवाब पर विचार करने के बाद आरबीआई ने यह कार्रवाई की है. (यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी ह...

Bihar Now bank in every panchayat agreement signed with eight banks scheme of Bihar government

पंचायती राज संस्थाओं के बेहतर वित्तीय प्रबंधन को लेकर बिहार में शीघ्र ही ‘एक पंचायत एक बैंक खाता’ योजना लागू की जाएगी। पंचायती राज्य विभाग इसे जमीन पर उतारने को लेकर शिद्दत से काम कर रहा है। इसके लिए बैंक भी तय कर लिये गये हैं और उनकी सूचना भी शीघ्र ही सभी पंचायतों को भेजी जाएगी कि ग्राम पंचायतें किन-किन बैंकों में से किसी एक में अपना बैंक खाता खोल सकते हैं या पहले से है तो रख सकते हैं। पंचायतों को एक को छोड़कर शेष बैंक खातों को बंद करना होगा। पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम ने सोमवार को बताया कि वित्तीय अनुशासन सख्ती से लागू करने तथा में राज्य सरकार के विकास कार्यों को तेज गति से पूर्ण करने के लिहाज से एक पंचायत एक बैंक खाता की अवधारणा कारगर साबित होगी। इस योजना के लागू होने के बाद राज्य की सभी 8057 पंचायतों के पास इतने ही बैंक खाते रह जाएंगे। एक ही खाते में पंचायतों की तमाम योजनाओं की राशि सरकार से मिलेगी तथा पंचायत इसी खाते से राशि खर्च भी कर पाएंगे। दरभंगा एम्सः नीतीश ने कहा- केंद्र के दिमाग में कुछ गड़बड़, वहीं बनेगा एम्स; शोभन साइट का फिर भेजा जाएगाप्रस्ताव एक पंचायत एक बैंक को जमीन पर उतारने के लिए पंचायत राज विभाग द्वारा डैशबोर्ड का निर्माण किया जा रहा है। डैशबोर्ड से सभी पंचायतों के बैंक खाते जुड़े रहेंगे। विभागीय मुख्यालय से हर पल सभी 8057 पंचायतों के बैंक खातों पर नजर रखी जा सकेगी। किस पंचायत के खाते में कब कितनी राशि आयी और कब-कब कितनी राशि खर्च हुई। पैसे किसे दिये गये। किन पंचायतों में राशि की खर्च धीमी है। जहां ऐसी स्थिति होगी, वहां मुख्यालय स्तर से संबंधित जिले तथा पंचायत को निर्देश भेजे जाएंगे। काम की रफ्तार बढ़ाने की हिदायद दी जाएगी। डैशबोर्ड के तैयार होते ...

केनरा बैंक अकाउंट बैलेंस चेक: ऑनलाइन और ऑफलाइन अकाउंट बैलेंस जानें

Read in English Updated: 08-06-2023 12:42:57 PM टॉल – फ्री नंबर के ज़रिए केनरा बैंक बैलेंस चेक करें भारत में रहने वाले केनरा बैंक कस्टमर्स नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं :- 1800-425-0018 1800-103-0018 1800-208-3333 1800-3011-3333 भारत के बाहर रहने वाले केनरा बैंक ग्राहकों के लिए भी एक विशेष नंबर मौजूद है। हालांकि, यह नंबर टॉल फ्री नहीं है और इस पर कॉल करने पर सामान्य कॉल दरें लागू होंगी। यह नंबर 15 अगस्त, 2 अक्टूबर और 26 जनवरी को छोड़कर हमेशा 24×7 काम करता हैं। +91-80-22064232 FD पर कमाना चाहते हैं ज़्यादा ब्याज? घर बैठे FD खोलें और हर साल @6.5% ब्याज कमाएं और साथ में लाइफ़टाइम-फ़्री क्रेडिट कार्ड पाएं • ₹5 लाख तक की FD पर मिलेगा आरबीआई का इंश्योरेंस • सेविंग अकाउंट खोलने की ज़रूरत नहीं • कोई कागज़ी कार्यवाही नहीं केनरा बैंक इंटरनेंट बैंकिंग केनरा बैंक ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग के ज़रिए अपने बैंक अकाउंट को ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि , उसके लिए ग्राहक को नेट बैंकिंग सेवाओं के लिए खुद को रजिस्टर करना होगा। • सबसे पहले ग्राहक को अपनी कस्टमर आईडी और पासवर्ड के ज़रिए केनरा बैंक नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉगिन करना होगा • ग्राहक का बैंक अकाउंट स्क्रीन पर दिखाई देगा। अब ‘Bank Details’ पर क्लिक करें • अब जो स्क्रीन खुलकर आएगी , उस पर बैंक बैलेंस और स्टेटमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा • कस्टमर्स केनरा बैंक नेट बैंकिंग का उपयोग करके बैंक अकाउंट खोल सकते हैं , FD/ RD शुरू कर सकते हैं , बैंक स्टेटमेंट व मिनी – स्टेटमेंट चेक करने के साथ पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं। केनरा बैंक नेट बैंकिंग के लिए सेल्फ रजिस्ट्रेशन जिन कस्टमर्स के पास एक्टिव डेबिट / क्रेडिट कार्...

Rakesh Jhunjhunwala ने इस बैंक पर लगाया था दांव, 4 महीने में 60% भागा शेयर

केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयर ने पिछले कुछ महीनों में जबरदस्त उड़ान भरी है. इस सरकारी बैंक के शेयरों ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. केनरा बैंक के शेयर पर दांव लगाने वाले निवेशकों को चार महीने में 60 फीसदी की रिटर्न मिला है. उड़ान भरते केनरा बैंक के शेयर भी स्टॉक मार्केट 'बिग बुल' कहे जाने वाले दिवंगत राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल हैं. मार्केट के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में केनरा बैंक के शेयरों में अभी और भी तेजी देखने को मिल सकती है. केनरा बैंक में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी रिपोर्ट के अनुसार, जून की तिमाही में राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में केनरा बैंक के 3,55,97,400 शेयर थे. लेकिन सितंबर में ये घटकर 2,68,47,400 शेयर हो गए. हालांकि, इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है कि केनरा बैंक में यह हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला ने खुद बेची थी या फिर उनके निधन के बाद बेची गई है. अप्रैल से जून की तिमाही के दौरान झुनझुनवाला ने अपनी होल्डिंग में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया था. बता दें कि 62 वर्ष की आयु में 14 अगस्त 2022 को राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया था. एक महीने 30 फीसदी से अधिक रिटर्न बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 20 जून 2022 को केनरा बैंक के शेयर 174.45 रुपये पर थे. बैंक के शेयर 26 अक्टूबर 2022 को 288 रुपये के स्तरतक पहुंच गए हैं. बैंक के शेयरों ने पिछले 4 महीने में 60 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है. अगर पिछले एक महीने की बात करें तो इश सरकारी बैंक के शेयर ने निवेशकों को करीब 31 फीसदी का रिटर्न दिया है.

केनरा बैंक पर्सनल लोन @ 12.05% ब्याज दर

केनरा बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं विशेषताएं विवरण केनरा बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर 12.05% प्रति वर्ष 1 लाख पर सबसे कम किश्त ₹ 2,135 पर्सनल लोन अवधि 12 से 60 महीने केनरा बैंक पर्सनल लोन प्रक्रिया शुल्क लोन राशि का 1% पूर्वभुगतान शुल्क NIL अंश भुगतान शुल्क NIL न्यूनतम लोन राशि ₹ 25,000 अधिकतम लोन राशि ₹ 10 लाख केनरा बैंक पर्सनल लोन के लिए आवश्यक योग्यताएँ • सिबिल स्कोर: केनरा बैंक पर्सनल लोन के लिए सिबिल स्कोर 700 या उससे अधिक होना चाहिए। • उम्र: लोन आवेदन कर्ता की उम्र 21 से 60 वर्ष तक होनी चाहिए। • आय: न्यूनतम मासिक आय ₹ 25,000 तक होनी चाहिए। • व्यवसाय: वेतनभोगी/स्व नियोजित हो सकते है। केनरा बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर एवम अन्य शुल्क श्रेणी विवरण केनरा बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर 9.99% प्रति वर्ष केनरा बैंक पर्सनल लोन प्रक्रिया शुल्क लोन राशि का 1% पूर्वभुगतान शुल्क NIL स्टाम्प शुल्क राजकीय नियमानुसार चेक बाउंस शुल्क बैंक नियमानुसार केनरा बैंक पर्सनल लोन के लिए जरुरी दस्तावेज • यथावत भरा हुआ आवेदन पत्र। • पहचान पत्र के लिए मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी), ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, अथवा पासपोर्ट की एक कॉपी। • आवास प्रमाण पत्र के लिए किरायानामा, राशन कार्ड अथवा पासपोर्ट (स्थायी निवास स्थान प्रमाण ) की कॉपी। • आय प्रमाण के लिए गत दो साल का आय कर रीटर्न, 6 महीने की वेतन पर्चियाँ, अंतिम 3 महीनो का बैंक विवरण एवं आवश्यक है। केनरा बैंक पर्सनल लोन मासिक किस्त कैलकुलेटर मासिक किश्त गणना 3466 केनरा बैंक पर्सनल लोन की तुलना में अन्य बैंक बैंक ब्याज दर अवधि लोन राशि एवं प्रक्रिया शुल्क केनरा बैंक 9.99% 12 से 60 माह ₹ 10 लाख तक / लोन राशि का 1% से 2% एच डी फ सी (HDFC) बैंक 11.25% से 21.50%...